WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

बोस आइंस्टीन सांख्यिकी’ देने वाले भारतीय वैज्ञानिक का नाम बताइये , bose einstein statistics given by which indian scientist

प्रश्न 13 : ‘बोस आइंस्टीन सांख्यिकी’ देने वाले भारतीय वैज्ञानिक का नाम बताइये ?

उत्तर : “बोस आइंस्टीन सांख्यिकी” भारत के महान वैज्ञानिक प्रोफ़ेसर सत्येन्द्र नाथ बोस द्वारा दी गयी थी।
अधिक जानकारी : सांख्यिकी भौतिकी में जिन कणों की ऊर्जा अवस्था बिलकुल समान होती है ऐसे कणों की ऊर्जा को संचयित सिर्फ दो अवस्थाओं में रखा जा सकता है और इन दो अवस्थाओं में से एक अवस्था को बोस आइंस्टीन सांख्यिकी कहा जाता है।
यह सांख्यिकी 1920 में प्रोफ़ेसर सत्येन्द्र नाथ बोस के द्वारा प्रतिपादित की गयी थी तब इन्होने इसका प्रयोग फोटोन के सांख्यिकी व्यवहार को समझाने या बताने के लिए किया था इसके लगभग 4 साल बाद 1924 में आइन्स्टीन द्वारा सामान्यीकृत (Generalised) किया था , आइन्स्टीन द्वारा सामान्यीकृत करने के बाद इसे यह कणों पर भी लागू हो गयी।
अत: प्रोफ़ेसर सत्येन्द्र नाथ बोस और आइन्स्टीन ने मिलकर बोसॉन कणों के सन्दर्भ में सांख्यिकी सिद्धांत का प्रतिपादन किया था और इन दोनों के द्वारा प्रतिपादित सांख्यिकी सिद्धान्त को ही ‘बोस आइंस्टीन सांख्यिकी’ कहते है और इसे अंग्रेजी में Bose-Einstein Statistics कहा जाता है।
tag : bose einstein statistics given by which indian scientist in hindi ?