WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

काला सीसा किसे कहते है ? what is black lead in hindi meaning पेन्सिल में प्रयुक्त काला सीसा क्या है

what is black lead in hindi meaning in pencil काला सीसा किसे कहते है ? पेन्सिल में प्रयुक्त काला सीसा क्या है ?

पेन्सिल में प्रयुक्त ‘काला सीसा‘ (Black Lead) क्या है ? -ग्रेफाइट

भार के अनुपात में जल में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन का अनुपात क्या होता है ? -1ः8
10 मोल जल का द्रव्यमान क्या है ? -180g
पानी का घनत्व अधिकतम किस तापमान पर होता है ? – 40C पर
हाइड्रोजन सल्फाइड या हाइड्रोजन क्लोराइड की तुलना में जल का उच्च क्वथनांक किसके कारण है ? -हाइड्रोजन आबंधन
विश्व के लगभग कितने प्रतिशत भू-भाग पर जल है ? -71%
पानी में नमक मिलाने पर पानी के क्वथनांक और हिमाक पर क्या अन्तर पड़ता है ? -क्रमशः बढ़ और घट जाएंगे
ग्रामीण क्षेत्रों में जल का कीटाणुनाशन किसके द्वारा किया जाता है ?
-पोटैशियम परमैंगनेट द्वारा
पोटैशियम परमैंगनेट का जल के लिए क्या उपयोग है ?
-कीटाणु रहित बना देता है
कोयला निर्माण की प्रारम्भिक अवस्था क्या है ? -पीट
सामान्य किस्म का कोयला किसे कहते हैं ? -बिटुमिनस
उच्च कोटि का कोयला क्या है ? -एन्थासाइट
विश्व में खनन किया जाने वाला अधिकांश कोयला क्या होता है ?
-बिटुमिनस
कौन-सी गैस वायु को सबसे अधिक प्रदूषित करती है ?
-कार्बन मोनोऑक्साइड
वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित (कैंसर कारक) गैस मुख्यतः कौन सी है? -कार्बन मोनोऑक्साइड
नीली ज्वाला के साथ जलने वाली कौन-सी गैस है ?
-कार्बन मोनोऑक्साइड
कौन-से तत्व में सर्वाधिक श्रृंखलन गुण दिखायी देता है ? -C
हीरे का जवाहरात के रूप में उपयोग उसके किस गुण पर निर्भर करता है ? -अपवर्तनांक
किसको कार्बोरेण्डम के नाम से जाना जाता है ? -SiC
कोयले के किस एक प्रकार में शेष प्रकारों की अपेक्षा कार्बन का प्रतिशत अंश अधिक कार्बन का होता है ? -एन्थासाइट
किसको भूरा कोयला कहा जाता है ? -लिग्नाइट
मुलायम कोयला के नाम से किसे जाना जाता है ? -बिटुमिनस
कौन-सी गैस न्यूनतम तापमान पर द्रव में बदल जाती है ?
-हाइड्रोजन
नाभिकीय रिएक्टरों में ग्रेफाइट का प्रयोग क्यों किया जाता है ?
-विभेदक के रूप में
जब शुष्क KNO3 में सान्द्र H2SO4 मिलाया जाता है, तो भूरा धुआँ निकलता है। यह धुआँ किसका होता है ? -NO2 का
शुष्क सेल (dry cell) की धनात्मक छड़ क्या होती है ?-ग्रेफाइट की
भारी मशीनों में स्नेहक (Lubricants) के रूप में किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है ? -ग्रेफाइट
नाभिकीय रिएक्टर में किस मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है?
-ग्रेफाइट
वातावरण की वायु में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा कितनी होती है ?
-0.03%
कौन-सी गैस प्रकाश संश्लेषण क्रिया के लिए आवश्यक है ?
-कार्बन डाइऑक्साइड
प्रकाश संश्लेषण के द्वारा वातावरण में कौन-सी गैस कम होती है?
-CO2
रात को पेड़ के नीचे सोने की सलाह क्यों नहीं दी जाती है?
-क्योंकि रात में पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड का मोचन करते हैं
कार्बन डाइऑक्साइड गैस जल में अभिक्रिया करके क्या बनाती है ?
-कार्बोनिक अम्ल
किसकी उपस्थिति के कारण चूने का पानी वायु में रखने पर दूधिया हो जाता है ? -कार्बन डाइऑक्साइड
इलेक्ट्रिक बल्ब के निर्माण में किस काँच का उपयोग होता है ?
-फ्लिन्ट काँच
सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौन-सा तत्व बहुतायत से पाया जाता है ? -हीलियम
हाइड्रोजन के रेडियो सक्रिय समस्थानिक को क्या कहते हैं ?
-ट्राइटियम
सुपर फॉस्फोरस उर्वरक
हरे पौधों को स्वस्थ रहने के लिए फॉस्फोरस की आवश्यकता पड़ती है। पौ धे, फास्फोरस की अनुपस्थिति में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया सम्पन्न नहीं कर सकते हैं। इसकी कमी से पहले पत्तियाँ रंगहीन हो जाती हैं। यदि फॉस्फोरस प्राप्त न हो पाए तो अंततः पौधे मर जाते हैं। फसल की पैदावार भी मृदा में फॉस्फोरस की उपलब्धता पर निर्भर करती है। पौधे केवल फॉस्फोरस के घुलनशील यौगिकों को उपयोग कर सकते हैं। अतः उर्वरक उद्योग उन उर्वरकों को बनाने में लगे हुए हैं, जिनमें फॉस्फेट आयन हों।
फॉस्फेट उर्वरक, फॉस्फेट चट्टान से बनते हैं, जिसमें कैल्सियम फॉस्फेट होता है। कैल्सियम फॉस्फेट की सल्फ्यूरिक अम्ल की उचित मात्रा के साथ अभिक्रिया से सुपर फॉस्फेट बनते हैं। इनका उर्वरक के रूप में उपयोग होता है।

कुछ अधात्विक खनिज एवं उनके उपयोग
खनिज उपयोग
ऽ क्वार्ट्ज
ऽ फेल्सपार
ऽ अभ्रक

ऽ सेंधा नमक

ऽ जिप्सम
ऽ शैलखड़ी
ऽ पिचब्लेन्ड
ऽ मोनाजाइट काँच, रेगमाल, टेलीफोन, रेडियो, घड़ियाँ आदि बनाने में।
चायना डिश, पोर्सिलेन के निर्माण में।
विद्युत् इस्तरी, विद्युत् मोटर, विद्युत् टोस्टर आदि विद्युत्
साधित्रों में विद्युतरोधी के रूप में।
भोजन में साधारण नमक, खाद्य परिरक्षण, रसायन उद्योग
के लिए कच्चा माल।
सीमेन्ट एवं प्लास्टर ऑफ पेरिस के निर्माण में ।
टैल्कम पाउडर बनाने में।
नाभिकीय ईंधन का विरचन कम करने में।
ब्रीडर रिऐक्टर के लिए नाभिकीय ईंधन।
मानवनिमिया
कृष्णा नदी पर नागार्जुन सागर बाँध किस पत्थर से बना है ?-ग्रेनाइट
दिल्ली का लाल किला और फतेहपुर सीकरी किस पत्थर से बने है ?
-बलुआ पत्थर
रंगीन काँच बनाने के लिए कौन से धातु लवण मिलाये जाते हैं ?
-कोबाल्ट लवण-बैंगनी, नीला रंग, फैरस ऑक्साइड, पीला, हरा और क्रोमियम लवण, कोम हरा या पीला रंग।
काँच को रंग देने वाले पदार्थ
पदार्थ काँच का रंग
ऽ कोबाल्ट ऑक्साइड गहरा नीला
ऽ सोडियम क्रोमेट या फेरस ऑक्साइड हरा
ऽ सिलेनियम ऑक्साइड नारंगी लाल
ऽ फेरिक लवण या सोडियम यूरेनेट प्रतिदीप्तिशील पीला
पिघली टिन धातु की पर्त पर पिघले काँच की पर्त को फैलाकर कौन-सा काँच बनाया जाता है ? -पट्टिका कांच
वायुयानों में कौन-से काँच का उपयोग किया जाता है ?-स्तरित काँच
फोटोक्रोमिक काँच में स्वयं ही गहरा रंग हो जाने का गुण किस लवण की उपस्थिति के कारण होता है ? -सिल्वर आयोडाइड
कलात्मक वस्तुओं का निर्माण किस काँच द्वारा किया जाता है ?
-लेड क्रिस्टल काँच
पानी को गर्म रखने वाली बोतल में कौन से कांच का इस्तेमाल होता है?
-काँच की रुई
‘सिरामिक्स‘ शब्द की उत्पत्ति किस शब्द से हुई ?
-करामॉस अर्थात् ‘कुम्हार की मिट्टी‘
जब सीमेण्ट में पानी मिला दिया जाता है तो सीमेण्ट के पदार्थ आपस में क्रिया करके कैल्सियम और ऐल्युमिनियम सिलिकेट्स का मिश्रण बनाते हैं, यह विभाग क्या कहलाता है ? -कंक्रीट
सिक्का धातु में धातुओं का प्रतिशत क्या होता है ?
-75% ताँबा तथा 25% निकेल
वेल्डिंग करने के लिए किन गैसों का प्रयोग किया जाता है ?
-ऑक्सीजन तथा एसिटिलीन गैस का मिश्रण
समुद्री यात्रा में होम सिग्नल देने के लिए कौन-सी गैस का प्रयोग किया जाता है ? फॉस्फीन गैस
मतदाताओं की उंगली पर लगाई जाने वाली स्याही किससे बनती है ?
-सिल्वर नाइट्रेट
लाल दवा किसे कहते हैं ? -पोटैशियम परमैंगनेट को
मानव निर्मित प्रथम तत्व कौन-सा है ? -पोलोनियम
पराबैंगनी किरणों को किस काँच के द्वारा रोका जा सकता है ?
-कुक्स कांच

आविष्कार/खोज आविष्कारक/खोजकर्ता वर्ष आविष्कार/खोज आविष्कारक/खोजकर्ता वर्ष
ऽ आर्सनिक मैगनस 1250
ऽ कुन्सन बर्नर रॉबर्ट बिलहेम बुन्सन (जर्मनी) 1841
ऽ नियॉन लैम्प जॉर्ज क्लाड (फ्रांस) 1910
ऽ नायलॉन वालेस कैरोथर्स (अमरीका) 1937
ऽ स्टील हेनरी वेसेमर (ब्रिटेन 1855
ऽ सेलूलाइड अलेक्जेंडर पार्कस (ब्रिटेन) 1861
ऽ सेफ्टी मैच जॉन दाकर (ब्रिटेन) 1826
ऽ पोर्टलैण्ड सीमेंट जोसेफ आस्पडीन (ब्रिटेन) 1824
ऽ टेरीलीन विनफील्ड व डिक्सन (ब्रिटेन) 1941
ऽ वेल्डिंग मशीन (विद्युत) एलीसा टाम्सन (अमरीका) 1877
ऽ प्लास्टिक अलेक्जेंडर पार्कस (ब्रिटेन) 1862
ऽ पाश्चुरीकरण लुई पाश्चर (फ्रांस) 1867
ऽ रेयान सर जोसेफ स्वान (ब्रिटेन) 1883
ऽ रबर (पौधों का दूध) फोम डनलप रबर कम्पनी (ब्रिटेन) 1828
ऽ रबर (टायर) थॉमस हॉनकाक (ब्रिटेन) 1846
ऽ रबर (जलरोधी) चार्ल्स मैकिनटोस (ब्रिटेन) 1823
ऽ रबर (वल्कनीकृत) चार्ल्स गुडइयर (अमरीका) 1841
ऽ लिनोलियम फ्रेडरिक वाल्टन (ब्रिटेन) 1860
ऽ नाइट्रोजन डेनियल रदरफोर्ड 1772
ऽ सक्रिय नाइट्रोजन आर. जे. स्ट 1910
ऽ अमोनिया एफ. जी. हैबर 1908
ऽ हाइड्रॉक्सिल अमीन लॉ सेन 1865
ऽ फॉस्फोरस ब्रान्ड 1674
ऽ दियासलाई (घर्षण) जे. वाल्टर 1827
ऽ दियासलाई (निरापद) बोटगर 1843
ऽ फॉस्फीन जेन्जेम्बरी 1783
ऽ वेनेडियम सैफस्ट्रोम 1830
ऽ ऑक्सीजन जे. प्रीस्टले 1774
ऽ रेडियम मेडम मेरी क्यूरी 1898
ऽ रेडान अर्नेस्ट रदरफोर्ड 1899
ऽ सिलीनियम बर्जीलियस 1817
ऽ क्रोमियम बैंक्वेलिन 1797
ऽ न्यूट्रॉन चौडविक 1932
ऽ क्लोरीन शीले 1774
ऽ ब्रोमीन बेलार्ड 1826
ऽ आयोडीन बी. कोरटॉइस 1811
ऽ मैंगनीज गान 1774
ऽ हैवी हाइड्रोजन एच.सी.यूरे 1932
ऽ एयरकंडीशनर डब्ल्यू. एस. कैरियर 1911
ऽ द्रव इंधन चालित रॉकेट गोडार्ड 1926 ऽ इरीडियम सी. टेनेण्ट 1803
ऽ सीरियम बर्जीलियस व अन्य 1803
ऽ वायुदाब टॉरीसेली 1643
ऽ गैस के नियम रॉबर्ट बॉयल 1662
ऽ परमाणुवाद जॉन डाल्टन 1802
ऽ गैसों का संयोजन गे-लुसाक 1808
ऽ विद्युत् अपघटन के नियम माइकल फैराडे 1833
ऽ गैसीय अणु ऐवोगेड्रो 1811
ऽ रेडियोऐक्टिविटी बेकुरल 1896
ऽ अल्फा और बीटा कण रदरफोर्ड 1899
ऽ रेडियोऐक्टिविटी का सिद्धान्त रदरफोर्ड और सौडी 1903
ऽ परमाण्वीय नाभिक रदरफोर्ड 1911
ऽ परमाणु की संरचना नील्स बोर 1913
ऽ परमाणु विखण्डन औटोहान 1938
ऽ रासायनिक बन्ध पॉलिंग 1939
ऽ विद्युत् बैटरी वोल्टा 1800
ऽ फोटोग्राफिक नेगेटिव विलियम फौक्स टालबोट 1835
ऽ स्टील फरनेस हेनरी बेसीमर 1856
ऽ संश्लिष्ट रंजक विलियम पर्किन 1856
ऽ गैस बर्निंग इंजन इटीन लोनोइर 1860
ऽ शुष्क सेल बैटरी लेकलान्शे 1866
ऽ रेफ्रीजरेटर कार्ल वौन लिडे 1879
ऽ न्यूमेटिक साइकिल टायर जॉन डनलप 1888
ऽ विद्युत् संचालक बैटरी गास्टन प्लांट 1891
ऽ आइल बर्निंग इंजन रूडोल्फ डीजल 1892
ऽ जेट इंजन फैंक हिटिल 1930
ऽ बैकेलाइट लिओ एच. बैकलैंड 1907
ऽ पेट्रोल कार कार्ल बेंज 1888
ऽ सेल्युलॉयड अलेक्जेंडर पार्क्स 1861
ऽ फाउन्टेन पेन लुई ई. वाटरमैन 1884
ऽ फिल्म (चलचित्र) लुइस प्रिंस 1885
ऽ बोलती फिल्म) जे. इंगल, जे. मुसेलो व एच. वोग्त 1922 ऽ फिल्म (संगीत ध्वनि) लि. डे फोरेस्ट 1923
ऽ ग्रामोफोन थॉमस अल्वा एडिसन 1878
ऽ स्टेनलेस स्टील हेरि ब्रियरले 1913
ऽ एल्युमीनियम एच. सी. ओरसेड 1827
ऽ परमाणु संख्या हेनरी मोसले 1913
ऽ मैग्नीशियम एस. हम्फ्री डेवी 1755
ऽ निकेल ए. क्रोन्स्टेड 1751
ऽ ओजोन क्रिस्पियन स्कोनबैन 1839
ऽ प्लूटोनियम जी. टी. सी. बोरगिटेल 1940
ऽ सिलिकन जॉन बर्जीलियस 1824
ऽ यूरेनियम मार्टिन क्लापरोथ 1841