सी कंप्यूटर भाषा हिंदी में , c language notes in hindi c programming tutorial in hindi :-
C भाषा की खोज डेनिस एम रिची (Dennis M. Ritchie) ने 1972 में बेल टेलेफोन प्रयोगशाला में की थी , यह भाषा बहुत अधिक जरुरी कंप्यूटर भाषा मानी जाती है , यह सबसे अधिक सामान्य काम में आने वाली प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है , इस भाषा का नाम उपयोग सबसे अधिक होने वाली भाषाओँ में आता है अर्थात यह बहुत बड़े पैमाने पर काम में ली जाने वाली कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा है |
जावा आधुनिक कंप्यूटर सॉफ्टवेर भाषा है जो उतनी ही प्रशिद्ध है जितनी की c language , हम यहाँ केवल c प्रोग्रामिंग भाषा के नोट्स हिंदी में उपलब्ध करवाएंगे जिन्हें पढ़कर आप शुरू से अंत तक c लैंग्वेज समझ सकते है , साथ में हम उदाहरण और प्रोग्राम भी समझा देंगे जिससे आपको प्रोग्राम बनाने का अभ्यास हो जाए और आप किसी भी प्रकार का प्रोग्राम बनाने में सक्षम हो सके |
c language notes in hindi (सी भाषा के नोट्स हिंदी में)
यहाँ स्टेप बाय स्टेप पूरे टुटोरिअल हिंदी में दिए गए है जो निम्न प्रकार है –
- Array operation : Sorting or Searching in hindi in c computer language सोर्टिंग तथा सेरचिंग इन हिंदी
- File Management In C : File Opening in hindi फाइल मैनेजमेंट c कंप्यूटर भाषा में हिंदी में फाइल खोलना
- String : Advance Example (Part 1 ) in c language in hindi , स्ट्रिंग के उदाहरण हिंदी में समझे c भाषा
C language programming Tutorial in hindi
ऊपर दिए गए सभी c भाषा के नोट्स यह समझकर बनाये गए है कि आप बिगिनर है अर्थात ये टुटोरिअल शून्य से लेकर उच्च लेवल तक की प्रोग्रामिंग में आपकी मदद करेगी |
आपको ये नोट्स ध्यान से पढने है और जो उदाहरण या प्रोग्राम दिए गए है उन्हें साथ साथ प्रैक्टिस करनी है ताकि आपको प्रोग्राम बनाने में भी किसी प्रकार की कोई परेशानी न आये | इसके बाद भी यदि आपको प्रोग्रामिंग में कुछ प्रॉब्लम आती है या कोई टॉपिक समझ में न आये तो आप कमेंट करके इसके बारे में बता सकते है , हम उस टॉपिक को और भी सरल शब्दों और अधिक उदाहरण या प्रोग्राम्स द्वारा समझाने की कोशिश करेंगे , हमारा उद्देश्य आपकी C प्रोग्रामिंग स्कील को और अधिक अच्छा करना है ताकि आप अपना भविष्य सॉफ्टवेर डेवलपमेंट में बना सके |
आपको c भाषा सिखने से पहले केवल लैपटॉप या कंप्यूटर की आवश्यता होगी और उसमें कोई भी कम्पाइलर अर्थात c का सॉफ्टवेर इनस्टॉल करने की आवश्यकता है बाकी आपकी मेहनत पर की आप कितनी गहनता के साथ हमारे tutorial को पढ़ते है और सीखते है और कितनी गहनता के साथ आप हमारे द्वारा दिए गए और बताये गए उदाहरण या प्रोग्राम को खुद से करके देखते है , याद रखिये आप जितनी ज्यादा प्रक्टिस करेंगे आपकी प्रोग्रामिंग स्किल्स उतनी ही अच्छी बनती जाएँगी |
आधुनिक समय कंप्यूटर का समय है और इस समय सभी को कंप्यूटर का ज्ञान आवश्यक है , इस समय में यदि आप कम्पूटर में कुछ एडवांस करते है तो आप बाकी सबसे भिन्न है और आप भीड़ का हिस्सा नहीं है , इसलिए आप कम्पुटर भाषा का ज्ञान प्राप्त करे और इस भीड़ से अलग होकर खुद की पहचान बनाइये |