WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

संकुल यौगिकों का सूत्र लिखना Write a formula for package compounds

Write a formula for package compounds संकुल यौगिकों का सूत्र लिखना :

संकुल यौगिक का सूत्र लिखते समय निम्न पद काम में आते है

  1. संकुल यौगिक में सबसे पहले धनायन व ऋणायन की पहचान करते है।
  2. सरल धनायन अथवा सरल ऋणायन का सूत्र आवेश सहित लिखते है।
  3. संकुल आयन का सूत्र बड़े कोष्ठक के अंदर लिखते है , इसमें धातु सबसे पहले तथा बाद में लिगेंड को लिखा जाता है , धातु आयन की ऑक्सीकरण अवस्था तथा लिगेंड पर आवेश की सहायता से संकुल आयन पर आवेश ज्ञात कर लेते है।
  4. सरल आयन व संकुल आयन की सहायता से संकुल यौगिक का सूत्र लिख देते है।

उदाहरण (Examples) :

(1) पोटेशियम हेक्सा सायनोफेरेट (II) Potassium Hexa Cyeno Ferret (II)

हल : K+  [Fe(CN)6]x

+2 -6 = x

-4 = x

K+1  [Fe(CN)6]4-

K4[Fe(CN)6]

(2) हेक्साऐमिन क्रोमियम(III) क्लोराइड Hexa amin chromium (II) chloride

हल : [Cr(NH3)6]x  Cl-1

+3 +6(0) = x

+3 = x

[Cr(NH3)6]3+  Cl-1

[Cr(NH3)6]Cl3