10 क्लास किताब , पासबुक , डेस्क वर्क डाउनलोड pdf , 10th class science notes in hindi | विज्ञान के कक्षा 10 वीं के नोट्स हिंदी में पढ़े |
यहाँ कक्षा 10 बोर्ड के अनुसार सभी पाठों की लिस्ट है है , आपको जो पाठ पढ़ना है उस पाठ पर क्लिक करके उस पाठ के बारे में सभी टॉपिक पर विस्तार से अध्ययन कर सकते है , साथ ही टॉपिक के साथ साथ किताब के सभी प्रश्न और उनके उत्तर को भी शामिल किया गया है ताकि अगर किताब का सीधा प्रश्न आता है तो आपका पढ़ा हुआ हो और आप अच्छा स्कोर कर पाए |
कक्षा 10 के विज्ञान के पाठ की लिस्ट
- भोजन एवं मानव स्वास्थ्य (food and human health)
- मानव तंत्र (human system)
- आनुवांशिकी (genetics)
- प्रतिरक्षा एवं रक्त समूह (immunity and blood groups)
- दैनिक जीवन में रसायन (chemistry in everyday life)
- रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं उत्प्रेरक (chemical reactions and catalysts )
- परमाणु सिद्धान्त एवं तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण व गुणधर्म (atomic theory and periodic classification and properties of elements)
- कार्बन एवं उसके यौगिक (carbon and its compounds)
- प्रकाश (light)
- विद्युत धारा (electric current)
- कार्य , ऊर्जा और शक्ति (work energy and power)
- प्रमुख प्राकृतिक संसाधन (main natural resources)
- अपशिष्ट एवं इसका प्रबंधन (waste and its management)
- पादप एवं जन्तुओं के आर्थिक महत्व (economic importance of plants and animals)
- पृथ्वी की संरचना (structure of earth)
- ब्रह्माण्ड एवं जैव विकास (universe and organic evolution)
- पृथ्वी के बाहर जीवन की खोज (search of life outside earth)
- भारतीय वैज्ञानिक : जीवन परिचय एवं उपलब्धियाँ (indian scientist biography and achievements)
- जैवविविधता एवं इसका संरक्षण (biodiversity and its conservation)
- सड़क सुरक्षा शिक्षा (road safety education)
कक्षा 10 को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्यूंकि इसी कक्षा के आधार पर आपके करियर की शुरुआत होती है , इसी कक्षा पर निर्भर करता है कि आप कक्षा 11 वीं में कौनसी विषय को आगे पढने के लिए चुनते है और उस विषय के अनुसार आपका भविष्य निर्भर रहता है जैसे यदि आप कक्षा 10 में अच्छे मार्क्स लाते है तो और आप विज्ञान वर्ग चुनते है तो आप इंजिनियर या डॉक्टर होने का सपना देखते है आदि | और आगे की पढाई के लिए एक अच्छी स्कूल में प्रवेश पाने के लिए अच्छे नंबर लाना आवश्यक होता है क्यूंकि यहाँ से आपका आधार का अंतिम क्षण होता है इसके बाद आपका कैरियर बनना शुरू हो जाता है इसलिए आप इस कक्षा को काफी अच्छे से अध्ययन करे और अधिक अधिक मार्क्स लाने का प्रयास करे |
ये नोट्स सभी पाठो के है और ये NCERT के अनुसार तैयार किये गए है जिसका तात्पर्य है कि सभी स्टेट की बोर्ड में ये मान्य होंगे जैसे राजस्थान बोर्ड , बिहार बोर्ड , हरयाणा बोर्ड , उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश आदि सभी के अनुसार इनको तैयार करने के लिए हमारी टीम ने काम किया है ताकि ये नोट्स इस बात पर निर्भर नहीं करे कि आप भारत के किस राज्य से है आदि |
यकीन मानिए यदि आप इस कक्षा में ठीक से पढ़ लेते है और अपना आधार या नींव ठीक से रख लेते है तो आप आने वाले जीवन में इन बातो को बहुत अधिक महत्वपूर्ण मानेगे और पाएंगे कि इस कक्षा की सभी टॉपिक और ज्ञान आपको जीवन भर काम आयेगा चाहे आप आगे किसी कॉलेज में पढ़े या किसी प्रतियोगिता परीक्षा में बैठे , हर जगह ये कांसेप्ट काम आएंगे |