उपग्रह की परिभाषा क्या है , प्रकार , प्राकृतिक , कृत्रिम उपग्रह , भूस्थिर , ध्रुवीय उपग्रह (satellite in hindi)
(satellite in hindi) उपग्रह की परिभाषा क्या है , प्रकार , प्राकृतिक , कृत्रिम उपग्रह , भूस्थिर , ध्रुवीय उपग्रह : जब कही एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हो और आपको दिशा अर्थात मार्ग का पता नही होता है है जरुरत अपने मार्ग दिशा जानने के लिए जीपीएस अवश्य काम में लिया होगा , क्या आपको पता है कि जीपीएस को आपकी वर्तमान स्थिति व रास्ते का ज्ञान कैसे है और वह कहा से आ रहा है ?
जीपीएस सिस्टम उपग्रह द्वारा संकेत या सूचनाएँ प्राप्त करता है और उस सूचना को आप तक भेजता है , इसी प्रकार उपग्रह और भी कई महत्वपूर्ण कार्य करते है जिससे हमारा जीवन सुविधाजनक बनता है इनका अध्ययन हम आगे करेंगे।
उपग्रह की परिभाषा क्या है : वे पिण्ड जो गुरुत्वाकर्षण बल के प्रभाव में ग्रह के चारों तरफ चक्कर लगाते रहते है या परिक्रमण करते रहते है , ये पिण्ड प्राकृतिक भी हो सकते है या कृत्रिम भी।
उपग्रह दो प्रकार के होते है –
1. प्राकृतिक उपग्रह (natural satellites)
2. कृत्रिम उपग्रह (artificial satellite)
अब हम उपग्रहों के इन दोनों प्रकार को विस्तार से अध्ययन करते है।