WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

दहन किसे कहते हैं | स्वतः दहन , द्रुत की परिभाषा क्या है अर्थ मतलब Combustion in hindi reaction

Combustion in hindi reaction meaning दहन किसे कहते हैं | स्वतः दहन , द्रुत की परिभाषा क्या है अर्थ मतलब ?

ईंधन
वे पदार्थ जो जलकर ऊष्मा प्रदान करते हैं, क्या कहलाते हैं ? -ईंधन
लाल तप्त कोक पर जलवाष्प प्रवाहित करने से कार्बन मोनोऑक्साइड एवं हाइड्रोजन गैसों का मिश्रण प्राप्त होता है, उसे क्या कहते हैं ?
-जल गैस
कौन-सा मिश्रण कोल गैस कहलाता है ? -H2,CH4,CO
कार्बन मोनोऑक्साइड तथा नाइट्रोजन गैस के गैसीय मिश्रण को क्या कहते हैं ? -प्रोड्यूसर गैस
प्राकृतिक गैस में मुख्यतरू क्या रहता है ? -मीथेन
नार्मल ब्यूटेन तथा आइसो ब्यूटेन का द्रवीभूत किया हुआ मिश्रण क्या कहलाता है ? -द्रवित पेट्रोलियम गैस
सुरक्षा की दृष्टि से खाना पकाने वाली L.P.G. गैस में क्या मिलाकर गैस को गंधयुक्त बनाया जाता है ? -एथिल मरकैप्टन
गोबर गैस में मुख्यतः क्या होता है ? -मीथेन
एल. पी. जी. (L.P.G.) में मुख्य रूप से कौन-सी गैस होती है ?
-ब्यूटेन
वाटर गैस (Water Gsa) किन दो गैसों का मिश्रण होती है?
-CO़H2़
जिस न्यूनतम ताप पर कोई पदार्थ जलना शुरू करता है उसे क्या कहते हैं? -ज्वलन ताप
श्वसन किस प्रकार की दहन क्रिया है ? -मन्द दहन
बिना किसी बाहरी ऊष्मा के सम्पादित होने वाली दहन क्रिया को क्या कहते हैं? –स्वतः दहन
दहन की वह क्रिया जिसमें ऊष्मा एवं प्रकाश अल्प समय में उत्पन्न हो जाते हैं, क्या कहलाती है ? –द्रुत दहन
अग्निशमन यन्त्रों में भरा सोडियम बाइकार्बोनेट घोल किससे क्रिया करके कार्बन डाइऑक्साइड बनाता है ? -गंधक के अम्ल से
सोडियम बाइकार्बोनेट को अग्निशामक के रूप में क्यों प्रयोग किया जाता है ? -आग की गर्मी प्राप्त कर वह ब्व्, गैस उत्पन्न करता है
अग्निशमन यन्त्र में बोतल में रखे सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ किसका सान्द्र विलयन रखा जाता है ? -सोडियम बाइकार्बोनेट
पेट्रोल से लगने वाली आग के लिए किस प्रकार के अग्निशामक का प्रयोग किया जाता है ? -झाग वाला (फोम)
L.P.G. का पूरा नाम क्या है ? -लिक्विड पेट्रोलियम गैस
C.N.G. को पारिस्थितिकी मैत्रीपूर्ण क्यों कहा जाता है ?
-क्योंकि इसमें कार्बन मोनो ऑक्साइड बहुत ही कम है
हाइड्रोजन, चारकोल, प्राकृतिक गैस तथा गैसोलीन में से किसका ईंधन मान अधिकतम होता है? -हाइड्रोजन
डीजल, कोयला, हाइड्रोजन तथा केरोसिन में से कौन-सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करता है ? -हाइड्रोजन
रॉकेट को चलाने में प्रयुक्त ईंधन क्या कहलाते हैं? -प्रणोदक
कोयले की विभिन्न किस्मों में से किसमें कार्बन की प्रतिशत मात्रा सबसे अधिक होती है ? -एन्यासाइट
भूरा कोयला (Brown Coal) के नाम से किसे जाना जाता है?
-लिग्नाइट
किसी ईंधन के अपस्फोटरोधी गुण को कौन दर्शाती है?-ऑक्टेन संख्या
ऊष्मा की वह मात्रा जो किसी ईंधन के एक ग्राम को हवा अथवा ऑक्सीजन में पूर्णतः जलाने के फलस्वरूप प्राप्त होती है, क्या कहलाती है ? -ऊष्मीय मान
साधारण अग्निशामक यन्त्र में बव, किसकी प्रतिक्रिया से उत्पन्न होती है?
-सोडियम बाइकार्बोनेट एवं तनु गंधक का अम्ल
कोयला, पेट्रोलियम, नाइट्रोजन तथा जल गैस में से कौन जीवाश्म इंधन नहीं है? -नाइट्रोजन
अग्निशमन में कौन सी गैस प्रयुक्त होती है ? -CO2
जलते पेट्रोल को पानी क्यों नहीं बुझा पाता है ?
-क्योंकि अपने सापेक्ष कम घनत्व के कारण पेट्रोल पानी पर तैरता है
प्रति ग्राम ईंधन द्वारा मोचित ऊर्जा की दृष्टि से सर्वोत्तम ईंधन कौन-सा है? -हाइड्रोजन
नोदक या रॉकेटों में ईंधन के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है ?
-द्रव हाइड्रोजन + द्रव ऑक्सीजन
कच्चे तेल के प्रभाजी आसवन (Functional Distillation) द्वारा विभिन्न अंश प्राप्त करने की विधि को पेट्रोलियम का शोधन (Refining) कहते हैं। क्रूड पेट्रोलियम का प्रभाजी आसवन एक लगभग 30 मीटर ऊँचे खड़े कच्चे तेल स्तम्भ में किया जाता है। इसमें कच्चे तेल को लगभग 400° से.ग्रे. पर गर्म किया जाता है। जिस अवयव का क्वथनांक सबसे कम होता है, वह स्तम्भ के ऊपरी भाग में द्रवित होता है। अधिक क्वथनाक वाले अंश नीचे संघनित होते हैं। कोलतार (Pitch) प्रभाजक में बचा रहता है।

पेट्रोलियम के शोधन से प्राप्त पदार्थ व उनका उपयोग
प्रभाग (Fraction) क्वथनांक सीमा संघटन उपयोग
ऽ गैसें (Gsaes)
(प) साइमोजिन
(पप) रिगोलिन
ऽ क्रूड नेपथा
गैसोलीन : पुनः प्रभाजित
(प) पेट्रोलियम ईथर
(पप) पेट्रोल या गैसोलीन
ऽ मिट्टी का तेल (Kerosene oil)
ऽ ईंधन तेल या डीजल
ऽ भारी तेल (Heavy oil)
पुनः प्रभाजित
(प) स्नेहक तेल
(पप) वैसलीन
(पपप) पैराफिन मोम
ऽ अवशेष पिच (Pitch) या टार (Tar) कमरे के ताप पर 0-30°C

40.200°C

40-80°C
80-200°C
200-300°C
300-400°C
4000°C

……..
……..
……..
……..

C1- C4

C5- C12

C5- C7
C7- C12
C12-C16
C15- C18

C17- C20
C20- C30
C30- C40

…….. ईंधन गैस के रूप में, बर्फ बनाने तथा स्थानीय निश्चेतक के रूप में

 

विलायक के रूप में
ईंधन व सूखी धुलाई में
रोशनी करने में, स्टोव के ईंधन के लिए, तेल गैस बनाने में।

डीजल इंजनों में ईंधन के रूप में

मशीनों के स्नेहन में
मलहम बनाने में
मोमबत्तियाँ बनाने में
पेन्ट तथा सड़क निर्माण में

पेट्रोल (गैसोलीन) डीजल (Diesel)
ऽ यह अपेक्षाकृत महंगा होता है।
ऽ इसके हाइड्रोकार्बन अणुओं में परमाणुओं की संख्या C7 से C12
तक होती है।
ऽ इसका ऊष्मीय मान लगभग 11,250k ca/kg होता है।
ऽ यह सरलता से वाष्पीकृत तथा प्रज्वलित होता है।
ऽ इसकी खपत (Consumption) अधिक होती है।
ऽ इसके दहन में दाब बढ़ाने की आवश्यकता नहीं होती।
ऽ यह अधिक प्रदूषक गैसें उत्पन्न करता है। यह पेट्रोल से सस्ता होता है।
इसके हाइड्रोकार्बन अणुओं में परमाणुओं की संख्या C15 से C13 तक होती है।

इसका ऊष्मीय मान लगभग 11,000k cal/kg होता है।
अणु बड़े होने के कारण यह कठिनता से वाष्पीकृत एवं प्रज्वलित होता है।
इसकी खपत अपेक्षाकृत कम होती है।
इसके दहन में वायु को दबाने की आवश्यकता होती है।
यह कम प्रदूषक गैसें उत्पन्न करता है।

कुछ महत्त्वपूर्ण ईंधन तथा उनका संघटना तथा प्राप्ति के स्रोत
ईंधन संघटन प्राप्ति के स्रोत
ऽ भाप अगार गैस (वाटर गैस)
ऽ प्रोड्यूसर गैस
ऽ कोल गैस

ऽ प्राकृतिक गैस
ऽ द्रवित पेट्रोलियम गैस (LPG)
ऽ सम्पीडित प्राकृतिक गैस (CNG)
ऽ बायो गैस या गोबर गैस कार्बन मोनॉक्साइड (CO)+हाइड्रोजन (H2)
कार्बन मोनॉक्साइड (CO)+ नाइट्रोजन (N2)
हाइड्रोजन (H2)+मेथेन, एथिलीन (C2H2)+ एसीटिलीन C2H2) + CO
मेथेन (83%)+ एथेन
ब्यूटेन (C4H10)+ प्रोपेन (C3H8)
मेथेन (CH4) 95%
मेथेन (CH4)+कार्बन डाइऑक्साइड (CO2)+ हाइड्रोजन (H2)+नाइट्रोजन (N2) लाल तप्त कोयले पर माप प्रवाहित करके
लाल तप्त कोयले (कोक) पर अपर्याप्त वायु प्रवाहित करके
लकड़ी के प्रभाजी आसवन द्वारा

पेट्रोलियम में
तेल के कुएँ से
पेट्रोलियम से
कार्बनिक अपशिष्टों से

सर्वोत्तम ईंधन कौन-सा होता है ? -गैसीय ईंधन
प्राकृतिक गैस का प्रमुख अवयव कौन सा है ? -मीथेन (CH4)
भविष्य का ईंधन किसे कहते हैं ? -हाइड्रोजन
स्वतः दहन किसमें पाया जाता है ? -फॉस्फोरस
एथिलीन डाइब्रोमाइड को पेट्रोल में मिलाने पर क्या होता है ?
-यह ईंधन की ऑक्टेन संख्या को बढ़ाता है।
ईंधन का ऊष्मीय मान ज्ञात करने के लिए कौन-से उपकरण का प्रयोग किया जाता है ? -बम कैलोरी मीटर
अत्यन्त वाष्पशील तथा अत्यन्त ज्वलनशील द्रव ईंधन कौन-सा है?
-पेट्रोल
कोलतार के प्रभाजी आसवन से 80° से 110°C के मध्य प्राप्त होने वाले प्रभाज को क्या कहते हैं ? -बैंजोल
लिक्विड गोल्ड किसे कहते हैं ? -पेट्रोल
सर्वोत्तम अपस्फोटरोधी (Antiknocking) कौन-सा है ?
-टेट्राएथिल लेड (CH3)4Pb है
आन्तरिक दहन इंजनों के सिलिण्डरों में उत्पन्न तीव्र ध्वनि को क्या कहते है? -अपस्फोटन
केरोसीन तेल के भंजन से प्राप्त गैस क्या कहलाती है ? -ऑयल गैस
पेट्रोल की आग बुझाने का उत्तम साधन क्या है ? -बालू तथा फोम
वह ऐथिल ऐल्कोहॉल जो गैसोलीन के साथ मिलकर ईंधन के रूप में काम में लाया जाता है, क्या कहलाता है ? -पावर ऐल्कोहॉल
स्वच्छ ईंधन के रूप में ऐल्कोहॉल
गन्ना सूर्य के प्रकाश को रासायनिक ऊर्जा में बदलने में सर्वाधिक सक्षम होता है। गन्ने का रस मोलेसस (सिरका) बनाने के उपयोग में लाया जाता है जिसका किण्वन करके ऐल्कोहॉल (एथनॉल) तैयार किया जाता है। कुछ देशों में ऐल्कोहॉल में पेट्रोल मिलाकर उसे स्वच्छ ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। यह ईंधन पर्याप्त ऑक्सीजन की उपस्थिति में कार्बन डाइऑक्साइड एवं जल उत्पन्न करने के कारण प्रदूषण रहित है।

विमानन गैसोलीन में ग्लाइकॉल क्यों मिलाया जाता है ?
-क्योंकि ग्लाइकॉल पेट्रोल के हिमीभवन को रोकता है
बायोडीजल के उत्पादन में कौन-सी प्रक्रिया अपनायी जाती है ?
-ट्रांस एस्टरीफिकेशन
काष्ठ स्पिरिट क्या होती है ? -मेथिल ऐल्कोहॉल
पेट्रोल की गुणवत्ता किसमें व्यक्त की जाती है ? -ऑक्टेन संख्या
इण्डेन गैस किसका मिश्रण है ? -ब्यूटेन एवं प्रोपेन का
सिलिण्डरों में भरकर खाना पकाने वाली गैस की आपूर्ति किस रूप जाती है ? -तरल
कौन-सी वायु प्रदूषक गैस जीवाश्म ईंधन के ज्वलन स्वरूप उत्पन्न होती है?
-सल्फर डाइऑक्साइड
किसमें सीसे की मात्रा अधिक पायी जाती है ?
-उच्च ऑक्टेन वाला ईंधन
ऽ पीट (Peat) 50-60% कार्बन
ऽ लिग्नाइट (Lignite) 60-70% कार्बन
ऽ बिटुमिनस (Bituminous) 78-86% कार्बन
ऽ एन्थासाइट (Anthracite) 94-98% कार्बन

विश्व का प्रथम पेट्रोल कुआं
पेट्रोलियम धरातल में कुआँ खोदकर निकाला जाता है। विश्व का सबसे पहला पेट्रोलियम कुआँ कर्नल ड्रेक द्वारा सन् 1859 में पेन्सिलवेनिया (सं. रा. अमेरिका) के टाइटस विले नामक स्थान पर खोदा गया था।

अपस्फोटक एवं ऑक्टेन संख्या
(Knocking and Octane Number)
कुछ ईंधन ऐसे होते हैं, जिनके वायु मिश्रण का इंजनों के सिलेण्डर में ज्वलन समय के पहले हो जाता है, जिससे ऊष्मा पूर्णतया कार्य में परिवर्तित न होकर धात्विक ध्वनि उत्पन्न करने में नष्ट हो जाती है। यह धात्विक ध्वनि अपस्फोटन कहलाती है। ऐसे ईंधन जिनमें अपस्फोटन अधिक होता है, उपयोग के लिए उचित नहीं माने जाते हैं। अपस्फोटन कम करने के लिए ऐसे ईंधनों में कुछ ऐसे यौगिक मिला दिए जाते हैं, जिससे इनका अपस्फोटन कम हो जाता है। ऐसे योगियों को अपस्फोटरोध यौगिक (Anti-knock compound) कहते हैं। सबसे अच्छा अपस्फोटरोधी यौगिक टेट्राएथिल लेड (TEL) है।
पेट्रोल इंजन में प्रयुक्त किसी ईंधन के अपस्फोटन अर्थात् ईंधन की गुणवता को श्ऑक्टेन संख्याश् के द्वारा व्यक्त किया जाता है। ईंधन की ऑक्टेन संख्या जितनी अधिक होती है उसका अपस्फोटन उतना ही कम होता है तथा वह उतना ही उत्तम ईंधन माना जाता है।

विभिन्न ईधन तथा उनके ऊष्मीय मान
ईंधन ऊष्मीय मान
ऽ लकड़ी 17 किलो जूल प्रति ग्राम
ऽ कोयला 25-33 किलो जूल प्रति ग्राम
ऽ चारकोल 33 किलो जूल प्रति ग्राम
ऽ गोबर के उपले 6-8 किलो जूल प्रति ग्राम
ऽ केरोसिन 48 किलो जूल प्रति ग्राम
ऽ ऐल्कोहॉल 30 किलो जूल प्रति ग्राम
ऽ बायोगैस 35-40 किलो जूल प्रति ग्राम
ऽ मीथेन 55 किलो जूल प्रति ग्राम
ऽ एल.पी.जी. 55 किलो जूल प्रति ग्राम
ऽ हाइड्रोजन 150 किलो जूल प्रति ग्राम
ऑटोमोबाइल रेचन (Exhaust) का घटक जो कैंसर पैदा कर सकता है, कौन-सा है ? -पॉलिसाइक्लिक हाइड्रोकार्बन
ईंधन के रूप में प्रयुक्त पेट्रोल किसका मिश्रण है ? -हाइड्रोकार्बन का
पेट्रोलियम को गर्म करने पर सर्वाधिक मात्रा में कौन-सी वाष्प निकलती है? -साइमोजिन
स्पीड (Speed) नामक उच्च गुणवत्ता वाले पेट्रोल को किस पेट्रोलियम कम्पनी ने बाजार में उतारा है ? -भारत पेट्रोलियम
पेट्रोलियम से कौन-सा मोम (wax) प्राप्त होता है ? -पैराफिन मोम