WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

भारत ने अपना पहला परमाणु परीक्षण कब और कहां किया था when and where india experimented its first nuclear test

when and where india experimented its first nuclear test भारत ने अपना पहला परमाणु परीक्षण कब और कहां किया था ?

भारत ने अपना पहला परमाणु परीक्षण कब और कहाँ किया ?
-18 मई, 1974 ई. को राजस्थान के पोखरण में
 सूर्य में किस प्रकार की अभिक्रिया होती है? -नाभिकीय संलयन
 वर्तमान समय में हाइड्रोजन समस्थानिक को किसके द्वारा संलयित करने का प्रयास किया जा रहा है? -लेसर प्रकाश द्वारा
कैथोड किरण दोलनदर्शी
इस उपकरण की सहायता से किसी अज्ञात तरंग स्वरूप जैसे हृदय की धड़कन, प्रत्यावर्ती धारा के दोलन आदि को स्पष्ट रूप से दोलनदर्शी के प्रतिदीप्तिशील पर्दे पर देखा जा सकता है। इसमें कैथोड किरणें अर्थात् तीव्रगामी इलेक्ट्रॉन पुंज को वैद्युत क्षेत्र में विक्षेपित करके प्रतिदीप्तशील पर्दे पर आपतित करने पर पर्दे पर प्रतिदीप्ति उत्पन्न होती है। इसके द्वारा हृदय की धड़कनों का इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ (ECG) करके हृदय आघात (Heart attack) का पता लगाया जाता है।

ऐसे पदार्थ जिनमे विशेष परिस्थिति में विद्युत् प्रतिरोध शून्य हो जाता है और वे विद्युत् के पूर्ण चालक बन जाते है, अर्थात् यदि उनमें विद्युत धारा प्रवाहित की जाए तो बिना किसी ऊर्जा क्षय के निरन्तर प्रवाहित होती रहेगी. वे अतिचालक या सुपरचालक पदार्थ कहलाते हैं तथा उनका यह विशेष गुण अतिचालकता (Superconductivity) कहलाता है। अतिचालकता की खोज 1911 में नीदरलैण्ड के एक भौतिकशास्त्री हाइके कैमलिघ ओस ने की थी।
 शुष्क बालों से रगड़ के बाद कंघा कागज के छोटे-छोटे टुकड़ों को क्यों आकर्षित करता है?
-रगड़ के कारण कंधे में विद्युत् आवेश आ जाता है

 नाभिक का घनत्व परमाणु के घनत्व से कितना अधिक होता है?
-1012 गुना
 जो आकर्षण बल परमाणुओं के नाभिक में न्यूक्लिऑनों को परस्पर बाँधे रखते हैं वह क्या कहलाते हैं? -नाभिकीय बल
 नाभिकीय बलों की उत्पत्ति किस कारण होती है?
– नाभिकीय कण के मध्य मेसॉनो के विनिमय से
 नाभिक की रेडियो ऐक्टिवता के लिए n/p का मान कितना होता है?
-लगभग 1.5 से 16
 किसी परमाणु के नाभिक का द्रव्यमान उसमें उपस्थित न्यूट्रॉनों और प्रोटॉनों के द्रव्यमानों के योग से हमेशा कम होता है। नाभिक के द्रव्यमान में हुई इस कमी को क्या कहते हैं? – द्रव्यमान क्षति
 कार्बन परमाणु (6C12) के द्रव्यमान के 1/12 वें भाग को क्या कहते हैं? -1ंamu
 1amu को किसके द्वारा व्यक्त करते हैं?
-एकीकृत परमाणु द्रव्यमान मात्रक
 एकीकृत परमाणु द्रव्यमान मात्रक की समतुल्य ऊर्जा कितनी होती है? ।
-इस मात्रक की समतुल्य ऊर्जा 931 Mev होती है
 न्यूट्रॉन एवं प्रोटॉन के संयोग से किसी नाभिक के बनने में जो ऊर्जा विमुक्त होती है, उसे क्या कहते हैं? -बन्धन ऊर्जा
 किसकी सहायता से नाभिकीय ऊर्जा को रचनात्मक कार्यों के प्रयोग में लाया जाता है? -परमाणु रिएक्टर
 विखंडन की शृंखला अभिक्रिया को नियंत्रित रखने के लिए किसका उपयोग किया जाता है? -कैडमियम या बोरॉन की लम्बी छड़ों का
 ऐसा रिएक्टर जो प्रयुक्त किये गये विखंडनीय पदार्थ की तुलना में अधिक विखण्डनीय पदार्थ उत्पन्न करता है, क्या कहलाता है?
-ब्रीडर रिएक्टर
 नाभिकीय रिएक्टरों का उपयोग किसमें किया जाता है?
-विद्युत् उत्पादन में
 प्रथम परमाणु बम किसने बनाया? -जे. रॉबर्ट ओपनहीमर ने
 पहली बार परमाणु बम का उपयोग कब हुआ?
-द्वितीय विश्वयुद्ध में अमेरिका द्वारा जापान के विरुद्ध पहली बार परमाणु बम का प्रयोग किया गया

 दो भिन्न पदार्थों में परस्पर रगड़ से उत्पन्न विद्युत् आवेश को क्या कहते हैं ? -स्थिर विद्युत्
 समान आवेशों में परस्पर क्या होता है? -प्रतिकर्षण
 विपरीत आवेशों में परस्पर क्या होता है? -आकर्षण
 तड़ित चालक का प्रयोग कहाँ किया जाता है? -ऊँची बिल्डिंगों में
 इलेक्ट्रॉन जब क्वार्ट्स क्रिस्टलों के भीतर एक नियत पथ पर गति करता है तो उससे उत्पन्न प्रभावों को किसके अन्तर्गत रखा जाता है?
-इलेक्ट्रॉनिकी
 गैसों का दाब कम करने पर उसके बीच कम विभवान्तर आरोपित करने पर ही उनसे होकर विद्युत् का प्रवाह होने लगता है इस घटना को क्या कहते हैं? -विद्युत् विसर्जन
 विद्युत् विसर्जन की क्रिया में गैसों पर क्या प्रभाव पड़ता है?
-गैसों का आयनीकरण हो जाता है
 प्रकाश-विद्युत् प्रभाव का आविष्कार किसने किया था?
-डब्ल्यू स्मिथ ने
बोसॉन
बोसॉन (Boson) एक ऐसा कण है जो चक्रीय क्वान्टम को प्रदर्शित करता है। इस कण के संदर्भ में बोस-आइंस्टीन सिद्धान्त (Bose Einstein Statics) सर्वविख्यात है।
 छोटे-छोटे कणों से बनी विद्युत् चुम्बकीय तरंगें क्या कहलाती हैं?
-फोटॉन
 फोटॉन क्या होता है? -ऊर्जा का बंडल
 फोटॉन में निहित ऊर्जा कितनी होती है? – E=hv
 प्लांक नियतांक का मान कितना होता है? -h=6.62×10.14Js
 धातु की सतह पर पड़ने वाले प्रकाश की आवृत्ति एक निश्चित मान से कम होती है तो इलेक्ट्रॉन का उत्सर्जन नहीं हो पाता है, आवृत्ति के इस निश्चित मान को क्या कहते हैं? -देहुली आवृत्ति
 प्रकाश-विद्युत् सेल का उपयोग मुख्यतः कहाँ किया जाता है?
-सिनेमाघरों व टेलीविजन में ध्वनि के पुनरुत्पादन में
 बैंकों की तिजोरियों में चोरी आदि रोकने के लिए कौन से सेल प्रयुक्त होते है? -प्रकाश-विद्युत् सेल
 सड़कों पर लगी लाइटों में किसका उपयोग किया जाता है?
-प्रकाश-विद्युत सेल
 ग-किरणों का पता लगाने के लिए किसका उपयोग करते हैं?
-बेरियम प्लेटिनो सायनाइड

 कुछ पदार्थ ऐसे होते हैं कि जब उन पर प्रकाश डालना बन्द कर दिया जाता है तो उसके बाद भी कुछ देर तक प्रकाश का उत्सर्जित करते रहते हैं, इस घटना को क्या कहते हैं? -स्फुरदीप्ति
प्रतिदीप्त पदार्थ उत्पन्न प्रकाश का रंग
ऽ कैडमियम बोरेट
ऽ जिक सिलिकेट
ऽ मैग्नीशियम टग्स्टेट
ऽ जिक बेरिलियम सिलिकेट
ऽ मैग्नीशियम टगस्टेट + जिंक
बेरिलियम सिलिकेट गुलाबी प्रकाश
हरे रंग का प्रकाश
हल्के नीले रंग का प्रकाश
पीला प्रकाश
श्वेत प्रकाश
 साइनबोर्डी, बिजली बोर्डों आदि पर चमकने के लिए क्या लगाया जाता है? -स्फुरदीप्त पदार्थ
 तापायनिक उत्सर्जन के बारे में किसने बताया?-थॉमस एल्वा एडीसन
 जब किसी धातु के तार अथवा फिलामेंट को निर्वात् में गर्म किया जाता है तो उसमें से इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित होने लगते हैं, ये इलेक्ट्रॉन क्या कहलाते हैं? -ऊष्मायन/तापायन
 डायोड तथा ट्रायोड वाल्व किस सिद्धान्त पर आधारित है?
-तापायनिक सिद्धान्त
 डायोड वाल्व का आविष्कार कब व किसने किया था?
-जॉन एम्ब्रोस फ्लेमिंग ने सन् 1904 में
 ट्रायोड वाल्व का आविष्कार किसने किया था? -डॉ. लीडी फोरेस्ट ने