WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पीतल में क्या पाया जाता है ? पीतल किस धातु का मिश्रण होता है कौनसी धातुएँ brass is an alloy of in hindi

brass is an alloy of in hindi पीतल में क्या पाया जाता है ? पीतल किस धातु का मिश्रण होता है कौनसी धातुएँ ?

उत्तर : पीतल में कौन-कौन-सी धातुएँ होती हैं ? -तांबा एवं जस्ता 

एक्वा रेजिया
ऐक्वा रेजिया (Aqua regia) को अम्ल राज भी कहते हैं। यह 3ः 1 के अनुपात में सांद्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं सांद्र नाइट्रिक अम्ल का ताजा मिश्रण होता है। यह गोल्ड को गला सकता है जबकि दोनों में से किसी अम्ल में अकेले यह क्षमता नहीं होती है। ऐक्वा रेजिया भभकता द्रव होने के साथ प्रबल संक्षारक है। यह उन अभिकर्मकों में से एक है जो गोल्ड एवं प्लैटिनम को गलाने में समर्थ होता है।
मायोग्लोबिन में कौन-सी धातु होती है ? -लोहा
स्टील, पीतल, ब्रॉन्ज तथा ताँबा में से कौन मिश्रधातु नहीं है ? -ताँबा
ओडियो और वीडियो टेप पर कौन-से रासायनिक पदार्थ का लेप रहता है? -आयरन ऑक्साइड
धातु की प्रकृति क्या होती है ? -विद्युत् धनात्मक
सीसा पेन्सिल में सीसा की प्रतिशतता कितनी होती है ? -0%
पोर्टलैंड सीमेंट में कौन-सा एक चूना (CaO), सिलिका (SiO2), ऐलुमिना (Al2O3) और फेरिक ऑक्साइड (Fe2O3) की मात्रा का सही अनुक्रम क्या है? – Cao~ > SiO2 > Al2O3 > Fe2O3
किस धातु से बनाया गया मिश्रधातु, हवाई जहाज तथा रेल के डिब्बे में में पूर्जें बनाने के काम में लिया जाता है ? -ऐल्युमिनियम
स्वचालित वाहन निर्वातक का सर्वाधिक अविषालु धातु प्रदूषक है -लेड
इलेक्ट्रॉनिकी में सोल्डरन प्रक्रिया में सोल्डर के रूप में प्रायः कौन-से पदार्थ प्रयोग में लाये जाते हैं ? -सीसा और टिन
धातुएँ सुचालक होती हैं, क्योंकि- -उनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन होते हैं
मुख शोधनों (Mouth wa) तथा टूथपेस्टों में कौन-सा यौगिक आमतौर पर प्रयोग किया जाता है ? -सुहागा
चुम्बक बनाने के लिए कौन-सा मिश्र धातु का प्रयोग किया जाता है ?
-एल्लिको
हाइड्रोजन, मैग्नीशियम, कार्बन, कैल्शियम में से कौन क्लोरोफिल का घटक नहीं है? -कैल्शियम
काँच का गहरा नीला रंग किससे मिलता है ? -कोबाल्ट ऑक्साइड
सर्वोत्तम ऊष्मा सुचालक कौन है ? -पारद
बंगाल बेसिन में भौमजल अधिकतर किससे प्रदूषित होता है ?
-आर्सेनिक से
जल में आर्सेनिक की अनुमत ऊपरी सीमा क्या है ? -0ण्05 उहध्सपज
काँच क्या होता है ? -अतिशीतित द्रव
लैंस किससे बनता है ? -फ्लिंट काँच
पाइरेक्स काँच को अधिक सामर्थ्यवान बनाने के लिए क्या उत्तरदायी है?
-बोरेक्स
काँच प्रबलित प्लास्टिक बनाने के लिए किस प्रकार के काँच का प्रयोग किया जाता है ? -रेशा काँच
फोटोक्रोमेटिक काँच में किसकी उपस्थिति के कारण काला रंग (गहरा रंग) होने का गुणधर्म होता है ? -रजत ब्रोमाइड
डबल रोटी बनाने में प्रयुक्त किए जाने वाले बेकिंग पाउडर क्या होता है?
-सोडियम बाइकार्बोनेट
सोडियम बाइकार्बोनेट आग बुझाने में उपयोगी है, क्योंकि
-गर्म होने पर यह विघटित होकर कार्बन डाइऑक्साइड उत्पन्न
करता है, जो आग को बुझा देती है
सागरीय जल की लवणता में किसका अधिकतम योगदान है ?
-सोडियम क्लोराइड
खाने का नमक किससे बनता है ?
-मजबूत अम्ल तथा मजबूत क्षार से
खाने का नमक बरसात के मौसम में गीला क्यों हो जाता है ?
-क्योंकि सोडियम क्लोराइड में मैग्नीशियम
क्लोराइड जैसी आसंजक अशुद्धता (अपद्रव्य) होती है
आयोडीकृत लवण में क्या रहता है ? -पोटेशियम आयोडाइड
फोटोग्राफी में स्थायीकर के रूप में प्रयुक्त होने वाला रसायन कौन-सा है? -सोडियम थायोसल्फेट
रक्त कोषों में मनुष्य का रक्त किस रसायन के साथ मिलाकर रखा जाता है? -सोडियम नाइट्रेट व डेक्सट्रेट
मैग्नीशियम धातु का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है ?
-कार्नालाइट
कौन-सी धातु नाइट्रोजन में जलती है ? -मैग्नीशियम
‘मिल्क ऑफ मैग्नीशिया‘ किसका निलम्बन है ?
-मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड का
इप्सम साल्ट (Epsom Salt) का रासायनिक सूत्र क्या है ?
– MgSO4-7H2O
प्रति अम्ल के रूप में प्रयोग किया जाने वाला क्षारक कौन-सा होता है?
-मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड
फोटोग्राफी में प्रयोग किए जाने वाले हाइपो विलयन का रासायनिक नाम क्या है ? -सोडियम थायोसल्फेट
आजकल सड़क की रोशनी में पीले लैम्प बहुतायत से प्रयुक्त हो रहे हैं। इन लैम्पों में किसका उपयोग करते हैं ?
-सोडियम
ग्लॉबर साल्ट (Glauber Salt) का रासायनिक सूत्र क्या है ?
– Na2SO4.10H2O
सोडालाइम (Sodalime) किसका मिश्रण है ? – NaOHk~ ़ CaO
धोने के सोडा का रासायनिक सूत्र क्या है ? – Na2CO3.10H2O
कास्टिक सोडा का रासायनिक सूत्र क्या है ? -NaOH
सोडियम एलुमिनेट का रासायनिक सूत्र क्या है ? – NaAlO2
बेकिंग सोडा (Baking Soda) का रासायनिक सूत्र क्या है ?
-NaHCO3
हाइपो (Hypo) का रासायनिक सूत्र क्या है ? -Na2S2O3.5H2O
साधारण नमक का अणुसूत्र क्या है ? -NaCl
हॉलमार्क का चिह्न किन उत्पादों पर लगाया जाता है ? -स्वर्णाभूषण
बेवकूफों का सोना (Fool’s Gold) के नाम से किसे जाना जाता है ?
-पायराइट्स को
शुद्ध सोना (Pure Gold) कितने कैरेट का होता है ? -24 कैरेट
18 कैरेट के मिश्रित सोने में शुद्ध सोने का प्रतिशत कितना होता है ?
-75ः
पारा का निष्कर्षण किससे किया जाता है ? -सिनेबार से
पारे का साधारणतया तापमापी यन्त्रों में उपयोग किया जाता है, क्योंकि इसकी विशेषता है -उच्च संचालन शक्ति
कैलोमल (Calomel) का रासायनिक सूत्र क्या है ? – Hg2CI2
कोरोसिव सब्लीमेट (Corrosive Sublimate) का रासायनिक सूत्र क्या है? – Hg2CI2
साल्वे प्रक्रम द्वारा किसका औद्योगिक निर्माण किया जाता है ?
-सोडियम कार्बोनेट
सोडियम धातु का संचयन केरोसिन में क्यों किया जाता है ?
-सोडियम धातु वायु प्रभाव्य होने पर गल जाती है
माणिक्य और नीलम रासायनिक रूप से कैसे जाने जाते है ? – Al2O3
कौन-सा एक पदार्थ बहुत कठोर और बहुत तन्य है? -माइक्रोम
कौन-सा तत्व स्टील में संरक्षण प्रतिरोध उत्पन्न करता है ? -निकेल
कोई खनिज जो धातु का स्रोत हो क्या कहलाता है ? -अयस्क
अण्डे का बाह्य स्रोत प्रमुखतः किसका बना होता है ?
-कैल्सियम कांनेट