कोरल ड्रा क्या है | Corel draw in hindi परिभाषा किसे कहते है इसका उपयोग और फायदे बताये विशेषताएं
(Corel draw in hindi) कोरल ड्रा क्या है परिभाषा किसे कहते है इसका उपयोग और फायदे बताये विशेषताएं ?
अपनी वेबसाइट बनाना
यदि आप HTML कोडिंग जानते हैं, तभी अपने मनचाहे आकार और प्रकार की वेबसाइट बना सकते हैं। परंतु यदि आप HTML कोडिंग नहीं जानते हैं तो भी एक साधारण वेब साइट बनाकर इंटरनेट पर अपलिंक कर सकते हैं। कुछ सर्वर यह सुविधा निःशुल्क भी प्रदान करते हैं | परंतु यह केवल non-profitable संस्था या व्यक्तियों को ही दी जाती है, व्यापारिक कार्यों हेतु नहीं। ww.geocitie.com ऐसी ही सुविधा प्रदान करनेवाला सर्वर है।
आइए, अब इस सर्वर पर अपना वेब पेज बनाकर इंटरनेट पर डालें।
1. इंटरनेट कनेक्शन करने के बाद वेब ब्राउजर में ww.geocities.com (या कोई ऐसा ही अन्य नाम) टाइप करके Enter दबाएँ।
2. Sign In विकल्प पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
3. अब स्क्रीन पर दिखाए गए किसी एक प्रकार का डिजाइन अपने वेब पेज के लिए चुनें और Enter दबाएँ।
4. अब अपना मैटर टाइप करें और उसे जैसे दिखाना चाहते हैं (छोटाबड़ा आदि) वैसा ही सेट करें।
5. वेब पेज पूरा बनाने के बाद upload बटन पर क्लिक कर दें। अब आप अपना न्त्स् नोट कर लें, जिसे टाइप करके किसी भी स्थान के कंप्यूटर से यह वेब पेज खोला जा सकता है।
इंटरनेट पर प्रायोगिक कार्य
कोरल ड्रॉ
कोरल ड्रॉ (CorcIä~AW) प्रयोग करके आप प्रोफेशनल डिजाइनिंग के कार्य आसानी से कर सकते हैं। इसके टूल की सहायता से आप कमर्शियल डिजाइन आसानी से और बहुत ही कम समय में तैयार कर सकते हैं। आइए, अब कोरल ड्रॉ के बारे में जानते हैं।
कोरल ड्रॉको ओपन करना
कोरल ड्रॉ को खोलने के लिए
1. Start मेन्यू पर क्लिक करें।
2. All Programs पर क्लिक करें।
3. Corelä~AW Graphics Suite X3 पर क्लिक करें।
4. उसके बाद Corelä~AW X3 पर क्लिक करें।
5. Welcome to Corelä~AW13 की विंडो स्क्रीन पर खुल जाएगी।
6. New पर क्लिक करने पर Corelä~AW की विंडो खुल जायेगी।
टूल बॉक्स का प्रयोग
Corelä~AW की विंडो के बाईं ओर आपको एक ज्ववसइवग दिखाई देगा। ये सभी टूल्स डिजाइन बनाने में आपकी सहायता करते हैं।
1. Pick Tools
यह टूल किसी भी को सिलेक्ट करने के लिए प्रयोग होता है।
2. Sape Tool
Sape Tool का प्रयोग सिलेक्ट किए गए object को नया आकार देने के लिए किया जाता है, जैसे आपने एक सीधी लाइन खींची और उसको नया आकार दे दिया।
3. zoom Tool
किसी भी ऑब्जेक्ट को नजदीक से देखने के लिए र्ववउ ज्ववस का प्रयोग करते हैं।
जूम इन और आउट
जूम टूल द्वारा आप ऑब्जेक्ट को छोटा या बड़ा करके देख सकते हैं। आप ज्यादा विस्तार से देखना चाहते हैं तो जूम इन या छोटा देखने के लिए जूम आउट कर सकते हैं। जूम साधारणतः 100ः का होता है, आप चाहें तो चतवचमतजल इंत से भी इसे बढ़ा या घटा सकते हैं। जूम इन या आउट से आपके ऑब्जेक्ट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। जूम इन या आउट निम्न प्रकार से करें
जूम इन
1. जूम टूल पर क्लिक करें।
2. आप जिस ऑब्जेक्ट को बड़ा करना चाहते हैं, उसके चारों तरफ मायूं बॉक्स बनाएँ। आपका ऑब्जेक्ट जूम हो जाएगा।
जूम आउट
1. जूम टूल पर क्लिक करें।
2. ऑब्जेक्ट को छोटा करने के लिए उस पर माउस द्वारा राइट क्लिक (right click) करें।
4. Freehand Tool
यह टूल रेखा खींचने के काम आता है। यदि आप बिलकुल सीधी रेखा खींचना चाहते हैं तो Freehand Tool को सिलेक्ट करके तथा Ctrl ‘की‘ को दबाकर सीधी रेखा खींच सकते हैं।
5. Rectangle Tool
यह टूल rectangle या square बनाने के काम आता है।
Rectangle बनाना
1. Rectangle बनाने के लिए टूल बॉक्स से rectangle टूल को सिलेक्ट करें। माउस पॉइंटर के साथ आपको एक छोटा सा rectangle का चिह्न मिलेगा।
2. अब ड्रॉइंग एरिया पर कहीं भी क्लिक करके rectangle बनाएँ। माउस बटन को वहाँ छोड़ दें, जहाँ तक आपको rectangle चाहिए।
Square बनाना
1. Suare बनाने के लिए rectangle टूल को सिलेक्ट करें।
2. Suare बनाने के लिए माउस पॉइंटर को ड्रैग करते हुए श्बजतस ामल को दबाए रखें, इससे suare बिलकुल बराबर आएगा।
यदि आप चाहें तो rectangle या suare के कोनों को गोल कर सकते हैं। इसके लिए
1. सबसे पहले rectangle या suare को सिलेक्ट करें, उसके चारों तरफ आपको नोड्स नजर आएंगी।
2. अब Shape टूल को सिलेक्ट करके तमबजंदहसम के किसी भी एक कोने को ड्रैग करने से कोने गोल हो जाएँगे।
6. Ellipse Tools
इनका प्रयोग सर्कल या इलिप्स बनाने के लिए होता है।
1. इलिप्स बनाने के लिए टूल बॉक्स से इलिप्स टूल को सिलेक्ट करें।
2. ड्रॉइंग एरिया में कहीं भी क्लिक करके माउस को ड्रैग करें।
3. जिस साइज का इलिप्स बनाना चाहते हैं, वहाँ माउस को रोक दें।
सर्कल बनाना
1. इलिप्स टूल को सिलेक्ट करें।
2. सर्कल बनाते समय Ctrl ‘की‘ को दबाकर रखें।
3. अब जहाँ भी सर्कल को खत्म करना है, वहाँ माउस बटन को छोड़ दें।
आर्क या पाई का आकार बनाना
आपके द्वारा बनाए हुए सर्कल या इलिप्स को आप आर्क या पाई का आकार भी दे सकते हैं। इसके लिए 1. Pick टूल या sape टूल से सर्कल या इलिप्स को सिलेक्ट करें।
2. इलिप्स या सर्कल को पाई के आकार में बनाने के लिए property bar से पाई के आइकन पर क्लिक करें।
3. इलिप्स या सर्कल को आर्क के आकार में बनाने के लिए property bar से आर्क के आइकन पर क्लिक करें।
7. Graph Paper Toola
इसका प्रयोग अधिकतर columns और row या फिर Table बनाने के लिए किया जाता है।
1. Graph Paper Tool को सिलेक्ट करें।
2. अब आपको जितने भी कॉलम और रो चाहिए उतने टाइप कर लें। उदाहरण के लिए, आपको 5 कॉलम और 4 रो चाहिए तो इसके लिए
3. माउस पॉइंट को ड्रॉइंग एरिया में ड्रैग करें और जहाँ भी ग्रिड को समाप्त करना चाहते हैं, माउस बटन को वहीं छोड़ दें। अब 5 कॉलम और 4 रो स्क्रीन पर आ जाएँगी।
पॉलीगन बनाना
ग्राफ पेपर (Graph Paper) टूल में काले रंग का एक ऐरो बना होता है। इस ऐरो पर क्लिक करने से टूल खुल जाते हैं, जिसमें पहले नंबर पर ग्राफ टूल, दूसरे नंबर पर पॉलीगन और तीसरे नंबर पर स्पाइरल टूल होता है।
1. पॉलीगन टूल को सिलेक्ट करें।
2. पॉलीगन पंचभुजी होता है। ड्रॉइंग एरिया में माउस द्वारा पॉइंटर को ड्रैग करें। जहाँ पॉलीगन को समाप्त करना चाहते हैं, वहीं माउस पाइंटर को छोड़ दें।
3. यदि आप बनाए हुए पॉलीगन की सतह की संख्या बढ़ाना चाहते हैं तो पहले pick tool से पॉलीगन को सिलेक्ट करें।
4. Number fo points on polygon पर माउस पॉइंटर से पॉलीगन की जितनी भुजाएँ चाहिए, उतने नंबर लिख दें। मान लीजिए, आपको पॉलीगन की 10 भुजाएँ चाहिए तो text box में 10 लिखकर Enter दबा दें। पॉलीगन 10 भुजाओं वाला बन जाएगा।
स्टार बनाना
स्टार बनाने के लिए पॉलीगन टूल पर डबल क्लिक करने पर option का डायलॉग बॉक्स स्क्रीन पर आ जाएगा
1. Polygon as star पर क्लिक करें।
2. Numbers points/sides बॉक्स में कितने corners चाहिए, उनकी संख्या लिखें।
3. अब OK बटन पर क्लिक कर दें।
4. खाली जगह पर क्लिक करें और माउस पॉइंटर को ड्रैग करें। जहाँ भी स्टार को समाप्त करना चाहते हैं, माउस पॉइंटर को वहीं छोड़ दें।
स्पाइरल बनाना
ग्राफ पेपर के ऐरो option में तीसरा टूल स्पाइरल होता है।
1.स्पाइरल टूल को सिलेक्ट करें।
2. खाली एरिया में माउस को क्लिक करके ड्रैग करें। जहाँ भी स्पाइरल समाप्त करना चाहते हैं, वहाँ पर माउस पॉइंटर को छोड़ दें।
ऑब्जेक्ट का आकार बदलना
यदि आप ऑब्जेक्ट का मूल आकार बदलना चाहते हैं तो इसके लिए
1. सबसे पहले ऑब्जेक्ट को सिलेक्ट करें। ऑब्जेक्ट के चारों ओर जो हैंडल है, उस पर माउस को रखें।
2. यदि आप कोने के हैंडल को ड्रैग करते हैं तो ऑब्जेक्ट की ऊँचाई व चौड़ाई बराबर अनुपात में कम या बढ़ जाएगी।
3. यदि आप ऑब्जेक्ट की सिर्फ चौड़ाई कम या अधिक करना चाहते हैं तो साइड हैंडल को ड्रैग करें।
ऑब्जेक्ट का स्थान बदलना
किसी ऑब्जेक्ट को उसके स्थान से दूसरे स्थान पर लेकर जाने के लिए
1. Pick Tool द्वारा ऑब्जेक्ट को सिलेक्ट करें।
2. अब ऑब्जेक्ट के केंद्र पर बने एक्स पॉइंट पर माउस पॉइंटर को रखकर उसे जिस स्थान पर लेकर जाना चाहते हैं, ले जा सकते हैं।
ऑब्जेक्ट की कॉपी करना
किसी भी ऑब्जेक्ट को दो तरह से कॉपी कर सकते है। पहला इडिट मेन्यू से कॉपी कर सकते है, दूसरा डुप्लीकेट का प्रयोग कर सकते है। कॉपी या डुप्लीकेट के इस्तेमाल से एक जैसा ही परिणाम आएगा। आप चाहें तो ऑब्जेक्ट को कॉपी करके किसी भी डॉक्यूमेंट में पेस्ट कर सकते हैं, पंरतु डुप्लीकेट में नहीं होता। ऑब्जेक्ट को कॉपी करने के लिए
1. सबसे पहले ऑब्जेक्ट को सिलेक्ट करके एडिट मेन्यू से कॉपी पर क्लिक कें।
2. अब एडिट में जाकर पेस्ट पर क्लिक कर दें।
3. कॉपी किया हुआ ऑब्जेक्ट मूल ऑब्जेक्ट के ठीक ऊपर दिखाई देता है। अब आप जहाँ चाहें, माउस पॉइंटर से उस ऑब्जेक्ट को कहीं भी ले जा सकते हैं।
8. Bsaic Shapes
इस टूल के प्रयोग से आप विभिन्न प्रकार की Bsaic Shapes अपनी ड्रॉइंग में शामिल कर सकते हैं। इसके लिए
1. Tool box से Bsaic AutoShapes को सिलेक्ट करें।
2. जिस प्रकार की भी शेप आपको चाहिए, उसे सिलेक्ट करें। Property bar में दिखाई दे रहे ऐरो पर क्लिक करें। सभी ऑटोशेप्स खुलकर सामने आ जाएँगी।
3. अब किसी भी एक शेप को सिलेक्ट करके पेज पर ड्रॉ कर दें।
9. Text Tool
कोरल ड्रॉ एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमें आप अपने टेक्स्ट को मनचाहा रुप दे सकते हैं। इसमें आप टेक्स्ट को एडिट, री-साइज, फॉरमैट कर सकते हैं। इसमें आप दो प्रकार से टेक्स्ट लिख सकते हैंएक तो आर्टिस्टिक टेक्स्ट (Artistic text) और दूसरा पैराग्राफ टेक्स्ट (Paragraph text)।
आर्टिस्टिक टेक्स्ट
इस टेक्स्ट का प्रयोग करने के लिए निम्न स्टेप लें
1. Tool box में से Text Tool को सिलेक्ट करेंगे तो property bar, editing property bar में बदल जाएगी।
2. ड्रॉइंग एरिया में कहीं भी क्लिक कर मैटर को टाइप करें।
3. टाइपिंग पूरी होने के बाद चपबा टूल पर क्लिक करने पर टेक्स्ट पर छह वर्गाकार काले हैंडल आ जाएँगे।
आर्टिस्टिक टेक्स्ट का फॉण्ट बदलना
आप अपनी इच्छानुसार टेक्स्ट का फॉण्ट बदल सकते हैं। अगर आप चाहें तो पूरे टेक्स्ट का या फिर कुछ शब्दों के फॉण्ट बदल सकते हैं। इसके लिए
1. टेक्स्ट को टूल से सिलेक्ट करें।
2. टेक्स्ट बॉक्स से टेक्स्ट टूल पर क्लिक करके माउस पॉइंटर को ड्रैग करके पूरे टेक्स्ट का या जितने टेक्स्ट का आप फॉण्ट बदलना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें।
3. Font list पर क्लिक करें।
4. अपनी पसंद के किसी भी फॉण्ट पर क्लिक करें। फॉण्ट लिस्ट के दाईं ओर आप टेक्स्ट का preview भी देख सकते हैं।
टेक्स्ट का साइज और कलर बदलना
कोरल ड्रॉ में आप अपनी इच्छानुसार टेक्स्ट को कोई भी साइज दे सकते हैं तथा उसमें कलर भी भर सकते हैं। इसके लिए निम्न प्रकार से टेक्स्ट के साइज और कलर को बदलें
1. Pick Tool से टेक्स्ट को सिलेक्ट करें।
2. टेक्स्ट टूल द्वारा Object पर क्लिक करें। अब माउस पॉइंटर को ड्रैग करते हुए जितने टेक्स्ट का साइज बदलना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट कर लें।
3. Font sçe लिस्ट पर क्लिक करें।
4. जो साइज आपको ठीक लगे, उस पर क्लिक कर दें। टेक्स्ट उसी साइज में आ जाएगा।
कलर बदलना
1. Pick Tool से टेक्स्ट को सिलेक्ट करें।
2. टेक्स्ट टूल लेकर जितने टेक्स्ट का कलर बदलना है, माउस पॉइंटर द्वारा उतने टेक्स्ट को सिलेक्ट करें।
3. दाईं ओर कलर पैलेट से टेक्स्ट के कलर को बदल दें।
पैराग्राफ टेक्स्ट
पैराग्राफ टेक्स्ट आपको मॉडर्न वर्ड प्रोसेसर के सारे फीचर देता है। इसमें आप यदि कोई स्पेलिंग गलत लिखते हैं तो तुरंत उस शब्द के नीचे लाल कलर की लहरवाली लाइन आ जाती है। इसके अलावा आप अपने टेक्स्ट को मनचाहा आकार दे सकते हैं।
1. Text Tool को सिलेक्ट करें। टेक्स्ट बॉक्स बनाने के लिए किसी भी स्थान पर माउस से क्लिक करें और उसके बाद उसे ड्रैग करें।
2. टेक्स्ट बॉक्स बन जाने के बाद उसमें टेक्स्ट टाइप करें। टाइप करते समय Enter देने की जरूरत नहीं, Enter तब दें, जब नया पैराग्राफ लिखना चाहते हैं।
3. यदि टेक्स्ट में कोई स्पेलिंग गलत है तो उसके नीचे लाल रंग की लहर जैसी लाइन आ जाएगी। इस गलत स्पेलिंग को आप ठीक कर सकते हैं।
पैराग्राफ की स्पेसिंग को एडजस्ट करना
1. Pick Tool से पैराग्राफ टेक्स्ट को सिलेक्ट करें।
2. Text Tool द्वारा टेक्स्ट को सिलेक्ट करें।
3. अब Text मेन्यू पर क्लिक करके Paragraph Formatting पर क्लिक करें।
4. फॉरमैट टेक्स्ट का डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा।
5. Paragraph पर क्लिक करके अपनी इच्छानुसार स्पेसिंग को सेट करें।
6. ok पर क्लिक कर दें।
10. Interactive Blend Tool
इस टूल के प्रयोग से आप अपने ऑब्जेक्ट के कई ब्लेंड तैयार कर सकते है।
Interactive blend टूल के ऐरो में और भी कई टूल्स हैं, जिनके प्रयोग से आप ओपन ऑब्जेक्ट को कई प्रकार के effects दे सकते हैं।
10. Outline Tool
इस टूल के द्वारा आप ऑब्जेक्ट की आउटलाइन को किसी भी प्रकार का आकार दे सकते हैं। यदि आप ऑब्जेक्ट की आउटलाइन को मोटा या पतला करना चाहते हैं तो इस टूल से आप आसानी से कर सकते हैं, जैसा कि नीचे दिखाया गया है
आउटलाइन फ्लाइआउट के द्वारा ऑब्जेक्ट की चौड़ाई बढ़ाना
ऑब्जेक्ट की चौड़ाई को अलग-अलग रूप देने के लिए निम्न प्रकार से कार्य करें
1. Free hand टूल से एक लाइन खींचें।
2. लाइन को Pick Tool से सिलेक्ट करें। उसके बाद आउटलाइन टूल में किसी भी point पर क्लिक करने पर लाइन की आउटलाइन बदल जाएगी।
आउटलाइन पेन टूल
यदि आप लाइन की चौड़ाई को बढ़ाना चाहते हैं या उसे कोई और रूप देना चाहते हैं तो इस टूल से आसानी से कर सकते हैं। इसका प्रयोग करने के लिए
1. आउटलाइन टूल के ऐरो पर क्लिक करें।
2. उसके बाद सबसे पहला टूल, जिसका नाम आउटलाइन पेन है, उसे चुनें।
Outline Pen का डायलॉग बॉक्स खुलकर सामने आ जाएगा।
3. यदि आप एक लाइन का स्टाइल बदलना चाहते हैं तो Style लिस्ट बॉक्स में क्लिक करें। आपको कई प्रकार की लाइन स्टाइल नजर आएंगे। अपनी पसंद की किसी एक लाइन को सिलेक्ट कर लें।
4. लाइन की शुरुआत या अंत में ऐरो देने के लिए ऐरो बॉक्स पर क्लिक करके कोई भी ऐरो सिलेक्ट कर लें।
5. अब ok पर क्लिक कर दें। लाइन की चौड़ाई, स्टाइल और ऐरो आपके चुनाव के मुताबिक आ जाएँगे।
ऑब्जेक्ट के कॉर्नर्स को शेप देना
ऑब्जेक्ट के कॉर्नर्स को शेप देने के लिए निम्न प्रकार से कार्य करें
1. ऑब्जेक्ट को Pick Tool से सिलेक्ट करके Outline Pen टूल पर क्लिक करने पर आउटलाइन का डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा।
2. कॉर्नर्स के किसी एक कॉर्नर स्टाइल पर क्लिक करें।
3. अब ok पर क्लिक कर दें। ऑब्जेक्ट के कॉर्नर की शेप बदल जाएगी।
आउटलाइन का कलर बदलना
आउटलाइन का कलर बदलने के लिए निम्न प्रकार से कार्य करें
1. ऑब्जेक्ट को सिलेक्ट करें।
2. आउटलाइन पेन डायलॉग टूल पर क्लिक करने पर आउटलाइन पेन का डायलॉग बॉक्स खुलकर सामने आ जाएगा।
3. कलर ऐरो पर क्लिक करके कोई भी कलर सिलेक्ट कर लें, उसके बाद ok पर क्लिक कर दें।
ऑब्जेक्ट को रोटेट (rotate) करना
ऑब्जेक्ट को रोटेट करने के लिए
1. सबसे पहले ऑब्जेक्ट को सिलेक्ट करें।
2. सिलेक्ट किए हुए ऑब्जेक्ट पर एक बार और क्लिक करें। सिलेक्शन हैंडल काले suare से converted में बदल जाएगा।
3. रोटेशन हैंडल को क्लिक कर जिस तरफ चाहें, घुमा सकते हैं।
या
Property bar में बने रोटेट (rotate) बॉक्स में एंगल लिखकर घुमा सकते
नई ड्रॉइंग बनाना
यदि आपने अपनी एक ड्रॉइंग पूरी कर ली है तो दूसरी ड्रॉइंग के लिए
1. मेन्यू पर क्लिक करें।
2. New पर क्लिक करें। नई ब्लैंक विंडो सामने खुल जाएगी।
ड्रॉइंग को खोलकर देखना
यदि आप अपनी ड्रॉइंग को खोलकर देखना चाहते हैं तो इसके लिए
1. File मेन्यू पर क्लिक करें।
2. Open पर क्लिक करने पर Open drwaing का डायलॉग बॉक्स खुलकर सामने आ जाएगा।
3. Look पद में उस ड्रॉइव को सिलेक्ट करें, जिसमें आपने अपनी ड्रॉइंग को Save किया हुआ है।
4. आप जिस फाइल को भी खोलना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें।
5. Open पर क्लिक करने पर सिलेक्ट फाइल खुल जाएगी।
पेज सेटअप
कोरल ड्रॉ में जो पेज अधिकतर प्रयोग में आते हैं, वे पहले से ही मौजूद होते हैं। इन पेजों को आप अपने प्रोजेक्ट के हिसाब से सिलेक्ट कर सकते है।
पेज साइज सेट करना
पेज साइज को सेट करने के लिए Property bar का प्रयोग करते हैं।
इसके लिए
1. ऑब्जेक्ट को छोड़कर ड्रॉइंग एरिया पर कहीं भी क्लिक करें।
2. Property bar में paper type बॉक्स के डाउन ऐरो पर क्लिक करने पर सारे पेजों की लिस्ट खुलकर सामने आ जाएगी।
3. अब आप जो भी पेज सिलेक्ट करना चाहते हैं, उस पर क्लिक कर दें।
4. जो पेज आपने सिलेक्ट किया है, वह अब आपके डॉक्यूमेंट पर लागू हो जाएगा।
पेजों को इनसर्ट करना
आप चाहें तो अपने डॉक्यूमेंट में काम करते समय और पेजों को इनसर्ट भी कर सकते हैं।
1. Layout मेन्यू पर क्लिक करें।
2. Inscrt Page पर क्लिक करने पर इनसर्ट पेज का डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा।
3. इनसर्ट बॉक्स में आप जितने पेज इनसर्ट करना चाहते हैं, लिख दें। उदाहरण के लिए, आप 4 पेज लेना चाहते हैं तो Insert में 4 लिखें। यदि आपको पेज पहलेवाले पेज के आगे चाहिए तो before अथवा बाद में चाहिए तो after का प्रयोग करें।
ImmertNge
lete
4. ok पर क्लिक करने पर डॉक्यूमेंट में 4 पेज और इनसर्ट हो जाएँगे।
पेज का नाम बदलना
कोरल ड्रॉ में पेजों के नाम page 1, page 2 आदि के नाम से दिखाई देते हैं। आप चाहें तो इनका नाम बदल भी सकते हैं। पेजों का नाम बदलने के लिए
1. Layout मेन्यू पर क्लिक करें।
2. Rename page पर क्लिक करने पर Rename page का डायलॉग बॉक्स खुलकर सामने आ जायेगा।
3. Page name बॉक्स में आप पेज का जो भी नाम लिखना चाहते हैं, लिख दें।
4. ok पर क्लिक करने पर पेज का नाम बदल जाएगा।
पेज को डिलीट (delete) करना
आप अपने डॉक्यूमेंट में से चाहें तो पेज को डिलीट भी कर सकते हैं। मान लीजिए, आपके डॉक्यूमेंट में 10 पेज हैं, परंतु आपका काम 4 पेजों में ही पूरा हो गया है। बाकी के पेजों को डिलीट करने के लिए
1. Layout मेन्यू पर क्लिक करें।
2. Delete Page पर क्लिक करने पर Delete Page का डायलॉग बॉक्स खुलकर सामने आ जाएगा।
3. अब Delete Page बॉक्स में जिस पेज को आप डिलीट करना चाहते हैं, उसका पेज नंबर लिखें। मान लीजिए, आपके डॉक्यूमेंट में 5 पेज हैं तथा आपने 3 पेजों तक अपना काम कर लिया है तो बाकी के पेजों को डिलीट करने के लिए क्मसमजम च्ंहम में च्ंहम दव. 4 तथा उसके बाद Through to page पर क्लिक करें और उसमें पेज नं. 5 लिख दें।
4. ok पर क्लिक करने पर 4 से 5 तक के पेज डिलीट हो जाएँगे।
हिंदी माध्यम नोट्स
Class 6
Hindi social science science maths English
Class 7
Hindi social science science maths English
Class 8
Hindi social science science maths English
Class 9
Hindi social science science Maths English
Class 10
Hindi Social science science Maths English
Class 11
Hindi sociology physics physical education maths english economics geography History
chemistry business studies biology accountancy political science
Class 12
Hindi physics physical education maths english economics
chemistry business studies biology accountancy Political science History sociology
English medium Notes
Class 6
Hindi social science science maths English
Class 7
Hindi social science science maths English
Class 8
Hindi social science science maths English
Class 9
Hindi social science science Maths English
Class 10
Hindi Social science science Maths English
Class 11
Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics
chemistry business studies biology accountancy
Class 12
Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics