WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

बोलोमीटर क्या मापता हैं | bolometer is used to measure in hindi बोलोमीटर नामक यंत्र क्या नापता है

bolometer is used to measure in hindi बोलोमीटर क्या मापता हैं ?

 बोलोमीटर (Bolometer) नामक यंत्र क्या मापता है?
-ऊष्मीय विकिरण

गैसों का प्रसार
ताप बढ़ने पर गैसें, ठोसों तथा द्रव्यों की अपेक्षा बहुत अधिक फैलती है तथा समान तापान्तर पर विभिन्न गैसों के आयतन प्रसार समान होते हैं।
 लोलक घड़ियाँ गर्मियों में सुस्त क्यों हो जाती हैं? -लोलक की
लम्बाई बढ़ जाती है जिससे इकाई दोलन में लगा हुआ समय बढ़ जाता है
 एक धातु की ठोस गेंद के अन्दर कोटर है। जब इस धातु की गेंद को गर्म किया जाएगा तो कोटर के आयतन पर क्या प्रभाव पड़ेगा?-बढ़ेगा
 जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट क्यों जाती है? -क्योंकि पानी जमने पर फैलता है
 दो रेल पटरियों के मध्य जोड़ पर एक स्थान क्यों छोड़ा जाता है?
-क्योंकि धातु गर्म करने पर फैलती है तथा ठंडी होने पर संकुचित होती है
 किसी झील की सतह का पानी बस जमने ही वाला है। झील के अधः स्तल में जल का क्या तापमान होगा? -4°ब्
 बर्फ बनी झील के अन्दर मछलियाँ जीवित रहती हैं, क्योंकि
-झील की तली पर बर्फ नहीं जम पाती

ऊष्मा और ताप में अन्तर
ऊष्मा (Heat) ताप (Temperature)
ऊष्मा एक प्रकार की ऊर्जा है।

ऊष्मा के प्रवाह की दिशा वस्तुओं के आपेक्षिक ताप द्वारा निर्धारित होती है।
ऊष्मा का परिमाण वस्तुओं के द्रव्यमान, वस्तु की विशिष्ट ऊष्मा-धारिता तथा वस्तु के ताप तीनों पर निर्भर करता है। ताप किसी वस्तु की तापीय अवस्था है।
ताप का निर्धारण ऊष्मा के परिमाण द्वारा होता है।

दो वस्तुओं के ताप समान रहने पर
भी उनमें ऊष्माओं के परिमाण भिन्न
हो सकते हैं।

 ऊष्मा के संचरण की किस विधि में पदार्थ के अणु एक स्थान से दूसरे स्थान तक स्वयं नहीं जाते? -चालन
 द्रवों तथा गैसों में ऊष्मा का स्थानान्तरण किस विधि द्वारा होता है?
-संवहन
 विद्युत् केतली में पानी क्यों गर्म होता है? -संवहन के कारण
 सूर्य की ऊष्मा पृथ्वी पर किस प्रकार के संचार माध्यम से आती है?
-विकिरण
 ऊष्मा के स्थानान्तरण की किस विधि में माध्यम आवश्यक नहीं है?
-विकिरण
 ऊष्मा संचरण की वह विधि जिसमें माध्यम के कण गति नहीं करते हैं, कौन-सी है?
-विकिरण
 ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक कौन-सा है?
-चाँदी
 चाँदी की ऊष्मीय चालकता ताँबे की ऊष्मीय चालकता की अपेक्षा कम होती है अथवा अधिक?
-अधिक
 ठंड के दिनों में लोहे के गुटके और लकड़ी के गुटके को प्रातःकाल में छुएँ तो लोहे का गुटका ज्यादा ठंडा लगता है, क्योंकि
-लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक है
 कड़े जाड़े में झील की सतह हिमशीतित हो जाती है, किन्तु उसके तल में जल द्रव अवस्था में बना रहता है। यह किस कारण से होता है?
-जल की सघनता 4°C पर अधिकतम होती है
 एक टेबुल पंखे को बन्द कमरे में चलाने पर कमरे की हवा किस प्रकार की होगी? -गरम होगी
 कमरे में रखे हुए रेफ्रीजरेटर के दरवाजे खुले छोड़ दिये जाएँ तो कमरे के वातावरण पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
-कमरा धीरे-धीरे गर्म हो जाएगा
 यदि किसी धातु को खाना पकाने के बर्तन बनाने में प्रयुक्त किया जाता है तो ताप चालकता कैसी होनी चाहिए? -कम होनी चाहिए
 ठंडा पानी, गर्म पानी, समुद्र का पानी तथा आस्वित पानी में से कौन ऊष्मा का सबसे अच्छा सुचालक है? -समुद्र का पानी
 आण्विक संघटन के द्वारा ऊष्मा का सम्प्रेषण क्या कहलाता है?
-संवहन
 सूर्य विकिरण का कौन-सा भाग सोलर कुकर को गर्म कर देता है?
-अवरक्त किरण
 शीतकाल में कपड़े हमें गर्म क्यों रखते हैं?
-क्योंकि कपड़े शरीर की ऊष्मा को बाहर आने से रोकते हैं
 धूप से बचने के लिए छाते में कौन-सा रंग संयोजन सबसे उचित है?
-ऊपर सफेद नीचे काला
 अफ्रीका के काली त्वचा वाले व्यक्ति ब्रिटेन के सफेद त्वचा वाले व्यक्तियों की तुलना में कैसी गर्मी महसूस करते हैं -अधिक गर्मी
 सुबह का सूरज इतना गरम नहीं होता है जितना कि दोपहर का, ऐसा क्यों?
-क्योंकि सुबह के समय सूरज की किरणों को अन्तरिक्ष में अधिक दूरी तय करनी पड़ती है
 काले वस्त्रों के मुकाबले श्वेत वस्त्र शीतल क्यों होते हैं?
-उनके पास जो भी प्रकाश पहुँचता है उसे वे परावर्तित करते हैं
 ऊनी कपड़े सूती वस्त्रों की अपेक्षा गर्म क्यों होते हैं?
-क्योंकि वे ताप के अच्छे रोधक होते हैं
 वायुमण्डल में आर्द्रता की उपस्थिति कैसे सुनिश्चित की जाती है?
-एक ठण्डे जल से भरे स्टील के गिलास की बाह्य सतह पर जल की बूंदें देखकर
 ‘‘अच्छे उत्सर्जक अच्छे अवशोषक होते हैं।‘‘ यह नियम किसका है?
-किरचॉफ का नियम
कुछ प्रमुख पदार्थों की विशिष्ट ऊष्मा धारिताएँ विशिष्ट
विशिष्ट
पदार्थ ऊष्माधारिता
(Jkg-1K-1) विशिष्ट
पदार्थ ऊष्माधारिता
(Jkg-1K-1)
ऽ ऐल्युमिनियम 904
ऽ पीतल 372
ऽ ताँबा 385
ऽ सोना 132
ऽ लोहा 481
ऽ सीसा 126
ऽ चाँदी 234
ऽ टंगस्टन 126
ऽ जस्ता 385 ऽ पारा 140
ऽ पानी 4190
ऽ एथिल ऐल्कोहॉल 481
ऽ जल वाष्प 2017
100°C
ऽ नियत दाब पर
हाइड्रोजन 14310
15°C नियत दाब पर
 वह उत्सर्जित या अवशोषित ऊष्मा जो पदार्थ का अवस्था परिवर्तनको करती है, परन्तु ताप में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं करती, क्या कहलाती है? -गुप्त ऊष्मा
 किसी ठोस पदार्थ के एकांक द्रव्यमान को उसके गलनांक पर टोस मेदवार बदलने के लिए आवश्यक ऊष्मा को क्या कहते हैं ?
-ठोस के गलन की गुप्त ऊष्मा
 बर्फ के गलन की गुप्त ऊष्मा का मान क्या होता है? -80 cal/g
 वाष्प की गुप्त ऊष्मा क्या होती है? -536 cal/g
 भाप से हाथ अधिक जलता है, अपेक्षाकृत उबलते जल से क्योंकि
-भाप की गुप्त ऊष्मा होती है

विभिन्न पदार्थों की गुप्त ऊष्माएँ
पदार्थ विशिष्ट गुप्त ऊष्मा
ऽ चाँदी के गलन की 102×103 Jkg-1
ऽ सोने के गलन की 67.4×103 Jkg-1
ऽ बर्फ के गलन की 336×103 Jkg-1
ऽ पारा के वाष्पन की 290×103 Jkg-1
ऽ ऐल्कोहॉल के वाष्पन की 850×103 Jkg-1
ऽ पानी के वाष्पन की 2260×103 Jkg-1