respiratory inhibitors in plants in hindi श्वसन संदमक क्या है पादपों में श्वसन संदमक किसे कहते हैं
पढ़िए respiratory inhibitors in plants in hindi श्वसन संदमक क्या है पादपों में श्वसन संदमक किसे कहते हैं ?
श्वसन संदमक (Repriatory inhibitors)
वे यौगिक जो श्वसन श्रृंखला को संदमित करते है श्वसन संदमक कहलाते हैं। इन्हें श्वसन आविष ( respiratory poison) भी कहा जाता है। इनका अध्ययन माइट्रोकोड्रिया की कार्य प्रणाली को समझने, इलेक्ट्रॉन परिवहन तंत्र (electron transport system) तथा फॉस्फोरिलीकरण तंत्र (phosphorylating system) में विभेद करने तथा श्वसन श्रृंखला के साथ उपापचयी वाहकों (redox carriers) के क्रम ( sequence) को पहचानने में मदद करता है।
माइटोकोन्ड्रिया के कार्यों को प्रभावित करने वाले विभिन्न संदमकों को निम्न 6 प्रकारों के अन्तर्गत समझ सकते हैं :-
- श्वसन श्रृंखला संदमक (Respiratory chain inhibitors) :- ये ए डी पी (ADP) अथवा वियुग्मकों (uncouplers) की उपस्थित में श्वसन को अवरूद्ध (block) कर देते हैं। उदाहरण- सायनाइड ( cyanide), एंटीमाइसिन (antimycin ), रोटिनोन (rotenone) तथा टी टी एफ ए (TTFA ) । एन्टीमाइसिन A ( antimycin A) एक प्रमुख श्वसन श्रृंखला संदमक है जो श्वसन श्रृंखला को साइटोक्रोम b (cytochrome b) तथा साइटोक्रोम c (cytochorme c) के मध्य संकुल 3 (complex 3 ) को अवरूद्ध कर देता है जिससे एन ए डी एच (NADH) तथा सक्सिनेट (succinate) दोनों का ऑक्सीकरण (oxidation) रूक जाता है।
- फास्फेरीलीकरण संदमक (Phosphorylation inhibitors) :- ये ए डी पी ADP के योग के पश्चात ऑक्सीजन उपभोग (consumption) की विस्फोटक (burst) अवस्था को समाप्त (abolish) करता है किन्तु वियुग्मित उदीपत (un- coupled stimulated) श्वसन पर इसका कोई प्रभाव नहीं होता। उदारण— ओलिगोमाइसिन (oligomycin), यह ए टी पी संश्लेषण ( ATP synthesis) को अवरूद्ध करता है।
- वियुग्मित कारक (Uncoupling agents) :- ये श्वसन श्रृंखला तथा फास्फोरिलीकरण तंत्र (phosphorylation system) के मध्य के वैकल्पिक सहलग्नता (obligatory linkage) को समाप्त (abolish) करता है, जिसको संपूर्ण माइट्रोकोंड्रिया में देखा जा सकता है। उदाहरण- डायनाइट्रोफिनोल (dinitrophenol), CCCP, FCCP
- परिवहन संदमक (Transport inhibitors) :-ये या तो ATP निर्यात को रोकते है अथवा माइटोकोड्रिया की आन्तरिक कला से कच्चे पदार्थों (raw materials) के आयात को रोकते हैं। उदाहरण- एट्रैक्टिलोसाइड (Atractyloside), बोन्गक्रेकिक अम्ल (Bongkrkic acid) N- इथाइल मेलिमाइड (N-ethyl malimide), मर्सेलाइल (Mersalyl) I
- आयनोफोरस (lonophores) :- ये संदमक (inhibitors) माइटोकोन्ड्रिया की आंतरिक कला को उन यौगिको के लिये पारगम्य (permeable) बनाते है जो सामान्यः इनमें से गुजरने (across) में असमर्थ होते हैं। उदाहरण-वैलिनोमाइसिन (Valinomycin), नाइजर्सिन (Nigericin)।
- क्रेब्स चक्रे संदमक (Kres cycle inhibitors) :- ये संदमक एक या अधिक ट्राइ कार्बोक्सिलिक चक्र एन्जाइम्स (TCA cycle enzymes) या सहायक क्रियाओं (ancillary enzymes) को अवरूद्ध कर देते हैं। उदाहरण- आर्सेनाइट (Arsenite), एमीनोऑक्सीएसीटेट (Aminooxyacetate) आर्सेनाइट (Arsenite) सभी ऑक्सो – एसिड (oxo – acid) डिहाइड्रोजिनेक्स (dehydrogenax) को संदमित करते हैं।
महत्त्वपूर्ण प्रश्न
(Important Questions)
रिक्त स्थान भरो / सत्य या असत्य लिखो / एक शब्द दें (Fill in the Blanks / Write True or False / Give One Word)
1.F1 – Fo ………………………. संश्लेषण में भाग लेते हैं।
F1-F0 particles participate in the synthesis of ………………..
2…………………….ग्लाइकोलिसिस का अंतिम उत्पाद है।
……………..is the end product of glycolysis
3……………में क्रेब्स चक्र की अभिक्रियाएं होती है।
Reactions of Kreb’s cycles take place in………………
- इलेक्ट्रॉन अभिगमन तंत्र में प्रोटोनों का अंतिम ग्राही का नाम लिखिये ।
Name the terminal acceptor of protons in ETS system.
- नवीन जानकारी के अनुसार ग्लूकोज के एक अणु के संपूर्ण वायवीय श्वसन से……….. ATP अणु प्राप्त होते हैं।
According to recent informations…………………ATP molecules are produced by complete aerobic respiration of one molecule of glucose.
6………….का श्वसन गुणांक एक से अधिक होता है।
R.Q. of………… is more than one.
7………………..ग्लाइकोलिसिस एवं क्रेब्स चक्र के मध्य कड़ी है।
…………………..is the link reaction between glycolyis and Kreb’s cycle.
- ग्लूकोज से पाइरूविक अम्ल निर्मित होने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
Name the phenomenon of formation of pyruvic acid from glucose.
- NADH, NADPH इलेक्ट्रॉन …………………..का कार्य करते हैं।
NADH, NADPH act as electron
- इलेक्ट्रॉन अभिगमन के लिए……………..सिद्धान्त अधिक मान्य है।
For the electron transport …….. theory is much acceptable.
- ETS में टर्मिनल इलेक्ट्रॉन ग्राही का नाम लिखो ।
Write the name of terminal electron acceptor in ETS.
- सिट्रिक अम्ल चक्र किसने प्रतिपादित किया ।
Who introduced the citric acid cycle.
- क्रेब्स चक्र कहां सम्पन्न होता है।
Where does Kreb’s cycle take place?
- यह किसने बताया कि NADP से ऑक्सीफॉस्फोरिलीकरण में ETS में प्रचालित 3 के बजाय 2.5 ATP अणु प्राप्त होते हैं ?
Who proposed that 2.5 ATP molecules are produced insteat of 3 in ETS in oxidative phosphorylation from SNADP.
- ग्लाइकोलिसिस की खोज किसने की थी ?
Who found glycolysis for the first time?
- जैवरसायन में श्वसन से सम्बन्धित कोई दो नोबल पुरस्कार विजेताओं के नाम लिखो।
Write names of two Nobel award winners related to respiration in bio-chemistry.
- रसायन परसरणी सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया था?
Who introduced the chemi-osmotic theory.
- ऑक्सीय फॉस्फोरिलीकरण की क्रिया स्थल बताइये।
Name the site of oxydative phophorylation.
- 7- कार्बन युक्त यौगिक श्वसन के किस चक्र में बनता है।
In which cycle of respiration a 7-carbon compound is formed?
- एक ATP अणु से कितनी ऊर्जा प्राप्त होती है ?
How much energy is obtained from one ATP molecule.
- वसा क्रियाधार होने पर श्वसन गुणांक से अधिक होता है। (संत्य / असत्य)
Respiratory quotient is more than one for lipid substrate.
- ग्लाइकोलिसिस में O2 की आवश्यकता होती है। (संत्य / असत्य
O2 is necessary for glycolysis.
- अनॉक्सी श्वसन में R. Q. का मान से कम होता है। (संत्य / असत्य
The value of R. Q. is less than orie in anaerobic respiration.
- ETS में O2 इलेक्ट्रॉनों का अन्तिम ग्राही है। (संत्य / असत्य
O2 is terminal acceptor of electrons in ETS.
- ATP एवं PGAL का पूरा नाम लिखिए।
Write full name of ATP and PGAL
26.जैवीय आक्सीडेकरण में ऊर्जा किस रूप में संग्रहित होती है ?
During biological oxidation, in which formis energy temporarily stored?
- एडीपी से एटीपी के बनने में कितनी ऊर्जा की आवश्यकता होती है?
How much energyis needed to form ATP from ADP?
- ऊर्जा की मुद्रा क्या है?
What is the currency of energy?
- क्रेब्स चक्र की अभिक्रियाऐं कहाँ सम्पन्न होती है?
Where does the reaction of Kreb’s cycle occur?
- श्वसन के दौरान एटीपी का निर्माण कहाँ होता है?
Where does ATP synthesis occur in respiration?
उत्तर
- ATP 2. पाइरूविक अम्ल, 3. माइटोकॉन्ड्रिया में, 4. आक्सिजन, 5. 326. कार्बनिक अम्ल (Organic acids). 7. एसीटाइल Co-A, 8. ग्लाइकोलिसिस (Glycolysis) 9. दाता (donor), 10. रसायन परासरणी, 11. साइटोक्रोम, 12. क्रेब्स ने, 13. माइटोकॉन्ड्रिया में, 14. हिंकल, कुमार, रिसेटर एवं हेरिश, (1991) ने, 15. एम्बडन, मेयर हॉफ एवं पाराना, 16. (i) क्रेब्स, (ii) मिशेल, 17. पीटर मिशेल, 18. माइटोकॉन्ड्रिया 19. पेन्टोज फॉस्फेट परिपथं 20. 10.9 kcal/mol, 21. असत्य, 22. असत्य, 23. सत्य, 24. सत्य 25. एडीनोसीन ट्राइ फास्फेट ( Adenosine tri phosphate) फास्फोग्लिसरैलडिहाइड (Phospoglyceraldehyde) 26. ATP 27.7.3 KCal 28. ATP 29. माइट्रोकॉन्ड्रिया के मैट्रिक्स में (In mitochondrial matrix ) 30. माइटोकॉन्ड्रिया के क्रिस्टी पर F कण में (In Fa particles on cristae of mitochondria)
अतिलघूत्तरात्मक प्रश्न (Very Short Answer Type Questions
- श्वसन में कितने एटीपी का लाभ होता है?
How many ATPs are gained in respiration?
- NADH2 के अणु से कितने एटीपी प्राप्त होते हैं?
How many ATPs are formed from one molecule of NADH,?
- उच्च ऊर्जा युक्त अणुओं के नाम लिखिए ।
Name some high energy molecules.
- कोशिका में क्रेब्स चक्र कहाँ घटित होता है?
Where does Kreb’s cycle take place in a cell?
- कोशिका में ग्लाइकोलिसिस कहाँ घटित होता है? Where does glycoysis take place in a cell?
- क्रेब्स चक्र का क्या महत्व है?
What is the importance of Kreb’s cycle?
- कोशिका में श्वसन कहाँ होता है?
Where does respiration take place in a cell?
- क्रेब्स चक्र के एक पूर्ण पद में NADH व ATP के कितने अणु बनते हैं ?
How many molecules of NADH and ATP are formed in one turn of Kreb’s cycle?
- कार्बोहाइड्रेटस का आर क्यू एक क्यों होता है?
Why is RQ of carbohydrates unity ?
- भीगे हुए बीजों का ताप मान क्यों बढ़ जाता है ?
Why does temperature of soaked seeds increase?
- वायवीय श्वसन का उत्पाद क्या होता है?
What is the product of aerobic respiration?
- अवायवीय श्वसन का उत्पाद क्या है?
Which product is formed in anaerobic respiration?
- ग्लाइकोलिसिस का अंतिम उत्पाद क्या है ?
What is the end product of glycolysis?
- व्यायाम से हमें थकान क्यों महसूस होती है?
Why do we feel fatigue during exercise?
- विभिन्न प्रकार के श्वसनाधार के श्वसन में क्या श्वसन गुणांक होते हैं ?
What are the respicratory quotient of various types of respiratory substrates ?
- श्वसन गुणांक क्या है ?
What is R.Q.?
- GTP का निर्माण क्रेब्स चक्र में किस चरण में होता है ?
In which step of Krebs cycle GTP is produced.
उत्तर
- 38 एटीपी प्राप्त नवीन अवधारणा। 2. 3 एटीपी (नवीन धारणा 2.5 ATP ), 3. एटीपी यूटीपी, टीटीपी, सीटीपी, 4. माइटोकॉन्ड्रिया, 5. साइटोसोल में, 6. आक्सिडेटिव फास्फोराइलेशन में एटीपी अणुओं का उत्पादन । 7. माइटोकॉन्ड्रिया एवं कोशिका द्रव्य, 8. 3NADH एवं एक ATP 9. इनके द्वारा मुक्त CO, श्वसन में प्रयुक्त O2 के समान होती है।. 10. श्वसन के कारण। 11. CO2, H2O एवं ऊर्जा (energy) 12. CO2, H2O एथिल एल्कोहल अथवा लैक्टिक अम्ल (ethyl alcchol or lactic acid) 13. पायरूविक अम्ल (Pyrunicacid) NADH1⁄2 एवं ATP प्रत्येक के दो अणु (each wo molecules) 14. अवायवीय श्वसन के द्वारा लैक्टिक अम्ल क एकत्र होने के कारण (Due to accumulation of lactic acid formed by anaerobic respiration) 15. कार्बोहाइड्रेट (Carbohydrates) श्वसन गुणांक-1 प्रोटीन व वसा (Protein, fats) श्वसन गुणांक (R.Q)-1 से कम), कार्बनिक अम्ल (Organic acid) R. Q. 1 से ज्यादा) 16. श्वसन में उपयोग हुई O2 श्वसन में मुक्त CO___ CO2released in respiration O2used in respiration
- अध्याय देखें (Succinyl CoA succinic acid)
निबन्धात्मक प्रश्न (Essay Type Questions)
1.किसे कहते है ? पादपों में श्वसन क्रिया समझाइये।
What is respiration? Explain the process in plants.
2.ग्लाइकोलिसिस क्या होता है? इस क्रिया के विभिन्न चरण बताइये।
What is glycolysis? Give various steps involved in this process?
3.श्वसन गुणांक पर टिप्पणी लिखिए। विभिन्न आधारों के साथ यह किस प्रकार भिन्न होता है?
Write a note on respiratory quotient. How does it vary with substrate ?
4.वायवीय श्वसन में इलेक्ट्रॉन अभिगमन तन्त्र एवं आक्सिडेटिव फास्फोराइलेश्न को समझाइये ।
Explain the process of electron transport chain and oxidative phosporylation occuring in aerobic respiration.
- श्वसन को प्रभावित करने वाले कारकों को समझाइये |
Describe various factors affecting respiration.
निम्न पर टिप्पणी लिखिए
(i) क्रेब्स चक्र
(ii) ग्लाइकोलिसिस
(i) आक्सीय फास्फोरिलीकरण
(iv) इलेक्ट्रॉन अभिगमन तन्त्र (v) किण्वन
(vi) अवायवीय श्वसन का प्रदर्शन
(vii) श्वसन गुणांक
(viii) टीसीए चक्र
Write short notes on the following:
(i) Kreb’s cycle
(ii) Oxidative phophosphorylation
(v) Fermentation
(vii) Respiratory quotient
(ii) Glycolysis
(iv) Electron transport system.
(vi) Demonstration of anaerobic respiration (viii) TCA cycle
- निम्न में अन्तर स्पष्ट कीजिए
(i) श्वसन एवं दहन
(ii) वायवीय एवं अवायवीय श्वसन
(iii) वसा एवं कार्बनिक अम्लों का RQ ।
Differentiate between the following: (1) Respiration and combustion (ii) Aerobic and anerobic respiration (iii) RQ of lipids and organic acids
- क्रैब्स चक्र का विस्तृत वर्णन कीजिए ।
Describe Krebs cycle in detail.
हिंदी माध्यम नोट्स
Class 6
Hindi social science science maths English
Class 7
Hindi social science science maths English
Class 8
Hindi social science science maths English
Class 9
Hindi social science science Maths English
Class 10
Hindi Social science science Maths English
Class 11
Hindi sociology physics physical education maths english economics geography History
chemistry business studies biology accountancy political science
Class 12
Hindi physics physical education maths english economics
chemistry business studies biology accountancy Political science History sociology
English medium Notes
Class 6
Hindi social science science maths English
Class 7
Hindi social science science maths English
Class 8
Hindi social science science maths English
Class 9
Hindi social science science Maths English
Class 10
Hindi Social science science Maths English
Class 11
Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics
chemistry business studies biology accountancy
Class 12
Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics