WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Array : One Dimension Array in hindi 1D arrey in c language 1D अर्रे इन हिंदी भाषा

1D अर्रे इन हिंदी भाषा Array : One Dimension Array in hindi 1D arrey in c language :-
C programme मे fundamental datatypes int,float,double और char होते है |ये datataype बहुत उपयोग होती है |लेकिन ये data types केवल एक ही value को store कर सकता है | इसलिए  ये in datatype की limitation होती है |
दो या दो से अधिक datatype को handle (Processing,Reading,Printing) करने के लिए एक powerful datatype की आवश्कता है |C language मे भी derived data type होता है |derived data type को तीन प्रकार होते है |
1.Derived Types :
ये C कंप्यूटर मे Pre define data type होते है |लेकिन ये dynamic होते है |इसमें एक ही variable मे दो से अधिक datas को handle करने की capablity होती है |इसे use करने से पहले केवल  initial करना होगा|इसमें array,pointer,function आते है |
2.Fundamental Types:
ये भी कंप्यूटर मे Pre define data type होते है लेकिन ये एक variable मे केवल एक data value को handle कर सकते है |इसमें int ,char,double,float आदि आते है |
3.User Define Types :
ये user define datatype होते है |इसमें structure,unions ओए enumeration आते है |इस article मे हम array का प्रकारों का अध्धयन करेगे |

Array:

परिभाषाः
अंगेजी मे : Array is fixed size collection of homogeneous(Same data types) datatypes.
हिंदी मे : Array समान datatypes को समूह होता है |

उदहारण के लिए :
किसी week के सात दिनों के Temperature का समूह|
Food  store मे किसी food item की Perday sale का समूह आदि |

Array तीन प्रकार की होती है :

One  Dimension Array :

One Dimension Array मे,किसी एक data variable मे data किसी एक subscript  मे store होता है |ये दो प्रकार की होती है |
1.Row : इसमें Array Values ,Row structure मे store होती है |सभी block का के fixed address होता  है |डायग्राम मे दिखया गया है :-

2. Coloum Wise : इसमें array values,coloum structure मे store होती है |सभी memory blocks का fixed address होता है :

Array का syntax है :-

Array datatype variable-name[size];

Array data type: ये बताता है की किस तरह का datas Array मे store होगा |
variable-name : ये array का नाम होता है जिसे data assigning ,data calling मे use किया जाता है |
size: ये declare करती है की कितने memory blocks या datas array मे store हो सकती है |

जिस तरह ,किसी data types को use करने से पहले declare करना पड़ता है ठीक उसी प्रकार से array को use करने से पहले declare करना पड़ता है |

Array initial:
Array को declare करने के बाद initial करना पड़ता है |जब तक array को intailize नहीं किया जाता है जब तक ये garbage value store सकता है |ये दो प्रकार से सकता है:-
1.Compile Time initial:
इस प्रकार मे ,जैसे fundamental data variable को initail करते है |वैसे इसे भी initial करते है |इसका syntax है |

Array datatype variable-name[size]=[data values];

इसका उदहारण है :-

int a[5]-==[2,5,8,7,9];

इस उदहारण मे a एक array है जिसका datatype integer और size 5 है जिसमे address ‘0’ पर 2,address’1′ पर 5,address’2’पर 8 ,address ‘3’ पर 7 और address ‘4’ पर 9 store होता है |

उदहारण 2:

float temperature [7]=[22.7,23.7,27.8,12.4,23.5,23.6,29.8];

इस उदहारण मे array का नाम temperature है जिसका datatype float है ये सात दिनों के temperature  को store करता है |

2.Run Time initial:

जब किसी array को run time मे initial किया जाता है tab इस प्रकार के RUN TIME initial कहते है |मुख्य किसी array के run time initial मे for loop का use किया जाता है |ये methodology बहुत बड़ी array को initial करने मे use होती है |

उदाहरणके लिए :

#include<stdio.h>
#include<conio.h>
void main ()
{
int a[10];
int i;
for(i=1;i<=20;i+2)
{
if(i==5)
{
a[i]=10;
printf(“%d\n”,a[i])
}
else
{
a[i]=i;
printf(“%d\n”,a[i])
}
}
इस उदहारण मे जब i की value 5 होगी तब array a की address 5 पर 10 assign होगा और i की बाकि value के लिए i की value assign होगी |

आउटपुट होगा :
1
3
10
7
9
11
13
15
17
19

उदहारण के लिए :
इस उदहारण मे , Average को calculate करने के लिए code है |

#include<conio.h>
#include<stdio.h>
void main ()
{
int a[5];
int sum;
float avg;
printf(“Enter your data\n”);
for(i=0;i<=5;i++)
{
scanf(“%d”,&a[i]);
}
for (i=0;i<=5;i++)
{
sum=sum+a[i];
}
avg=sum/5;
printf(“Average of five values=%1f”,avg);
getch();
}

इस उदाहरण मे ,data को read करने के लिए for loop को use किया गया है |जब i=0 होने पर,a[i]=a[0] पात्र यूजर द्वारा दिए गये data store होता है और i=1 होने पर ,a[i]=a[1] , इसेर द्वारा दिया गया दूसरा data store होता है |ये प्रोसेस होती रहगी जब त्याक i की value 5 नहीं हो जाती है |

आउटपुट होगा :
Enter your data
12 23 34 54 23
Average of five values=29.2