अवकरण किसे कहते हैं | अवकरण अभिक्रिया किसे कहते हैं अर्थ मतलब क्या है reduction in hindi
reduction in hindi अवकरण किसे कहते हैं | अवकरण अभिक्रिया किसे कहते हैं अर्थ मतलब क्या है ?
ऑक्सीकरण व अवकरण में अन्तर
ऑक्सीकरण (Oxidation) अवकरण (Reduction)
ऽ इसमें हाइड्रोजन अलग होती है।
ऽ इसमें ऑक्सीजन का संयोग होता है।
ऽ इसमें विद्युत्-ऋणात्मक अवयव के अनुपात में वृद्धि होती है।
ऽ इसमें विद्युत्-धनात्मक अवयव का अनुपात घटता है।
ऽ इसमें विद्युत्-धनात्मक अवयव की
संयोजकता बढ़ती है।
ऽ इसमें इलेक्ट्रॉन का क्षय (स्वे) होता है। इसमें हाइड्रोजन संयोग करती है।
इसमें ऑक्सीजन का वियोग (हटना) होता है
इसमें विद्युत्-ऋणात्मक अवयव
अनुपात कम होता है
इसमें विद्युत्-धनात्मक अवयव का अनुपात बढ़ता है।
इसमें विद्युत्-धनात्मक अवयव की
संयोजकता घटती है।
इसमें इलेक्ट्रॉन की प्राप्ति (Gain) होती है।
सोडियम धातु को किसमें डुबोकर रखा जाता है ? -केरोसिन में
गेल्वनीकृत लोहे पर किसका लेप होता है? -जस्ते का
दो परस्पर सम्बन्धित अर्ध अभिक्रियाओं को जोड़ने पर प्राप्त सम्पूर्ण अभिक्रिया को क्या कहते हैं ? -रेडॉक्स अभिक्रिया
वह सैल जिसमें बाह्य स्रोत से विद्युत् ऊर्जा देने पर कोई रासायनिक अभिक्रिय नहीं होती है क्या कहलाता है? -वैद्युत अपघटनी सेल
वोल्टीय सेल में दोनों इलेक्ट्रोडों को सेट रखने के लिए किसका इस्तेमाल करते हैं ? -साल्टब्रिज का
किसी इलेक्ट्रोड की इलेक्ट्रॉन खोने या पाने की प्रवृत्ति को क्या कहते हैं? -इलेक्ट्रोड विभव
कुतुबमीनार के निकट स्थित लौह स्तम्भ वैज्ञानिकों का ध्यान क्यों खींच रहा है ? -उसकी जंगरोधकता के कारण
प्राचीन भारतीय धातुक्रर्म का चमत्कार : दिल्ली का लौह स्तम्भ
लगभग 1600 वर्ष पूर्व भारत के लौह कर्मियों ने दिल्ली में एक लौह स्तम्भ बनाया। उन्होंने जंग से लोहे को बचाने के लिए एक विधि विकसित की। इस स्तंभ की जंग से प्रतिरोधकता का अवलोकन विश्व के अनेक वैज्ञानिक कर चुके हैं। यह स्तम्भ कुतुबमीनार के निकट स्थित है। यह लौह स्तम्भ 8 मीटर ऊँचा है तथा इसका भार 6 टन (6000 किग्रा) है।
कौन-सी धातु उर्सा एनोड के लिए प्रयुक्त नहीं की जा सकती है?
-जस्ता
चाँदी के बर्तन कुछ अवधि के बाद काले क्यों पड़ जाते हैं ?
-चाँदी पर सल्फर का लेप बन जाने के कारण
कार बैटरी में प्रयुक्त एसिड कौन-सा है ? -सल्फ्यूरिक एसिड
शक्कर के विलयन से विद्युत धारा क्यों नहीं प्रवाहित हो सकती ?
-क्योंकि उसका आयनन नहीं होता है
चाँदी का अस्तर चढ़ाने के लिए कौन-से वैद्युत् अपघट्य का प्रयोग किया जाता है ? -पोटैशियम अर्जेन्टोसाइनाइड
कौन-सा ऐसा तत्व है जो कभी भी अपने किसी भी यौगिक में धनात्मक ऑक्सीकरण अवस्था नहीं दर्शाता? -क्लोरीन
उत्प्रेरण
उत्प्रेरक रासायनिक अभिक्रिया के वेग पर क्या प्रभाव डालता है?
-अभिक्रिया के वेग को परिवर्तित करता है
उत्प्रेरक (ब्ंजंसलेज) की खोज किसने की ? -बर्जीलियस
जब अभिकारक और उत्प्रेरक दोनों की भौतिक अवस्थाएँ समान होती हैं तो ऐसा उत्प्रेरक क्या कहलाता है? -समांग उत्प्रेरक
जब अभिकारक और उत्प्रेरक दोनों की भौतिक अवस्थाएँ अलग-अलग होती हैं तो ऐसा उत्प्रेरक क्या कहलाता है ? -विषमांग उत्प्रेरक
ऋणात्मक उत्प्रेरक (Negative Catalyst) किसे कहते हैं?
-जो अभिक्रिया के वेग को कम करते हैं
धनात्मक उत्प्रेरक (Positive Catalyst) किसे कहते हैं?
-जो अभिक्रिया के वेग को बढ़ाते हैं
यदि किसी क्रिया में कोई उत्पाद उत्प्रेरक का कार्य करता है, तो उसे क्या कहते हैं ? -स्व-उत्प्रेरक
कौन-सा पदार्थ अमोनिया की हैबर विधि में आयरन (Fe) उत्प्रेरक के लिए निरोधक का कार्य करता है ? -CO
कौन-सा एंजाइम ग्लूकोस को ऐल्कोहॉल में परिवर्तित करता है?
-जाइमेस
जब पोटैशियम, क्लोरेट को गर्म किया जाता है तब वह पोटैशियम क्लोराइड व ऑक्सीजन में विघटित हो जाता है। जब इसमें मैंगनीज डाइऑक्साइड मिलाया जाता है तो अभिक्रिया तेज हो जाती है। इसका क्या कारण है ?
-मैंगनीज डाइऑक्साइड उत्प्रेरक का कार्य करता है
सल्फ्यूरिक अम्ल बनाने की सम्पर्क विधि में उत्प्रेरक के रूप में क्या प्रयुक्त होता है ? -प्लेटिनम चूर्ण
क्लोरीन गैस बनाने की डीकन विधि में उत्प्रेरक के रूप में क्या प्रयुक्त होता है? -क्यूप्रिक क्लोराइड
उत्प्रेरक विष (Catalytic Poison) क्या होता है ? -क्रिया निरोधक
उत्प्रेरक विष किस प्रकार कार्य करता है ?
-उत्प्रेरक सतह पर मुक्त संयोजकताओं से संयोग करके
वर्द्धक (Promotor) कैसे कार्य करता है ?
-उत्प्रेरक की सतह अधिक असम बनाकर
विभिन्न उत्प्रेरक व उनके उपयोग
उत्प्रेरक उपयोग
ऽ मॉलिब्डेनम अमोनिया गैस बनाने की हैबर विधि में
ऽ निकेल वनस्पति तेलों से कृत्रिम घी बनाना
ऽ प्लेटिनम चूर्ण सल्फ्यूरिक अम्ल बनाने की सम्पर्क विधि में
ऽ नाइट्रोजन के ऑक्साइड सल्फ्यूरिक अम्ल बनाने की सीसा कक्ष विधि में
ऽ गर्म एलुमिना ऐल्कोहॉल से ईथर बनाने में
ऽ क्यूप्रिक क्लोराइड क्लोरीन गैस बनाने की डीकन विधि में
ऽ पेप्सिन एन्जाइम आमाशय में प्रोटीनों को पेप्टाइड में अपघटित करने में
इरेप्सिन एन्जाइम आँतों (Intestines) में प्रोटीनों को अमीनो अम्ल में अपघटित करने में
जैविक उत्प्रेरक (Bio-Catalyst) क्या होते हैं ? -एन्जाइम
सल्फ्यूरिक अम्ल के निर्माण की सम्पर्क विधि में च्ज उत्प्रेरक के लिए कौन-सा पदार्थ विष का कार्य करता है ? -आर्सेनिक सल्फाइड
किस प्रकार के तत्व उत्तम उत्प्रेरक सिद्ध होते हैं ? -संक्रमण तत्व
अमोनिया के उत्पादन की हैबर विधि में उत्प्रेरक वर्द्धक के रूप में कौन कार्य करता है ? -मॉलिब्डेनम
रासायनिक अभिक्रिया में उत्प्रेरक की भूमिका क्या है ?
-सक्रियण ऊर्जा बदलना
एथिल ऐल्कोहॉल से ऐसीटिक एसिड बनाने में कौन-सा एंजाइम प्रयुक्त होता है ? -माइकोडरमा एसीटी।
फलों से बने पदार्थों को सुरक्षित रखने के लिए कौन-सा ऋणात्मक उत्प्रेरक मुख्यतः प्रयोग में लाया जाता है ? -सोडियम बैंजोएट
नाइट्रिक एसिड के निर्माण की ऑस्टवाल्ड विधि में कौन-सा उत्प्रेरक प्रयुक्त होता है ? -च्ज की जाली
अमोनिया तथा हाइड्रोजन क्लोराइड से अमोनियम क्लोराइड बनाने में किस उत्प्रेरक का प्रयोग किया जाता है ? -जल वाष्प
वह पदार्थ जो उत्प्रेरक की उत्प्रेरण शक्ति को तीव्र कर देता है परन्तु स्वयं उत्प्रेरक नहीं होता, क्या कहलाता है ? -उत्प्रेरक वर्धक
जब कोई रासायनिक अभिक्रिया किसी दूसरी अभिक्रिया के लिए उत्प्रेरक का कार्य करने लगे तो ऐसी अभिक्रिया को क्या कहते हैं ?
-प्रेरित उत्प्रेरण
उत्क्रमणीय अभिक्रियाओं की साम्य स्थिति पर उत्प्रेरक का क्या प्रभाव पड़ता है ? -साम्य स्थिति अपरिवर्तित रहती है
क्लोरोफॉर्म के फॉस्जीन में ऑक्सीकरण की अभिक्रिया में ऐल्कोहॉल किस प्रकार के उत्प्रेरक की तरह कार्य करता है ? -ऋणात्मक उत्प्रेरक
एथिल ऐसीटेट के जल अपघटन में ऐसीटिक अम्ल किस प्रकार कार्य करता है ? -आत्म उत्प्रेरक
हिंदी माध्यम नोट्स
Class 6
Hindi social science science maths English
Class 7
Hindi social science science maths English
Class 8
Hindi social science science maths English
Class 9
Hindi social science science Maths English
Class 10
Hindi Social science science Maths English
Class 11
Hindi sociology physics physical education maths english economics geography History
chemistry business studies biology accountancy political science
Class 12
Hindi physics physical education maths english economics
chemistry business studies biology accountancy Political science History sociology
English medium Notes
Class 6
Hindi social science science maths English
Class 7
Hindi social science science maths English
Class 8
Hindi social science science maths English
Class 9
Hindi social science science Maths English
Class 10
Hindi Social science science Maths English
Class 11
Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics
chemistry business studies biology accountancy
Class 12
Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics