सिन्धु घाटी सभ्यता की लिपि कौनसी है ? script of indus valley civilization in which language in hindi
script of indus valley civilization in which language in hindi सिन्धु घाटी सभ्यता की लिपि कौनसी है ?
1 सिन्धु घाटी सभ्यता के शहरो की गलिया थी-
- चोडी और सीधी (b) तंग और मैली
- फिसलनवाली (d) तंग और टेढ़ी
उतर –(a) सिन्धु घाटी सभ्यता में शहरों की गलिया चोडी और सीधी होती थी यहा की सड़के पूर्व से पशिम एव उतर से दक्षिण की और जाती हुई एक दुसरे की समकोण पर काटती थी
2 हडप्पा और मोहनजोदड़ो के खंडहर निमनाकित में से किस नदी के तट पर पाए जाते है ?
(a) रावी (b) झेलम
(c) व्यास (d) सतलज
उतर – (*) हड़प्पा ,रावी नदी के किनारे जबकि मोहनजोदड़ो सिन्धु नदी के किनारे पर अवस्थितहै
3 सिन्धु घाटी सभ्यता की लिपि कोन सी है ?
- तमिल
- खरोष्टि
- अज्ञात
- ब्राही
उतर – (c) सिन्धु लिपि में लगभग 64 मूल चिन्ह ,250 से 400 तक अक्षर है जो खेलखड़ी की आयताकार मुहरो ,ताम्बे की गुटीकाओ आदि पर मिलते है यह लिपि चित्रात्मक थी यहा लिपि अभी तक पड़ीं नही जा सकी है
4 मोहनजोदड़ो में सबसे बडा भवन कोन- सा है ?
- विशाल इसनानघर (b) धान्यागार
(c ) सस्त्म्भहोल (d )दो मजिला मकान
उतर – (b ) मोहनजोदड़ो का धान्यागार 45.71 मीटर लंबा तथा 15.23 मीटर चोडा था ,जो कि वहा का सबसे बड़ा भवन था मोहनजोदड़ो के विशाल इसनानाघर की उतर से दक्षिण की और लम्बाई 11.88 मीटर तथा पूर्व से पश्चिम की और चोडाई 7.01 मीटर थी
5 विशाल इसनानाघर (ग्रेट बाथ ) कहा मिला था ?
(a ) हडप्पा (b ) लोथल
(c ) चन्हुदड़ो (d) मोहनजोदड़ो
उतर –(d ) उपयुक्क्त प्रश्न की व्याख्या देखे !
6 सिंघु घाटी के लोगो की एक महत्वपूर्ण रचना निम्न्लिखित में से किसकी मूर्ति थी ?
(a ) नटराज (b ) नृत्य करती हुई बालिका
(c ) बुद्ध (d) नरसिम्हा
उतर -(b ) सिन्धु घाटी के लोगो की एक महत्वपूर्ण रचना न्रत्य करती हुई बालिका की मूर्ति है जो कासे से निर्मित है यह मूर्ति मोहनजोदड़ो से प्राप्त हुई है
7 देवी माता की पूजा सम्बन्धित थी –
(a ) आर्य सभ्यता के साथ
(b ) भूमध्य सागरीय सभ्यता के साथ
(c ) सिन्धु घाटी सभ्यता के साथ
(d ) उतर वैदिक सभ्यता के साथ
उतर –(c ) देवी माता या मात्रः देवी की पूजा सिन्धु घाटी सभ्यता का एक विशिष्ट ल्क्षण था पुरातात्विक साक्क्ष्यो से प्राप्त मात्रदेवी की मर्न्मुर्तिया से इस बात का ज्ञान है
8 सिन्धु घाटी सभ्यता का पतन नगर (बंदरगाह ) कोन- सा है ?
(a ) कालीबंगन (b ) लोथल
(c ) रोपड़ (d ) मोहनजोदड़ो
उतर –(b ) लोथल ,अहमदाबाद ( गुजरात ) जिले में सरगवल नामक ग्राम के समीप स्थित है वर्ष 1955तथा 1962 के मध्य यहा एस .आर . राव के निर्देशन में खुदाई की गई जहा दो मिल के घेहरे में बसे हुए एक नगर के अवशेष प्राप्त हुए यह छ खंडो में विभ्क्क्त था य्ह्हा उचे चबूतरे ,रक्षा प्राचीर , सड़क तथा मकानों के अवशेष मिले है यहा की सबसे महत्वपूर्ण उप्लब्दी पकी ईटो का बना हुआ विशाल आकार (214*36) मीटर का एक घेरा है जिसे राव महोदय ने जहाजो की गोदी बताया है इस प्रकार लोथल एक पतन नगर था भोगवा नदी के किनारे स्थित था लोथल में दो भिन्न –भिन्न टीले नही मिलते पूरी की पूरी बस्ती एक ही दिवार से घिरी थी
9 लोथल नामक स्थान पर , निनोक्त सभ्यताओ में से किसका जहाजी मालघाट था ?
(a ) सिन्धु घाटी (b ) मेसोपटामिया
(c ) मिस्त्र्र (d ) फारसी
उतर – (a ) लोथल नामक स्थान पर सिन्धु घाटी सभ्यता का जहाजी मालघाट था !
10 सिन्धु अर्थव्यवस्था की ताकत थी ?
(a ) कृषि
(b ) व्यापार
(c ) चाक पर बनाये गये मिट्टी के बर्तन
(d ) बढ़गिरी
उतर – (a ) सिन्धु सभ्यता के लोगो का आर्थिक आधार कृषि एव पशुपालन था सिन्धु सभ्यता के लोगो ने ही सर्वप्रथम कपास उगाया था इसके अलावा वे गेहू ,जो ,चावल का भी उत्पादन करते थे ये गाय बेल , भेस ,हाथी ,ऊट भेड़ बकरी ,सूअर ,कुता आदि पसु पलते थे लेकिन इन्हें घोड़े का ज्ञान नही था , ये लोग व्यापार और शिल्प निर्माण उद्योग में भी प्रवीण थे
- वैदिकसभ्यता
ऑनलाइनपरीशा-प्रशन 2006
- कोन – सा वेद धार्मिक अनुष्ठानों से सम्बंध रखता है ?
यजुर्वेद
- उपनिषद क्या है
हिन्दू दर्शन का श्रोत
ऑफलाइन परीक्षा –प्रशन (2006 –2015)
1 वैदिक आर्यों का प्रमुख भोजन थ-
(a ) जो और चावल
(b ) दूध और इसके उत्पाद
(c ) चावल और दाले
(d ) सब्जिया और फल
उतर –(b ) वैदिक आर्यों के भोजन में दूध में यव (जो ) डालकर क्षीर पकोदन तथा दही में बनने वाले पनीर का उल्लेख मिलता है जो के सतू को दही में डालकर करभ नामक भोज्य फ्दार्थ तेयार किया जाता था ऋग्वेद में चावल और नमक का ऊलेख नही है
2 निम्न्लिखित में से कोंन-सा मनुष्य द्वारा सबसे पहले प्रयोग होने वालो में से था ?
(a ) जो ( यव ) ( b ) जई ( ओट )
(c ) राई (d ) गेहू
उतर –(a ) मनुष्य द्वारा सर्वप्रथम जो (यव ) का प्रर्योग करने के साक्ष्य प्राप्त होते है !
3 वैदिक लोगो द्वारा किस धातु का प्रयोग पहले किया गया था?
(a ) चाँदी (b ) सोना
(c ) लोहा (d ) तांबा
उतर –(d ) ऋग्वेदिक लोगो द्वारा सर्वप्रथम तांबे का प्रयोग किया गया था ऋग्वेद में आयश नामक धातु का उल्लेख है किन्तु इसकी पहचान संन्दिग्द है कुछ विद्वान इसे तांबा कासा या लोहा बतातेहै किन्तु ऋग्वेदिक आर्य लोहे से परिचित नही थे
4 वेद शब्द का अर्थ है –
(a ) ज्ञान (b )बुद्धिमता
(c ) कुशलता (d ) शक्ति
उतर – (a )वेद शब्द का अर्थ ज्ञान होता है
5 आर्य सभ्यता में मनुष्य के जीवन के आयु के आरोही कर्मानुसार निम्न्लिखित चरणों में से कोन –सा विकल्प सही है
(a ) ब्रहाचर्य –ग्रहस्थ-वानप्रस्थ –सन्याश
(b )ग्रहस्थ-ब्रहाचर्य-वानप्रस्थ-सन्याश
(c ) ब्रहाचर्य-वानप्रस्-सन्याश-ग्रहस्थ
(d ) ग्रहस्थ-सन्याश-वानप्रस्थ-ब्रहाचर्य
उतर –(a ) हिन्दू धर्म में मानव जीवन को चार अवस्थाओ में विभाजित कर आश्रम व्यवस्था का प्रावधान किया गया है हिन्दू धर्मशास्त्र मनुष्य की आयु सों वर्ष मानते है तथा प्रतेक आश्रम के निमित 25 -25 वर्ष की अवधि निर्धारित करते है यथा ब्रहाचर्य के लिए आरम्भिक अवस्था से 25 वर्ष तक ग्रहस्थ के लिए 25 वर्ष से 50 वर्ष वानप्रस्थ के लिए 50 वर्ष 75 वर्ष तथा सन्याश के लिए 75 वर्ष से 100 वर्ष तक जाबालोपनिषद में सर्वप्रथम चारो आश्रमों का ऊलेल्क मिलता है
6 आर्य , आर्य –पूर्वो साथ अपने संघर्षो में सफल रहे क्योकि-
(a ) उन्होंने बड़े पैमाने पर हाथियों का प्रयोग किया
(b ) वे अधिक लम्बे और अधिक बलवान थे
(c ) वे एक उन्नत शहरी संस्कृति से थे
(d )उन्होंने घोड़े द्वारा चलाये जा रथो का प्रयोग किया
उतर –(d) आर्य ,आर्य –पूर्वो के साथ संघर्शो में सफल रहे इसका प्रमुख कारण उन्होंने घोड़े द्वारा चलाये जा रहे रथो का प्रयोग किया
7 आरम्भिक वैदिक काल में वर्ण –व्यवस्था आधारित थी –
(a ) शीक्षा पर (b ) जन्म पर
(c ) व्यवसाय पर (d ) प्रतिभा पर
उतर – (c ) आरम्भिक वैदिक काल में वर्णव्यवस्था व्यवसाय पर आधारित थी ऋग्वेद के नवे मंडल में एक स्थान पर उल्लेख मिलता है की मेरे पिता व्रषज (वेध ) है मेरी माता चक्की चलाने वाली और में कवि हु!
8 ऋग्वेदिक आर्य पशुचारी लोग थे यह इस तथ्य से पुष्ट होता है कि –
(a ) ऋग्वेद में गाय के अनेक सधर्भ है
(b ) अदिकांश युद्ध गायो के लिए लाडे गये थे
(c ) पुरोहितो को दिए जाने वाला उपहार प्राय गाये होती थी न की जमीन
(d ) उपुक्त सभी
उतर – (d ) ऋग्वेद में गाय और साड की इतनी चर्चा है की ऋग्वेदिक आर्यों को मुख्य रूप से पशूचारक कहा जा सकता है गाय का 176 बार उल्लेख मिलता है उनकी अधिकांश युद्ध गाय को लेकर ही हुए है ऋग्वेद में युद्ध का पर्याय गविष्ट (गाय का अन्वेषण ) है गाय सबसे उतम धन मानी जाती थी जहा कहि पुय्रोहितो को दी जाने वाली दक्षिण की बात आई उसमे आम तोर पर गाये और दासिया होती थी और भूमि कबी न होती थी ऋग्वेद लोग गाय चराने खेती करने और बसने के लिए जमीन पर कब्जा करते होंगे परन्तु भूमि निजी सम्पति नही होती थी
9 `आर्यों ` को एक जाती कहने वाला पहला यूरोपियन कोन था?
(a ) सर विलियम जोन्स (b ) एच .एच .विल्सन
(c ) मेक्स्मुलर (d ) जनरल कनिघम
उतर –(c ) मेक्स्मुलर महोदय , आर्यों का आदि देश मध्य एशिया , रोड्स बेकट्रया को मानते है मुलर के अनुसार .पामीर के फठार से ही इंडो-ईरानी जाती पूर्व में पंजाब तथा पश्चिम में मेसोपोटामिया की और गई
10 आर्यन जनजातियो की प्राचीनतम बस्ती कहा है ?
- उतर –प्रदेश (b ) बंगाल
(c ) सप्त सिन्धु (d ) दिल्ली
उतर- (c ) आर्यन जनजातियो की प्राचीनतम बस्ती सप्प्त सिन्धु क्षेत्र में स्थापित हुई थी जो सिन्धु नदी से लेकर गंगा नदी तक विस्त्रत था
11निम्लिखित में से कोन-सी जनजातीय सभा सामान्य रूप से जनजातीय सरदार (मुखिया ) के चुनाव में शामिल होती थी ?
(a)समिति (b ) सभा
(c ) गण (d ) विदाता
उतर –(a ) ऋग्वेद में ‘समिति’ का 9 बार उल्लेख मिलता है समिति को ‘ विश्व अथवा जनसाधारण की आवाज , अभिव्यक्त करने वाली ‘संस्था’ कहा गया है राजा (जनजातीय सरदार के मुखिया ) के निर्वाचन एव पुननिर्वाचन में इसका महत्वपूर्ण योगदान था
12 वैदिक युग में राजा अपनी जनता से जो कर वसूल करते थे ,उसे क्या कहते थे ?
(a ) बली (b )विदत
(c ) वर्मन (d ) कर
उतर- वैदिक यूग में राजा अपनी जनता से जो कर वसूल करते थे .उसे ‘बली ‘ लका जाता था ,बलि ‘ को संग्रहित करने वाला अधिकारी भागदुघ या भागदुग कहलाता था , जबकि ;संग्रहिता ‘ कोषाद्य्क्स का कार्य सभालते थे
13 प्रसिद्ध ‘गायत्री मात्र ‘ कहा से लिया गया है
(a ) यजुर्वेद (b ) अथर्ववेद
(c ) वर्मन (d ) सामवेद
उतर –(c ) प्रसिद्ध ‘ गायत्री मंत्र ‘ ऋग्वेद के तर्तीय मंडल से लिया गया है यह मंत्र सूर्य देव को समर्पित है
14 भारतीय प्रतीक पर उत्कीर्ण ‘सत्यमेव जयते ‘ लिया गया है
(a ) ऋग्वेद से (b ) मत्श्य पुराण से
(c ) भगवदगीता से (d ) मुण्डकोपनिषद से
उतर –(d ) भरतीय प्रतीक (राज चिन्ह ) पर ‘उत्कीर्ण ‘‘सत्यमे जयते ‘ मुण्डको – को पनिषद से लिया गया है ‘सत्य की ही विजय होती है
15 निम्न में से विदुषी ने वाद विवाद में अजेय याज्ञवल्क्य को चुनोती दी थी ?
(a ) घोषा (b ) अपाला
( c ) मैत्रेयी (d ) गार्गी
उतर –(d )याज्ञवल्क्य –गार्गी सवांद का उल्लेख व्ढ़दार्णय्कोपनिषद में मिलता है
- बोद्ध एव जेंन धर्म
ऑनलाइन परिक्षा-प्रशन (2016)
- केवल्य ‘ कोन- से धर्म से समन्दित है –ज़ेन
- जेनियो द्वारा अपने पवित्र ग्रंथो के लिए सामूहिक रूप से किस शब्द का प्रयोग किया जाता है ? — अंग
- मांउट आबू स्थित मशहुर दिलवाडा मंदिर निम्न्लिखित में से किस समुदाय का पवित्र तिर्थेस्थल है ? — जेन
- दिलवाडा के चालुक्य मंदिर (जेन मदिर ) कहा स्थित है ?
–राजस्थान
- प्रथम बोद्ध परिषद कहा आयोजित हुई थी ? — राजगृह
ऑफलाइन परिक्षा- प्रशन (2006-2015)
1 गोतम बुद्ध का जन्म स्थान किसके द्वारा अंकित किया जाता है ?
(a ) अशोक मोर्य का ‘’ रुम्मिन्देई स्थम्ब
(b ) मूर्ति
(c ) पीपल व्रक्ष
(d ) बोद्धमठ
उतर –(a ) अशोक के रुम्मिन्देई लघु स्तम्ब लेख से पता चलता है की वह अपने राज्यभिशेख के 20 वे वर्ष लुम्बिनी ग्राम में गया उसने वहा फ्थर की दीवार बनवाई और शिला-स्थंभ खड़ा किया बहा भगवान बुद्ध का जन्म (563ई.पू .) हुआ था , अत लुम्बिनी ग्राम का भूमिकर घटाकर 1/8 भाग कर दिया गया
2 बुद्ध किस वंश (clan )से सबंधित थे ?
(a ) ज्ञातर्क (b )मोर्य
(c ) शाक्य (d )कुरु
उतर (c ) बोद्ध धर्म के प्रवर्तक बुद्ध शाक्य वश से सम्न्धित थे इनका जन्म कपिलवस्तु के लुम्बिनी में शाक्य मुखिया शुद्धोधन के यहा हुआ था
3 प्रथम बोद्ध परिषद कहा आयोजित की गई ?
(a ) वैशाली (b ) कश्मीर
(c ) राजगृह (d ) पाटलीपुत्र
उतर –(c ) प्रथम बोद्ध परिषद का आयोजन मगध सम्राट अजातशत्रु के समय में राजगृह की सप्तपणी गुफा में किया गया था इस बोद्ध परिषद की अध्यक्षता महाकस्प्स ने की थी
4 पाचवीं बोद्ध परिषद का आयोजन किसने किया था ?
(a ) अशोक (b ) कनिष्क
(c ) हर्ष (d ) बिन्दुसार
उतर –(c ) पाचवी बोद्ध परिषद का आयोजन हर्ष के समय में कन्नोज में किया गया था जबकि अशोक के समय तीसरी और कनिष्क के समय में चोथी बोद्ध परिषद का आयोजन किया गया था
5 ‘बोद्ध ‘का अर्थ है –
(a ) ज्ञान प्राप्ति ( b ) धर्म- प्रचारक
(c ) प्रतिभाशाली (d ) शक्तिशाली
उतर –(a ) छ: वर्षो की साधना के पश्यात 35 वर्ष की आयु में बैशाख पूर्णिमा की रात को एक पीपल के व्रर्क्ष के निचे सिद्धार्थ को ज्ञान प्राप्त हुआ इसके बाद वह ‘बुद्ध ‘ के नाम से विख्यात हुए अत ‘बुद्ध ‘ का अर्थ ‘ज्ञान प्राप्ति ‘ से है
6 निम्न में से बोद्ध साहित्य की पहचान कीजिये –
(a ) त्रिपिटक (b ) उपनिषद
(c ) अंग (d ) आरण्यक
उतर – ( a ) त्रिपिटक , बोद्ध धर्म के साहित्य का अंग है –सुत्तपिटक ,विनयपिटक एव अभिध्म्म्पपिटक उपनिषद एव आरण्यक वैदिक/ब्रामण धर्म से तथा अंग , जेन धर्म से सबंधित है
7 बोद्ध धर्म ने समाज के दो वर्गों को अपने साथ जोड़कर एक महत्वपूर्ण प्रभव छोड़ा ये वर्ग थे ?
(a ) वणीक एंव पुरोहित (b) साहूकार एंव दास
(c ) योधा एंव व्यापारी (d ) इस्त्रीय यां एंव शुद्र
उतर- (d) बोद्ध धर्म ने स्त्रिया और शुद्रों के लिए अपने द्वारा कोलकर समाज पर गहरा प्रभाव जमाया ब्राह्मण धर्म ने स्त्रिया और शुद्रों को एक ही दर्जे में रखा और उनके लिए न यज्ञोपवीत संस्कार का विधान किया और न वेदाध्ययन का बोद्ध धर्म ग्रहण करने पर उन्हें इस अधिकार –हीनता से मुक्क्ति मिल गई
8 बोद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन कहाँ दिया था ?
(a ) गया (b ) सारनाथ
(c )पाटलीपुत्र (d ) वैशाली
उतर-(b) बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन (उपदेश ) सारनाथ ऋषिपतनम ) में दिया ,जिसे बोद्ध ग्रंथो में धर्मचक्रप्रवर्तन कहा गया है बुद्ध ने अपने उपदेश जनसाधारण की भाषा पली में दिए
9 बोद्ध धर्म निम्न्न में से किन मतों पर विशवाश करता है ?
(a ) दुनिया दु:खो से भरी है
(b )लोगो को दुःख उनकी इच्छाओ के कारण होते है
(c ) यदि इच्छाओ पर काबू पा लिया जाए तो निर्माण मिल जायेगा
(d ) ईश्वर और आत्मा के अस्तित्व को स्वीकार करना चाहिए
कूट :
(a ) A ,B,C तथा D (b ) B तथा C
(c ) A ,B तथा C (d ) B , C तथा D
उतर –(c ) बोद्ध धर्म अनिश्व्रवादी और अनात्मवादी है इसके अननुसार दुनिया दु:खो से भरी है लोगो को दुःख उनकी इच्छाओ (तर्ष्ण )के कारण होते है यदि ईच्छाओ पर काबू प् लिया जाए तो निर्वान मिल जायेगा
10 धातु से बने सिक्के सबसे पहले प्रकट हूए थे –
(a ) हडप्पा काल में (b ) उतर वैदिक काल में
(c ) बुद्ध के काल में (d ) मोर्यो के काल में
उतर –(c ) भारत के प्राचीनतम धातु के सिक्को को जो पांचवी अथवा छठी शताब्दी ईसा पूर्व (बुद्ध काल ) के है ‘पंचमार्क ‘ अथवा ‘आहत ‘ सिक्के कहा जाता है ये अधिकांशत: चाँदी के है परन्तु कुछ तांबे के आहत सिक्के भी प्राप्त हुए है इन्हें आहत इसलिए कहा जाता है क्योकि इन पर अलग से ठप्पा मारकर विभीन्न प्रतीक अंकित किये गये है ऐसे सिक्के समूचे देश में तक्षशीला से मग्ध तक और मगध से मैसूर तक मिले है
11 प्रारम्भिक बोद्ध धर्म –ग्रंथो की रचना किसमे की गई थी ?
(a ) प्राक्रत पाठ (b ) पाली पाठ
(c ) संस्क्रत पाठ (d ) चित्रलेखिय पाठ
उतर –(b ) प्रारंभिक बोद्ध धर्म ग्रंथो की रचना पाली पाठ में की गई थी पाली उस समय आमजनों की भाषा थी बाद में बोद्ध धर्म ग्रन्थ ,संस्क्रत में भी लिखे गए
12 आरंभिक बोद्ध साहित्य किस भाषा में रचे गए ?
(a ) पाली (b ) संस्क्रत
(c ) अरेमेइक (d ) प्राक्रत
उतर-(a ) उपयुक्त प्रशन की व्याख्या देखे
13 निम्न में से कोन –सा एक भारत में उत्पन्न सबसे बाद वाला बोद्ध धर्म का ग्रन्थ है ?
(a ) दिव्य वदंना (b ) दोहाकोसा
(c ) वज्रछेदिका (d )वामसाथपाकसिनी
उतर –(d ) उपयुक्त विकल्पों में से भारत रचित सबसे बाद में बोद्ध शेम ग्रन्थ वामसाथपाकसिनी था इसकी रचना दसवी शताब्दी में हुई थी
14 बोद्ध धर्म में ‘बुल ‘का संबध बुद्ध के जीवन की किस घटना के साथ है ?
(a ) जन्म (b ) महाभिनिष्क्रमण
(c ) प्रबोध (d ) महापरीनिर्वान
उतर –(a ) कमल व सांड का संबंद बुद्ध के जन्म से .घोडा –ग्रह त्याग से , पीपल (बोधिव्रक्ष ) ज्ञान से , पद चिन्ह –निर्वाण से एंव स्तुप का सम्बंध मुत्यु से है
15 बुद्ध की प्रबोद कहाँ प्राप्त हुआ था ?
(a ) सारनाथ (b ) बोध गया
(c ) कपिलवस्तु (d ) राजगृह
उतर –(b ) बुद्ध को ज्ञान (प्रबोध ) बोध गया में प्राप्त हुआ था
हिंदी माध्यम नोट्स
Class 6
Hindi social science science maths English
Class 7
Hindi social science science maths English
Class 8
Hindi social science science maths English
Class 9
Hindi social science science Maths English
Class 10
Hindi Social science science Maths English
Class 11
Hindi sociology physics physical education maths english economics geography History
chemistry business studies biology accountancy political science
Class 12
Hindi physics physical education maths english economics
chemistry business studies biology accountancy Political science History sociology
English medium Notes
Class 6
Hindi social science science maths English
Class 7
Hindi social science science maths English
Class 8
Hindi social science science maths English
Class 9
Hindi social science science Maths English
Class 10
Hindi Social science science Maths English
Class 11
Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics
chemistry business studies biology accountancy
Class 12
Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics