शास्त्रीय नृत्य कितने प्रकार के होते हैं ? how many types of shastriy dance in india are there in hindi
how many types of shastriy dance in india are there in hindi शास्त्रीय नृत्य कितने प्रकार के होते हैं ?
अभ्यास प्रश्न- प्रारंभिक परीक्षा
1. भारतीय नृत्य रूपों का संदर्भ किसमें पाया जाता है?
(a) कामसूत्र (b) नाट्यशास्त्र
(c) (a) और (b) दोनों (d) न तो (a) न ही (b)
2. नन्दिकेश्वर का अभिनय दर्पण किससे संबंधित है?
(a) संगीत (b) नृत्य
(c) कठपुतली कला (d) चित्रकला
3. निम्नलिखित रसों में से कौन-सा नवरसों में सम्मिलित नहीं है?
(a) विभत्स (b) अद्भुत
(c) रौद्र (d) लावण्य
4. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का शास्त्रीय नृत्य रूप है?
(i) मोहिनीअट्टम (ii) सत्रीय
(iii) छऊ (iv) कथक
कूटः
(a) केवल (i) (b) (i) और (iv)
(c) (i), (ii) और (iii) (d) (i), (ii) और (iv)
5. भारत में शास्त्रीय नृत्यों के कितने प्रकार पाए जाते हैं?
(a) 6 (b) 7
(c) 8 (d) 9
6. निम्नलिखित में से कौन-सा/से सुमेलित नहीं है/हैं?
(a) भरतनाट्यम – रुक्मिणी अरुन्डेल (b) मणिपुरी नृत्य – झावेरी बहनें
(c) कुचिपुडी – सितारा देवी (d) ओडिसी – सोनल मान सिंह
7. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
(i) लेडी लीला सोखे ने कथक की शास्त्रीय शैली को पुनर्जीवित किया।
(ii) कथक नृत्य रूप के विभिन्न घराने हैं।
उपर्युक्त में से कौन-सा/सा सही है/हैं?
(a) केवल (i) (b) केवल (ii)
(c) (i) और (ii) दोनों (d) न तो (i) न ही (ii)
8. जुगलबंदी नर्तक और तबला वादक के बीच एक प्रतिस्पर्धात्मक खेल होता है. यह किस शास्त्रीय नृत्य रूप से संबंधित है?
(a) मोहिनीअट्टम (b) कुचिपुडी
(c) ओडिसी (d) कथक
9. निम्नलिखित में से कौन-सा/से नृत्य रूप यूनेस्को की अमूर्त विरासतों में सम्मिलित है/हैं?
(a) कलबेलिया (b) छऊ
(c) (a) और (d) दोनों (d) न तो (a) न ही (b)
उत्तरः
1. (b) 2. (d) 3. (d) 4. (d)
5. (c) 6. (c) 7. (c) 8. (d)
9. (c)
पिछले वर्षों के प्रश्न – प्रारंभिक परीक्षा
2014
1. निम्नलिखित जोड़ों पर विचार कीजिएः
I. गरबा : गुजरात
II. मोहिनीअट्टम : ओडिसा
III. यक्षगान : कर्नाटक
उपर्युक्त जोड़ों में से कौन-सा/से जोड़ा/जोड़े सुमेलित है/हैं?
(a) केवल (I) (b) केवल (II) और (III)
(c) केवल (I) और (II) (d) (I), (II) और (III)
2. प्रसिद्ध सत्रीय नृत्य के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
I. सत्रीय नृत्य संगीत, नृत्य और नाटक का संयोजन है।
II. यह असम के वैष्णवों की शताब्दियों पुरानी परंपरा है।
III. यह तुलसीदास, कबीर और मीराबाई द्वारा रचित भक्तिपूर्ण गीतों के शास्त्रीय रागों और तालों पर आधारित है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल (I) (b) केवल (I) और (II)
(c) केवल (II) और (III) (d) (I), (II) और (III)
2013
3. भारत के सांस्कृतिक इतिहास के संदर्भ में, नृत्य और नाटक में ‘त्रिभंग‘ नामक एक मुद्रा प्राचीन काल से आज तक भारतीय कलाकारों की प्रिय मुद्रा रही है। निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन इस मुद्रा का सबसे अच्छा वर्णन करता है?
a) एक पैर मुड़ा होता है और शरीर कमर और गर्दन पर थोड़ा लेकिन विपरीत दिशा में वक्रित होता है।
b) चेहरे की भाव-भंगिमाओं, हस्त मुद्राओं और साज-सज्जा को विशिष्ट महाकाव्यीय या ऐतिहासिक चरित्र को प्रतीकात्मक रूप से व्यक्त करने के
लिए संयोजित किया जाता है।
c) शरीर संचालन, मुख और हाथों का प्रयोग स्वयं को अभिव्यक्त करने या कहानी कहने हेतु किया जा है।
d) प्रेम या आसक्ति की भावनाओं को अभिव्यक्त करने के लिए मंद स्मित, किंचित वक्रित कमर और निश्चित हस्त मुद्राओं के प्रयोग पर बल दिया जाता है।
2012
4. कुचिपुडी और भरतनाट्यम नृत्यों में आप किस प्रकार अंतर करेंगे?
(I) कुचिपुडी नृत्य के नर्तक कभी-कभी वार्तालापों को अभिव्यक्त करते हैं किन्तु भरतनाट्यम में ऐसा नहीं होता है।
(II) पीतल की तश्तरी के किनारों पर पैर रखकर नृत्य करना भरतनाट्यम की विशेषता है किन्तु कुचिपुड़ी नृत्य में इस प्रकार के कोई संचालन नहीं होते हैं। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(अं) केवल (I) (ब) केवल (II)
(स) केवल (I) और (II) (द) न तो (I), न ही (II)
2001
5. प्रथम सूची को द्वितीय सूची से सुमेलित कीजिए और सही कूटों का चयन कीजिए।
प्रथम सूची ( नर्तक) द्वितीय सूची (नृत्य)
अ. कलामंडलम खेमावाटी 1. कथकली
ब. कोट्टक्कल शिवरमन 2. मणिपुरी
स. लक्ष्मी विश्वनाथन 3. मोहिनीअट्टम
द. एन. माधवी देवी 4. भरतनाट्यम
(अं) (ब) (स) (द)
(अं) 1 3 2 4
(ब) 3 1 4 2
(स) 1 3 4 2
(द) 3 1 2 4
उत्तर
1. (स) 2. (क) 3. (अं) 4. (अं) 5. (ब)
पिछले वर्षों के प्रश्न – मुख्य परीक्षा
2013
1. आरम्भिक भारतीय शिलालेखों में अभिलिखित श्तांडवश् नृत्य पर चर्चा कीजिए। .
2012
2. बागुरम्बा लोक नृत्य का वर्णन कीजिए।
2011
3. संगीत नाटक अकादमी के अनुसार भारत के शास्त्रीय नृत्य रूपों की सूची प्रदान कीजिए।
2009
4. मध्य भारत या उत्तर-पूर्वी भारत के महत्वपूर्ण लोक नृत्यों की प्रमुख विशेषताओं को सूचीबद्ध कीजिए।
2008
5. पेरिनी शिव तांडव के विषय में लिखिए।
1994
6. भारतीय नृत्य रूपक (बैले) के विषय का वर्ण करें।
1992
7. कथकली के विषय में लिखिए।
1991
8. संक्षिप्त टिप्पणी करेंः मणिपुरी नृत्य।
1988
9. भारत में शास्त्रीय नृत्य के मुख्य रूप क्या हैं? प्रत्येक की दो विशेषताएँ इंगित कीजिए।
1885
10. निम्नलिखित लोक नृत्य किस राज्य से संबंधित हैं?
(a) डांडिया रास (b) सुईसिनी
(c) भांगड़ा (d) मौनी
(e) कारागम
1984
11. निम्नलिखित नृत्य भारत के किन क्षेत्रों से संबंधित हैं?
(a) ओडिसी (b) कुचिपुडी
(c) कथकली (d) मणिपुरी
(e) कथक
1983
12. निम्नलिखित लोक नृत्यगीत कहाँ से उत्पन्न हुए? उनकी सामान्य विषय-वस्तुएँ क्या हैं?
(a) कथा-कीर्तन जिसे हरिकथा और कथाकटा के नाम से भी जाना जाता है।
(b) गिद्दा
(c) बाउल
(d) छऊ
(e) यक्षगान
1981
13. भारत के किन क्षेत्रों में निम्नलिखित नृत्यों का जन्म हुआ है?
(a) भांगड़ा (b) गरबा
(c) मोहिनीअट्टम (d) कथक
(e) बम्बू नृत्य
1980
14. भारत के शास्त्रीय नृत्य कौन-से हैं? उनका जन्म कहाँ हुआ है? शास्त्रीय नृत्य की प्रत्येक शैली के एक प्रतिष्ठित नर्तक (जो जीवित हो) का नाम बताइए। क्या इस प्रकार के नृत्यों को प्रोत्साहन देने के लिए पर्याप्त प्रयास किए जा रहे हैं? यदि नहीं, तो शास्त्रीय नृत्यों को प्रोत्साहन देने के लिए आप किन उपायों का सुझाव देंगे?
अभ्यास प्रश्न – मुख्य परीक्षा
1. भारत की प्राचीन परंपराओं के अनुसार नृत्य के विभिन्न पक्ष और तत्व क्या हैं?
2. भारत की विभिन्न प्रदर्शन कलाओं में भाव-भंगिमाओं तथा मुद्राओं द्वारा अभिव्यक्त किए जाने वाले नवरसों की व्याख्या कीजिए।
3. ओडिसी नृत्य एक चलायमान शिल्पाकृति का चित्रण करता है। स्पष्ट कीजिए।
4. मणिपुरी नृत्य के तत्वों का वर्णन कीजिए।
5. क्या आपके मानते हैं कि छऊ लोक नृत्य को शास्त्रीय नृत्य का दर्जा प्रदान किया जाना चाहिए? परीक्षण कीजिए।
हिंदी माध्यम नोट्स
Class 6
Hindi social science science maths English
Class 7
Hindi social science science maths English
Class 8
Hindi social science science maths English
Class 9
Hindi social science science Maths English
Class 10
Hindi Social science science Maths English
Class 11
Hindi sociology physics physical education maths english economics geography History
chemistry business studies biology accountancy political science
Class 12
Hindi physics physical education maths english economics
chemistry business studies biology accountancy Political science History sociology
English medium Notes
Class 6
Hindi social science science maths English
Class 7
Hindi social science science maths English
Class 8
Hindi social science science maths English
Class 9
Hindi social science science Maths English
Class 10
Hindi Social science science Maths English
Class 11
Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics
chemistry business studies biology accountancy
Class 12
Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics