WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

त्रिक बिंदु किसे कहते हैं | triple point in hindi त्रिक बिंदु क्या होता है in english जल पानी का कितना होता है

triple point of water in hindi त्रिक बिंदु किसे कहते हैं | त्रिक बिंदु क्या होता है in english जल पानी का कितना होता है ?

वह ताप जिस पर बर्फ, पानी और वाष्प संतुलन में रहती है, क्या कहा जाता है? -त्रिक बिन्दु

यह तापमान अर्थात त्रिक बिन्दु 0.01°C (273.16K), 0.006 atm pressure पर होता है।
 वाष्पीकरण की दर किस पर निर्भर नहीं करती है?
-दव की सम्पूर्ण मात्रा पर
 जल का क्वथनांक (Boiling Point) किस पर निर्भर करता है?
-जल की खुली सतह के ऊपर के दाब पर
 ऊँची पहाड़ियों पर हिमपात क्यों होता है?
-ऊँची पहाड़ियों पर तापमान हिमांक से कम होता है, अतः जलवाष्प जमकर बर्फ बन जाती है
 पर्वतों पर आच्छादित हिम सूर्य की गर्मी द्वारा एक साथ न पिघलने का क्या कारण है?
-यह सूर्य से प्राप्त अधिकांश ऊष्मा को परावर्तित कर देती है
 पहाड़ की चोटियों पर आलुओं को पकाने में अधिक समय क्यों लगता है? -क्योंकि पहाड़ पर वायुमंडलीय दाब कम होता है
 तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती है, क्योंकि
-वाष्पीकरण की दर तेज होती है

 ‘‘किसी कृष्णिका के एकांक पृष्टीय क्षेत्रफल से प्रति सेकण्ड उत्सर्जित विकिरण ऊर्जा उसके परम ताप की चतुर्थ घात के अनुक्रमानुपाती होती है‘‘। यह नियम किसका है? -स्टीफन का नियम
 स्टीफन का विकिरण नियम क्या है? – e~ T4
 ‘‘किसी वस्तु के ठण्डे होने की दर वस्तु तथा उसके चारों ओर के माध्यम के तापान्तर के अनुक्रमानुपाती होती है‘‘। यह नियम किसका है? -न्यूटन का शीतलन नियम
 न्यूटन का शीतलन नियम कब लागू होता है?
-जब ताप में अन्तर बहुत ज्यादा न हो
 गर्म जल 90°C से 80°C तक ठंडा होने में 10 मिनट लेता है, तो 80°C से 70°C तक ठंडा होने में कितना समय लेगा?
-10 मिनट से अधिक
 थर्मस फ्लास्क (Thermos Flask) के आविष्कारक कौन हैं? -डिवार
 थर्मस फ्लास्क में ऊष्मा का क्षय कैसे रोका जा सकता है?
-चालन, संवहन व विकिरण से
 थर्मस फ्लास्क की आन्तरिक दीवारें चमकीली क्यों होती हैं?
-विकिरण द्वारा होने वाली ऊष्मा की हानि को रोकने के लिए
 थर्मस फ्लास्क तरल पदार्थों को लम्बे समय तक गरम रखता है, क्योंकि
-चमकदार आन्तरिक दीवार तथा बाह्य आवरण की दोहरी दीवारें ऊष्मा को निकलने से या प्रविष्ट होने से रोकती हैं
 किसी पदार्थ के एकांक द्रव्यमान का ताप एक डिग्री सेल्सियम बढ़ाने में
प्रयुक्त ऊष्मा क्या कहलाती है? -उस पदार्थ की विशिष्ट ऊष्मा
 दिन के समय पृथ्वी समुद्र के जल की अपेक्षा बहुत जल्दी गर्म क्यों हो जाती है?
-क्योंकि जल की विशिष्ट ऊष्माधारिता काफी अधिक होती है
 मोटरगाड़ी के रेडियेटर को ठंडा करने के लिए पानी का व्यवहार क्यों किया जाता है? -क्योंकि पानी की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होती है
 निम्नतापी इंजनों (Cryogenic engine) का अनुप्रयोग किसमें होता है? -रॉकेट प्रौद्योगिकी में
 निम्नतापी परीक्षण किस ताप पर किया जाता है? -196°C
 न्यून तापमानों (Cryogenics) का अनुप्रयोग कहाँ होता है?
-अन्तरिक्ष यात्रा, चुम्बकीय प्रोत्थापन एवं दूरमिति में
 जिस ताप पर कोई ठोस पदार्थ ऊष्मा पाकर द्रव्य में परिणत होता है, क्या कहलाता है? -गलनांक
 जिस ताप पर कोई द्रव ऊष्मा पाकर वाष्प में बदलता है, क्या कहलाता है ? -क्वथनांक
 मिश्रधातुओं के गलनांक उनके अवयवी धातुओं की अपेक्षा कम होते हैं अथवा अधिक? -कम होते हैं
 द्रव से वाष्प में पदार्थ के अवस्था परिवर्तन को क्या कहते हैं? -वाष्पन
 दाब बढ़ने से किसी द्रव के क्वथनांक पर क्या प्रभाव पड़ेगा? -बढ़ेगा
 अपद्रव्यों को मिलाने से गलनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है? -घटता है
 पानी कब उबलता है? -जब जल का स्थितीय वाष्प दाब
वातावरणीय दाब के बराबर होता है
 पानी का त्रिगुणात्मक बिन्दु (Triple Point) क्या होता है?-273.16ा
 किसी द्रव का वाष्पीकरण होने से उसका तापमान बढ़ेगा अथवा घटेगा?
-घटेगा
 
 पानी से भरे गिलास में बर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा है। टुकड़े के पूरा पिघल जाने पर गिलास में पानी का तल पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
-अपरिवर्तित रहता है
 मनुष्य आर्द्रता से परेशानी महसूस करता है। इसका उपयुक्त कारण क्या है? -पसीना आर्द्रता के कारण वाष्पित नहीं होता
 किसी द्रव का उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं? -वाष्पीकरण
 ऊष्मागतिकी के प्रथम नियम से क्या संरक्षित होता है? -ऊर्जा
 आन्तरिक ऊर्जा की संकल्पना ऊष्मागतिकी के किस नियम से मिलती है? -प्रथम नियम
 रुद्धोष्म परिवर्तन (Adiabatic Change) में क्या अपरिवर्तित रहती है? -ऊष्मा अपरिवर्तित रहती है।
 समतापीय परिवर्तन (Isothermal Change) में क्या अपरिवर्तित रहता -ताप अपरिवर्तित रहता है
 रेफ्रीजरेटर में थर्मोस्टेट (Thermostat) का क्या कार्य है?
-एक समान तापमान बनाये रखना
 सूर्य की सतह का ताप क्या होता है? -6000K
 जब पानी में नमक मिलाया जाता है, तो क्वथनांक व हिमांक में क्या परिवर्तन होता है? -क्वथनांक बढ़ता है और हिमांक घटता है
 गर्म मौसम में पंखा चलाने से आराम महसूस होता है, क्योंकि
-हमारा पसीना तेजी से वाष्पीकृत होता है
 कमरे को ठंडा कैसे किया जा सकता है?
-सम्पीडित गैस को छोड़ने से
 कोई पिण्ड ऊष्मा का सबसे अधिक अवशोषण कव करता है?
-जब वह काला और खुरदरा हो
 किस बिन्दु पर फारेनहाइट तापक्रम सेन्टीग्रेड तापक्रम का दोगुना होता है? -160°थ्
कुछ तापमापी
तापमापी प्रयुक्त द्रव ताप की सीमा
ऽ द्रव तापमापी
(Liquid thermometer)
ऽ डॉक्टरी तापमापी
(Clinical thermometer)
ऽ गैस तापमापी
(Gas thermometer)
ऽ प्लैटिनम प्रतिरोधी तापमापी
(Platinim resistance
thermometer)
ऽ ताप युग्म तापमापी
(Thermo couple thermometer)
ऽ पूर्ण विकिरण उत्तापमापी
(Total radiation
pyrometer)
ऽ प्रकाशिक उत्तापमापी
(Optical pyrometer) पारा या
ऐल्कोहॉल
पारा

हाइड्रोजनया
नाइट्रोजन -30°C से 350°C तक

पारा 94°F से 120°F तक
0°C से 500°C तक
(हाइड्रोजन लेने पर)
0°C से 1500°C तक
(नाइट्रोजन लेने पर)
-200°C से 1200° C ब्तक

-200°C से 1600° C ब्तक

800°C से ऊपर का ताप

 

600°C से
2700°C तक

 थर्मामीटरों में आमतौर पर पारद का प्रयोग क्यों किया जाता है?
-क्योंकि इसमें उच्च चालकता होती है
 गर्म करने से विस्तारण पर क्या प्रभाव पड़ता है?
-पदार्थ का घनत्व घटा देता है
 गर्मियों में सफेद कपड़े पहनना आरामदेह क्यों होता है?
-क्योंकि ये अपने ऊपर पड़ने वाली ऊष्मा को परावर्तित कर देते हैं
 खाना पकाने के बर्तनों में लकड़ी अथवा बैकलाइट का हैंडल क्यों लगा होता है?
-क्योंकि लकड़ी और बैकेलाइट ऊष्मा के कुचालक होते हैं
 एक थर्मामीटर जो 200°C मापने हेतु उपयुक्त हो, वह क्या है?
-पूर्ण विकिरण पाइरोमीटर
 जब सोले बिस्कुटों को थोड़ी देर के लिए फ्रिज के अन्दर रखा जाता है तो वह कुरकुरे हो जाते हैं, क्योंकि -फ्रिज के अन्दर आर्द्रता कम
होती है और इसलिए अतिरिक्त नमी अवशोषित हो जाती है
 शीतकाल में एक मोटी कमीज की अपेक्षा दो पतली कमीजें हमें अधिक गरम क्यों रख सकती हैं? -दो कमीजों के बीच वायु की परत
रोधी के माध्यम के रूप में काम करती है
 यदि किसी स्थान के तापमान में सहसा वृद्धि होती है तो आपेक्षिक आर्द्रता पर क्या प्रभाव पड़ता है? -घटती है
 सेल्सियस में माप का कौन-सा तापक्रम 300K के बराबर है? -27°C
 जब किसी द्रव की 1 किग्रा मात्रा अपने क्वथनांक पर द्रव से वाष्प में परिवर्तित होती है, तो इसमें अवशोषित होने वाली ऊष्मा को क्या कहते हैं ? -वाष्पीकरण की गुप्त ऊष्मा
 ब्लैक बॉडी कौन से विकिरण को अवशोषित कर सकती है?
-केवल उच्च तरंगदैर्घ्य के
 शीत ऋतु के दिनों में हम, मौसम किस प्रकार का होने पर, ज्यादा ठंड महसूस करते हैं? -साफ मौसम
कैलोरी
1 ग्राम जल का तापमान, 1 वायुमण्डलीय दाब पर, 1°C बढ़ाने के लिए (14.5°C से 15.5°C करने के लिए जितनी ऊष्मा की आवश्यकता होती है उसे 1 कैलोरी ऊष्मा कहा जाता है।
1 कैलोरी = 4.18 जूल
1 किलो कैलोरी = 4186 जूल
 0°C पर जल और बर्फ क्रिस्टल साम्यावस्था में होते हैं। जब इस प्रणाली पर दाब प्रयुक्त किया जाता है, तब
-बर्फ का अधिक भाग जल बन जाता है
 मिट्टी के घड़े में किस क्रिया के कारण जल ठंडा रहता है?
-वाष्पीकरण