चुंबकशीलता का मात्रक क्या है ? unit of magnetic permeability in hindi चुम्बक शीलता का मात्रक क्या है
unit of magnetic permeability in hindi चुंबकशीलता का मात्रक क्या है ? चुम्बक शीलता का मात्रक क्या है ?
चुम्बकशीलता का मात्रक क्या है ? -हेनरी/मी
अर्थात henry/meter चुंबक शीलता का मात्रक होता है |
एकांक चुम्बकन क्षेत्र के कारण किसी पदार्थ में जो चुम्बकन तीव्रता उत्पन्न होती है, उस पदार्थ को क्या कहते हैं? -चुम्बकीय प्रवृत्ति
किस नियम के अनुसार, किसी लौह-चुम्बकीय पदार्थ को गर्म किया जाता है, तो उसकी चुम्बकीय प्रवृत्ति ज्ञ परम ताप ज् के व्युत्क्रमानुपाती होती है, अर्थात् K ∝ को क्या कहते हैं? -क्यूरी का नियम
ताप बढ़ाते जाने पर किस ताप पर लौह-चुम्बकीय पदार्थ अनुचुम्बकीय पदार्थ बन जाता है? -क्यूरी ताप
लौह-चुम्बकीय पदार्थ का प्रत्येक परमाणु ही एक चुम्बक होता है उनमें असंख्य परमाणुओं के जो समूह होते हैं उन्हें क्या कहते हैं? -डोमेन
जब किसी चुम्बकीय सुई को स्वतन्त्रतापूर्वक उसके गुरुत्व केन्द्र से लटकाया जाता है तो वह कहाँ स्थिर होता है? -उत्तर-दक्षिण में
चुम्बक के दोनों ध्रुवों को मिलाने वाली रेखा को क्या कहते हैं ?
-चुम्बकीय अक्ष
पृथ्वी के ध्रुव पर नमन कोण का मान क्या होता है? -90°
विषुवत रेखा पर नमन कोण का मान क्या होता है? -00
चुम्बक, चुम्बकीय पदार्थों में किस प्रकार चुम्बकत्व उत्पन्न करता है?
-प्रेरण द्वारा
प्रतिचुम्बकीय पदार्थ अनुचुम्बकीय पदार्थ लौह – चुम्बकीय पदार्थ
ऽ यह ठोस, द्रव एवं गैस अवस्था में पाए
जाते हैं।
उदाहरण – एण्टीमनी, बिस्मथ, चाँदी, ताँबा, जस्ता, सीसा, सोना, जल, हाइड्रोजन, हवा, हीलियम एवं अन्य निष्क्रिय गैसें। यह ठोस, द्रव एवं गैस अवस्था में जाते हैं।
उदाहरण- प्लैटिनम, मैंगनीज, पैलेडियम, आॅसमियम, लौह लवण के घोल, द्रव आॅक्सीजन, आॅक्सीजन गैस आदि
ये रवेदार ठोस में मिलते हैं, गैस एवं द्रव में नहीं।
उदाहरण- लोहा, निकिल, कोबाल्ट, गैडोलिनियम तथा उनके मिश्र धातु।
चुम्बकीय क्षेत्र के तीव्र भाग में इन पर मंद विकर्षण होता है। लौह-चुम्बकीय पदार्थों की तुलना में इनमें आकर्षण कम होता है। चुम्बकीय क्षेत्र का आकर्षण बहुत ही प्रबल होता है।
ऽ इनकी आपेक्षिक चुम्बकशीलता एकांक से कम होती है इनकी आपेक्षिक चुम्बकशीलता एकांक से थोड़ी अधिक होती है। इनकी आपेक्षिक चुम्बकशीलता एकांक से बहुत अधिक होती है।
ऽ ताप के परिवर्तन से इनकी चुम्बकीय पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। इन पदार्थो की चुम्बकीय प्रवृत्ति ताप के व्युत्क्रमानुपाती होती है।
∝
इसे क्यूरी नियम कहते है। ताप वृद्धि से इनकी चुम्बकीय प्रवृत्ति अनियमित और जटिल रूप से बदलती है।
ऽ इनमें शैथिल्य (Hysteresis) प्रदर्शित नहीं होता है। इनमें भी शैथिल्य प्रदर्शित नहीं होता है। इनमें शैथिल्य प्रदर्शित होता है।
ऽ इनमें क्यूरी बिन्दु नहीं होता है। क्यूरी ताप पर प्रतिचुम्बकीय हो जाते हैं। क्यूरी ताप पर अनुचुम्बकीय हो जाते हैं।
स्थायी चुम्बक जिस पदार्थ का बना होता है, वह पदार्थ क्या कहलाता है? -फेरोमैग्नेटिक
मुक्त रूप से निलम्बित चुम्बकीय सुई किस दिशा में टिकती है?
– उत्तर-दक्षिण दिशा में
चुम्बकीय कम्पास की सुई किस ओर इंगित करती है?
– चुम्बकीय उत्तर व चुम्बकीय दक्षिण
स्टील को चुम्बकीय करना क्यों कठिन है?
-स्टील की धारण क्षमता अधिक होने के कारण
चुम्बकीय याम्योत्तर और भौगोलिक याम्योत्तर के बीच के कोण को क्या कहते हैं? -चुम्बकीय दिकपात्
लोहा, निकिल, कोबाल्ट तथा एलुमिनियम में से कौन-सा धातु चुम्बक द्वारा आकर्षित नहीं होता है? -एलुमिनियम
एक शक्तिशाली चुम्बक का मुख्य गुण क्या है?
-केवल लोहा एवं उसकी मिश्रधातुओं को आकर्षित करता है,
किन्तु किसी को प्रतिकर्षित नहीं करता है
मुक्त रूप से अपने गुरुत्व केन्द्र पर आलम्बित चुम्बकीय सुई क्षैतिज के
साथ जो कोण बनाती है, उसे क्या कहते हैं? -नमन कोण
विद्युत्धारा का चुम्बकीय प्रभाव सर्वप्रथम किसने अवलोकित किया था?
-ओरस्टेड
ध्रुवों पर नति कोण का मान कितना होता है? -90°
मुक्त रूप से लटकी चुम्बकीय सुई का अक्ष भौगोलिक अक्ष के साथ कितना कोण बनाता है? -18°का
एक स्थिर चुम्बक हमेशा क्या दर्शाता है?
-उत्तर-उत्तर तथा दक्षिण-दक्षिण
किसी माध्यम में फ्लक्स घनता और चुम्बकीय क्षेत्र की क्षमता का अनुपात क्या कहलाता है? उस माध्यम की पारगम्यता
वह क्रिया जिसके द्वारा धातु को अचुम्बकीय बनाया जाता है, क्या कहलाता है? -डिमैग्नेटाइजेशन
फ्लेमिंग के बाएँ हाथ का नियम क्या बताता है?
-विद्युत् चालक में बल की दिशा जब चालक चुम्बकीय क्षेत्र में हो
डायनेमो (विद्युत् जनित्र) के कार्य करने का क्या सिद्धान्त है?
-विद्युत्-चुम्बकीय प्रभाव
विद्युत्-मोटर किस नियम के अनुसार कार्य करती है?
-फैराडे के नियम
ट्रान्सफॉर्मर के क्रोड बनाने के लिए कौन-सा पदार्थ अधिक उपयुक्त होता है? -नर्म लोहा
ट्रान्सफॉर्मर का सिद्धान्त किस पर आधारित है?
-विद्युत्-चुम्बकीय प्रेरण के सिद्धान्त परै
लेन्ज का नियम किससे सम्बन्धित है? -ऊर्जा संरक्षण से
पदार्थों के उस गुण को, जिसके कारण उनके भीतर चुम्बकीय रेखाओं की सघनता बढ़ या घट जाती है, क्या कहते हैं? -चुम्बकशीलता
लोहे के लिए क्यूरीताप का मान क्या होता है? -770°C सेल्सियस
निकिल के लिए क्यूरी ताप का मान क्या होता है?-358°C सेल्सियस
गैल्वेनोमीटर आदि के स्थायी चुम्बक किसके बनाये जाते हैं?-स्टील के
स्वतंत्र रूप से लटकी छड़ चुम्बक क्षैतिज से जो कोण बनाती है वह क्या कहलाता है? -नति कोण
हर्ट्ज किसका मात्रक है? -आवृत्ति का
चुम्बकीय फ्लक्स का SI मात्रक क्या है? -एम्पीयर/मीटर
लोहे के बंद बक्से की भीतर पृथ्वी का चुम्बकीय क्षेत्र बाहर की अपेक्षा कम होता है अथवा अधिक? -कम होता है
चुम्बकीय आघूर्ण किस प्रकार की राशि है? -सदिश
लैंज का नियम किसके अनुरूप है?
-चुम्बक फ्लक्स संरक्षण के नियम के
एक धारामापी कुण्डली के केन्द्र पर उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा क्या होती है? -कुण्डली के तल के लम्बवत्
चुम्बकीय याम्योत्तर के तल में नति सुई कैसी होगी? -ऊर्ध्वाधर
कौन-सा अयस्क प्राकृतिक चुम्बक कहा जाता है? -मैग्नेटाइड
प्राकृतिक चुम्बक किस धातु के अयस्क होते हैं? -लोहे का
स्वतंत्रतापूर्वक लटके चुम्बक का आवर्तकाल किस पर निर्भर करता है ?
-लटकन की लम्बाई पर
आधुनिक भौतिकी
परमाणु के नाभिक में कौन से कण होते हैं? -प्रोटॉन व न्यूट्रॉन
अस्थायी कण कौन सा है? -न्यूट्रॉन
लेजर (Laser) बीम सदा कैसी होती है? -अपसारी बीम
प्रकाश किरण पुंज जो अत्यंत दिशिक हो क्या कहलाती है? -लेसर
जिस तत्व के परमाणु में दो प्रोटॉन, दो न्यूट्रॉन और दो इलेक्ट्रॉन हों, उस तत्व की द्रव्यमान संख्या कितनी होती है? -4
नाभिक का आकार कितना होता है? -10-15 मीटर
पोजिटॉन (Positron) की खोज किसने की थी? -एण्डरसन
हाइड्रोजन परमाणु के न्यूक्लियस में प्रोटॉनों की संख्या कितनी होती है? -एक
इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी? -थॉमसन
किसी तत्व की परमाणु संख्या क्या है?
-उस तत्व के नाभिक में उपस्थित प्रोट्रॉनों की संख्या
परमाणु जिनमें प्रोटॉनों की संख्या समान परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन रहती है, क्या कहलाते हैं? -समस्थानिक
एक भारी नाभिक के दो हल्के नाभिकों में टूटने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं? -नाभिकीय विखण्डन
परमाणु बम में कौन-सा सिद्धान्त कार्य करता है?
-नाभिकीय विखण्डन
हाइड्रोजन बम किस सिद्धान्त पर आधारित है?
-नाभिकीय संलयन पर
परमाणु में प्रोटॉन कहाँ रहते हैं ? -नाभिक के भीतर
इलेक्ट्रॉन कितना आवेश वहन करता है? -इकाई ऋणावेश
समस्थानिक परमाणुओं में प्रोटॉनों की संख्या कितनी होगी? -समान
समस्थानिक (Isotopes) क्या होते हैं?
-किसी एक ही तत्व के परमाणु जिनका परमाणु भार भिन्न किन्तु परमाणु क्रमांक समान होता है
किसी परमाणु नाभिक का आइसोटोप कौन सा नाभिक होता है?
-वह नाभिक जिसमें प्रोटॉनों की संख्या वही होती है, परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न होती है
ऐसे दो तत्व जिनमें इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न हो, परन्तु जिनकी द्रव्यमान संख्या समान हो, को क्या कहते हैं? -समभारिक
ऐसे परमाणु जिनके परमाणु क्रमांक समान परन्तु परमाणु द्रव्यमान भिन्न-भिन्न होते हैं, क्या कहलाते हैं? -समस्थानिक
किस तत्व के सर्वाधिक समस्थानिक होते हैं? -पोलोनियम
नाभिकीय रिएक्टर में न्यूट्रॉन नियंत्रक के रूप में क्या प्रयोग किया जाता है? -कैडमियम या बोरोन
परमाणु पाइल का प्रयोग कहाँ होता है?
-ताप नाभिकीय संलयन के प्रचालन में
क्यूरी किसकी इकाई का नाम है? -रेडियोधर्मिता
नाभिकीय रिएक्टरों में ऊर्जा किस प्रकार उत्पन्न होती है?
-नियंत्रित विखण्डन द्वारा
सबसे पहला नाभिकीय रिएक्टर किसने बनाया था? -फर्मी
सर्वप्राचीन शैल समूह की आयु किस प्रकार आँकी जाती है?
-ज्ञ-।त विधि से
सूर्य पर ऊर्जा का निर्माण कैसे होता है? -नाभिकीय संलयन द्वारा
ग्-किरण, α-कण, β-कण तथा γ-किरण में से किस पर ऋणात्मक आवेश होता है? -β-कण
नाभिकीय रिएक्टर और परमाणु बम में क्या अन्तर है?
-नाभिकीय रिएक्टर में श्रृंखला अभिक्रिया नियंत्रित होती है
नाभिकीय रिएक्टर के निर्माण में प्रयुक्त एक अनिवार्य तत्व का नाम बताइये? -जर्कोनियम
ऐल्फा कण पर दो इकाई धन आवेश होता है। इसका द्रव्यमान लगभग किसके बराबर होता है? -हीलियम के एक परमाणु के
आमतौर पर विकिरण चिकित्सा में कोबाल्ट-60 क्यों प्रयुक्त होता है?
-क्योंकि यह गामा किरणें उत्सर्जित करता है
नाभिकीय संलयन को ताप नाभिकीय अभिक्रिया भी क्यों कहते हैं?
-संलयन में काफी ऊष्मा पैदा होती है
रेडियो कार्बन डेटिंग किसकी उम्र ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त की जाती है? -जीवाश्मों की
परमाणु रिएक्टर क्यों है? -विद्युत उत्पादक युक्ति
पृथ्वी की आयु का निर्धारण किस विधि द्वारा किया जाता है?
-यूरेनियम विधि
कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर में शीतलक के रूप में क्या प्रयोग किया जाता है? -गलित सोडियम
नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल (D2O) का प्रयोग किस रूप में किया जाता है? -मंदक के रूप में
एक प्रकाश-विद्युत् सेल क्या कार्य करता है?
-प्रकाश ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित करता है
रोगियों को पेट के एक्स किरण परीक्षण से पूर्व बेरियम क्यों खिलाया जाता है?
-क्योंकि बेरियम एक्स किरणों का एक अच्छा अवशोषक है और इससे चित्र में पेट को स्पष्टता से देखने में सहायता मिलती है
कूलिज नलिका का प्रयोग क्या उत्पन्न करने के लिए किया जाता है?
-एक्स किरणें
हिंदी माध्यम नोट्स
Class 6
Hindi social science science maths English
Class 7
Hindi social science science maths English
Class 8
Hindi social science science maths English
Class 9
Hindi social science science Maths English
Class 10
Hindi Social science science Maths English
Class 11
Hindi sociology physics physical education maths english economics geography History
chemistry business studies biology accountancy political science
Class 12
Hindi physics physical education maths english economics
chemistry business studies biology accountancy Political science History sociology
English medium Notes
Class 6
Hindi social science science maths English
Class 7
Hindi social science science maths English
Class 8
Hindi social science science maths English
Class 9
Hindi social science science Maths English
Class 10
Hindi Social science science Maths English
Class 11
Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics
chemistry business studies biology accountancy
Class 12
Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics