आवश्यक तथा अनावश्यक अमीनो अम्ल essential and non essential amino acids , पेप्टाइड बंध (peptide bond) किसे कहते है ?
essential and non essential amino acids in hindi , आवश्यक तथा अनावश्यक अमीनो अम्ल , पेप्टाइड बंध (peptide bond) किसे कहते है ? :-
प्रोटीन : प्रोटीन का शाब्दिक अर्थ निम्न है –
protein → proteions [ग्रीक शब्द] → अत्यधिक महत्वपूर्ण → प्राथमिक महत्व वाले।
अत: हम कह सकते है कि प्रोटीन शब्द ग्रीक के proteions से लिया गया है जिसका अर्थ होता है “प्राथमिक महत्व वाले”
प्रोटीन का जल अपघटन निम्न प्रकार होता है –
प्रोटीन → पोली पेप्टाइड → α अमीनो अम्ल
α एमिनो अम्ल से मिलकर बने कार्बनिक यौगिक प्रोटीन कहलाते है।
α एमिनो अम्ल : वे कार्बनिक यौगिक जिनमे -NH2 व -COOH समूह पाए जाते है। उन्हें α एमिनो अम्ल कहते है।
ये प्रकृति में कुल 20 है।
इन सभी का विन्यास α (+) होता है।
इनके नाम α (+) alanine को आधार मानकर लिखा जाता है।
अमीनो अम्लो का वर्गीकरण : इन्हें निम्न भागो में बांटा गया है –
[A] -NH2 समूह की स्थिति के आधार पर : इन्हें निम्न भागो में बाँटा गया है –
(i) α एमिनो अम्ल : इनमे -NH2 समूह α स्थिति पर होता है।
(ii) β एमिनो अम्ल : इनमे -NH2 समूह β स्थिति पर पाया जाता है।
(iii) गामा (γ) एमिनो अम्ल : इनमे -NH2 समूह गामा (γ) स्थिति पर पाया जाता है।
[B] -NH2 व -COOH समूह की संख्या के आधार पर () : इस आधार पर इन्हें निम्न भागों में बाँटा गया है-
neutral acidic and basic amino acids –
(i) उदासीन एमिनो अम्ल : इनमे -NH2 व -COOH समूह की संख्या समान पाई जाती है।
(ii) अम्लीय एमीनो अम्ल : इनमे -NH2 समूह की तुलना में -COOH समूह की संख्या अधिक पायी जाती है।
(iii) क्षारीय एमिनो अम्ल : इनमे -COOH समूह की तुलना में -NH2 समूह की संख्या अधिक पाई जाती है।
[C] आवश्यक और अनावश्यक एमिनो अम्ल के आधार पर – इस आधार पर इन्हें निम्न भागों में बाँटा गया है-
(i) अनावश्यक एमिनो अम्ल : वे एमीनो जिनका निर्माण हमारे शरीर में होता है परन्तु शरीर के लिए लाभदायक नहीं होते है , अनावश्यक एमिनो अम्ल कहलाते है।
यह संख्या में कुल 10 होते है।
(ii) आवश्यक एमिनो अम्ल : वे अमीनो अम्ल जिनका निर्माण हमारे शरीर में नहीं होता है तथा जिन्हें खाद्य पदार्थो के द्वारा बाहर से ग्रहण करना पड़ता है , आवश्यक एमिनो अम्ल कहलाते है।
यह संख्या में कुल 10 होते है।
यह सर्वाधिक मात्रा में दुग्ध में उपस्थित केसिन में पाए जाते है।
उदाहरण : TV MILL PATH (ट्रिक)
T = tryptophan
V = vacine
M = methionine
I = iso lencine
L = Lencine
L = Lysine
P = phenyl alanine
A = Arginine
T = Threonine
H = Histidine
Nomenclature of amino acid : गुण और स्रोत के आधार पर इनके नाम निम्न प्रकार लिखे जाते है –
उदाहरण : H2N-CH2-COOH → glycine → glycos (ग्रीक शब्द) → मीठा स्वाद
इनके नाम त्रिक कोड भाषा में निम्न प्रकार भी लिखे जाते है –
उदाहरण : H2N-CH2-COOH → glycine या gly (त्रिक कॉड) या G
एमिनो अम्ल के भौतिक गुण
- यह सफ़ेद क्रिस्टलीय ठोस होते है।
- यह अम्ल , क्षार और जल में विलेय होते है।
- इनकी विलेयता के मान उच्च होते है।
- इनके गलनांक के मान उच्च होते है।
- इनमे असममित कार्बन पाया जाता है।
- यह ज्विटर आयन का निर्माण करते है।
- यह पेप्टाइड बंध बनाते है।
- यह समविभव बिंदु दर्शाते है।
हिंदी माध्यम नोट्स
Class 6
Hindi social science science maths English
Class 7
Hindi social science science maths English
Class 8
Hindi social science science maths English
Class 9
Hindi social science science Maths English
Class 10
Hindi Social science science Maths English
Class 11
Hindi sociology physics physical education maths english economics geography History
chemistry business studies biology accountancy political science
Class 12
Hindi physics physical education maths english economics
chemistry business studies biology accountancy Political science History sociology
English medium Notes
Class 6
Hindi social science science maths English
Class 7
Hindi social science science maths English
Class 8
Hindi social science science maths English
Class 9
Hindi social science science Maths English
Class 10
Hindi Social science science Maths English
Class 11
Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics
chemistry business studies biology accountancy
Class 12
Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics