आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है | कृत्रिम बुद्धि की परिभाषा किसे कहते है अर्थ artificial intelligence in hindi
artificial intelligence in hindi आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है | कृत्रिम बुद्धि की परिभाषा किसे कहते है अर्थ ?
AI (Artificial Intelligence) – विज्ञान की वह शाखा जिसमें Human Intelligence के समान गुणों वाले कम्प्यूटर सिस्टम का विकास किया जाता है, इस प्रकार के सिस्टम का कार्यक्षेत्र, भाषाओं को समझना, सीखना, रीजनिंग, समस्याओं का समाधान करना आदि है।
24. AR ऑगमेंटेड रियलिटी (Augment Reality) – यह प्राकृतिक वास्तविक दुनिया के वातावरण का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष व्यू होता है जिसके तत्वों को कम्प्यूटर जनित Sensory Inputs साउण्ड ग्राफिक्स या Gps द्वारा बढ़ाया या पूरा किया जाता है।
25. गूगल ग्लास – यह एक चश्में के समान ऑप्टीकल हेड माउण्टेड डिस्प्ले है।
26. BAN का विस्तृत नाम- बॉडी एरिया नेटवर्क।
27. BAN – इन्हें Body Born Computer या वियरेबल्स भी कहा जाता है, इन्हें धारक द्वारा कपड़ों के नीचे या ऊपर पहना जा सकता है।
28. AI के उदारहण – रोबोट विज्ञान (Robotics), सीरी (Siri), गूगलनाऊ।
आई. टी. के नवीनतम टेंडस
1. डिस्क को बर्न करना – ब्क्त् फाइलों को DVD (Writable) डिस्क में कापी डिस्क को बर्न करना कहलाता है।
2. विण्डोज डिफेंडर – यह विण्डोज 10 में अर्न्तनिहित (Built In) रियल टाइम एंटी होता है।
3. ष्डिटेक्टेड थेट आर बीइंग क्लीन्डष् से तात्पर्य – विण्डोज डिफेण्डर द्वारा मालवेयर की डिटेक्ट करके साफ करने के बाद जेनरेटेड पॉप अप मैसेज है।
4. विण्डोज फायरवाल – यह इंटरनेट से कम्प्यूटर में आने वाली सूचनाओं को फिल्टर करता है तथा संभावित हानिकारक प्रोग्रामों को रोकता है।
5. विण्डोज 10 के Features – कोरटाना, बैकअप एण्ड रिस्टोर, स्क्रीन कास्ट, स्मार्ट स्क्रीन फिल्टर, शेयर बटन, एप्प के लिए विण्डोज स्टोर, विण्डोज हेल्लो, विण्डोज पासपोर्ट, स्काइए के साथ इंटीग्रेशन, वनड्राइव, वाई-फाई सेंस, मैप, स्नेप असिस्ट, भाषा से पहचान आदि।
6. कोरटाना- यह एक डिजीटल पर्सनल असिस्टेंट (DPA) है। यह स्टोर की गई फाइल विडियो अथवा म्यूजिक फाइलों को ढूंढने में मदद करता है।
7. स्क्रीन कास्ट- विण्डोज 10 में मीराकास्ट (Miracast) तकनीक के उपयोग से अपनी डिस्प्ले स्क्रीन या ऑडियो को किसी अन्य स्क्रीन पर वायरलेस तरीके से दिखा सकते है। इसके लिए रिमोट स्क्रीन के साथ वायरलेस रिसीवर की आवश्यकता होती है।
8. माइक्रोसॉफ्ट स्मार्ट स्क्रीन फिल्टर – यह Smart Screen Online Service एज ब्राउजर की(Edge Browser) की सुविधा है। इसके द्वारा Computer को Malicious Software से बचाया जा सकता है।
9. फाइल साझा करना (शेयर बटन) – विण्डोज यूजर को फाइल सीधे Explorer से शेयर करने की सुविधा देता है।
10. विण्डोज हेल्लो- इससे उच्च स्तरीय सुरक्षा (Enterprises grade security) प्राप्त होती है। इस फीचर से यूजर देखने और स्पर्श करके लॉग इन कर सकते है।
11. विण्डोज हेल्लो- यह एक Credential Technology है यह तकनीक बॉयोमेट्रिक प्रमाणीकरण से यूजर को लॉग इन करती है।
12. विण्डोज पासपोर्ट – यह यूजर की पहचान और डिवाइस की प्रमाणिकरण के आधार पर कार्य करता है।
13. रिमोट क्रेडेंशियल – Ms Passport Window 10 युक्त मोबाइल डिवाइस को windows 10 युक्त कम्प्यूटर में रिमोट Credential के रूप में उपयोग लिया जा सकता है।
14. Ms के द्वारा Skype की चुनी हुई वीडियो कॉलिंग एवं मैसेजिंग सुविधाएँ है – One One messagig , Calling and Emoticon. आदि।
15. माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव – यह एक क्लाउड आधारित व्यवस्था है, जिससे आप कही ना, किसी भी समय पर, किसी भी कम्प्यूटिंग डिवाइस में फाइल शेयर कर सकते है।
16. मैप – इसमें ध्वनि पथ प्रदर्शन (Voice Navigation) और टर्न बाई, टर्न ड्राइविंग टास्किंग एवं वाकिंग डायरेक्शन से रास्ता खोजा जा सकता है। इसमें Search for Placeless to Get Direction, Business Info and Review आदि सुविधाएं भी होती है।
17. स्नेप असिस्ट (Snap Assist) – यह Window 10 में एक स्क्रीन पर चार विण्डो व्यवस्थित कर सकने का विकल्प है।
18. Speech Recognition – इस विकल्प के द्वारा बिना की-बोर्ड, और माउस की मदद से सिर्फ यूजर की आवाज से कम्प्यूटर को नियन्त्रित किया जा सकता है।
19. 3d- Printing (त्रिआयामी) प्रिटिंग – इसे योगात्मक विनिर्माण (Additive Manufacturing) भी कहते है।
20. UHD का विस्तृत नाम – Ultra Hi – Definition Display
21. 4 K UHDTV (2160P)-3840 pixel (चैडाई)X 2160 pixel (ऊंचाई) – 8.29 Mega Pixal.(1920×1080(2.07 Mega pixel) से चार गुणा।
22. 8 KUHDTV (4320p.) – 7680 pixel (चैडाई) x 4320pixel (ऊंचाई)-33.18 मेगा पिक्सल।
29. वियरेबल कम्प्यूटर के गुण – Consistancy, Multi-Tasking etc.
30. वियरेबल कम्प्यूटर के उदाहरण – एप्पल वाच, सैमसंग गियर, फिल्बित एक्टिविट ट्रेकर, गूगल ग्लास आदि।
31. वियरेबल कम्प्यूटर शरीर में प्उचसंदज और डवनदज किये जा सकते है।
32. बिग डाटा – इसका तात्पर्य Structured और unstructured प्रकार के बहुत बड़ी मात्रा के डटा से है। बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल होता है।
33. ड्रोन (äone) – मानव रहित हवाई वाहन को ड्रोन कहते है।
34. VAN का विस्तृत नाम – Unmanned Aerial Vehical
35. ड्रोन- यह कम्पयूटर द्वारा या जमीन पर खड़े पायलट द्वारा रिमोट कंट्रोल से संचालित होता है।
36. ड्रोन का उपयोग – सेना में सामरिक व युद्ध गतिविधियों में, पुलिस रसद निगरानी अग्निशमन और गैर सैन्य सुरक्षा कार्य (बिजली या गैस पाइप लाइन की सुरक्षा) आदि।
37. IoT (internet of Things)- यह ऐसी भौतिक वस्तुओं का नेटवर्क है, जिसमें इलेक्टॉक सॉफ्टवेयर सेंसर होते हैं। इसमें वइरमबज को Unique I.D. दी जाती है। इसका वायरलैस तकनीक माइक्रो इलेक्ट्रो- मैकेनिकल सिस्टम (MEMS) एवं इंटरनेट के विकास के साथ हुआ।
38. लाई-फाई (Li-Fi) इसमें विद्युत चुम्बकीय स्पेक्ट्रम के विजिबल प्रकाश भाग के द्वारा अत्यधिक उच्च गति से सूचनाओं एवं डेटा का संचारण किया जाता है।
39. वाई-फाई (Wi-Fi) – इसमें परम्परागत रेडियो तंरगों द्वारा डेटा संचरित किया जाता है।
40. Li-Fi की गति – अधिकतम 224 मेगा बिट्स प्रति सेकण्ड
41. VR (वर्चुअल रिएलिटी) – इसमें एक आभासी (Simulated) त्रिआयामी (3 Dimensional) दुनिया बनाई जाती है। इसमें यूजर बदलाव (Manipulate) एवं अन्वेषण (explore) कर सकता है।
42. VR के उदाहरण – ओकुलस रिफ्ट (Oculus Rift) एचटीसी वाइव (HTC Vive) प्ले स्टेशन VR, गूगल का ई-बोर्ड आदि।
43. वायरलेस चार्जिंग (Inductive Charging)- किसी भी फोन या उपकरण को बिना तारों के चार्ज करना, इंडक्टिव चार्जिंग कहलाता है।
44. फार्म फैक्टर और इस्तेमाल, पर आधारित मोबाइल उपकरणों के प्रकार -फीचर फोन, स्मार्ट फोन, I-Pods, टेबलेट्स आदि।
45. फीचर फोन – सस्ता होता है, इसमें बातचीत करने, SMS करने के साथ-साथ इंटरनेट और मल्टीमीडिया के सीमित विकल्प होते है।
46. स्मार्ट फोन – एडवांस मोबाइल है, जिसमें पर्सनल कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम और एक मोबाइल के सभी गुण मौजुद है। PDA, GPS और मीडिया प्लेयर की खूबियां होती है।
47. स्मार्ट फोन – इनमें इन्टरनेट सुविधा, टच स्क्रीन, एप्प चलाने की सुविधा, म्यूजिक प्लेयर व कैमरा आदि होते है।
48. स्मार्ट फोन में विकल्प – 4 GLTE इंटरनेट, मोशन सेंसर, मोबाइल भुगतान।
49. I-POD – एप्पल कम्पनी द्वारा बनाया गया पाकेट कम्प्यूटर, जिसमें छोटे मीडिया प्लेयर्स भी होते है, I-POD कहलाते है।
50. टेबलेट्स – यह टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ मोबाइल कम्प्यूटर है। इसमें माउस और की – बोर्ड की आवश्यकता नहीं होती। इसमें वर्चुअल की बोर्ड होता है।
51. फेबलैट (Phablet)- स्मार्ट फोन और टैबलेट के बीच का उपकरण। इसमें स्मार्ट फोन की सभी सुविधाओं के साथ बड़ी साइज का डिस्प्ले (5.5 इंच या ज्यादा) है, इसका मुख्य उपयोग वीडियो, मूवीज देखने, म्यूजिक सुनने आदि में किया जाता है।
52. Mobile OS (मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम)- यह आपरेटिंग सिस्टम है। जिन्हें स्मार्ट फोन, PDA टेबलेट चलाने हेतु डिजाइन किया गया है।
53. एप्प – मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले प्रोग्राम ।
54. गूगल का एंड्राइड आपरेटिंग सिस्टम – यह Linux Kernel पर बना डवइपसम व्ै है। यह एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे प्रोग्रामर अपनी सुविधानुसार बदल सकते है। सबसे अधिक प्रचलित है।
55. एप्पल का IOS – यह मल्टी टच, मल्टी टास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम है जो केवल एप्पल के आईपेड, आईफोन और आई पोड में चलता है।
56. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज मोबाइल 10 – यह माइक्रोसॉफ्ट का उत्पाद है तथा डै के उपकरणों पर ही चलता है जैसे – माइक्रोसाफ्ट के फोन में।
57. ष्मेट्रो डिजाईन लैंग्वेज” से प्रेरित इंटरफेस है।
58. एप्प स्टोर के प्रकार – गूगल प्ले स्टोर, एप्पल एप्प स्टोर, विंडोज स्टोर।
59. एप्प – यह एक कम्प्यूटर प्रोग्राम है जो स्मार्ट फोन, टेबलेट आदि पर चलता है।
60. Installed Apps वेब ब्राउजर, ई-मेल क्लाइंट, कैलेंडर, मैपिंग प्रोग्राम।
61. एप्प (App)- यह एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का उपनाम है।
62. गूगल प्ले स्टोर – यह अन्तर्राष्ट्रीय ऑनलाइन सॉफ्टवेयर स्टोर है जहां से यूजर SDK (साफ्टवेयर) डवलपमेंट किट द्वारा बनें एप्प ब्राउज और डाउनलोड कर सकता है ।यह एक डिजिटल मीडिया स्टोर भी है।
63. एप्पल एप्प स्टोर – 10 जुलाई 2008 से शुरू। इसने यूजर के मोबाइल पर एप्प स्टोर द्वारा पज्नदमे, पज्नदम डेस्कटाप सॉफ्टवेयर द्वारा डाउनलोड करने का विकल्प दिया।
64. नवीनतम वायरलेस संचार तकनीक – 3G, 4G, 4G- LTE, NFC मोबाइल वाई-फाई हाट स्पॉट और टीथरिंग आदि।
65. 3G (3rd Generation) – यह वायरलेस तकनीक का आधार है, इसमें 2 मेगा बिट्स प्रति सेकण्ड डेटा स्पीड होती है।
66. 4G (4जी Generation) – इसकी न्यूनतम गति 100mbps व अधिकतम 1 GBPS की डाटा स्पीड हो सकती है।
67. 4G-HSPA का विस्तृत नाम – 4G हाईस्पीड पैकेट एक्सेस।
68. NFC का विस्तृत नाम – नीयर फील्ड कम्युनिकेशन।
69. NFC – इसमें एंड्रोइड बीम का प्रयोग होता है।
70. NFC – यह वायरलेस संचार प्रोटोकाल का समूह है जो दो इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को एक दूसरे के अति नजदीक (4 इंच से भी कम) लाने पर उनके बीच संचार स्थापित करने की क्षमता रखता है।
71. NFC टैग – यह दो एंड्रोइड उपकरणों के बीच छोटी मात्रा में डेटा शेयर करने की अनुमति देता है।
72. NFC – यह RFID का नया संस्करण है। इसमें संचार की सीमा 4 इंच के भी अंदर होती है, इसलिए सुरक्षा चाहने वाली एप्पस के लिए उपयोगी।
73. हॉट स्पॉट – यह एक वास्तविक स्थान है जिसमें प्ैच् के लिंक से जुडे राउटर की WLAN (वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क) का निर्माण करता है। यह वाई-फाई तक का उपयोग करता है।
74. वाई-फाई एडेप्टर – जो रिसीवर और ट्रांसमिटर दोनों कार्य करते हैं, या Built In या हो जा सकते है।
75. Mi-Fi – मोबाइल उपकरणों में एक निजी और एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से ले जाने लायक हॉट स्पॉट की आपरेट करने की कार्यक्षमता को माई-फाई कहते है।
76. टीथरिंग (Tethering) ध्ब्रिजींग (Bridging) – इंटरनेट या अन्य WAN सुविधा को शेयर करने की प्रक्रिया को ब्रिजींग अथवा टिथरिंग कहते है।
77. प्रोसेसर – यह एक लॉजिक सर्किट है जो Instructions को प्रोसेस अथवा Respond करता है जो कम्प्यूटर चलाते है।
78. वर्तमान में CPU को प्रोसेसर शब्द द्वारा रिप्लेस कर दिया गया है।
79. एक PC और मोबाइल में लगे प्रोसेसर को कहते है – माइक्रोप्रोसेसर
80. प्रोसेसर तकनीकी में हुई प्रगति मूर के नियम (Moor’s Law) पर आधारित होती है।
81. गोल्डन मुर- इंटैल कंपनी के पूर्व CEO गोल्डन मर के नाम पर मर का नियम नाम पडा।
82. गोल्डन मूर – इन्होनें 1965 में भविष्य वाणी की थी कि एकीकृत. सर्किट (Integrated Circuit IC) में ट्रांजिस्टरों की संख्या हर दूसरे वर्ष में दुगनी (कम्प्यूटिंग पावर) हो जायेगी।
83. इंटेल कम्पनी -दुनिया की सबसे बडी अर्धचालक (Semi-Conductor) चिप बनाने वाली कम्पनी है।
84. प्रोसेसर निर्माण मे (डाईअिंक) प्रयुक्त किये गये फेब्रिकेशन के प्रकार को nm (नेनोमीटर) Designation प्रदान करता है।
85. ITRS का विस्तृत नाम – International Technology Roadmap for Semi Conductor
86. जितना nm टाइप कम होगा, प्रोसेसर आंकार में छोटा होगा।
महत्वपूर्ण प्रश्न
1. “Detected Threat are being Cleaned” से तात्पर्य है-
ं(अ) यह POP UP मैसेज हैं जो मालवेयर को डिटेक्ट कर क्लीन करने के बाद विंडोज डिफेंडर जनरेट करता हैं।
(ब) मुख्यतया ईमेल एप्लिकेशन के रूप मे प्रयोग किया जाता हैं।
(स) इसमे कलेंडर, टास्क मैनेजर, नोट टेकिंग, जर्नल आदि टूल्स होते हैं।
(द) उपरोक्त सभी
2. यह इंटरनेट से आने वाले हानिकारक प्रोग्रामों को रोकता हैं अथवा फिल्टर करता हैं-
(अ) विंडोज डिफेंडर (ब) फिल्टर (स) फायरवाल (द) उपरोक्त मे से कोई नहीं
3. यह विकल्प जो DPA (डिजिटल पर्सनल असिस्टेंट) होता हैं, साथ ही स्टोर्ड फाइल, विडियो, औडियो को ढूँढने में मदद करता है-
ं(अ) विंडोज डिफेंडर (ब) कोरटाना (स) फायरवाल (द) उपरोक्त में से कोई नहीं
4. Microsoft One äive से तात्पर्य हैं –
(अ) यह क्लाउड आधारित व्यवस्था हैं ।
(ब) इसकी मदद से यूजर कहीं से भी, कभी भी, किसी भी कम्प्यूटिंग डिवाइस से डाटा शेयर कर सकते हैं
(स) (अ) और (ब)
(द) उपरोक्त मे से कोई नहीं
5. UHD का विस्तारित रूप हैं –
(अ) Ultra Hi – Definition Display (बं) Ultra Hi – Definition Distance
(स) Ultra Hi – Definition (द) उपरोक्त मे से कोई नहीं
6. BAN (Body Area Network) से तात्पर्य हैं-
(अ) इन्हे यूजर द्वारा कपड़ो के नीचे या ऊपर पहना जा सकता हैं।
(ब) इन्हे यूजर द्वारा आँखों पर चश्मे के समान लगाया जाता हैं।
(स) उपरोक्त दोनों
(द) उपरोक्त मे से कोई नहीं
7. AI (Artificial Intelligence) के उदाहरण हैं-
(अ) रोबोट विज्ञान (Robotics) (ब) सीरी (SIRI)
(स) गूगल नाऊ (Goggle Now) (द) उपरोक्त सभी
8. ä~ONE से तात्पर्य हैं-
(अ) मानव रहित हवाई वाहन (ब) मानव चलित वाहन
(स) गूगल नाऊ (ळवहहसम छवू) (द) उपरोक्त मे से कोई नहीं
9. विद्युत चुम्बकीय स्पेक्ट्रम के द्वारा डेटा का संचारण किया जाता हैं-
(अ)Wi – Fi (ब) Li – Fi (स) Internet (द) उपरोक्त सभी
10. रेडियो तरंगो के द्वारा डेटा का संचारण किया जाता हैं-
(अ) Wi – Fi (ब) Li – Fi (स) Internet (द) उपरोक्त सभी
11. इंटरनेट /k~ WAN के द्वारा डाटा शेयर करने की प्रक्रिया को कहते हैं-
(अ) Tethering (ब) Bridging (स)(अ) और (ब) (द) उपरोक्त सभी
12. ITRS का विस्तारित रूप है-
(अ) International Technology Raodmap for Semi Conductor
(ब) Integrated Technology Raodmap for Semi Conductor
(स) International Transmission Raodmap for Semi Cum tor
(द) उपरोक्त मे से कोई नहीं
13. एन.एफ.सी का पूरा नाम क्या है ?
(अ) नीयर फील्ड कम्यूनिकेशन (ब) नेटवर्क फील्ड कम्युनिकेशन
(स) नेटवर्क फोर्स कैलकुलेटर (द) उपरोक्त में से कोई नहीं
14. कोरटाना क्या है ?
(अ) सर्च इंजर यूटिलिटी (ब) फाइल ब्राउजर
(स) फाइल ब्राउजर (द) उपरोक्त में से कोई नही
15. वर्चुअल रियलिट पर आधारित उपकरण का उदाहरण क्या है ?
(अ) गूगल ग्लास (ब) ऑक्यूलस रिफट
(स) 3 डी प्रिंटर (द) उपरोक्त में से कोई नही
16. डी प्रिटींग का मुख्य उपयोग क्या है –
(अ) भौतिक ऑब्जेक्ट का निर्माण (ब) दस्तावेज प्रिंट करना
(स) डॉक्यूमेंट स्कैन करना (द) उपरोक्त में से कोई नहीं
17. स्मार्ट वियरेवल उपकरण किस प्रकार का नेटवर्क उपयोग मे लेते है-
(अ) LAN (ब) WAN (स) BAN (द) उपरोक्त में से कोई नहीं
18. विण्डोज 10 की किसी इनबिल्ट उपयोगिता का उपयोग एक से अधिक डिस्प्ले स्क्रीन पर कार्य करने के लिए किया जाता है ?
(अ) वाई-फाई सेंस (ब) स्नेप असिस्ट (स) विण्डो स्टोर (द) विण्डो हेल्लो
19. विण्डोज 10 के बायोमेट्रिक पहचान सुविधा का नाम क्या है ?
(अ) विंडोज हेल्लो (ब) विंडोज पासपोर्ट (स) अ और ब दोनों (द) कोरटाना
20. मोबाईल ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण कौनसा है ?
(अ) लिनक्स (ब) एंड्राइड एम 6.0 (स) एप्पल आई.ओ.एस.9 (द) अ और स दोनों
21. मोबाइल एप्प स्टोर कौनसा है ?
(अ) गूगल प्ले स्टोर (ब) फ्लिपकार्ट, (स) फेसबुक (द) उपरोक्त में से कोई नहीं
22. निम्न में कौन एक टैबलेट का उदारहण है ?
(अ) सैमसंग नोट 5 (ब) एप्पल आईपेड (स) एप्पल आई पोड (द) माइक्रोसॉफ्ट लुमिया
हिंदी माध्यम नोट्स
Class 6
Hindi social science science maths English
Class 7
Hindi social science science maths English
Class 8
Hindi social science science maths English
Class 9
Hindi social science science Maths English
Class 10
Hindi Social science science Maths English
Class 11
Hindi sociology physics physical education maths english economics geography History
chemistry business studies biology accountancy political science
Class 12
Hindi physics physical education maths english economics
chemistry business studies biology accountancy Political science History sociology
English medium Notes
Class 6
Hindi social science science maths English
Class 7
Hindi social science science maths English
Class 8
Hindi social science science maths English
Class 9
Hindi social science science Maths English
Class 10
Hindi Social science science Maths English
Class 11
Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics
chemistry business studies biology accountancy
Class 12
Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics