मेंढक क्या है , जानकारी , संरचना , चित्र , तंत्र , भाग , जीवन चक्र ,वैज्ञानिक नाम , Frog in hindi
मेंढक (Frog) :
वैगानिक नाम = राना टिग्रिना
वर्गीकरण :-
संघ – कोड्रेटा
वर्ग – एम्फिबिया
गण – एन्युरा
वंश – राना
जाति – टिग्रीना
आवास व प्रकृति : यह गड्डे , तालाब , दलदल व नम स्थानों पर पाया जाता है , यह समतापी प्राणी है , अनुहरण की क्षमता होती है |
यह जल व थल दोनों आवासों में रह सकता है , यह शीत निष्क्रियता व ग्रीष्म निष्क्रियता प्रकट करता है |
बाह्य आकारिकी
- त्वचा : मेंढक की त्वचा मुलायम नम व लसलसी होती है , त्वचा पर अनियमित धब्बे होते है , निचली सतह हल्के पीले रंग की होती है | मेढक पानी नहीं पीता बल्कि त्वचा द्वारा अवशोषित करता है |
- मेंढक का शरीर सिर , धड में विभाजित रहता है |
- मेंढक में गर्दन व पूंछ का अभाव होता है |
- मुख के ऊपर एक जोड़ी नासिका द्वार तथा निमेषक पटल युक्त आँखे पायी जाती है |
- आँखों के दोनों ओर कर्णपट्ट उपस्थित होता है जबकि बाह्य कर्ण का अभाव होता है |
- मेंडक में दो जोड़ी पैर , अग्रपाद व पश्च पाद होते है जो गमन करने व गड्ढा बनाने में सहायक होते है |
- अग्र पाद में चार व पश्चपाद में 5 अंगुलियाँ होती है |
- पश्चपाद में झिल्लीयुक्त संरचना पायी जाती है जो तैरने में सहायक है |
- नर मेंढक में ध्वनी उत्पन्न करने के वाक् कोष व अग्र पाद की पहली अंगुली पर मैथुनांग पाया जाता है |
- मादा में वाक्कोष व मैथुनांग का अभाव होता है |
आन्तरिक आकारिकी
- आहारनाल : मेंढक एक माँसाहारी प्राणी है , मेंडक का पाचन तंत्र आहारनाल व पाचक ग्रंथियों से बना होता है , आहारनाल के अन्तर्गत सिर के अग्र सिरे पर एक अर्द्धचन्द्राकर मुख होता है | जो मुखगुहिका में खुलता है , मुखगुहिका में एक द्विपालित जीभ होती है , जो पीछे से स्वतंत्र व आगे से जुडी रहती है | मुखगुहिका में दो जबड़े होते है , ऊपरी जबड़े में दांत उपस्थित जबकि निचले जबड़े में दांतों का अभाव होता है |
मुखगुहिका ग्रसनी में खुलती है जिसका अग्रसिरा ग्रसिका से जुडा होता है , ग्रसिका थैले समान आमाशय में खुलती है | आमाशय आगे की ओर आंत्र , मलाशय तथा अन्त में अवस्कर द्वारा बाहर खुलता है |
पाचन की क्रियाविधि
मेंढक माँसाहारी प्राणी है , यह कीट पतंगों को जीभ द्वारा पकड़कर मुखगुहा में ले जाता है , जहाँ से ग्रसनी व ग्रसिका से होते हुए आमाशय में पहुचता है | आमाशय की दीवारों से HCl व पाचक रसो का स्त्राव होता है , जो अम्लीय माध्यम बनाता है तथा भोजन को जीवाणु रहित करता है | यकृत पित्त रस का स्त्राव करता है जो गृहणी में पहुँचकर वसा का पाचन करता है , अग्नाशय अग्नाशयी रस स्त्रावित करता है जिसमे पाचक एंजाइम होते है जो कार्बोहाइड्रेड , प्रोटीन का पाचन करते है , पचित भोजन आंत्र के सुक्षमंकुरो द्वारा अवशोषित कर लिया जाता है | अर्द्धपचित भोजन काइम कहलाता है , अपचित भोजन को अवान्कर द्वार से मल के रूप में त्याग दिया जाता है |
श्वसन (Reseiration)
मेंढक में श्वसन तीन प्रकार का होता है –
- त्वचीय श्वसन : मेंढक जलीय आवास में त्वचीय श्वसन करता है , जल में घुलित ऑक्सीजन विसरण विधि द्वारा त्वचा से विसरित होती है |
- मुखगुहीय श्वसन : थल पर मुखगुहीय श्वसन करता है , इसमें मुख द्वारा ऑक्सीजन ग्रहण की जाती है तथा मुख के द्वारा ही कार्बन डाई ऑक्साइड बाहर निकाली जाती है |
- फुफ्फुसीय श्वसन : यह श्वसन भी मेंढक थल पर करता है , फेफड़े मेंढ़क के वक्ष भाग में अण्डाकार गुलाबी संरचना के रूप में होते है , ऑक्सीजन नासामार्ग से होते हुए फेफड़ो में प्रवेश करती है तथा कार्बनडाइऑक्साइड फेफड़ो से नासामार्ग से होते हुए बाहर निकलती है |
रक्त परिसंचरण (circulatory system)
मेंढक में बंद प्रकार का परिसंचरण तंत्र पाया जाता है , ओक्सीजनित व अनऑक्सीजनित रुधिर ह्रदय में मिश्रित हो जाता है | यह निम्न संरचनाओ से मिलकर बना होता है –
- हृदय (Heart) : यह एक त्रिकोष्ठीय मासल संरचना है , ह्रदय में दो आलिन्द व एक निलय होता है | ह्रदय पेरीकाड्रेयम नामक पतली झिल्ली से ढका रहता है , दाहिने आलिन्द से त्रिकोष्ठीय शिराकोटर जुडा रहता है |
- रक्त वाहिनियाँ : यह दो प्रकार की होती है –
- महाशिरा व शिराएँ : ये शरीर से रुधिर एकत्रित कर ह्रदय तक पहुँचाती है |
- महाधमनी व धमनियाँ : ये रुधिर को शरीर के सभी भागो में पहुँचाती है |
- रुधिर (blood) : यह तीन घटकों से बना होता है –
- लाल रुधिर कणिकाएँ (RBC)
- श्वेत रुधिर कणिकाएं (WBC)
- पत्तिकाणु
RBC में हिमोग्लोबिन श्वसन वर्णक पाया जाता है , रक्त पोषक पदार्थो व गैसों का परिवहन करता है | ह्रदय रूधिर पम्प का कार्य करता है |
उत्सर्जन तंत्र : मेंढक में उत्सर्जन एक जोड़ी वृक्क द्वारा होता है , वृक्क गहरे लाल रंग के तथा सेम के बीज के आकार के होते है | जो कशेरुकी दण्ड के दोनों ओर स्थित होते है | प्रत्येक वृक्क की संरचनात्मक व क्रियात्मक इकाई को वृक्काणु कहते है , प्रत्येक वृक्क से मूत्रवाहिनी निकलती है जो अवस्कर द्वार में खुलती है , मेंढक यूरिया का उत्सर्जन करता है | उत्सर्जी अपशिष्ट रक्त द्वारा वृक्क में पहुँचते है जहाँ पर अलग कर उत्सर्जित कर दिए जाते है |
तंत्रिका तंत्र : मेंढक का तन्त्रिका तन्त्र तीन प्रकार का होता है –
- केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र : यह मस्तिष्क व मेरुरज्जु से बना होता है |
- परिधीय तंत्रिका तंत्र : यह कपालीय व मेरुतंत्रिकाओ से बना होता है |
- स्वायत्त तंत्रिका तंत्र : यह परानुकम्पी व अनुकम्पी तंत्रिकाओ से बना होता है |
मेंढक का मस्तिष्क कपाल में सुरक्षित रहता है तथा तीन भागो में विभेदित होता है |
- अग्र मस्तिष्क : इसमें घ्राण पालियां , दो प्रमस्तिष्क गोलार्द्ध डायनसिफेलोन होते है |
- मध्य मस्तिष्क : इसमें एक जोड़ी द्द्कपलियां होती है |
- पश्च मस्तिष्क : इसमें अनुमस्तिष्क व मेडुलाआबलागेटा होते है , मस्तिष्क से 10 जोड़ी कपाल तंत्रिकाएँ निकलती है |
संवेदी अंग
- त्वचा – स्पर्श ज्ञान
- जीभ – स्वाद ज्ञान
- नासिका उपकला – गंध ज्ञान
- नेत्र – दृष्टि ज्ञान
- कर्णपट्ट – श्रवण व संतुलन बनाने का कार्य करते है |
प्रजनन तंत्र :
- नर जननांग
- वृषण : मेंढक में लाल अथवा पीले अण्डाकार एक जोड़ी वृषण होते है जो पैरोटोनियम झिल्ली द्वारा वृक्क से जुड़े रहते है | वृषण का मुख्य कार्य शुक्राणुओं का निर्माण करना है |
- शुक्रवाहिकाएं : प्रत्येक वृषण से 10-12 शुक्रवाहिकाएं निकल कर वृक्क में धंस जाती है जो बिडरनाल में खुलती है , बिडरनाल मूत्रवाहिनी में खुलती है जो अवस्कर में खुलती है |
- मादा जननांग
- अण्डाशय : मादा में एक जोड़ी अण्डाशय पैरीटोनियम झिल्ली द्वारा वृक्क से जुड़े रहते है | इनका कार्य अंडाणुओं का निर्माण करना है |
- अण्डवाहिनी : एक जोड़ी अण्ड वाहिनी होती है जिनका एक सिरा अण्डाशय से व दूसरा सिरा अवस्कर में खुलता है |
मैथुन एवं निषेचन : मैथुन वर्षाकाल में जुलाई से सितम्बर माह के मध्य होता है , नर वाक्कोष से ध्वनि उत्पन्न कर मादा को आकर्षित करता है | मैथुन के दौरान नर मैथुनांग की सहायता से मादा की पीठ दबाता है , जिससे मादा उत्तेजित होकर तथा नर भी उत्तेजित होकर क्रमशः अण्डाणु व शुक्राणु अवस्कर द्वार से जल में छोड़ देते है इसे मिथ्या मैथुन कहते है | मादा एक बार में 2500 – 3000 अंडे देती है | निषेचन जल में होता है , लार्वा टेडपोल कहलाता है | जो कायांतरण के बाद व्यस्क में बदल जाता है |
आर्थिक महत्व :
- यह कीटो को खाकर फसलो की रक्षा करता है |
- पारिस्थितिकी संतुलन बनाये रखता है |
- इनके मासल पाद मनुष्यों द्वारा भोजन के रूप में खाए जाते है |
हिंदी माध्यम नोट्स
Class 6
Hindi social science science maths English
Class 7
Hindi social science science maths English
Class 8
Hindi social science science maths English
Class 9
Hindi social science science Maths English
Class 10
Hindi Social science science Maths English
Class 11
Hindi sociology physics physical education maths english economics geography History
chemistry business studies biology accountancy political science
Class 12
Hindi physics physical education maths english economics
chemistry business studies biology accountancy Political science History sociology
English medium Notes
Class 6
Hindi social science science maths English
Class 7
Hindi social science science maths English
Class 8
Hindi social science science maths English
Class 9
Hindi social science science Maths English
Class 10
Hindi Social science science Maths English
Class 11
Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics
chemistry business studies biology accountancy
Class 12
Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics