सोडियम क्लोराइड में क्या होता है | सोडियम क्लोराइड का सूत्र क्या होता है sodium chloride in hindi
sodium chloride in hindi सोडियम क्लोराइड में क्या होता है | सोडियम क्लोराइड का सूत्र क्या होता है ?
उत्तर : रासायनिक सूत्र = NaCl
इसे हमारे शरीर के लिए आवश्यक यौगिक कहते है |
सोडियम क्लोराइड का मोलर द्रव्यमान: 58.44 ग्राम / मोल |
इसका गलनांक: 801 ° C होता है | सोडियम क्लोराइड का घनत्व: 2.16 ग्राम / सेमी³ होता है |
रासायनिक बंधन
सहसंयोजक यौगिकों के द्रवणांक तथा क्वथनांक निम्न होते हैं, क्योंकि
-इनमें अन्तराण्विक बल कमजोर होता है
सोडियम क्लोराइड में कौन-सा बन्ध होता है ?-वैद्युत संयोजक बंधन
जब एक रासायनिक बन्ध बनता है, तब क्या होता है ?
-ऊर्जा निर्मुक्त होती है
कार्बन टेट्राक्लोराइड की आकृति कैसी आबन्ध है ? -चतुष्फलकीय
HF में कौन सा आबन्ध विद्यमान है ? -हाइड्रोजन आबन्ध
CO2, की आण्विक संरचना किस प्रकार की होती है? -रैखिक
हाइड्रोजन क्लोराइड एक गैस है, परन्तु हाइड्रोजन फ्लुओराइड एक निम्न क्वथनांक वाला द्रव है, ऐसा क्यों?
-क्योंकि हाइड्रोजन आबन्ध के कारण अणु संगुणित हो जाते हैं
ऋणायन कब बनता है ? -जब परमाणु इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है
धनायन कब बनता है ? -जब परमाणु इलेक्ट्रॉन खोता है
आयनों से बने हुए यौगिक का सामान्य नाम क्या है ?
-वैद्युत संयोजक यौगिक
एक आयनिक बंधन कब बनता है ?
-जब धातु तत्व का संयोग अधातु तत्व से होता है ़ वैद्युत संयोजक बन्ध किनके मध्य बनता है ?
-विपरीत आविष्ट आयनों के बीच
CaCl2 व NaBr अणुओं में कैसा बंधन पाया जाता है ?
-वैद्युत संयोजक
कुछ महत्त्वपूर्ण वैद्युत् संयोजक यौगिक
नाम रासायनिक सूत्र उपस्थित आयन
ऽ सोडियम क्लोराइड (साधारण नमक)
ऽ सोडियम हाइड्रॉक्साइड (कॉस्टिक सोडा)
ऽ ऐल्युमिनियम ऑक्साइड
ऽ अमोनियम क्लोराइड
ऽ मैग्नीशियम क्लोराइड
ऽ पोटैशियम क्लोराइड
ऽ कैल्सियम क्लोराइड
ऽ कैल्सियम नाइट्रेट
ऽ कॉपर सल्फेट छंब्स
NaOH
Al2O3
NH4Cl
MgCl2
KCl
CaCl2
Ca;NO3)2 CuSO4 Na़, Cl&
Na़, OH&
Al3़, O2
NH़4, Cl&
Mg2़, Cl&
K़, Cl&
Ca2़, Cl&
Ca2़,NO&3
Cu2़,SO42-
हाइड्रोजन में एक इलेक्ट्रॉन लेकर हीलियम का इलेक्ट्रानिक विन्यास प्राप्त करने की प्रवृत्ति होती है। यह प्रवृत्ति किससे समानता प्रदर्शित करती है? -अक्रिय गैसों से
जल के अधिक क्वथनांक का क्या कारण है ?
-जल के अणुओं में हाइड्रोजन आयन्वन
द्रवित सोडियम क्लोराइड विद्युत धारा का प्रवाह कर सकता है। इसमें क्या उपस्थित होता है ? -मुक्त आयन
CHCl3 किस प्रकार के यौगिक का उदाहरण है?-सहसंयोजी यौगिक
सहसंयोजकता में क्या होता है?-इलेक्ट्रॉनों की बराबर की साझेदारी
कुछ महत्वपूर्ण सहसंयोजक यौगिक
नाम रासायनिक सूत्र उपस्थित तत्व
ऽ मेथेन
ऽ एथेन
ऽ एथिलीन
ऽ ऐल्कोहॉल (एथेनॉल)
ऽ अमोनिया
ऽ एसीटिलीन (एथाइन)
ऽ कार्बन डाइऑक्साइड
ऽ कार्बन ट्रेटाक्लोराइड
ऽ ग्लूकोस
ऽ शर्करा CH4
C2H6
C2H4
C2H5OH
NH3
C2H2
CO2
CCl4
C6H12O6
C12H22O11
C और H
C और H
C और H
C, H और 0
N और H
C और H
C और O
C और Cl
C, H और O
C, H और O
हाइड्रोजन की आण्विक संरचना
हाइड्रोजन की परमाणु संख्या 1 है। अतः इसके K कोश में एक इलेक्ट्रान है तथा ज्ञ कोश को भरने के लिए इसको एक और इलेक्ट्रॉन की आवश्यकता होती है। इसलिए हाइड्रोजन के दो परमाणु अपने इलेक्ट्रॉनों की साझेदारी करके हाइड्रोजन का अणु, H2 बनाते हैं।
ऑक्सीजन की आण्विक संरचना
ऑक्सीजन के परमाणु L कोश में छः इलेक्ट्रॉन होते हैं (ऑक्सीजन की परमाणु संख्या आठ है) तथा इसे अष्टक पूरा करने के लिए दो और इलेक्ट्रॉनों की आवश्यकता होती है। अतः ऑक्सीजन का प्रत्येक परमाणु ऑक्सीजन के अन्य परमाणु के साथ दो इलेक्ट्रॉनों की साझेदारी करता है, जिससे हमें चित्र के अनुसार संरचना प्राप्त होती है। ऑक्सीजन के प्रत्येक परमाणु के द्वारा प्रदान किए गए दो इलेक्ट्रॉनों से इलेक्ट्रॉनों के दो सहभागी युग्म प्राप्त होते हैं। इसे दो परमाणुओं के बीच द्विआबंध बनना कहते हैं।
नाइट्रोजन की आण्विक संरचना
नाइट्रोजन की परमाणु संख्या 7 है। अष्टक प्राप्त करने के लिए नाइट्रोजन के एक अणु में नाइट्रोजन का प्रत्येक परमाणु तीन इलेक्ट्रॉन देता है, जिससे इलेक्ट्रॉन के तीन सहभागी युग्म प्राप्त होते हैं। इसे दो परमाणुओं के बीच त्रिआबंध का बनना कहा जाता है। N2 की इलेक्ट्रॉन बिन्दु संरचना तथा इसके त्रिआबंध को निम्न चित्र के अनुसार दर्शाया गया है।
नाइट्रोजन के दो परमाणुओं के बीच त्रिआबंध
जब एक ही तत्व के दो परमाणु परस्पर संयोग करते हैं तो उनके बीच बंधन की प्रकृति क्या होगी ? -अध्रुवीय सहसंयोजक
मीथेन अणु में कौन-सा बन्धन बनता है? -एकल सहसंयोजक बंधन
जब दो परमाणुओं के आर्बिटल एक-दूसरे से पार्श्व अतिव्यापन करते हैं तो बनने वाले बन्ध क्या कहलाते हैं ? -π-बन्ध
जब विभिन्न ऊर्जा वाले आर्बिटल परस्पर ऊर्जा का पुनर्वितरण करके समान ऊर्जा वाले आर्बिटलों का निर्माण करते हैं तो यह प्रक्रिया क्या कहलाती है ? -संकरण
मेथेन एक कार्बनिक यौगिक है। ईंधन के रूप में मेथेन का अधिकाधिक उपयोग होता है तथा यह बायोगैस एवं संपीडित प्राकृतिक गैस (CNG) का प्रमुख घटक है। यह कार्बन के सर्वाधिक सरल यौगिकों में से एक है मेथेन का सूत्र CH4 है। जैसा कि हम जानते हैं, हाइड्रोजन की संयोजकता 1 है और कार्बन चतुःसंयोजक है क्योंकि इसमें चार संयोजकता इलेक्ट्रॉन होते हैं। उत्कृष्ट गैस विन्यास की स्थिति को प्राप्त करने के लिए कार्बन इन इलेक्ट्रॉनों की साझेदारी हाइड्रोजन के चार परमाणुओं के साथ करता है, जैसा नीचे चित्र में दिखाया गया है।
मेथेन की इलेक्ट्रॉन बिन्दु संरचना
इस प्रकार दो परमाणुओं के बीच इलेक्ट्रॉन के एक युग्म की साझेदारी के द्वारा बनने वाले आबंध सहसंयोजी आबंध कहलाते हैं। सहसंयोजी आबंध वाले अणुओं में भीतर तो प्रबल आबंध होता है, लेकिन इनका अंतराअणुक बल कम होता है। चूंकि परमाणुओं के बीच इलेक्ट्रॉनों की साझेदारी होती है और आवेशित कण बनते हैंय सामान्यतः ऐसे सहसंयोजी यौगिक विद्युत के कुचालक होते हैं।
इथिलीन अणु की आकृति कैसी होती है ? -समतल त्रिकोणीय
छिपकली दीवार से कौन-से बल द्वारा चिपकी रहती है ?
-वाण्डरवाल्स आकर्षण बल
वाण्डरवाल्स आकर्षण बल
(van der Wal’s Interactions)
ये सामान्य रासायनिक बन्धों की तुलना में दुर्बल बन्ध होते हैं तथा अणुओं के मध्य बनते हैं।
ये निम्न प्रकार के हो सकते हैं-
ऽ दो द्विध्रुवों के मध्य लगने वाला बल (किसम बल, Keesom forces)
ऽ एक द्विध्रुव तथा एक प्रेरित द्विध्रुव के मध्य लगने वाला बल (डिबाई
बल)
ऽ दो प्रेरित द्विध्रुवों के मध्य लगने वाला बल (लन्दन परिक्षेपण बल) छिपकली भी दीवार से दीवार तथा पंजों के मध्य लगने वाले वाण्डरवाल्स आकर्षण बल के द्वारा ही चिपकी रहती है।
प्रकृति में पायी जाने वाली अक्रिय गैसों की संख्या कितनी है? -6
आठ इलेक्ट्रॉनों के समूह को क्या कहते हैं ? -अष्टक
किसके परमाणुओं की बाह्यतम कक्षा में उपस्थित इलेक्ट्रॉन रासायनिक अभिक्रिया में भाग नहीं ले सकते ? -अक्रिय गैस
विद्युत आवेशयुक्त परमाणु या परमाणुओं के समूह को क्या कहते हैं?
-आयन
तत्व के परमाणुओं के परस्पर संयोजन करने की क्षमता को क्या कहते हैं? -संयोजकता
वह विलायक जिनका परावैद्युत स्थिरांक उच्च होता है क्या कहलाते हैं?
-धुवीय विलायक
दो ततवों के बीच इलेक्ट्रॉनों के साझे से बना बन्ध क्या कहलाता है?
-सहसंयोजक बन्ध
एक ही परमाणु द्वारा प्रदत्त इलेक्ट्रॉन युग्म के साझे से बने बन्ध को क्या कहते हैं? -उपसहसंयोजक बन्ध
रासायनिक बन्ध बनने के पश्चात् दोनों नाभिकों के बीच की दूरी क्या कहलाती है? -बन्धन लम्बाई (Bond Length)
जब दो परमाणुओं के आर्बिटल एक दूसरे से एक रैखिक अक्ष पर अति व्यापन करते हैं, तो कौन-सा बंध बनता है। -σ-बन्ध
परमाणुओं के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास पर आधारित संयोजकता के इलेक्ट्रॉनिक सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया था ?
-कॉसेल तथा लुईस ने
अणु में परमाणुओं के आकर्षण को क्या कहते हैं ? -रासायनिक बन्ध
हाइड्रोजन परॉक्साइड में किस प्रकार का बन्ध बनता है?
-उपसहसंयोजक
कौन-से यौगिक जल में विलेय होते हैं ? -वैद्युत संयोजी यौगिक
वैद्युत संयोजी यौगिकों के गलनांक तथा क्वथनांक उच्च क्यों होते हैं ?
-क्योंकि इनमें प्रबल आकर्षण बल के कारण इन्हें तोड़ने में अधिक ऊर्जा की आवश्यकता पड़ती है
किसी सेल का विद्युत् वाहक बल किसकी सहायता द्वारा नापते हैं ?
-पोटेंशियोमीटर
विभिन्न धातुओं को उनकी रासायनिक सक्रियता के आधार पर किस श्रेणी में व्यवस्थित किया जाता है? -विद्युत्-रासायनिक श्रेणी
फोटोग्राफी में सोडियम थायोसल्फेट (Na2S2O3) विलयन का प्रयोग क्यों किया जाता है ? -सिल्वर ब्रोमाइड कणों को विलेय सिल्वर
थायोसल्फेट संकुल के रूप में निकालने के लिए
साधारण टार्च सेल के टर्मिनलों में किसका इस्तेमाल होता है?
-जिंक-कार्बन
बैटरियों में कौन-सा एसिड संग्रहित होता है ? -सल्फ्यूरिक एसिड
फ्लोरेसेन्ट ट्यूब में किसका मिश्रण भरा होता है ?
-मरक्यूरिक ऑक्साइड तथा निऑन गैस
8. ऑक्सीकरण व अवकरण
K2MnO4 में Mn की उपचयन अवस्था (Oxidaiton State) क्या है? – +6
K2Cr2O7 में Cr की ऑक्सीकरण अवस्था क्या है ? – +6
Na2SO4 में S की ऑक्सीकरण अवस्था क्या है ? – +6
KMnO4 में Mn की उपचयन अवस्था (Oxidation State) क्या है?
– +7
हेक्सा साइनोफेरेट आयन [Fe(CN)6,4 में लोहे (थ्म) की ऑक्सीकरण संख्या क्या है ? – +2
रासायनिक तत्वों में से किस एक तत्व की अपने सभी यौगिकों में ऑक्सीकरण अवस्था समान होती है ? -फ्लोरीन
अम्लीय माध्यम में पोटैशियम परमैंगनेट की फेरस अमोनियम सल्फेट के साथ प्रतिक्रिया में पोटैशियम परमैंगनेट में मैंगनीज की ऑक्सीकरण अवस्था में क्या परिवर्तन आता है ? – +7 से + 2
मैंगनेट आयन में मैंगनीज की ऑक्सीकरण संख्या क्या है ? – +6
OF2 में ऑक्सीजन की ऑक्सीकरण अवस्था क्या है ? – +2
ऑक्जेलिक एसिड (H2C2O4) में कार्बन की ऑक्सीकरण संख्या क्या है? – +3
Cl2O में क्लोरीन की ऑक्सीकरण संख्या क्या है ? – +1
Na2SO4 में सल्फर की ऑक्सीकरण अवस्था क्या है ? – +2
जब एक ताम्र दण्ड को जलीय सिल्वर नाइट्रेट विलयन में डुबाया जाता है, तो विलयन का रंग बदलकर नीला हो जाता है। ऐसा किसलिए होता है ? -Ag, Cu की अपेक्षा अधिक आसानी से अपचयित होता है
एक पदार्थ जो एक दिए गए पदार्थ में मूल तत्व के ऑक्सीकरण अंक को बढ़ाता है क्या कहलाता है? -ऑक्सीकारक
अवकरण कैसी रासायनिक अभिक्रिया है ? -इलेक्ट्रॉन ग्राही
इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृत्ति क्या कहलाती है ? -ऑक्सीकरण
इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने की प्रवृत्ति क्या कहलाती है ? -अवकरण
विद्युत् धनात्मक तत्वों से संयोग करने की क्रिया को क्या कहा जाता है?
-अवकरण
निदान ऋणात्मक तत्वों या समूहों से संयोग करने की क्रिया क्या कहलाती है? -ऑक्सीकरण
ऑक्सीकरण अभिक्रिया में विद्युत् ऋणात्मक तत्व अथवा समूह के अनपात में क्या अन्तर पाया जाता है ? -वृद्धि होती है
ऑक्सीकरण की प्रक्रिया में तत्व की सयोजकता में क्या अन्तर आता है?
-बढ़ जाती है
ऑक्सीकरण-अवकरण अभिक्रिया में क्या होता है ?
-परमाणु के संयोजी इलेक्ट्रॉन भाग लेते हैं
एक सामान्य अभिक्रिया में ऑक्सीकरण अवकरण में क्या सम्बन्ध होता हैं? एक साथ होते हैं
किन्हीं दो ऐसे पदार्थों के नाम लिखें जो आक्सीकारक व अवकारक दोनों है? -H2O, तथा NaNO2
हाइड्रोजन के जलने से सम्बद्ध प्रक्रिया क्या कहलाती है?-ऑक्सीकरण
लोहे पर जंग लगना किसका उदाहरण है ? -ऑक्सीकरण का
Fe++ की Fe++ में रूपान्तरण की प्रक्रिया क्या है? -ऑक्सीकरण
हाइपोक्लोरस अम्ल में क्लोरीन की ऑक्सीकरण अवस्था कितनी है?
– +1
OF2 में ऑक्सीजन की ऑक्सीकरण संख्या धनात्मक (+ve) होती है या ऋणात्मक (-ve)? -धनात्मक (+ve)
हिंदी माध्यम नोट्स
Class 6
Hindi social science science maths English
Class 7
Hindi social science science maths English
Class 8
Hindi social science science maths English
Class 9
Hindi social science science Maths English
Class 10
Hindi Social science science Maths English
Class 11
Hindi sociology physics physical education maths english economics geography History
chemistry business studies biology accountancy political science
Class 12
Hindi physics physical education maths english economics
chemistry business studies biology accountancy Political science History sociology
English medium Notes
Class 6
Hindi social science science maths English
Class 7
Hindi social science science maths English
Class 8
Hindi social science science maths English
Class 9
Hindi social science science Maths English
Class 10
Hindi Social science science Maths English
Class 11
Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics
chemistry business studies biology accountancy
Class 12
Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics