WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Stack Application : Expression Evaluation or call-return in hindi स्टैक के अनुप्रयोग या यूज़ c कम्प्यूटर भाषा में

स्टैक के अनुप्रयोग या यूज़ c कम्प्यूटर भाषा में Stack Application : Expression Evaluation or call-return in hindi :-
stack का use कई expression को solve करने के लिए किया जाता है |ये सब प्रोसेस कंप्यूटर memory मे होती है |इसलिए इन प्रोसेस मे , लगने वाला time बहुत उपयोगी होता होता है |
1.Expression Evaluation
2Backtracking(game playing ,findings path ,searching)
3.Memory management,run time environment for nested language1.Expression Evaluation
Expression Evaluation को समजने के लिए किसी airthmatic expression को कांसिद्वेर करेगे |किसी expression मे logical और boolean expression को सामान प्रकार से solve किया जाता है |control structure भी complier के तरह treat होते है |
Expression Evaluation पढने का मतलब है किसी लम्बे Expression को छोटे expression मे ट्रांसफॉर्म करना है इसके अलावा NP complete problem को solve करने के लिए किया जाता है |इस problem के solution के अलावा  , निन्म process को भी solve कर सकते है |
1.किसी graph को traverse करने के  लिए shortest path को find करना |
2.BIN Packing
3.linear programming

Notation
किसी प्रोग्राम मे , a+b और a/b को solve करना easy होता है लेकिन a*b+c कोसोल्वे करने के लिएय precedence rules को use करना होता है |operator precedence के rules को अप्लाई करने के लिए prefix ,postfix और infix method को use किया जा सकता है |इसका expression को solve करने के लिए :-

INFIX
PREFIX
POSTFIX
A+B
+AB
AB+
A+B*C
+A*BC
ABC*+
40*3+6+1
(I+J)*(K+L)
*+IJ+KL
IJ+KL+*

POSTFIX TRANSFORMATION
इसकी algorithm है :-
1.किसी expression को  left से right की तरह scan करेगे |
2.variable की value को स्किप करगे |
3.अगर operator आ जाता है ,तब इसे operand पर अप्लाई करेगे |
4.और operand पर operator को लगा कर आये आउटपुट को operand की जगह replace कर देगे |
5.scan जब तक होगी जब तक की एक value नहीं आ जाती है |
इस algorithm की time complxity O(n) होती है क्योकि इसमें expression के को कव्वाल एक बार स्कैन किया जाता है |

INFIX TRANSFORMATION
इस  प्रोसेस मे stack को use किया जाता है |इस stack मे operator की detail को hold करता है जिसे operand को solve करने के लिए किया जाता है |इसकी algorithm है :-
1.stack को empty बनाना या empty postfix आउटपुट string
2.किसी stack को left तो right side से स्कैन करेगे |
3.अगर किसी stack मे  operand है तब इसे operator string मे ट्रांसफॉर्म हो जायेगा |
4.अगर current input त्योकें operator है और operator जिसका precedence equal और higher है तो इसे आउटपुट string मे ट्रांसफॉर्म करेगे  |फिर operator को stack मे push करेगे |
5.अगर current input token  ‘(‘ है तब इसे stack मे push करेगे |
6.अगर current input token  ‘)है तब सभी operator को टैक से निकल देगे इसे आउटपुट string मे  transform कर देगे जब तक ‘)’ नहीं आ जाता है |
7.जब input string का end हो जाता है |सभी operator को stack  से निकल देगे और इसे आउटपुट string मे transform कर देगे |
इस algorithm error को handel नहीं करती है इसलिए () के केयरफुल handel करना होता है |

उदहारण के लिए  (A*B-(C-D))/(E+F) , इसके लिए stack और आउटपुट string की table नीचे है |

Input token
stack
Output string
(
(
A
(
A
*
(*
A
B
(*
AB
(-
AB*
(
(-(
AB*
C
(-(
AB*C
(-(-
AB*C
D
(-(-
AB*CD
)
(-
AB*CD-
)
AB*CD–
/
/
AB*CD–
(
/(
AB*CD–
E
/(
AB*CD–E
+
/(+
AB*CD–E
F
/(+
AB*CD–EF
)
/
AB*CD–EF+/

Call or Return Process :
जब किसी function / method को call किया जाता है tab
1.एक active record create हो जाता है जो local variable और parameter की size और number पर निर्भर करता है |
2.base pointer होता है जो की स्पेशल location जो की reserved होती है के address को hold करता है |
3.प्रोग्रामर counter  function के return address को hold करता है |
4.base pointer नए base या stack के top से रिसेट हो जाता है |
5.और प्रोग्राम counter function / method जिसे call किया जाता है के first bytecode से set हो जाता है |
6.call function के सभी parameters को parameter region मे store कर देते है |
7.और सभी local variable ,local region मे store हो जाता है |
जब method execute होता है तब local variable और parameter को easily प्राप्त कर लेते है |इसे प्राप्त करने के लिए सभी variable से एक constant को जोड़ देते है जिसे variable को access कर लेते है इन constant को base pointer मे सेव होते है |

जब method/ function return होते है तब
1.सबसे पहले active record से program counter को call करते है और इसे pc मे change कर देते है |
2.base pointer की value को कल करते है इसे कंप्यूटर के base pointer से replace कर लेते  है |
3.stack के top से नए base को pop कर लेते है |