विशिष्ट चालकता का मात्रक क्या होता है unit of specific conductance in hindi विशिष्ट चालकता की इकाई है
विशिष्ट चालकता की इकाई है विशिष्ट चालकता का मात्रक क्या होता है unit of specific conductance in hindi ?
विद्युत् प्रतिरोध के व्युक्रम को क्या कहते हैं? -विद्युत् चालकता
विशिष्ट प्रतिरोध के व्युत्क्रम को क्या कहते हैं? -विशिष्ट चालकता
विशिष्ट चालकता का मात्रक क्या होता है?
-ओम मीटर-1 या सीमेन/मीटर
कुछ पदार्थों के विशिष्ट प्रतिरोध
पदार्थ 0°C पर विशिष्ट प्रतिरोध (Ω-m में)
ऽ चाँदी 1.6×10-8
ऽ ऐलुमिनियम 10×10-8
ऽ लोहा 98×10-8
ऽ नाइक्रोम 100×10-8
ऽ जर्मेनियम 0.46
ऽ लकड़ी 108-10-11
ऽ अभ्रक 10-11-1015
ऽ ताँबा 1.7×10-8
ऽ टंगस्टन 5.6×10-8
ऽ प्लेटिनम 11×10-8
ऽ मैंगनीज 44×10-8
ऽ कार्बन 3.5×10-5
ऽ सिलिकॉन 2.3×103
ऽ काँच 1010 -1014
विद्युत् द्वारा एकांक समयावधि में किये गये कार्य अर्थात् एकांक समय में उपयुक्त ऊर्जा को क्या कहते हैं? -विद्युत् सामर्थ्य
विद्युत् सामर्थ्य का मात्रक कौनसा है? -वॉट
विद्युत् हीटर किसका बना होता है? -प्लास्टर ऑफ पेरिस का
विद्युत् हीटर का एलीमेन्ट किसका बना होता है?
-नाइक्रोम (निकिल एवं क्रोमियम) की मिश्रधातु का
घरेलू विद्युत् प्रेस में किस प्रतिरोधक (Insulator) का उपयोग किया जाता है? -अभ्रक
किरचॉफ के नियम
विद्युतीय परिपथ के लिए किरचॉफ के दो नियम हैं-
ऽ किरचॉफ का विद्युत्धारा का नियम- किसी विद्युतीय परिपथ के किसी बिन्दु पर जहाँ कई चालक मिलते हों, कुल विद्युत् धाराओं का योग शून्य होता है।
ऽ किरचॉफ का विभव का नियम-किसी विद्युतीय परिपथ के अनुदिश कुल विभवान्तर शून्य होता है।
विद्युत् बल्ब में किस धातु का तन्तु लगा होता है?
-टगस्टन का पतला कुण्डलीनुमा तन्तु
विद्युत् बल्ब में कौनसी गैस भरी होती है? -आर्गन या नाइट्रोजन
ट्यूब लाइट की अन्दर की दीवारों पर किसका लेप चढ़ा रहता है?
-फ्लोरस्पार का
टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था? -जे.एल. बेयर्ड ने
समान्तर क्रम में जुड़े, प्रत्येक प्रतिरोध के, तीन एक समान प्रतिरोधकों का प्रभावी प्रतिरोध क्या होगा? -त/3
कौन-सा किरणयुग्म प्रकृति में विद्युत्-चुम्बकीय होती है?
-एक्स किरणे एवं गामा किरणें
एक चालक तार का विशिष्ट प्रतिरोध किस पर निर्भर करता है?
-केवल तार के पदार्थ पर
जब प्रत्यावर्ती धारा (a.c.) परिपथ में बिना ऊर्जा का व्यय किये प्रवाहित होती हो, तो ऐसी धारा को क्या कहते हैं? -वाटहीन धारा
कौन-सा उपकरण बिना विद्युत् शक्ति नष्ट किये हुए प्रत्यावर्ती धारा के
वि.वा. बल का मान बढ़ा या घटा सकता है? -ट्रांसफार्मर
ए.सी. जेनरेटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है?
-विद्युत्-चुम्बकीय प्रेरण पर
किसकी सहायता से ध्वनि ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित किया जा सकता है? -माइक्रोफोन
विद्युत् मोटर का सिद्धान्त किसने दिया था? -माइकल फैराडे ने
परमाणु विद्युत् संयंत्र में विद्युत उत्पन्न करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है? -नाभिकीय ऊर्जा
भारत में घरों में कौन सी विद्युत् उपयोग की जाती?
-220V की a.c. धारा
एक चक्र में धारा की ध्रुवता दो बार बदलती है। घरों में दी जाने वाली इस धारा को क्या कहते हैं? -प्रत्यावर्ती धारा (a.c.)
घरों में कितने एम्पियर वाली धारा प्रयुक्त होती है? -5A व 15A की
15A की धारा को क्या कहते हैं? -पावर लाइन
15A की धारा का प्रयोग किसमें होता है?
-हीटर, आयरन तथा रेफ्रिजरेटर में
विद्युत् परिपथों की सुरक्षा के लिए सबसे आवश्यक युक्ति क्या है?
-फ्यूज
आजकल फ्यूज के स्थान पर किसका उपयोग किया जाने लगा है?
-MCB
भौतिक राशि मात्रक संकेत
स्थिर वैद्युतिकी
ऽ विद्युत् आवेश (Electric charge)
ऽ विद्युत् विभव (Electric potential)
ऽ विभवान्तर (Potentical ffDierence)
ऽ विद्युत् धारिता (Electric Capacity)
विद्युत् धारा
ऽ विद्युत्धारा
ऽ प्रतिरोध
ऽ विशिष्ट प्रतिरोध
ऽ विद्युत् चालकता
ऽ विशिष्ट चालकता
ऽ विद्युत् शक्ति
कूलम्ब
वोल्ट
वोल्ट
फैराडे
एम्पियर
ओम
ओम-मीटर
ओम-1
ओम-1 मीटर-1
वाट (Watt)
q या C
V
V
F
A
Ω
Ω.m
Ω.1
Ω.1 m.1
ू
कुछ महत्वपूर्ण सूत्र
विभवान्तर (V) = विद्युत्धारा (I) ग प्रतिरोध (R)
V = A x R
विद्युत् शक्ति (P) = विभवान्तर (V) ग विद्युत्धारा (I)
W = V x A
चुम्बकत्व
स्थायी चुम्बक किसके बनाये जाते हैं ? -इस्पात के
अस्थायी चुम्बक किसके बनाये जाते हैं ? -नर्म लोहे के
विद्युत् चुम्बक नर्म लोहे के बनाये क्यों जाते हैं ?
-अधिक चुम्बकीय प्रवृत्ति तथा अधिक धारण क्षमता के कारण
यदि एक चुम्बक को दो भागों में विभक्त कर दिया जाए तो क्या होगा?
-दोनों भाग पृथक्-पृथक् चुम्बक बन जायेंगे
किसी चुम्बक की आकर्षण शक्ति सबसे अधिक कहाँ होती है?
-किनारों पर
किसी चुम्बक की आकर्षण शक्ति सबसे कम कहाँ होती है? -मध्य मे
यदि किसी चुम्बक का तीसरा ध्रुव हो, तो तीसरा ध्रुव क्या कहलाता है?
-परिणामी ध्रुव
पृथ्वी एक बहुत बड़ा चुम्बक है। इसका चुम्बकीय क्षेत्र किस दिशा में विस्तृत होता है? -दक्षिण से उत्तर की ओर
लोहे का क्यूरी ताप क्या होता है? -780 °ब्
चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक क्या होता है? -गॉस
चुम्बकीय फ्लक्स का मात्रक क्या है? -वेबर
लोहा, निकिल, ताँबा तथा कोबाल्ट में से कौन-सा लौह-चुम्बकीय पदार्थ नहीं है? -ताँबा
हाइड्रोजन, नाइट्रोजन, ऑक्सीजन तथा लोहे में से कौन-सा अनुचुम्बकीय पदार्थ है? -ऑक्सीजन
लौह-चुम्बकीय पदार्थों के भीतर परमाणुओं की असंख्य अति सूक्ष्म संरचनाओं को क्या कहा जाता है? -डोमेन
1 डोमेन (क्वउंपद) में परमाणुओं की संख्या क्या होती है?
-1018 से 1021
चुम्बक चुम्बकीय पदार्थों जैसे लोहा, निकिल, कोबाल्ट आदि को आकर्षित करते हैं। वे किसको प्रतिकर्षित भी कर सकते हैं?
-प्रतिचुम्बकीय पदार्थों को
विषुवत् रेखा पर नति कोण का मान क्या होता है? -0°
एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में बल रेखाएँ कैसी होनी चाहिए?
-एक-दूसरे के समांतर
चुम्बकीय सुई किस दिशा की ओर संकेत करती है? -उत्तर की ओर
हिंदी माध्यम नोट्स
Class 6
Hindi social science science maths English
Class 7
Hindi social science science maths English
Class 8
Hindi social science science maths English
Class 9
Hindi social science science Maths English
Class 10
Hindi Social science science Maths English
Class 11
Hindi sociology physics physical education maths english economics geography History
chemistry business studies biology accountancy political science
Class 12
Hindi physics physical education maths english economics
chemistry business studies biology accountancy Political science History sociology
English medium Notes
Class 6
Hindi social science science maths English
Class 7
Hindi social science science maths English
Class 8
Hindi social science science maths English
Class 9
Hindi social science science Maths English
Class 10
Hindi Social science science Maths English
Class 11
Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics
chemistry business studies biology accountancy
Class 12
Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics