अक्रिय गैस की परिभाषा क्या है | अक्रिय गैस किसे कहते है नाम कितने है इलेक्ट्रॉनिक विन्यास Inert gas in hindi
Inert gas in hindi meaning and definition electronic configuration अक्रिय गैस की परिभाषा क्या है | अक्रिय गैस किसे कहते है नाम कितने है इलेक्ट्रॉनिक विन्यास ?
उत्तर : किसके परमाणुओं की बाह्यतम कक्षा में उपस्थित इलेक्ट्रॉन रासायनिक अभिक्रिया में भाग नहीं ले सकते ? –अक्रिय गैस
अर्थात वे परमाणु जिनकी बाह्यतम कक्षा में उपस्थित इलेक्ट्रॉन , रासायनिक अभिक्रिया में भाग नहीं लेते है ऐसे परमाणुओं को ही अक्रिय गैसें कहते है |
एक परमाणु में दो इलेक्ट्रॉनों की चारों क्वाण्टम संख्याएँ आपस में समान नहीं हो सकती हैं। यह नियम किस वैज्ञानिक से सम्बन्धित है?
– पाऊली
रासायनिक तत्व के अणु के सन्दर्भ में चुम्बकीय क्वाण्टम संख्या का सम्बन्ध किससे है ?
– चक्रण से
वह क्वाण्टम संख्या जो किसी कक्षा में अन्तरिक्ष अभिविन्यास की दिशा विनिर्दिष्ट करती है, कौन-सी है ? – चुम्बकीय क्वाण्टम संख्या
किसी तत्व के रासायनिक गुण कौन तय करता है ?
-इलेक्ट्रॉनों की संख्या
किसी परमाणु की बाह्यतम कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन रह सकते हैं ? 8
एक परमाणु में 9 इलेक्ट्रॉन, 9 प्रोटॉन तथा 10 न्यूट्रॉन हैं। उसकी द्रव्यमान संख्या (Mass Number) कितनी होगी ? -19
88RA226 के नाभिक में न्यूट्रॉन और प्रोटॉन की संख्या क्रमशः हैं
-138 एवं 88
जिस तत्व के परमाणु में 2 प्रोटॉन, 2 न्यूट्रॉन तथा 2 इलेक्ट्रॉन हों, उस तत्व का द्रव्यमान संख्या कितनी है ? -4
़18K40 में इलेक्ट्रॉन की संख्या कितनी होगी ? -19
यदि परमाणु की तीसरी कक्षा सबसे बाहरी कक्षा हो, तो इसमें इलेक्ट्रॉन की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है? -18
किसी नाभिक का परमाणु क्रमांक Z है तथा इसकी द्रव्यमान संख्या है। नाभिक में न्यूट्रॉन की संख्या कितनी होगी? &M&
परमाणु संख्या 17 एवं द्रव्यमान संख्या 35 के एक क्लोरीन परमाणु के नाभिक में कितने न्यूट्रॉन होंगे? -18 न्यूट्रॉन
1S 2, 2S2 , 2p6 किसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है ? – Ne और Na़
परमाणु क्रमांक 20 वाले परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास क्या होता है ?
-2, 8, 8, 2
किसी धातु तत्व का इलेक्ट्रॉनिक संरूपण बताइये? -2, 8, 8, 2
13027 की इलेक्ट्रॉनिक संरचना क्या होगी ? -2, 8, 3
प्रकृति में पायी जाने वाली अक्रिय गैसों की संख्या कितनी है? -6
आठ इलेक्ट्रॉनों के समूह को क्या कहते हैं ? -अष्टक
विद्युत् आवेशयुक्त परमाणु या परमाणुओं के समूह को क्या कहते हैं ?
-आयन
तत्व के परमाणुओं के परस्पर संयोजन करने की क्षमता को क्या कहते हैं? -संयोजकता
वह विलायक जिनका परावैद्युत स्थिरांक उच्च होता है क्या कहलाते हैं?
-धुवीय विलायक
दो तत्वों के बीच इलेक्ट्रॉनों के साझे से बना बन्ध क्या कहलाता है ?
-सहसंयोजक बन्य
एक ही परमाणु द्वारा प्रदत्त इलेक्ट्रॉन युग्म के साझे से बने बन्ध को क्या कहते हैं ?
-उपसहसंयोजक बन्य
रासायनिक बन्ध बनने के पश्चात् दोनों नाभिकों के बीच की दूरी क्या कहलाती है? -बन्धन लम्बाई (Bond Length)
निष्क्रिय (Inert) या उत्कृष्ट (Noble) गैसों के परमाणुओं की इलेक्ट्रॉनी व्यवस्था
निष्क्रय उत्कृष्ट गैस चिन्ह परमाणु क्रमांक इलेक्ट्रिॉनिक व्यवस्था बाहृतम कक्ष में उपस्थित इलेक्ट्रॉन
ऽ हीलियम
ऽ नियॉन
ऽ आर्गन
ऽ क्रिप्टॉन
ऽ जीनॉन
ऽ रेडॉन भ्म
Ne
Ar
Kr
Xe
Rn 2
10
18
36
54
86 2
2,8
2,8,8
2,8,18,8
2,8,18,18,8
2,8,18,32,18,8 2
8
8
8
8
8
सोडियम आयन की इलेक्ट्रॉनिक संरचना क्या है ? -2, 8, 1
सोडियम परमाणु में कोर इलेक्ट्रॉन की संख्या कितनी होती है ? -10
किसी परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2,8,2 है। इसमें संयोजी इलेक्ट्रॉन की संख्या क्या है ? -2
एक तत्व के परमाणु में 19 प्रोटॉन तथा 20 न्यूट्रॉन हैं। इसकी द्रव्यमान संख्या क्या होगी? -39
तत्व । की परमाणु संख्या 13 है। इसमें संयोजी इलेक्ट्रॉनों की संख्या क्या होगी ? -1
स्थायी नाभिक (हल्का A< 10 के साथ) में न्यूट्रॉनों और प्रोटॉनों की संख्या कितनी होती है ?
-न्यूट्रॉनों और प्रोटॉनों की लगभग समान संख्या होती है
यदि कक्षा की संख्या को द में व्यक्त किया जाये, तो किसी कक्षा में अधिकतम इलेक्ट्रॉन की संख्या कितनी होगी ? -2द2
‘‘इलेक्ट्रॉन तब तक युग्मित नहीं होते, जब तक कि उनके लिए प्राप्त रिक्त कक्षक समाप्त न हो जाय‘‘ यह सिद्धान्त क्या कहलाता है?
-हुण्ड का नियम
अनिश्चितता के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया? -हाइजेनबर्ग
‘‘इलेक्ट्रॉन जैसे छोटे कणों की स्थिति तथा वेग का युगपत् निर्धारण नहीं किया जा सकता,‘‘ यह कथन किसका है ? -हाइजेनबर्ग का
इलेक्ट्रॉन के आवेश की खोज किसने की ? -मिलिकन
वह कण जो न्यूक्लिऑन को बाँधे रखने का कार्य करता है – मेसॉन
किसी तत्व की रासायनिक प्रकृति किस पर निर्भर करती है ?
-संयोजी इलेक्ट्रॉन पर
न्यूट्रिनो के खोजकर्ता कौन है ? -पाउली
मेसॉन के खोजकर्ता कौन हैं ? – युकावा
जब कोई इलेक्ट्रॉन उच्च कक्षा से निम्न कक्षा में आता है, तो
-ऊर्जा का उत्सर्जन होता है
एकधा आयनित कार्बन परमाणु के नाभिक में क्या होता है ?
-6 प्रोटॉन और 6 न्यूट्रॉन
कौन-सा एक परमाणु का भाग नहीं है ? -फोटॉन
परमाणु की प्रभावी त्रिज्या कितनी होती है ? -10-10m
20 न्यूट्रॉन व 18 इलेक्ट्रॉन वाला कण कौन-सा है ? -18Ar38
किसी तत्व का परमाणु संख्या 35 है तथा उसमें 18 इलेक्ट्रॉन हैं, तो उसमें प्रोटॉनों की संख्या कितनी होगी ? -18
ऋणावेशित परमाणु (ऋणायन) में प्रोटॉनों की संख्या इलेक्ट्रॉनों की संख्या की तुलना में कितनी होती है ?
-परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की संख्या से कम
तत्वों की प्रकृति को किसके द्वारा ज्ञात किया जा सकता है ?
-इलेक्ट्रॉनिक विन्यासीकरण के द्वारा
े
विभिन्न कक्षाओं में इलेक्ट्रॉनों का वितरण
परमाणुओं की विभिन्न कक्षाओं में इलेक्ट्रॉनों के वितरण के लिए बोर और बरी ने कुछ नियम प्रस्तुत किए।
(प) इन नियमों के अनुसार किसी कक्षा में उपस्थित अधिकतम इलेक्ट्रॉनों की संख्या को सूत्र 2n2 से दर्शाया जाता है, जहाँ श्दश् कक्षा की संख्या या ऊर्जा स्तर है। इसलिए इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या पहले कक्ष या ज्ञ कोश में होगी = 2×12 = 2, दूसरे कक्ष या M कोश में होगी = 2×22 = 8, तीसरे कक्ष या M कोश में होगी = 2×32 = 18, चौथे कक्ष या छ कोश में होगी = 2×42 = 32।
(I) सबसे बाहरी कोश में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या 8 हो सकती है।
(III) किसी परमाणु के दिए गए कोश में इलेक्ट्रॉन तब तक स्थान नहीं लेते हैं जब तक कि उससे पहले वाले भीतरी कक्ष पूर्ण रूप से भर नहीं जाते। इससे स्पष्ट होता है कि कक्षाएँ क्रमानुसार भरती हैं।
पहले 18 तत्वों की परमाणु संरचना की व्यवस्था को नीचे चित्र में दिखाया गया है-
द्रव्यों का वर्गीकरण
किसके निर्धारण में किसी तत्व की परमाणु संख्या सहायता नहीं करती है? -नाभिक में विद्यमान न्यूट्रॉनों की संख्या
जब दो इलेक्ट्रॉन एक ही कक्ष में होते हैं, तो उनमें कैसा चक्रण पाया जाता है? -विपरीत चक्रण
किसी तत्व के परमाणु की दूसरी कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है ? -8
कार्बन का परमाणु क्रमांक 6 तथा परमाणु भार 12 है। इसके नाभिक में कितने प्रोटॉन होंगे ? -6
परमाण्विक संख्या j~ एवं द्रव्यमान संख्या A के एक परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है ? – j~
तत्व 92U235 में प्रोटॉनों की संख्या कितनी है ? -92
निश्चित ऊर्जा वाले इलेक्ट्रॉन जिन कक्षाओं में परिभ्रमण करते हैं, वह क्या कहलाती हैं ? -ऊर्जा स्तर (Energy level)
क्या फोटॉन को विभाजित किया जा सकता है? -नहीं
किसी भी परमाणु की बाह्यतम कक्षा में उपस्थित इलेक्ट्रॉन क्या कहलाते है? -संयोजी इलेक्ट्रॉन
किसी भी परमाणु की भीतरी कक्षाओं में उपस्थित इलेक्ट्रॉन क्या कहलाते हैं? -कोर इलेक्ट्रॉन
इलेक्ट्रॉन की स्थिति तथा उसकी ऊर्जा की जानकारी किसके द्वारा प्राप्त होती है ? -क्वाण्टम संख्या
नाभिक के चारों ओर का वह क्षेत्र जिसमें इलेक्ट्रॉन के पाये जाने की प्रायिकता सबसे अधिक होती है, क्या कहलाता है ? -आर्बिटल
‘‘ऊर्जा की तटस्थ अवस्था में इलेक्ट्रॉन अल्पतम ऊर्जा वाले उपकोश में प्रवेश करते हैं।‘‘ यह नियम क्या कहलाता है ? -ऑफयाऊ का नियम
किस सिद्धान्त के अनुसार एक कक्ष में अधिकतम दो इलेक्ट्रॉन रह सकते हैं, लेकिन उनकी चक्रण दिशा एक-दूसरे के विपरीत होनी चाहिए ?
-पाउली अपवर्जन नियम
किस नियम के अनुसार, किसी भी उपकोश में इलेक्ट्रॉनों का युग्मन केवल उस समय प्रारम्भ होता है जब प्रत्येक कक्ष में पहले एक-एक इलेक्ट्रॉन आ जाये? -हुण्ड का नियम
किसकी योजना के अनुसार किसी परमाणु की विभिन्न कक्षाओं में चक्कर लगाने वाले इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या 2n2 होती है जहाँ द कक्ष संख्या है? – बोरबरी योजना
नील्स बोर (1885-1962)
नील्स बोर का जन्म 7 अक्टूबर, 1885 में कोपनहेगन में हुआ था। 1916 में कोपेनहेगन विश्वविद्यालय में उनको भौतिकशास्त्र का प्रोफेसर नियुक्त किया गया। 1922 में उनको परमाणु की संरचना पर अपने योगदान के लिए नोवेल पुरस्कार मिला। प्रोफेसर बोर के विविध लेखों पर आधारित तीन पुस्तकें प्रकाशित हुई-
(I) दि थ्योरी ऑफ स्पेक्ट्रा एंड एटॉमिक कॉन्स्टीट्यूशन
(II) एटॉमिक थ्योरी, और
(III) दि डिस्क्रिप्शन ऑफ नेचर।
हिंदी माध्यम नोट्स
Class 6
Hindi social science science maths English
Class 7
Hindi social science science maths English
Class 8
Hindi social science science maths English
Class 9
Hindi social science science Maths English
Class 10
Hindi Social science science Maths English
Class 11
Hindi sociology physics physical education maths english economics geography History
chemistry business studies biology accountancy political science
Class 12
Hindi physics physical education maths english economics
chemistry business studies biology accountancy Political science History sociology
English medium Notes
Class 6
Hindi social science science maths English
Class 7
Hindi social science science maths English
Class 8
Hindi social science science maths English
Class 9
Hindi social science science Maths English
Class 10
Hindi Social science science Maths English
Class 11
Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics
chemistry business studies biology accountancy
Class 12
Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics