WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Operator advance in c language in hindi c कंप्यूटर भाषा में ऑपरेटर अडवांस लेवल

c कंप्यूटर भाषा में ऑपरेटर अडवांस लेवल Operators advance in c language in hindi
operator Part-1 मे , हमने basic operator को study किया | इस article मे कुछ advance operators और operator की advance termology को study करेगे|

sizeof ( ) Operator
sizeof ( ) के compile time operator है |जब इसे किसी operand पर useकिया जाता है तब ये oprand के द्वारा occupied bytes की number को return करता है| oprand कोई भी variable,datatype और constant हो सकता है |
उदहारण :
m=sizeof(Age);
n=sizeof(long int);
n=sizeof(char);
sizeof ( ) operator को array की size को निकालने के लिए इस्तेमाल किया जाता है |इसका उपयोग किसी variable की dynamic  memory allocation के लिए किया जाता है |
Comma Operator
comma operator दो या दो अधिक expression को जोड़ना के लिए किया जाता है |इस तरह के operator मे left तो right की तरफ read होता है |उदहारण के लिए :
 X = (a=6 , b=8 , a+b);
इस expression सबसे पहले a=6 और b=8 होगा |बाद मे 6+8=14 ,X मे assign होता है |comma operator का looping मे बहुत इस्तेमाल होता है |
for loop मे : for (i=1,i<9,i++);
Airthmatic Expression :
Airthmatic expression यो expression होते है जिसमे Airthmatic operator का यूज़ होता है |इसे तीन भागो मे बाटा गया है |
1.Integer Airthmatic Expression :
जब किसी expression मे सभी operand integer होते है तब इसे integer expression कहते है| और इसका result भी integer भी होता है | जैसे
a+b=72;
a*b=15;
जब किसी DIVISION मे दोनों variable SAME SIGN होते है की तब result ZERO आ जाता है |और किसी एक variable का SIGN MINUS होती है तब RESULT 0 और -1 हो सकता है |
2.Real Airthmatic Expression :
 जब किसी expression मे सभी operand REAL NUMBER होते है तब इसे REAL expression कहते है| और इसका result भी REAL NUMBER भी होता है | जैसे
a/b=1.2/2=0.6  ;
b*a=1.2*2=2.4;
MODULAS OPERATOR को REAL OPERAND के साथ नहीं यूज नहीं कर सकते है |Type Casting:
Type casting C language की वो technique है जिसमे C कोम्प्लिएर किसी data type को दुसरे data type मई ऑटो माटिक change कर देता है | ये दो प्रकार के होती है :-
IMPLICIT TYPE CASTING :
जब C COMPILER, AUTOMATIC किसी DATA TYPE को किसी दुसरे data TYPE मई CHANGE कर देता है तब उसे IMPLICIT TYPE CASTING कहते है |EXPRESSION को CALCULATE सरलता से कैलकुलेट करने के लिए ,C COMPILER इस TYPE CASTING कोइस्तेमल करता है |

इस TYPE CASTING मे कुछ RULES FOLLOW होते है |जो निम्न है :-
1.जब किसी expression मे दो अलग -अलग type के Oprand use होते है तब LOWER TYPE आटोमेटिक HIGHER TYPE मे CONVERT हो जाता है |और expression का आउटपुट भी HIGHER TYPE मे होता है |
2. Character और Short data type हमेशा integer मे CONVERT हो जाता है |
3.अगर किसी expression मे long double data type होता है तब बाकि के datatype आटोमेटिक long double मे CONVERT हो जाता है | RESULT भी long double मे मिलता है |
4.अगर किसी expression मे operands long integer और unsigned long integer होते है तब unsigned integer, long integer मे कन्वर्ट हो जाता है और expression का आउटपुट भी long integer  मे मिलता है|

नीचे दिए गये डायग्राम मे TYPE CONVERSION के क्रम को बताया गया है जिसे C COMPLIER FOLLOW करता है |

EXPLICIT TYPE CASTING :
जब प्रोग्रामर द्वारा किसी operand के data type को दुसरे data type मे CONVERT करता है तब इसे  EXPLICIT TYPE CASTING कहते है |इसका syntax नीचे है :-

(TYPE CASTING DATA TYPE) EXPRSSION ;

यह पर TYPE CASTING DATA TYPE का मतलब यूजर द्वारा DESIRED DATA TYPE है |


EXAMPLE:
#include<conio.h>
void main ()
{
int a,b,c;
printf(“Enter your input = “)
scanf(“%d”,&a);
printf(“Enter your input = “);
scanf(“%d”,&b);
(float)c=a/b;
printf(“Your output = %f”, c);
}
यह पर a/b का आउटपुट float datatype मे आयगा इसलिए प्रोग्रामर ने explicit type casting से integer c को float c मे convert कर दिया है |

आउटपुट होगा :
Enter your input = 23
Enter your input = 25
Your output = 0.92