WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

चुम्बक की प्रभावी लम्बाई , चुम्बकीय ध्रुव , चुंबकीय अक्ष , प्रबलता , आघूर्ण important definitions in hindi

important definitions in hindi महत्वपूर्ण परिभाषा : यहाँ हम चुम्बक से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण परिभाषाओं का अध्ययन करते है जिनका प्रयोग प्राय: हम करते है।

1. चुम्बक की प्रभावी लम्बाई (magnet Effective length) क्या होती है

चुंबक के दोनों ध्रुवों या सिरों के मध्य की दूरी को चुम्बक की लम्बाई कहते है , इसे चित्र में 2l से प्रदर्शित किया गया है।

2. चुम्बकीय ध्रुव

हमने दण्ड चुम्बक में पढ़ा की सिरों पर चुंबकत्व अधिकतम होता है , अतः हम कह सकते है की दंड चुम्बक में जहाँ चुम्कत्व का मान अधिकतम होता है उन्हें चुंबक के ध्रुव कहते है।

3. चुंबकीय अक्ष

चुम्बक के दोनों ध्रुवों (N-S) के मध्य खींची गयी काल्पनिक रेखा को चुम्बक की अक्ष कहते है।

4. चुम्बकीय प्रबलता

किसी भी चुम्बक के ध्रुवों द्वारा चुम्बकीय पदार्थों को अपनी तरफ आकर्षित करने की क्षमता को उस चुम्बक की चुंबकीय प्रबलता कहते है।

5. चुम्बकीय आघूर्ण

किसी चुम्बक की ध्रुव प्रबलता (m) तथा चुंबक की प्रभावी लम्बाई के गुणनफल को चुंबकीय आघूर्ण कहते है।

माना चुम्बक के ध्रुवों की प्रबलता m है तथा दोनों ध्रुवों के मध्य की दुरी 2l है तो चुम्बकीय आघूर्ण M = m x 2l , यह एक सदिश राशि है इसकी दिशा दोनों ध्रुवो को मिलाने वाली रेखा के अनुदिश दक्षिण से उत्तर ध्रुव की ओर होती है।