कंप्यूटर एडमिनिस्ट्रेशन क्या होता हैं ? What is system administration in hindi in computer
What is system administration in hindi in computer कंप्यूटर एडमिनिस्ट्रेशन क्या होता हैं ?
कम्प्यूटर एडमिनिस्ट्रेशन
1. कंट्रोल पैनल- कम्प्यूटर सिस्टम को कनफिगर करने के लिए यह एक मुख्य टूल है।
2. Window 10 में Setting ऐप कन्ट्रोल पैनल का ही विकल्प है।
3. सैटिंग्स मेन्यू के ऑप्शन
A- इसमें डिस्प्ले, नोटिफिकेशन, ऐप्स, पॉवर ऑप्शन होते है।
B- डिवाइस – इसमें ब्लूटूथ, प्रिंटर्स, माउस की बोर्ड की सेंटिंग्स होती है।
C- नेटवर्क और इंटरनेट – इसमें Wi-Fi , एयरोप्लेन मोड ओर वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क की सेटिंग्स होती है।
D- पर्सनलाइजेशन- इसमें बैलग्राउण्ड इमेज और कलर को बदल सकते है।
E- Accounts-PC पर यूजर अकाउन्ट की सेटिंग्स कर सकते है।
F- टाइम और लैंग्वेज – इसमें क्षेत्रीय (Regional) भाषा और टाइम सेंटिग करने के ऑशन होते है।
G- ईज ऑफ एक्सेस (Ease of Access) – जो देख नहीं सकते,सुन नही सकते, उनके लिए टूल्स होते है।
H- प्राइवेसी – यूजर की जानकारी को कन्ट्रोल करते है।
I- अपडेट और सिक्योरिटी- इसमें बैकअप, रिस्टोर व अपडेटेड विंडोज होते है।
4. कंट्रोल पैनल के ऑशन –
A – सिस्टम और सिक्योरिटी – फॉयरवाल को मैनेज करना, एन्क्रिप्शन, स्टोरेज ।
B – यूजर अकाउन्ट – यूजर के लिए सिस्टम एक्सेस परमिशन बदलने के लिए उपयोग।
C – नेटवर्क और इंटरनेट – लोकल नेटवर्क, इंटरनेट व शेयरिंग ऑप्शन बदलने में उपयोग।
D – अपीयरेन्स एवं पर्सनलाइजेशन – इसके द्वारा स्क्रीन रेज्यूलेशन व फाण्ट को ठीक किया जाता है।
E – हार्डवेयर एण्ड साउण्ड – इसमें डिवाइस मैनेजर और साउंड मेन्यू होते है
F – क्लॉक लैंग्वेज एवं रीजन – इसके द्वारा दूसरी भाषा इनपुट का तरीका जोडा जा सकता है।
G – प्रोग्राम्स – इसके द्वारा Desktop प्रोग्राम और डिफॉल्ट फाइल हैंडलर मैनेज किये जा सकते है।
H – ईज ऑफ एक्सेस – विजिबिलिटी, ऑडियो ऑप्शन, टूल टिप्स।
5. कंट्रोल पेनल – MS Window ग्राफिकल यूजर इंटरफेस का एक भाग है, जो यूजर को सिस्टम के सेटिंग्स व कंट्रोल को देखने व बदलने में मदद करता है।
6. कंट्रोल पेनल के दो व्यू होते है – क्लासिकल एवं कैटेगिरी व्यू।
7. एडमिनिस्ट्रेशन टूल्स – इनमें सिक्योरिटी, परफोरमेंस और सर्विस के कनफिगरेशन सम्मिलित होते है।
8. कनफिगरेशन्स के लिंक – लोकल सर्विस लिस्ट व इंवेट व्यूअर आदि।
9. इंटरनेट ऑप्शन – यह इंटरनेट और ब्राउजर सेटिंग को मैनेज करता है।
v – जनरल -इसमें कलर स्कीम और होम पेज संटिंग की जाती है।
c – इन्टरनेट History को डिलीट किया जा सकता है।
10. BIOS का विस्तृत नाम – बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम
11. प्रोग्राम आप्शन के द्वारा – सॉफ्टवेयर का अनइस्टॉल किया जा सकता है।
12. प्रोग्राम सेटअप फाइल का एक्सटेंशन – exe
13. विंडोज 10 में इंस्टालेशन के स्त्रोत – CD /DVD से ध्इंटरनेट से ध्विण्डोज स्टोर से।
14. MMC का विस्तृत नाम – माइक्रोसॉफ्ट मैनेजमेन्ट कन्सोल
15. COM का विस्तृत नाम – कम्पोनेन्ट ऑब्जेक्ट मॉडल
16. कम्प्यूटर मैनेजमेंन्ट – इसके प्रयोग से यूजर कई टॉस्क एक साथ मैनेज कर सकता है – जैसे लोकल या रिमोट कम्प्यूटर को डेस्कटाप टूल से मैनेज करना।
17. Window 10 में यूजर अकाउन्ट दो प्रकार के होते है। दृ
अ. स्टैण्डर्ड – यह बेसिक अकाउंट होता है। .
ब. एडमिनिस्ट्रेटर – यह विशेष अकाउंट होता है।
18. अकाउंट पैन – इसमें अनेक यूजर अकाउंट बनाये जा सकते है।
19. एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट – इसके द्वारा सेटिंग्स में बदलाव, अन्य यूजर के अकाउंट को मैनेज, तथा हर सेटिंग्स को एक्सेस कर सकते है।
20. फायरवॉल – यह. वह डिवाइस है जो डिवाइस में इनकमिंग पैकेट तथा आउटगोइंग पैकेट – को फिल्टर करता है अर्थात हैकर्स तथा वार्म सॉफ्टवेयर से कम्प्यूटर की रक्षा करता है।
21. फायरवॉल – यह IP, TCp~ UDP, आदि पर आधारित मापदंडो पर फिल्टर करता है।
22. फायरवॉल के प्रकार – पैकेट फिल्टरिंग, स्टेटफुल एवं प्रोक्सी।
23. पैकेट फिल्टरिंग – इसमें हर फिल्टरिंग निर्णय पैकेट वाइज किया जाता है जो पिछले पैकेट से सम्बन्धित नहीं होता हे।
24. स्टेटफुल फायरवॉल- इसमें फ्लो इन्फार्मेशन के आधार पर पैकेट फ्लो और फिल्टर का ट्रेक रखा जाता है।
25. प्रोक्सी फायरवॉल – यह एप्लीकेशन वाइज कार्य करता है इसमें यूजर प्रॉक्सी को भेजता है एवं प्रॉक्सी फायरवॉल उससे नया पैकेट बनाता है।
26. फायरवॉल – यह नेटवर्क अथवा होस्ट आधारित हो सकता है।
27. नेटवर्क आधारित फायरवॉल – यह विंडोज एवं यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन होते है।
28. होस्ट आधारित फायरवॉल – यह विंडोज एवं यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन होते है।
29. फॉयरवाल – ये हार्डवेयर अथवा सॉफ्टवेयर फायरवॉल भी हो सकते है। फायरवॉल की तरह कार्य करने के लिए हार्डवेयर फायरवॉल चेसीस विशेष रूप से डिजाईन किये जाते हैं व अधिकतम सुरक्षित होते है।
महत्वपूर्ण प्रश्न
1. सिस्टम ग्रुप मे विकल्प होते हैं-
(अ) Display (ब) Notification
(स) Apps – Power Option (द) उपरोक्त सभी
2. फायरवाल, एनक्रिप्शन, स्टोरेज को इस ऑप्शन से मैनेज किया जाता है-
(अ) सिस्टम और सिक्यूरेटी (ब) यूजर अकाउंट
(स) नेटवर्क और इंटरनेट (द) उपरोक्त मे से कोई नहीं
3. इसमे डिवाइस मैनेजर और साउंड मैन्यू होते हैं –
(अ) सिस्टम और सिक्यूरेटी (ब) यूजर अकाउंट
(स) हार्डवेयर एण्ड साउण्ड (द) क्लॉक लेंग्वेज एवं रीजन
4. जो देख नहीं सकते, सुन नहीं सकते, उनके लिए टूल्स होते हैं-
(अ) सिस्टम और सिक्यूरेटी (ब) इज आफ एक्सैस
(स) हार्डवेयर एण्ड साउण्ड (द) क्लॉक लेंग्वेज एवं रीजन
5. कंट्रोल पैनल से तात्पर्य हैं –
(अ) यह एमएस विंडो ग्राफिक यूजर इंटरफेस का एक भाग हैं।
(ब) यह सिस्टम की सेटिंग्स और कंट्रोल को देखने और बदलने में मदद करता हैं।
(स) यह इंटरनेट और ब्राउजर को मेनेज करता हैं ।
(द) (अ) और (ब)
6. BIOS का विस्तारित रूप है-
ं(अ) Basic Input Output System (ब) Basic Input Output Source
(स) Basic Internet Output System (द) उपरोक्त मे से कोई नहीं
7. अकाउंट पैन से तात्पर्य हैं –
(अ) इसमे सिर्फ एड्मिनिस्ट्रेटर अकाउंट बनाया जा सकता हैं।
(ब) इसमे कोई अकाउंट नहीं बनाया जा सकता हैं।
(स) इसमे एक से अधिक यूजर अकाउंट बनाये जा सकते हैं।
(द) उपरोक्त मे से कोई नहीं
8. फायरवाल ……… निम्न मापदंडो पर फिल्टर करता हैं-
(अ) IP (ब) TCP (स) UDP (द) उपरोक्त सभी
9. कम्प्यूटर में यदि प्रदर्शित सिस्टम डेट और टाइम गलत हो तो इसे रिसेट करने के लिए निम्न में से किसका उपयोग करगें ?
(अ) टास्कव्यू (ब) कैलेण्डर (स) स्टार्ट बटन (द) सेटिंग्स कंट्रोल पैनल ..
10. निम्न में से कौन सा तरीका विंडोज 10 में एक सॉफ्टवेयर को इंस्टाल करने का तरीका नही है-
(अ) इंटरनेट से डायरेक्ट (ब) विण्डोज स्टोर से ,
(स) सी.डी.ध् डी.वी.डी.ध्पैन ड्राइव से (द) वर्ड फाइल से
11. विंडोज 10 में कौनसा एडमिनिस्ट्रेटिव टूल नहीं होता है ?
(अ) ODBC (ब) डिस्क क्लिनअप
(स) विण्डोज फायरवाल विद एडवांस सिक्योरिटी (द) कोरटाना
12. एक प्रॉक्सी फायरवाल किसी तरीके से फिल्टर करता है ?
(अ) फिजिकल लेयर पर (ब) एप्लीकेशन
(स) डाटा लिक लेयर पर (द) नेटवर्क लेयर पर
13. कंट्रोल पैनल या सेटिंग्स ऐप के किस ऑप्शन के द्वारा कम्प्यूटर में प्रिटर इनस्टॉल किया जा सकता है –
(अ) कन्ट्रोल पैनल => हार्डवेयर एण्ड साउण्ड => डिवाइस और प्रिन्टर
(ब) सेटिंग=> डिवाईसेज प्रिन्टर => एण्ड स्केनर => Add a printer
(स) अ और ब दोनों
(द) उपरोक्त में से कोई नहीं
14. एक यूटिलिटी जो कि बिखरी हुई फाइल्स को कम करके एक्सेस स्पीड बढ़ने में मदद करती है ?
(अ) डिस्क स्पेस (ब) डिफेगमेनर (स) स्केन डिस्क (द) डबल स्पेस
15. Ease of Access Center क्या कनफिंगर करने में मदद करता है ?
(अ) नरेटर और मेग्नीफायर (ब) माउस की
(स) ऑन स्क्रीन की बोर्ड और कंट्रास्ट सेटिंग (द) उपरोक्त सभी
16. निम्न में से कौन सा फायरवॉल का प्रकार नहीं हैं ?
(अ) प्रोक्सी फायरवाल (ब) स्टेटफुल फायरवाल
(स) स्टोन फायरवाल (द) पैकेट फिल्टरिंग फायरवाल
17. डिवाइस ड्राइवर के बारे में कौन सा कथन सत्य है ?
(अ) एक प्रोग्राम जो कम्प्यूटर से जुडी हुई डिवाइसों का कन्ट्रोल करता है।
(ब) डिवाइस को हार्डवेयर इन्टरफेस उपलब्ध कराता है।
(स) यह आपरेटिंग सिस्टम में स्थित सभी प्रकार की इन्स्टालेशन के लिए जरूरी है।
(द) उपरोक्त सभी
18. विंडोज 10 में कन्ट्रोल पैनल या सेटिंग्स ऐप का प्रयोग कर निम्न में से कौन सी सेटिग्स को कनफिगर किया जा सकता है ?
(अ) अवीयरेंस एपं पर्सनलाइजेशन (डेस्कटॉप बैकग्राउंड, स्क्रीनसेवर, थीम, इत्यादि)
(ब) नेटवर्क और इन्टरनेट
(स) क्लॉक, रीजन और लैंग्वेज
(द) उपरोक्त सभी
हिंदी माध्यम नोट्स
Class 6
Hindi social science science maths English
Class 7
Hindi social science science maths English
Class 8
Hindi social science science maths English
Class 9
Hindi social science science Maths English
Class 10
Hindi Social science science Maths English
Class 11
Hindi sociology physics physical education maths english economics geography History
chemistry business studies biology accountancy political science
Class 12
Hindi physics physical education maths english economics
chemistry business studies biology accountancy Political science History sociology
English medium Notes
Class 6
Hindi social science science maths English
Class 7
Hindi social science science maths English
Class 8
Hindi social science science maths English
Class 9
Hindi social science science Maths English
Class 10
Hindi Social science science Maths English
Class 11
Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics
chemistry business studies biology accountancy
Class 12
Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics