WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

CSCL की क्रिस्टल संरचना क्या है CRYSTAL STRUCTURE OF CsCl in hindi सीजियम क्लोराइड

सीजियम क्लोराइड या CSCL की क्रिस्टल संरचना क्या है CRYSTAL STRUCTURE OF CsCl in hindi ?

CSCL की क्रिस्टल संरचना (CRYSTAL STRUCTURE OF CsCl)

सीजियम क्लोराइड CSC में सीजियम की आयनिक त्रिज्या का मान सोडियम व पोटैशियम की तुलना में अधिक होता है। इस कारण इनके त्रिज्या अनुपात का मान बढ़ जाता है। Rr rcs/rc1 = 1.69 /1.81 = 0.933A

इस कारण सीजियम की उपसहसंयोजन संख्या भी 6 से बढ़कर 8 हो जाती है। x-किरण विवर्तन प्रयोग से ज्ञात हुआ कि CSCl के तीनों प्रकार के तलों के लिए तल अन्तराल (spacing) d के मान निम्न के करीब होते हैं : d(100): (110) d(111)

=1 : 1.414 0 .577

अतः निष्कर्ष निकलता है कि CSCl की क्रिस्टल संरचना कायकेन्द्रित घन (Body centred Cubic) होती है। इसकी इकाई कोशिका की संरचना को चित्र 5.43 द्वारा प्रदर्शित किया जा सकता है।

 स्मरण रखने योग्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  1. क्रिस्टल समुदाय कुल सममिति तत्व (32) या बिन्दु समूह को 32 समुदाय कहते हैं। इन 32 बिन्दु समूहों के समान अक्ष तथा उनके मध्य के समान कोण को एक वर्ग मानकर कुल सात वर्ग बनते हैं, ये सात वर्ग ही सात क्रिस्टल समुदाय हैं।

(1) घनीय क्रिस्टल समुदाय जिनके तीनों अक्षों की तीनों भुजाएं समान हों और प्रत्येक अन्तरअक्षीय कोण 90° का हो, उदाहरण NaCl, KCI, ZnS, CaF2, हीरा आदि ।

(2) चतुष्कोणीय क्रिस्टल समुदाय जिनके दो अक्षों की भुजाएं समान हों लेकिन तीसरे लम्बवत् अक्ष की भुजा कुछ अधिक लम्बी हो तथा तीनों अन्तरअक्षीय कोण 90° के हों, उदाहरण टिन, TiO2, SnO2, यूरिया आदि।

(3) विषमलम्बाक्ष क्रिस्टल समुदाय तीनों अक्षों की भुजाएं भिन्न-भिन्न हों लेकिन तीनों कोण 90° के हों. उदाहरण KNO3, BaSO4, 4-सल्फर आदि।

(4) एकनताक्ष क्रिस्टल समुदाय तीनों अक्षों की भुजाओं के अलग-अलग होने के साथ एक कोण का मान भी भिन्न हो, जबकि शेष दोनों कोण 90° के हों, उदाहरण जिप्सम, CasOA.2H2O, KOMg(SOA)2. 6H2O आदि।

(5) त्रिकोणीय क्रिस्टल समुदाय तीनों अक्षों की भुजाएं भी समान व उनके कोण भी समान लेकिन उनके मान 90° नहीं होते, उदाहरण कैल्साइट, क्वार्ट्ज, CaCO3, NaNO3 आदि।

(6) षटकोणीय क्रिस्टल समुदाय इसमें दो अक्षों की भुजाएं समान होती हैं, लेकिन तीसरी भिन्न होती है. साथ ही दो कोण 90′ के होते हैं, जबकि तीसरा 120 का होता है, उदाहरण बर्फ, ग्रेफाइट, Hgs, Mg, Zn, Cd आदि।

(7) त्रिनताक्ष क्रिस्टल समुदाय—इसमें तीनों अक्षों की भुजाएं असमान और तीनों अन्तरअक्षीय कोण भी असमान होता है और कोई भी कोण 90° का नहीं होता, उदाहरण K2Cr207, CuSO4.5H2O, H3 BO3 आदि।

22 एक घन इकाई कोशिका में कणों की संख्या सरल घन में 1, कायकेन्द्रित घन (BCC) में 2, और फलक केन्द्रित घन (FCC) में 4. इकाई कोशिका का घनत्व d = z x m /N0 x a3 का Z =संख्या M = उस कण का द्रव्यमान, No = एवागड़ी संख्या, a = इकाई कोशिका के किनारे की लम्बाई।। 23. बैग समीकरण – 2d sine= जहा d= दा सतहा क बीच की दूरी, 0=X-किरणों का क्रिस्टल से परावर्तन का कोण, n = एक पूर्णाक व =X-किरणों की तरंगदैर्घ्य।

महत्वपूर्ण प्रश्न

I. अति लघु उत्तरीय प्रश्न (Very Short Answer Type Questions)

  1. ठोस, द्रव तथा गैस के संरचनात्मक भेद को समझाइये। । Explain the structural difference in solids, liquids and gases.
  2. एक क्रिस्टलीय एवं अक्रिस्टलीय ठोस में मुख्य अन्तर क्या है ? What is the main difference between a crystalline solid and amorphous solid?
  3. क्रिस्टलीय तथा अक्रिस्टलीय पदार्थों से क्या तात्पर्य है? What is meant by crystalline and amorphous substances?
  4. त्रिविम जालक को समझाइये। Explain space lattice.
  5. समदेशिकता और विषमदैशिकता की परिभाषा कीजिए। Define isotropy and anisotropy.
  6. (a) कौन सा क्रिस्टल निकाय समदैशिक होता है और क्यों? Which crystal system is isotropic and why? (b) सममिति अक्ष से आप क्या समझते हैं? What do you understand by axis of symmetry ? Explain.
  7. समदैशिकता और विषमदैशिकता में विभेद कीजिए। Distinguish between isotropy and anisotropy.
  8. सममिति के तत्व कौन-कौन से हैं? What are the elements of symmetry?
  9. सममिति तल तथा सममिति अक्ष को समझाइए। Explain the symmetry plane and the symmetry axis
  10. सममिति केन्द्र के परिभाषित कीजिए। Define centre of symmetry.
  11. एक घनीय क्रिस्टल में सममिति तल, सममिति अक्ष और सममिति केन्द्र कितने होते हैं? How many plane of symmetry, axis of symmetry and centre of symmetry are there in a cu crystal ?
  12. घन में उपस्थित कुल सममिति तत्व बताइये। Mention the total no. of symmetry elements in a cube. in
  13. बिन्दु समूह को परिभाषित कीजिये। Define the point group.
  14. क्रिस्टलीय ठोस क्या होते हैं? . What are crystalline solids?
  15. बहुक्रिस्टलीय ठोस क्या होते हैं ? are What are polycrystalline solids? Wareensh 16. इकाई सेल की परिभाषा दीजिए। Give definition of unit cell.
  16. एकक कोष्टिका क्या है? What is Unit Cell? (
  17. क्रिस्टल समुदाय किसे कहते हैं ? What is crystal systems?
  18. अन्तराफलक कोण क्या है? What is interfacial angle?
  19. अन्तराफलक कोणों की स्थिरता का नियम क्या है? What is law of constancy of interfacial angles?

21.क्रिस्टल का फलक तथा किनारा क्या है? What is face and edge of a crystal?

  1. (a) वाइस एवं मिलर अंकों को सचित्र समझाइए। Explain with diagrams the Weiss and Miller indices

(b) निम्न वाइस प्रतीकों को मिलर प्रतीकों में प्रदर्शित कीजिए(i) 3a:3b:c (ii) a b :3c Represent the following Weiss symbol in Miller symbol: (i)3a:3b:c (ii) a: b:3c

  1. वाइस की पैरामीटर पद्धति एवं मिलर की सुचकांक पद्धति की व्याख्या कीजिए। Describe the parameter system of Weiss and index system of Miller.

24.यदि कोई क्रिस्टल तल x y और : अक्षों पर 3a.6b तथा 2 के अन्तःखण्ड बनाता है तो इसका सूचकांक क्या होंगे? A plane intercepts x, y and z axes at 3a, 66 and 2c. What are its Miller indices?

  1. 25. फलको के निम्नलिखित वाइस प्रतीकों को मिलर प्रतीकों में परिवर्तित कीजिए Convert the following Weiss symbols of faces into Miller symbol: (i)2a: b:wc, (ii) 3a:ob:C, (iii) a:3b:2c. (iv) a:2b:3c (v) a:-b:wc. (vi) 2a: b:c
  2. 26. फलको के निम्नलिखित वाइस प्रतीकों को मिलर प्रतीकों में परिवर्तित कीजिए Convert the following Weiss symbols of faces into Miller system: (i)2a: b:wc (ii) a:3b:C (iii) 2a:ob:c (iv) 2a:-3b:-3c (v) a/2:2b/3:00c |
  3. एक क्रिस्टल तल किसी तल के तीनों अक्षों को इकाई दूरी के तीनों गुणजों -3/2,2 और 1 पर काटता है. इस तल के मिलर सूचकांक का मान क्या होगा? A crystal plane intercepts the three crystallographic axes at the following multiples of the distance -3/2, 2 and 1. What are the Miller indices of the plane? –
  4. ब्रैग का समीकरण लिखिये। Write down Bragg’s equation.
  5. निम्नलिखित से सम्बन्धित क्रिस्टल निकाय का नाम बताइये : Identify the crystal system to which each of the following belongs (i) a=b=c, c= B =y= 90° (ii) ab+c, a+B y +90*
  6. क्रिस्टलोग्राफिक अक्ष एवं अक्षीय अनुपातों की परिभाषा दीजिये। Define crystallographic axes and axial ratios.
  7. त्रिविम जालक एवं एकक कोशिका से आप क्या समझते हैं ? What do you understand by space lattice and unit cell?
  8. KCI की क्रिस्टल संरचना कैसी होती है? What is the crystal structure of KCI?
  9. सोडियम क्लोराइड का क्रिस्टल फलक केन्द्रित घनीय है। बताइए इसमें सोडियम की समन्वयन संख्या क्या होगी? Sodium chloride has a face-centred.cubic crystal. What is the co-ordination number of sodium in sodium chloride?
  10. निम्न पदों को समझाइए(i) क्रिस्टलीय ठोस (ii) अक्रिस्टलीय ठोस Explain the terms: (i) Crystalline solid (ii) Amorphous solid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *