WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

कसीस का तेल कहलाता है Oil of Vitriol in hindi कशिश का तेल जिसे किंग ऑफ केमिकल भी कहते हैं का नाम बताइए

Oil of Vitriol in hindi कसीस का तेल कहलाता है ? कशिश का तेल जिसे किंग ऑफ केमिकल भी कहते हैं का नाम बताइए ?

प्रश्न :  रसायनों का सम्राट (King of Chemicals) कौन कहलाता है ?
-सल्फ्यूरिक अम्ल
प्रश्न :  कसीस का तेल (Oil of Vitriol) किसे कहते हैं ?
– सल्फ्यूरिक अम्ल

अर्थात सल्फ्यूरिक अम्ल को किंग ऑफ़ केमिकल या रसायनों का सम्राट और कसीस का तेल दोनों नामों से जाना जाता है |

आकाश में बिजली चमकने पर कौन-सी गैस उत्पन्न होती है ? – NO
प्रकाश रसायनी धूम कोहरे बनने के समय कौन-सी गैस उत्पन्न होती है? -नाइट्रोजन ऑक्साइड
तड़ित के कारण कौन-सी प्रतिक्रिया होती है ? -नाइट्रोजन एवं
ऑक्सीजन की प्रतिक्रिया से नाइट्रोजन के ऑक्साइड बनते हैं
एक सामान्य वायुमण्डलीय गैसीय प्रदूषक को उस समय बहुत उपयोगी पाया गया है जब वह शरीर की कोशिकाओं में उत्पन्न होता है। इससे हृदय रोग की चिकित्सा होती है और इससे आश्चर्यजनक ड्रग वियाग्रा विकसित हुआ है। इसकी खोज पर वैज्ञानिकों को 1998 का औषधि विज्ञान में नोबेल पुरस्कार भी प्राप्त हुआ। यह कौन-सी गैस है ?
-नाइट्रिक ऑक्साइड
डॉक्टरों द्वारा एनस्थीसिया के रूप में प्रयोग होने वाली हास्य गैस (Laughing gas) कौन-सी है ? -नाइट्रस ऑक्साइड
सोडा वाटर में प्रयुक्त गैस कौन-सी है ? – CO2
गेहूँ के आटे में यीस्ट मिलाकर डबल रोटी बनाने से वह स्पंजी तथा कोमल हो जाती है, क्योंकि
-उत्पन्न CO2 रोटी को स्पंजी बना देती है
कौन-सी गैस पौधा घर प्रभाव पर ज्यादा असर डालती है ?
-कार्बन डाइऑक्साइड
ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) के लिए उत्तरदायी गैस कौन-सी है? -कार्बन डाइऑक्साइड
सौर सेलों में प्रयुक्त होने वाला मुख्य पदार्थ कौन-सा है ? -सिलिकॉन
ट्रांजिस्टर बनाने में आमतौर पर किसका इस्तेमाल किया जाता है ?
-सिलिकॉन
संगणकों (Computers) के आई. सी. चिप्स प्रायः किसके बनाये जाते है? -सिलिकॉन
कृत्रिम हीरा के नाम से किसे जाना जाता है ? -सिलिकॉन कार्बाइड
क्वार्ट्स (Quartz) किससे बनता है ? -कैल्सियम सिलिकेट से
क्वार्ट्स में कौन-से दो तत्व होते हैं ? -सिलिकॉन व ऑक्सीजन
विभिन्न प्रकार के काँच निर्माण में प्रयुक्त होने वाला मुख्य घटक कौन-सा है? -सिलिका
सिलिका जैल से भरी एक छोटी थैली गोलियों की अथवा चूर्ण रूप की औषधि की बोतलों में अक्सर पायी जाती है क्योंकि सिलिका जैल
-नमी सोखती है
नाइट्रोजन गैस है हवा से हल्की अथवा भारी ? -हवा से हल्की
फॉस्फोरस का सबसे अधिक अभिक्रियाशील रूप कौन-सा है ?
-पीला या श्वेत फॉस्फोरस
दियासलाइयों के निर्माण में क्या प्रयुक्त होता है ? -लाल फॉस्फोरस
हड्डियों एवं दाँतों में लगभग 50% क्या होता है ?-कैल्सियम फॉस्फेट अम्लीय वर्षा (Acid rain) का क्या कारण है ? -छव्2़ैव्2
किस कारण से स्टोन कैंसर होता है ? -अम्ल वर्षा
अमोनिया में क्या उपस्थित होता है ? -नाइट्रोजन व हाइड्रोजन
हैबर विधि द्वारा औद्योगिक पैमाने पर किसका उत्पादन किया जाता है ?
-अमोनिया
हैबर विधि द्वारा अमोनिया के उत्पादन में किस उत्प्रेरक (Catalyst) का उपयोग किया जाता है ? -लोहा
अमोनिया का एक क्षारीय गुण बताइये।
-इसके जलीय विलयन में लाल लिटमस नीला हो जाता है
जल में आसानी से घुलनशील गैस कौन सी है ? -अमोनिया
घरेलू प्रशीतित्र में सामान्यतः कौन-सा प्रशीतक प्रयोग में लाते हैं ?
-अमोनिया
पीतल के बर्तन की कलई करते समय गरम बर्तन की सफाई के लिए प्रयोग किए जाने वाले अमोनियम क्लोराइड चूर्ण से निकलने वाला धुआँ किसका होता है ? -अमोनिया और हाइड्रोक्लोरिक एसिड का
एक अज्ञात गैस जल में शीघ्रता से घुल जाती है। गैस युक्त जलीय घोल में लाल लिटमस नीला हो जाता है। यह गैस हाइड्रोजन क्लोराइड के साथ सफेद धूम्र भी देती है। यह अज्ञात गैस कौन-सी है ? -NH3
हैबर विधि द्वारा अमोनिया के निर्माण के लिए उपयुक्त दशाएँ हैं
-उच्च दाब व निम्न ताप
अम्लराज (एक्वारेजिया) में नाइट्रिक अम्ल और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का अनुपात होता है ? -1ः3
फॉस्फोरस का अणुसूत्र क्या है ? – P4
फॉस्फोरस का सबसे स्थायी अपररूप कौन-सा है ? -लाल फॉस्फोरस
युद्ध में धुएँ का पर्दा बनाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
– PH3
किस गैस को श्प्राण वायु (Life Air) कहते हैं ? -ऑक्सीजन
ऑक्सीजन की खोज किसने की ? -प्रीस्टले
कौन-सा एक तत्व अनुचुम्बकीय है ? -ऑक्सीजन
मानव को जीवन देने वाली ऑक्सीजन गैस कहाँ से आती है ?-जल से
गोताखोर सांस लेने के लिए किन गैसों के मिश्रणों का प्रयोग करते हैं ?
-ऑक्सीजन तथा हीलियम
दमा (Asthma) के रोगी को वायु के स्थान पर क्या दी जाती है ?
– He + O2
अस्पतालों में कृत्रिम सांस के लिए प्रयुक्त ऑक्सीजन गैसों का मिश्रण होता है ? -ऑक्सीजन और हीलियम
फॉस्फोरस के अपररूपों में कौन स्फुरदीप्ति का गुण प्रदर्शित करता है ?
-श्वेत फॉस्फोरस
श्वेत फॉस्फोरस कास्टिक सोडा (NaOH) के गर्म तथा सान्द्र विलयन से अभिक्रिया करके क्या बनाता है? -फॉस्फीन
मानव अस्थि का मुख्य तत्व क्या है ? -फॉस्फोरस
पक्षियों की हड्डियों का पाउडर उर्वरक के रूप में काम में लाया जाता है, क्योंकि यह भरपूर होता है -फॉस्फोरस से
सीसे के संचयन वाले सेल में किस अम्ल का प्रयोग होता है ?
-सल्फ्यूरिक अम्ल
रसायन उद्योग में कौन-सा तेजाब (Acid) ‘मूल रसायन‘ माना जाता है? – H2SO4़
वह कौन-सी गैस है जो स्वयं जलती है लेकिन जलाने में सहायक नहीं होती है तथा जो अण्डे जैसी गंध देती है ? -हाइड्रोजन सल्फाइड
चाँदी के पात्रों का काला पड़ जाना वायुमण्डल में किस गैस की उपस्थिति के कारण है ? -H2S
पोटैशियम डाइक्रोमेट के अम्लीय घोल में हाइड्रोजन सल्फाइड गैस को प्रवाहित करने पर घोल का रंग कैसा हो जाता है ? -हरा
ऑक्सीजन गैस में जलती हुई संठी ले जाने पर क्या होता है ?
-वह तेजी से प्रज्वलित हो जाती है
मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है ?
-ऑक्सीजन
ऑक्सीजन और ओजोन क्या है ? -ऐलोटोप्स
कौन-सी गैस पायरोगैलोल के क्षारीय विलयन में से गुजरने पर बादामी घोल बनाती है ? -ऑक्सीजन
किसके इस्तेमाल के फलस्वरूप वातावरण की ओजोन परत का क्षरण होता है ? -क्लोरोफ्लोरो कार्बन
पृथ्वी की सतह के ऊपर ओजोन परत किससे बचाव प्रदान करती है ?
-पराबैंगनी किरणों से
ओजोन गैस में किस तरह की गंध होती है ? -सड़ी मछली की तरह
गंधक (सल्फर) का अणुसूत्र है – S8
गंधक के कितने परमाणु आपस में जुड़कर गंधक की वलय जैसी संरचना बनाते हैं ? -8
उबलती हुई गन्धक को ठण्डे जल में डालने पर प्राप्त होता है ?
-प्लास्टिक गन्धक
किसके द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में अम्ल वर्षा होती है ? – SO2
वायु में किसकी अधिकता होने पर पेड़ों की पत्तियाँ काली होकर गिर जाती है? -SO2
ज्वालामुखियों से निकलने वाली गैसों में मुख्य रूप से क्या होता है ?
-SO2
अम्लीय पोटैशियम डाइक्रोमेट के विलयन में सल्फर डाइऑक्साइड गैस प्रवाहित करने पर विलयन का रंग कैसा होता है ? -हरा
एक शुष्क सेल में मुख्यतः किसका इलेक्ट्रोलाइट्स की तरह इस्तेमाल होता है? -मैग्नीशियम क्लोराइड एवं जिंक क्लोराइड