WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण (electric dipole moment) (P) , विद्युत द्विध्रुव (electric dipole in hindi)

विद्युत द्विध्रुव (electric dipole in hindi) : जब कोई दो आवेश जो परिमाण में समान व प्रकृति में विपरीत हो तथा अल्प दूरी पर स्थित हो तो इस युग्म को विद्युत द्विधुव कहते है।

प्रभावकारी लम्बाई (2a) : विद्युत द्विध्रुव के दोनों आवेशो के बीच की सीधी दूरी को प्रभावकारी लम्बाई कहते है।

प्रभावकारी लम्बाई का मात्रक मीटर (m) तथा विमा [M0L1T0] होगी।

विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण (electric dipole moment) (P) : विद्युत द्विध्रुव के एक आवेश का परिमाण तथा उसकी प्रभावकारी लम्बाई के गुणनफल को विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण कहते है।

अर्थात P = q(2a)

विधुत द्विध्रुव का मात्रक ” कूलाम x मीटर ” या “m x sec. x ampere”

विमा : [M0L1T1A1]

विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण एक सदिश राशि है जिसकी दिशा सदैव ऋण आवेश से धनावेश की ओर होती है।

विद्युत द्विध्रुव के कारण इसकी अक्षीय रेखा पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता : माना किसी विद्युत द्विध्रुव के दो आवेश क्रमशः +q तथा -q है तथा इस विद्युत द्विध्रुव की प्रभावकारी लम्बाई 2a है।

इस विद्युत द्विध्रुव की अक्षीय रेखा पर इसके मध्य बिन्दु से ‘r’ दूरी पर स्थित बिंदु ‘P’ पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता की गणना के लिए –

अक्षीय रेखा : विद्युत द्विध्रुव के दोनों आवेशो को मिलाने वाली सीधी रेखा को विद्युत द्विध्रुव की अक्षीय रेखा कहते है।

-q आवेश के कारण बिंदु P पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता –

EA = kq/(r+a)2      [समीकरण-1] (P से A की ओर)

+q आवेश के कारण बिंदु P पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता –

EB = kq/(r-a)2      [समीकरण-2] (B से P की ओर)

अत: बिंदु P पर परिणामी विद्युत क्षेत्र की तीव्रता –

E = EA – EB (A से B की ओर)

समीकरण में मान रखने पर –

E = 2kq(2a)r/(r2 – a2)2

चूँकि P = q(2a)

E = 2kq(2a)r/(r2 – a2)2

यदि a <<< r हो तो a2 को r2 की तुलना में नगण्य माना जा सकता है।

विद्युत द्विध्रुव की निरक्षीय (विषुवतीय) रेखा पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता

निरक्षीय रेखा / विषुवतीय : विद्युत द्विध्रुव की अक्षीय रेखा के लम्बवत तथा इसके मध्य बिन्दु से गुजरने वाली सीधी रेखा को विद्युत द्विध्रुव की निरक्षीय रेखा कहते है।

माना किसी विद्युत द्विध्रुव के आवेश क्रमशः +q व -q है व प्रभावकारी लम्बाई 2a है।  इस विद्युत द्विध्रुव की निरक्षीय रेखा पर तथा मध्य बिंदु पर ‘r’ दूरी पर स्थित बिन्दु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता की गणना के लिए –

-q आवेश के कारण बिन्दु P पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता –

EA = Kq/l2 [समीकरण-1] (p से A की ओर)

+q आवेश के कारण बिन्दु P पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता –

EB = Kq/l2  [समीकरण-2] (B से P की ओर)

EA = EB

अत: बिंदु P पर प्राप्त विद्युत क्षेत्र की तीव्रता EA , EB को घटकों में वियोजित करने पर घटक EA Sinθ व EBSinθ परिमाण में समान व दिशा में एक दुसरे के विपरीत होने के कारण एक-दूसरे के प्रभाव को निरस्त कर देते है परन्तु  EA Cosθ व EBCosθ परिमाण में समान व एक ही दिशा में होने के कारण बिन्दु P पर परिणामी विद्युत क्षेत्र की तीव्रता –

E = EACosθ + EBCosθ (B से A की ओर)

E = 2EACosθ [समीकरण-3] चूँकि (EA = EB)

समकोण त्रिभुज AOP से –

cosθ = आधार/कर्ण = AO/AP

[cosθ = a/l ] [समीकरण-4]

समीकरण-1 व समीकरण-4 का मान समीकरण-3 में रखने पर –

E = kq(2a)/l3

चूँकि [P = q(2a)]

E = KP/l3  [समीकरण-5]

समकोण त्रिभुज AOP से –

पाइथोगोरस प्रमेय से –

AP2 = AO2 + OP2

L2 = a2 + r2

L = (a2 + r2)1/2

L = (a2 + r2)3/2 [समीकरण-6]

समीकरण-6 का मान समीकरण-5 में रखने पर –

E = kP/(a2 + r2)3/2

यदि r >>>a हो तो a2 को r2 की तुलना में नगण्य माना जाता है।

E = kP/r3

विद्युत द्विध्रुव के कारण इसके मध्य बिन्दु से समान दूरी पर अक्षीय रेखा व निरक्षीय रेखा पर विद्युत क्षेत्र की तिव्रताओ का अनुपात 2:1 होगा।

youtube पर पूरा विडियो देखिये : https://youtu.be/B1yK73UNJIE