हाइड्राइड की परिभाषा क्या है , हाइड्राइड के प्रकार , जल किसे कहते है , जल (H2O) के भौतिक गुण
हाइड्राइडों का वर्गीकरण
, SiH4 आदि।
जल (H2O)
जल की संरचना : जल में ऑक्सीजन परमाणु का SP3 संकरण होता है। इसमें ऑक्सीजन परमाणु पर 2 loan pair उपस्थित होते है। इसकी आकृति ‘V’ shape व बंध कोण 104 डिग्री 5 मिनट का होता है।
ऑक्सीजन और हाइड्रोजन की विद्युत ऋणता में अधिक अंतर होने के कारण जल ध्रुवीय होता है। जल में हाइड्रोजन परमाणु पर आंशिक ऋणावेश के कारण जब जल के अणु पास पास आते है तो वे इस प्रकार से व्यवस्थित हो जाते है कि प्रत्येक अणु का धनावेशित हाइड्रोजन अन्य अणु के ऋणावेशित ऑक्सीजन की ओर आकर्षित होकर एक नए बंध का निर्माण करता है जिसे “H” बंध कहते है।
“H” बंध (हाइड्रोजन बन्ध) की उपस्थिति के कारण जल में आण्विक संघनन होता है , हाइड्रोजन बंध की उपस्थिति के कारण जल का उच्च हिमांक , उच्च क्वथनांक , उच्च वाष्पन ऊष्मा , उच्च संलयन ऊष्मा होती है।
बर्फ (ICE) : बर्फ जल का क्रिस्टलीय रूप है। X -ray अध्ययन से ज्ञात हुआ है कि बर्फ के क्रिस्टल में प्रत्येक ऑक्सीजन परमाणु , चार अन्य हाइड्रोजन परमाणुओं से चतुष्फलकीय रूप में घिरा होता है। इसमें से दो सहसंयोजक बंध तथा दो हाइड्रोजन बंध होते है।
बर्फ में हाइड्रोजन बंध के कारण खुले पिंजरेनुमा संरचना होती है , जिससे बर्फ का आयतन बढ़ जाता है।
बर्फ का घनत्व जल से अधिक होने के कारण यह जल में तैरती रहती है।
जल के रासायनिक गुण :
1. उभयधर्मी प्रकृति : जल की प्रकृति उभयधर्मी होती है क्योंकि यह अम्ल व क्षार दोनों से अभिक्रिया कर लेता है।
HCl + H2O → H3O+ + Cl–
NH3 + H2O → NH4OH → NH4+ + OH–
2. हाइड्राइड व कार्बाइड से क्रिया :
Al4C3 + 12H2O → 4Al(OH)2 + 3CH4
3. अधातुओं से क्रिया :
2Cl2 + 2H2O → 4HCl + O2
4. धातु के साथ क्रिया :
2Na + 2H2O → 2NaOH + H2
5. जल अपघटन : जब किसी लवण को जल में घोला जाता है तो वह अपने संगत अम्ल व क्षार में विभक्त हो जाता है , इस प्रक्रिया को जल अपघटन कहते है।
उदाहरण : (a) Na2CO3 को जल में घोलने पर विलयन क्षारीय हो जाता है।
Na2CO3 + 2H2O → H2CO3 + 2Na+ + 2OH–
(b) CuSO4 का विलयन अम्लीय प्रकृति का होता है।
CuSO4 + 2H2O → Cu(OH)2 + 2H+ + 2SO42-
क्रिस्टल जल : जब किसी क्रिस्टलीय पदार्थ में जल के अणु निश्चित अनुपात उपस्थित होते है तो जल के इस रूप को क्रिस्टलन जल कहते है।
MgSO4.7H2O
tags in English : जल किसे कहते है , जल (H2O) के भौतिक गुण , hydride in hindi , हाइड्राइड की परिभाषा क्या है , हाइड्राइड के प्रकार ?
