WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

हार्मोन की परिभाषा क्या है , hormone in hindi , हार्मोनो का वर्गीकरण , स्टेरॉयड , पेप्टाइड , एमिनो हार्मोन

हार्मोनो का वर्गीकरण (classification of hormones) , हार्मोन की परिभाषा क्या है , hormone in hindi स्टेरॉयड , पेप्टाइड , एमिनो हार्मोन :-

हार्मोन : वे रासायनिक पदार्थ जो हमारे शरीर में नलिका विहीन ग्रंथियों या अंत: स्त्रावी ग्रंथियों द्वारा स्त्रावित किये जाते है , हार्मोन कहलाते है।

हार्मोन शब्द का शाब्दिक अर्थ निम्न होते है –

  1. प्रारम्भ करना
  2. सक्रीय करना
  3. उत्तेजित करना

हार्मोन को रासायनिक दूत (केमिकल मैसेंजर) कहते है।

हार्मोन को ग्रंथि रस (ग्लैंडूलर जूस) के नाम से भी जाना जाता है।

हार्मोन हमारे शरीर में रक्त द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँचकर कार्य संपन्न करते है।

पादपों में भी हार्मोन वृद्धि व विकास में सहायक होते है।

30000 से कम अणुभार वाले हार्मोन प्रोटीन कहलाते है परन्तु इससे अधिक अणुभार वाले प्रोटीन की श्रेणी में नहीं है।

हार्मोनो का वर्गीकरण (classification of hormones)

इन्हें निम्न भागो में बाँटा गया है –

(a) स्टेरॉयड हार्मोन

(b) पेप्टाइड हार्मोन

(c) एमिनो हार्मोन

(a) स्टेरॉयड हार्मोन (steroid hormones) : वे हार्मोन जिनमे स्टेरॉयड नाभिक पाए जाते है , स्टेरॉयड हार्मोन कहलाते है।

इसमें तीन साइक्लो हेक्सेन व एक साइक्लो पेन्टेन इकाई पायी जाती है।

उदाहरण :

  • कोर्टीसोल हार्मोन
  • जनन हार्मोन
  • कोलेस्ट्रोल हार्मोन
  • टेस्टोस्टेरोन हार्मोन

(b) पेप्टाइड हार्मोन (peptide hormones) : वे हार्मोन जिनमे पेप्टाइड बंध पाया जाता है , पेप्टाइड हार्मोन कहलाते है।

यह हमारे शरीर में पेप्टाइड बन्ध बनाने का कार्य करते है।

उदाहरण :

  • इन्सुलिन हार्मोन
  • वैसोप्रेसीन हार्मोन
  • ऑक्सीटोसीन हार्मोन

(c) एमिनो हार्मोन (amino hormones) : वे हार्मोन जिनमे अमीनो समूह (-NH2) पाया जाता है , एमीनो हार्मोन कहलाते है।

उदाहरण :

  • एड्रिनलिन हार्मोन
  • थायरोक्सीन हार्मोन

प्रश्न : कौनसा हार्मोन हमारे शरीर की रक्त वाहिनियो में जमा होकर ह्र्दय पक्षाघात (हार्ट अटैक) का कारण बनता है ? जिसे ठोस एल्कोहल के नाम से भी जाना जाता है।

उत्तर : कोलेस्ट्रोल हार्मोन।

कोलेस्ट्रोल हार्मोन हमारे शरीर की रक्त वाहिनियो में जमा होकर ह्र्दय पक्षाघात (हार्ट अटैक) का कारण बनता है , कोलेस्ट्रोल हार्मोन को ठोस एल्कोहल के नाम से भी जाना जाता है।

प्रश्न : किस हार्मोन का उपयोग हमारे शरीर में पेप्टाइड बंध बनाने के लिए किया जाता है ?

उत्तर : वेसोप्रेसीन हार्मोन।

वेसोप्रेसीन हार्मोन का उपयोग हमारे शरीर में पेप्टाइड बंध बनाने के लिए किया जाता है।

प्रश्न : किस हार्मोन का उपयोग हमारे शरीर में आयोडीन की मात्रा का नियन्त्रण करने में किया जाता है।

उत्तर : थाइरॉक्सीन हार्मोन।

थाइरॉक्सीन हार्मोन का उपयोग हमारे शरीर में आयोडीन की मात्रा का नियन्त्रण करने में किया जाता है।

कुछ महत्वपूर्ण ग्रंथि और उनकी शरीर में संख्या

ग्रंथि का नाम शरीर में संख्या
1.       पियूष ग्रंथि 1
2.       थायराइड ग्रंथि 1
3.       पेराथायराइड ग्रंथि 4
4.       एड्रिनल ग्रंथि 2
5.       लैंगरहैंस द्वीप ग्रन्थि अनंत
6.       वृषण ग्रंथि 2 (पुरुष में)
7.       अंडाशय ग्रन्थि 2 (महिला में)
8.       थाइमस ग्रंथि 1
9.       प्लेसेंटा / अपरा ग्रंथि 1 (महिला में)
10.    पीनियल ग्रंथि 1