वनस्पति तेल क्या होती है ? वनस्पति तेल निम्न में से किसका उदाहरण है vegetative oils in hindi meaning
vegetative oils in hindi meaning वनस्पति तेल क्या होती है ? वनस्पति तेल निम्न में से किसका उदाहरण है ?
वनस्पति तेल (Vegetative Oils) क्या है ?
– असंतृप्त वसीय अम्लों के ग्लिसराइड
टेफ्लॉन क्या है ? -पलुओरो कार्बन
ओरलोन (Orlon) किसका बहुलक है ? -एकिलो नाइट्राइल का
क्लोरो इथिलीन के बहुलीकरण से क्या प्राप्त होता है ? -PVC
प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है ? -आइसोप्रीन का
बुलेटप्रूफ जैकेट के निर्माण में किस बहुलक पदार्थ का उपयोग होता है?
-केवलर
फलों के मीठे स्वाद का क्या कारण है ? -फ्रक्टोस
कार्बोहाइड्रेट (कार्बोज) किसके यौगिक हैं ?
-कार्बन, ऑक्सीजन और हाइड्रोजन
सूखने वाले तेलों में काफी बड़ी मात्रा में क्या होते हैं ?
-असंतृप्त वसा अम्ल
एमाइडों को किस अभिक्रिया द्वारा एमाइनों में बदला जा सकता है ?
-हॉफमेन
ग्लाइकोजिन, स्टार्च तथा सेलुलोज किसके बहुलक हैं ? -ग्लूकोज
कौन-सी औषधि दुश्चिन्ता को कम करती है और शांति प्रदान करती है?
-प्रशांतक
साबुन निर्माण में होने वाली अभिक्रिया साबुनीकरण कहलाती है। मूलतः साबुन किसके सोडियम या पोटैशियम लवण हैं ?
-दीर्घ श्रृंखला मोनोकार्बोक्सिलिक अम्ल
एक विद्यार्थी ने संयोगवश एसीटोन को ऐल्कोहॉल के साथ मिला दिया। एसीटोन एवं ऐल्कोहॉल के इस मिश्रण को कैसे अलग-अलग कर सकते हैं? -प्रभाजी आसवन द्वारा
टेलीफोन रिसीवर तथा रेडियो एवं टेलीविजन (TV) के कैबिनेट किस प्लास्टिक के बने होते हैं ? -बैकेलाइट
नॉन स्टिकी बर्तनों के निर्माण में प्रयुक्त प्लास्टिक है -टेफ्लॉन
लाह (Lac) है, एक -प्राकृतिक बहुलक
कृत्रिम रेशम का नाम क्या है ? -डेक्रॉन
मानव निर्मित प्रथम कृत्रिम रेशा कौन-सा था ? -रेयॉन
नायलॉन (Nylon) बनाने के लिए प्रयुक्त कच्चा पदार्थ क्या है ?
-एडिपिक अम्ल
नायलॉन क्या है? -पॉलीएमाइड
रेयॉन के निर्माण में कौन-सा मुख्य कच्चा माल प्रयोग किया जाता है ?
-सेलुलोज
प्राकृतिक रबड़ का वल्कनीकरण करने के लिए कौन-सी विधि प्रयुक्त होती है ? -गंधक के साथ गर्म करना
रबड़ विद्युत् का चालक है अथवा नहीं ? -नहीं
कोयला मुख्यतः किस तत्व का बना होता है ? -कार्बन
काँच, संगमरमर, पत्थर और अन्य कठोर पदार्थों को काटने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ? -हीरा
हीरा मूल तत्व है अथवा नहीं? – -है
ऊष्मीय शक्ति संयन्त्रों में कोयला दहन के समय कौन-से उत्सर्जन होते है? -कार्बन, नाइट्रोजन तथा सल्फर के ऑक्साइड
कार्बन के वलय अथवा कई कड़ियाँ बनाने के गुण को क्या कहते है?
-कंटेनेशन (Catenation)
जब हीरे तथा ग्रेफाइट को वायु में अत्यधिक गर्म करते है तो क्या प्राप्त होता है? -कार्बन डाइऑक्साइड
चीनी उद्योग में रंग हटाने में किसका उपयोग किया जाता है?
-सक्रिय कार्बन (activated charcoal)
किस ताप पर वायुमण्डलीय दाब पर कार्बन डाइऑक्साइड ठोस अवस्था में परिवर्तित हो जाती है? – -78°C
वायुमण्डल में कार्बन डाइऑक्साइड आयतनानुसार कितने प्रतिशत पायी जाती है? – 03%
ठोस कार्बन डाइऑस्साइड को क्या कहते हैं? -शुष्क बर्फ
शीतल पेय पदार्थों में कौन सी गैस बोतलों में भरी जाती है?
-कार्बन डाइऑक्साइड
कच्चे फलों को पकाने के लिए मुख्यतः किस गैस का प्रयोग किया जाता
-एथिलीन
एसिटिलीन की खोज किसने की थी? -अमेरिकी वैज्ञानिक विल्सन ने
अंगूर की शक्कर किसे कहते हैं? -ग्लूकोज को
ग्लूकोज तथा अमोनियम सिल्वर नाइट्रेट मिलकर चाँदी की सफेद पर्त बनाते हैं, उसे क्या कहते हैं? -रजत दर्पण
टी.एन.टी. का पूरा नाम क्या है? -ट्राइनाइट्रो टॉलुइन
आधुनिक डायनामाइट में नाइट्रोग्लिसरीन की जगह किसका उपयोग करते है? -सोडियम नाइट्रेट
आर.डी.एक्स को अन्य किस नाम से जानते हैं?
-प्लास्टिक बोन्डेड एक्सप्लोसिव
एस्प्रिन किससे बनायी जाती है? -एसीटिक एनाइड्राइड
कार्बन की विभिन्न अवस्थाएँ एव उनके उपयोग
कार्बन की अवस्था उपयोग
ऽ हीरा
ऽ ग्रेफाइट
ऽ कोक
ऽ कार्बन ब्लैक
ऽ सक्रिय कार्बन
ळमउेजवदम काटने में, पीसने में, पॉलिश में, उद्योग में, क्तपससपदह में।
स्टील उद्योग, पेन्सिल, उच्च ताप कुसिबल, तत्वों के विद्युत् अपघटन में प्रयोग किए जाने वाले विद्युत् अपघट्य के रूप में।
स्टील उद्योग, ईंधन।
रबर उद्योग, स्याही. पेंट तथा प्लास्टिक में। चीनी उद्योग में रंग हटाने में, रसायनों के शोधन में, उत्प्रेरक ईंधन, अपचायक।
वेरानॉल किससे बनायी जाती है? -यूरिया से
फीनॉल किस औषधि के निर्माण में प्रयुक्त होता है? -फेनेसिटिन
सूक्ष्म जीवाणुओं से कौन सी औषधियाँ बनायी जाती हैं?
-एन्टीबायोटिक्स
पेनिसिलीन का आविष्कार किसने किया? -अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
एस्प्रिन, कोसीन आदि औषधियों क्या कहलाती हैं? -एन्टीपायरेटिक्स
निश्चेतक का प्रयोग सबसे पहले किसने किया? -विलियम मार्टिन ने
सर्वप्रथम विलियम मार्टिन ने किस रसायन को निश्चेतक के रूप में प्रयोग किया? -डाइएथिल ईथर
क्लोरोफॉर्म को निश्चेतक के रूप में किसने सर्वप्रथम प्रयोग किया?
-जेम्स सेम्पसन ने
घरेलू गैस में गंध के लिये कौन-सा रसायन प्रयुक्त करते हैं?
-एथिल मरकैप्टन
गीले गोबर के सड़ने पर कौन सी गैस निकलती है? -मीथेन गैस
रॉकेट में उपयोग किए जाने वाले ईंधन को क्या कहते हैं? -नोदक
सैटर्न बूस्टर (अमेरिकन रॉकेट) में कौन सा ईंधन प्रयोग होता है?
-कैरोसिन तथा ऑक्सीजन के संयोग से बना ईंधन
चार्ल्स गुडइयर से एक बार दुर्घटनावश रबड़ तथा सल्फर का मिश्रण गर्म स्टोव पर गिर गया। उन्होंने पाया कि परिणामस्वरूप रबड़ अधिक कठोर तथा कम लचकदार हो गई। इस दुर्घटनावश खोज का उपयोग अब प्राकृतिक रबड़ टायर बनाने में किया जाता है। सल्फर को प्राकृतिक रबड़ के साथ मिश्रित करने की प्रक्रिया को वल्कनीकरण कहते है। लैटिन भाषा में वल्कन अग्नि के देवता को कहते है।
रबड़ एक बहुलक है जिसमें एक ही तल में अणुओं की एक लम्बी श्रृंखला होती है। इसके कारण रबड़ को खींचा जा सकता है या तडा. मुड़ा होने पर उसे सीधा किया जा सकता है। रबड़ में सल्फर की उपस्थिति उसके लचीलेपन को समाप्त कर देती है। यह कार्बन परमाणओं के घूर्णन में भी बाधा डालती है।
रबड़ बैंड की रबड़ में बहुत थोड़ी मात्रा में सल्फर होती है और इसलिए इसको खींचा जा सकता है। गेंद, कालीन के अस्तर जैसी अन्य वस्तुओं की रबड़ में विभिन्न मात्रा में सल्फर होती है। आजकल ब्यूटी पार्लरों में भी बालों को विशिष्ट रूप देने हेतु सल्फर का उपयोग होता है।
सबसे पहली सल्फा औषधि कौन सी थी? -सल्फानिमाइड
ऐसिटिलीन की गंध कैसी होती है? -लहसुन जैसी
ऑक्टेन नम्बर का सबसे अधिक मान कितना होता है? -100
रुई अथवा लकड़ी के रेशों पर सान्द्र नाइट्रिक अम्ल की अभिक्रिया से क्या प्राप्त होता है? -गन कॉटन
पिक्रिक एसिड का उपयोग किसमें होता है? -बम बनाने में
कपड़े धोने का साबुन किससे बनाते हैं? -कास्टिक सोडा
नहाने का ‘साबुन‘ किससे बनाते हैं? -कास्टिक सोडा
नानस्टिक बर्तन बनाने किसका उपयोग करते हैं?
-टेफ्लॉन (टेट्राफ्लोरो एथिलीन)
दाँत के ब्रश के बाल बनाने में किसका प्रयोग होता है? -नायलॉन
कार्बनिक तथा अकार्बनिक यौगिकों में अन्तर
कार्बनिक यौगिक अकार्बनिक यौगिक
कार्बनिक यौगिक ज्वलनशील व विद्युत् के कुचालक होते हैं।
ये आयनीकृत नहीं होते तथा इनके गलनांक तथा क्वथनांक कम होते हैं।
कार्बनिक यौगिकों में सहसंयोजक बन्ध होते हैं तथा इनमें एक विशेष प्रकार की गन्ध होती है।
कार्बनिक यौगिक जल में अविलेय तथा कार्बनिक विलायकों (जैसे ऐल्कोहॉल, ईथर आदि) में विलेय होते हैं। अकार्बनिक यौगिक अज्वलनशील व विद्युत् के सुचालक होते है।
ये जल में घोलने पर आयनीकृत हो जाते हैं तथा इनके गलनाक व क्वथनांक उच्च होते हैं।
अधिकतर अकार्बनिक यौगिकों के मध्य विद्यत संयोजक बन्ध उपस्थित होते हैं तथा ये प्रायः रंगहीन तथा गन्धहीन होते हैं।
ये प्रायः जल में विलेय तथा कार्बनिक विलायकों में अविलेय हात ।
हिंदी माध्यम नोट्स
Class 6
Hindi social science science maths English
Class 7
Hindi social science science maths English
Class 8
Hindi social science science maths English
Class 9
Hindi social science science Maths English
Class 10
Hindi Social science science Maths English
Class 11
Hindi sociology physics physical education maths english economics geography History
chemistry business studies biology accountancy political science
Class 12
Hindi physics physical education maths english economics
chemistry business studies biology accountancy Political science History sociology
English medium Notes
Class 6
Hindi social science science maths English
Class 7
Hindi social science science maths English
Class 8
Hindi social science science maths English
Class 9
Hindi social science science Maths English
Class 10
Hindi Social science science Maths English
Class 11
Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics
chemistry business studies biology accountancy
Class 12
Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics