WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

परमाणु का आकार लगभग कितना होता है ? what is the approximate size of an atom

प्रश्न 7 : परमाणु का आकार लगभग कितना होता है ?
उत्तर : परमाणु का आकार लगभग 10-10 मीटर होता है।
अत: हम कह सकते है कि परमाणु का आकार बहुत ही कम होता है या आकार की दृष्टि से परमाणु बहुत ही सूक्ष्म होता है। इसे पिकोमीटर के रूप में 100 पिकोमीटर कहा जाता है अर्थात परमाणु का आकार लगभग 100 पीकोमीटर अर्थात 100 ×10−12 m होता है।  कोई भी परमाणु तीन मूलभूत कणों से मिलकर बना होता है जिन्हें हम इलेक्ट्रॉन , प्रोटोन और न्यूट्रॉन कहते है , इन तीनो कणों के कारण ही परमाणु में भार और आवेश की उपस्थिति हो सकती है , अगर इन तीनों के भार को जोड़ा जाए तो इन तीनो के भार का योग , परमाणु के भार के लगभग बराबर होता है और इसी प्रकार किसी परमाणु पर उपस्थित आवेश भी इन कणों के कारण ही संभव हो सकता है , सामान्य स्थिति में किसी परमाणु में उपस्थित इलेक्ट्रॉन और प्रोटोन की संख्या बराबर होती है और जैसा कि हम जानते है कि इलेक्ट्रॉन और प्रोटोन पर उपस्थित आवेश समान होता है लेकिन प्रकृति में विपरीत होता है और इसलिए सामान्य स्थिति में प्रत्येक परमाणु आवेश रहित होता है अर्थात इस पर  कोइ आवेश विद्यमान नहीं होता है लेकिन जब किसी परमाणु पर इलेक्ट्रॉन की संख्या , प्रोटोन की संख्या से अधिक हो जाती है तो इसका तात्पर्य है कि प्रोटोन पर ऋण आवेश का मान अधिक हो गया है और इसलिए इस स्थिति में परमाणु ऋणावेशित हो जाता है इसी प्रकार जब किसी परमाणु में प्रोटोन की संख्या , इलेक्ट्रॉन की संख्या से अधिक हो जाती है तो इस स्थिति में परमाणु पर धन आवेश का मान अधिक हो जाता है और इसलिए परमाणु धनावेशित हो जाता है , इसलिए किसी परमाणु के भार और उस पर उपस्थित आवेश के लिए इलेक्ट्रॉन , प्रोटोन और न्यूट्रॉन ही जिम्मेदार होते है।
tag : what is the approximate size of an atom ?