WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

MTP प्रेरित गर्भपात (सगर्भता का चिकित्सकीय समापन) & कारण

Medical Termination of Pregnancy (MTP) प्रेरित गर्भपात (सगर्भता का चिकित्सकीय समापन) : —–विधि पूर्ण होने से पहले ही गर्भ के समापन की क्रिया को MTP कहते है। विश्व में प्रतिवर्ष 45.5 करोड MTP की जाती है जो कुल सगर्भता का 20 प्रतिशत है भारत सरकार ने 1977 में MTP को कानूनी मानरूता प्रदान की MTP के सुरक्षित अवधि 12 सप्ताह है।

कारण:-

 अनचाहे गर्भ से मुक्ति हेतु:-

1 लापरवाही पूर्वक किये गये असुरक्षित यौन संबंधों द्वारा

2 मैथून क्रिया के दौरान गर्भनिरोधक उपायो के असफल रहने पर

3 बलात्कार

ठ. घातक:-गर्भावस्थ शिशु अथवा माता या दोनो की जान को खतरा हो।