डेटा ट्रांसमिशन सेवा क्या है | data transmission in hindi mode types | डाटा संचरण मोड किसे कहते है ?
(data transmission in hindi mode types) डेटा ट्रांसमिशन सेवा क्या है डाटा संचरण मोड किसे कहते है ? इन कंप्यूटर
मॉडुलेशन
यह किसी जानकारी को लम्बी दूरी तक सिग्नल के रूप में भेजने के लिए उपयोग होता है। मॉडुलेशन डिजिटल सिग्नल को एनालॉग रूप में बदलने की प्रक्रिया है। यह मॉडम के द्वारा संभव होता है। मॉडम एक विद्युत यंत्र है जो डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में बदलकर भेजता है, तथा एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में बदलकर प्राप्त करता है। मॉडुलेशन तीन प्रकार के होते हैं
1. आयाम मॉडुलेशन: इस प्रक्रिया में वाहक सिग्नल का आयाम सूचना युक्त डिजिटल सिग्नल के अनुरूप बदला जाता है।
2. आवृत्ति मॉडुलेशन: इस प्रक्रिया में वाहक सिग्नल की आवृत्ति को सूचना युक्त डिजिटल सिग्नल के अनुरूप बदला जाता है।
3. चरण मॉडुलेशन: इस प्रक्रिया में वाहक सिग्नल के फेज को डिजिटल सिग्नल के अनुरूप बदला जाता है।
डेटा ट्रांसमिशन सेवा
डेटा को एक स्थान से दूसरे स्थान भेजने के लिए जिस सेवा का उपयोग होता है उसे डेटा ट्रांसमिशन सेवा कहते हैं। इस सेवा को देने वाले को डेटा ट्रांसमिशन सेवा प्रदाता कहते हैं। जैसे
1. VSNL-विदेश संचार निगम लिमिटेड
2. BSNL-भारत संचार निगम लिमिटेड
3. MTNL-महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड
डेटा ट्रांसमिशन सेवा निम्नलिखित हैं
1. डायल अप लाइन:डायल अप लाइन टेलीफोन कनेक्शन से संबंधित है जो एक सिस्टम में बहुत सारे लाइनों तथा यूजरों से जुड़ा है। इसका उपयोग टेलिफोन की तरह नम्बर डायल कर संचार स्थापित करने में किया जाता है। इसे कभी-कभी लाइन भी कहा जाता है। यह पहले से विद्यमान टेलीफोन सेवा का उपयोग करता है। ब्राडबैंड तकनीक भी डायल अप कनेक्शन के द्वारा ही उपयोग होता है।
2. लीज्ड लाइन: लीज्ड लाइन आवाज और डेटा दूरसंचार सेवा के लिए दो स्थानों को जोड़ती है। यह एक सिर्फ, समर्पित लाइन नहीं है, बल्कि यह वास्तव में दो बिन्दु के बीच आरक्षित सर्किट है। यह कम या ज्यादा दोनों दूरी में संभव है। इसे समर्पित लाइन भी कहते हैं। इसका सबसे अधिक उपयोग उद्योगों द्वारा अपने शाखा कार्यालयों को जोड़ने के लिए किया जाता है, क्योंकि यह नेटवर्क ट्रैफिक के लिए बैंडविड्थ की गारंटी देता है।
3. एकीकत सेवा डिजिटल नेटवर्क: एकीकृत सेवा डिजिटल नेटवर्क सर्किट स्विच्ड टेलीफोन नेटवर्क के माध्यम से आवाज, डेटा और छवि का स्थानान्तरण है। इस सेवा के अन्तर्गत आवाज, डेटा या छवि डिजिटल रूप में भेजा जाता है अतः शोर से बिल्कुल मुक्त रहता है। इस लाइन में कई उपकरणों को संलग्न किया जा सकता है, और जरूरत के अनुरूप इस्तेमाल किया जा सकता है। अर्थात् प्ैक्छ लाइन लोगों की पूरी संचार व्यवस्था की देखभाल कर सकता है। इस सेवा में मॉडम की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि डेटा का आदान प्रदान डिजिटल रूप में होता है।
नेटवर्क इंटरफेस कार्ड
यह एक हार्डवेयर डिवाइस है जो कम्प्यूटर को नेटवर्क में संचार स्थापित करने में सक्षम बनाता है। नेटवर्क के अन्तर्गत कम्प्यूटर एक निश्चित प्रोटोकॉल के तहत् डेटा पैकेट का आपस में आदान-प्रदान करते हैं।
वायरलेस तकनीक
वायरलेस तकनीक जैसा कि नाम से ज्ञात होता है यह बिना तारों की तकनीक है,. अर्थात् इसके द्वारा डेटा का परिवहन बिना तारों या केबल के होता है। इस तकनीक के प्रयोग से केबल के खर्च भी बचत होती है। इस तकनीक में केबल के स्थान पर इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगो, माइक्रावव, इन्फ्रारेड तरंगों आदि के द्वारा डेटा का परिवहन होता है। वायरलेस तकनीक के अनुप्रयोग निम्नलिखित हैं-टेलीविजन रिमोट कंट्रोल, सेलुलर फोन, वाई-फाई आदि।
वाई-मैक्सः यह एक डिजिटल वायरलेस संचार प्रणाली है। यह तकनीक बिना केबल के 75 MB/second ब्रॉडबैंड स्पीड प्रदान करता है।
वायरलेस लोकल
यह एक वायरलेस संचार प्रणाली है जिसमें उपभोक्ता नेटवर्क से रेडियो आवृत्ति के प्रयोग से जुड़ते है करता है। यह बेहतर आवाज तथा उच्च गति डेटा क्षमता प्रदान कतरा है जिस स्थान पर लैंडलाइन टेलीफोन कनेक्शन का प्रावधान संभव नहीं है वहाँ वायरलेस लोकल लूप तकनिक प्रभावी सेवा है। यह सी डी एम ए पर आधारित है। आजकल यह नेटवर्क के लिए लोकप्रिय साधन है।
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. मेनफ्रेम या सुपरकंप्यूटर में एक्सेस के लिए यूजर्स अक्सर …….. का उपयोग करत है।
(अ) टर्मिनल (ब) नोड (स) डेस्कटॉप (द) हैंडहेल्ड (इ) इनमें से कोई नहीं।
2. पर्सनल कंप्यूटर …. बनाने के लिए साथ कनेक्ट किए जा सकते हैं।
(अ) सर्वर (ब) सुपर कंप्यूटर (स) एन्टरप्राइज (द) नेटर्वक (इ) इनमें से कोई नहीं
3. टिपिकल नेटवर्क में सबसे महत्वपूर्ण या शक्तिशाली कंप्यूटर कौन-सा है?
(अ) डेस्कटॉप (ब) नेटवर्क क्लाइंट (स) नेटवर्क सर्वर (द) नेटवर्क स्टेशन (इ) इनमें से कोई नहीं
4. ……. हार्डवेयर और सोफ्टवेयर का एक कांबिनेशन है जो कंप्यूटिंग डिवाइसों के बीच सूचना के आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करता है।
(अ) नेटवर्क (ब) पेरिफरल (स) एक्सपैंशन बोर्ड (द) डिजिटल डिवाइस (इ) इनमें से कोई नहीं
5. सर्वर्स वे कंप्यूटर हैं जो …… से कनेक्टेड दूसरे कंप्यूटरों को रिसोर्सेस प्रोवाइड करते हैं
(अ) नेटवर्क (ब) मेनफ्रेम (स) सुपरकंप्यूटर (द) क्लाइंट (इ) इनमें से कोई नहीं
6. डायल-अप इंटरनेट एक्सेस का एक लाभ निम्नलिखित है
(अ) यह ब्रोडबैंड टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है (ब) यह विद्यमान टेलीफोन सेवा का उपयोग करता है
(स) यह सुरक्षा के लिए राऊटर का उपयोग करता है (द) मॉडेम स्पीड बहुत तेज होती है
(इ) इनमें से कोई नहीं
7. …….. टेपोलोजी में नेटवर्क कंपोनेन्ट एक ही केबल से कनेक्ट किए जाते हैं।
(अ) स्टार (ब) रिंग (स) बस (द) मेश (इ) मिक्स्ड
8. सूचना शेयर करने के लिए एक-दूसरे से कनेक्टेड दो या अधिक कम्प्यूटर से …… बनता है।
(अ) नेटवर्क (ब) राऊटर (स) सर्वर (द) टनल (इ) पाइपलाइन
9. बड़े पैमाने पर भौगोलिक रूप से अलग-अलग फैले हुए ऑफिस स्।छै एक कापोरेट ………. के उपयोग से कनेक्ट किए जा सकते हैं।
(अ) CAN (ब) LAN (द) WAN (स) DAN (इ) TAN
10. निम्नलिखित में से कौन-सा एक छोटा सिंगल-साइट नेटवर्क है?
(अ) LAN (ब) DSL (द) USB (स) RAM (इ) CPU
11. LAN (लोकल एरिया नेटवर्क) से जडे़ कंप्यूटर……………..
(अ) तेज चल सकते हैं (ब) ऑनलाइन जा सकते हैं
(स) इन्फर्मेशन और / या पेरिफरल उपकरण शेयर कर सकते हैं
(द) ई-मेल कर सकते हैं (इ) इनमें से कोई नहीं
12. स्थानीय क्षेत्र नेटवर्किंग (स्।छ) किसके लिए उपयोगी है?
(अ) रेलवे (ब) बैंक (स) व्यापारी (द) मोटर-वाहन दफ्तर (इ) इनमें से कोई नहीं
13. टेेलीफोन ब्रॉडकास्ट किस प्रकार के ट्रांसमिशन का उदाहरण है?
(अ) सिमप्लेक्स (ब) हाफ डुप्लेक्स (स) फुल-डुप्लेक्स (द) ऑटोमेटिक (इ) इनमें से कोई नहीं
14. बाडबैण्ड तकनीक का उपयोग निम्नलिखित में से किस प्रकार के इंटरनेट कनेक्शन द्वारा किया जाता है?
(अ) लीज्ड लाइन कनेक्शन (ब) डायल-अप कनेक्शन (स) 1 और 2 दोनों (दं) प्ैक्छ कनेक्शन
(इ) इनमें से कोई नहीं
15. विश्व का प्रथम कम्प्यूटर नेटवर्क किसे माना जाता है ?
(अ) Inet (ब) NSFk~ Net (स) ARPANET (द) V net (इ) Internet
16. निम्नलिखित किस तकनीक में डाटा ट्रांसफर करने के लिए सोर्स डिवाइस और डेस्टिनेशन डिवाइस का लाइन ऑफ साइट में होना आवश्यक है-
(अ) LAN (ब) ब्लूटूथ (स)WAN (द) इन्फ्रारेड (इ) उपर्युक्त तीनों
17. प्रथम नेटवर्क जिससे इंटरनेट की नींव पड़ी –
(अ) ARPANET (ब) NSFk~ NET (स) V NET (द) INET (इ) इनमें से कोई नहीं
18. जब कई कम्प्यूटरों को एक ही जगह पर जोड़ना होता है, तो उसे क्या कहा जाता है?
(अ) LAN (ब)WAN (स) INFINET (द) WON (इ) क्व्छ
19. बैंकों द्वारा उपलब्ध कराई गई एटीएम की सुविधा किस नेटवर्किंग का उदाहरण है ?
(अ) स्थानीय नेटवर्किंग (ब) व्यापक क्षेत्रीय नेटवर्किंग (स) मिश्रित नेटवर्किंग (द) बहुउद्देशीय नेटवर्किंग
(इ) इनमें से कोई नहीं
20. निम्नांकित में से कौन समान समूह का नहीं है ?
(अ) इंटरनेट (ब) एप्पल टॉक (स) बस (द) रिंग
(इ) इनमें से कोई नहीं
21. व्यापक क्षेत्र नेटवर्किंग निम्नांकित किसके लिए उपयोगी नहीं है?
(अ) विदेश मंत्रालय (ब) नगर विमानन विभाग (स) विदेशी बैंक (द) नगर निगम का
(इ) इनमें से कोई नहीं
22. …………. एक सेन्ट्रल कम्प्यूटर है जो बहुत से च्ब्े, वर्क-स्टेशन और अन्य कम्प्यूटरों के लिए डाटा और प्रोग्रामों के संग्रह को होल्ड करता है।
(अ) सूपर कम्प्यूटर (ब) मिनी कम्प्यूटर (स) लैपटॉप (द) सर्वर
(इ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
1. (अ) 2. (द) 3. (स) 4. (अ) 5. (अ) 6. (अ) 7. (स) 8. (अ) 9. (द) 10. (अ)
11. (स) 12. (स) 13. (ब) 14. (ब) 15. (स) 16. (द) 17. (अ) 18. (अ) 19. (ब) 20. (ब)
21. (द) 22. (द)
हिंदी माध्यम नोट्स
Class 6
Hindi social science science maths English
Class 7
Hindi social science science maths English
Class 8
Hindi social science science maths English
Class 9
Hindi social science science Maths English
Class 10
Hindi Social science science Maths English
Class 11
Hindi sociology physics physical education maths english economics geography History
chemistry business studies biology accountancy political science
Class 12
Hindi physics physical education maths english economics
chemistry business studies biology accountancy Political science History sociology
English medium Notes
Class 6
Hindi social science science maths English
Class 7
Hindi social science science maths English
Class 8
Hindi social science science maths English
Class 9
Hindi social science science Maths English
Class 10
Hindi Social science science Maths English
Class 11
Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics
chemistry business studies biology accountancy
Class 12
Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics