WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पवन की गति मापने का यंत्र क्या कहलाता है which instrument is used to measure the speed of air in hindi वायु का वेग मापने का यंत्र क्या है

which instrument is used to measure the speed of air in hindi  पवन की गति मापने का यंत्र क्या कहलाता है ?

उत्तर : एनीमोमीटर (Anemometer) का प्रयोग हवा की गति या वेग मापने के लिए किया जाता है | इसे पवन वेग मापी भी कहते है |

गैर-पारम्परिक ऊर्जा स्रोत
 वैद्युत ऊर्जा प्राथमिक ऊर्जा स्रोत है अथवा नहीं? -नहीं
 भारत में मुख्यतः कौन-कौन से राज्य कोयला भण्डारण क्षेत्र हैं?
-आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल
 ऊर्जा प्रबन्धन का उद्देश्य क्या है?
-ऊर्जा लागत तथा पर्यावरणीय प्रभाव को कम करना
 ईंधन में उपलब्ध ऊर्जा किस रूप में संचित रहती है? -ऊष्मीय ऊर्जा
 ग्रीन हाउस गैसें कौन-कौन सी हैं? -सल्फर डाइऑक्साइड,
कार्बन डाइऑक्साइड तथा नाइट्रस ऑक्साइड
 भारत में वैद्युत ऊर्जा उत्पादन का मुख्य स्रोत कौन सा है? -जलीय
 हम अपने सीमित ऊर्जा साधनों को किस तरीके से बचा सकते हैं?
-ऊर्जा बचाने के यंत्रों के प्रयोग से, पारम्परिक ऊर्जा स्रोतों के प्रयोग से तथा सार्वजनिक यातायात प्रणाली के उपयोग से
 भारत में ऊर्जा संरक्षण नियम के अन्तर्गत ऊर्जा संरक्षण क्रियाओं के संचालन के लिए नोडल एजेंसी कौन सी है? -ऊर्जा क्षमता ब्यूरो
 पृथ्वी की सतह के प्रति मी भाग पर प्रति सेकण्ड आपतित सौर ऊर्जा कितनी होती है? -1.4 किलोवाट/मी2
 किसके कारण पवन में ऊर्जा होती है?
-पवन की उच्च गति के कारण
 पवन वेग किसके द्वारा मापा जाता है? -एनीमोमीटर
 सोलर कुकर खाना बनाने के लिए किसका प्रयोग करता है?
-सोलर विकिरण
 सोलर सेल किसका बना होता है? -अर्द्धचालक पदार्थ
 फोटो वोल्टाइक प्रभाव में, च्.छ जंक्शन पर कौन से युग्म बनते हैं?
-इलेक्ट्रॉन-कोटर
 जल शक्ति को प्राप्त करने के लिए जल को किस बल के अधीन गिराया जाता है? -गुरुत्व बल
 लहरें मुख्यतः किनके बीच गुरुत्वाकर्षण उत्पन्न करती हैं?
-पृथ्वी तथा चन्द्रमा
 परम्परगत तथा गैर-परम्परागत ऊर्जा स्रोतों में कौन अधिक प्रदूषण उत्पन्न करते हैं?
-परम्परागत ऊर्जा स्रोत
विभिन्न गैर-पारम्परिक ऊर्जा स्रोत तथा उनकी उत्पादकता
ऊर्जा स्रोत अनुमानित क्षमता
(गैर-पारम्परिक) (वैद्युत उत्पादन में)
ऽ सौर ऊर्जा 20 डॅध्ेु ाउ
ऽ पवन ऊर्जा 20,000 डॅ
ऽ जल ऊर्जा 10,000 डॅ
ऽ सागरीय ताप शक्ति 50,000 डॅ
ऽ सागरीय तरंग शक्ति 20,000 डॅ
ऽ विक्षोभ ऊर्जा 10,000 डॅ
ऽ बायो ऊर्जा 17,000 डॅ
ऽ मरे जानवरों से प्राप्त ऊर्जा 30,000 डॅ
ऽ डण्ैण्ॅण् से प्राप्त ऊर्जा 1,000 डॅ
ऽ बायोगैस प्लांट ऊर्जा 20 मिलियन प्लांट

 सूर्य सभी दिशाओं में कितनी वॉट शक्ति विकरित करता है?
-3.8ग1026 वाट शक्ति
 सोलर च्ट. पैनल किसका बना होता है?-श्रेणी या समान्तर क्रम में
जुड़े दो या दो से अधिक सोलर सेलों से बना होता है
 किस युक्ति की सहायता से वायु की गतिज ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा तथा विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है?
-पवन चक्की (ॅपदक डपसस)
 सूर्य प्रति सेकण्ड कितनी ऊर्जा उत्सर्जित कर रहा है? -4ग1026 जूल
 सूर्य का द्रव्यमान लगभग कितना है? -2ग1030 किग्रा
 किस युक्ति द्वारा वस्तु को बिना स्पर्श किये उससे तापीय विकिरण ग्रहण कर उसका ताप ज्ञात किया जा सकता है? -पायरोमीटर
 पवन चक्की (ॅपदक उपसस) के प्रमुख घटक कौन से हैं?
-(प्) रोटर (त्वजवत) तथा (प्प्) जेनरेटर (ळमदमतंजवत)
 पवन वेग का मापन किसमें किया जाता है?
-नॉट या मील/घंटा या मीटर/सेकण्ड
 पवन चक्क्यिों को चलाने हेतु पवन की न्यूनतम गति कितनी होनी चाहिए। -15 ाउध्ी
 एनीमोमीटर का सबसे अधिक उपयोग कहाँ होता है?-मौसम केन्द्रों में
 सोलर इन्सोलेशन को किससे मापा जाता है?
-सन फोटोमीटर या इन्सोलेशन मीटर
 विक्षोभ ऊर्जा मुख्यतः कहाँ से प्राप्त की जा सकती है?
खम्भात के गल्फ क्षेत्र से