रणनीतिक धातु किसे कहते हैं ? Strategic Metal in hindi रणनीतिक धातु किसे कहा गया है और क्यों
Strategic Metal in hindi रणनीतिक धातु किसे कहते हैं ? टाइटेनियम को रणनीतिक धातु किसे कहा गया है और क्यों metals and why ?
नमकीन पानी, लोहे के पाइप को जंग लगाकर चटका देते हैं, इस प्रक्रिया को क्या कहते हैं ? -संक्षारण
मृदा सुधारक कौन है ? -जिप्सम
विटामिन B12 में कौन-सा धातु तत्व पाया जाता है ? -कोबाल्ट
रणनीतिक धातुएँ (Strategic Metal) किसे कहा जाता है ?
– टाइटेनियम एवं जिरकोनियम
चाँदी का एक विशिष्ट गुण क्या है? -पानी को शुद्ध करना
एल्युमिनियम का प्रयोग किन धातुओं के निष्कर्षण में किया जाता है?
-क्रोमियम एवं मैंगनीज धातु के
एल्युमिनियम चूर्ण एवं एल्युमिनियम नाइट्रेट का मिश्रण किसमें प्रयुक्त होता है? -बमों में
लोहे का निष्कर्षण किस भट्टी में किया जाता है? -वात्या भट्टी
पन्ना किस खनिज का दुर्लभ रूप है? -एल्युमिनियम
पृथ्वी की बाहरी चट्टानों के कवच को क्या कहते हैं?
-लिथोस्फियर (Lithosphere)
संश्लेषित माणिक्य के बड़े किस्टल कहाँ प्रयोग किये जाते हैं?
-लेजर किरणों के निर्माण में
एल्युमिनियम में मैंगनीज मिलाकर कौन-सी मिश्रधातु का निर्माण किया जाता है? -मैंग्नेलियम
ताँबे का निष्कर्षण मुख्यता किससे किया जाता है?-कॉपर पायराइट से
हेमेटाइट को चूना पत्थर तथा कोयले के साथ वात्या भट्टी में गर्म करने से क्या प्राप्त होता है? -लोहा
पारा किससे प्राप्त किया जाता है? -सिनेबार से
पारे का सबसे बड़ा भन्डार कहाँ पर है? -स्पेन में
अभिक्रियाशीलता के घटते क्रम के धातुएँ
1. K (पोटैशियम) 9. Ni (निकेल)
2. Ba (बेरियम) 10. Sn (टिन)
3. Ca (कैल्सियम) 11. Pb (सीसा)
4. Na (सोडियम) 12. H (हाइड्रोजन)
5. Mg (मैग्नीशियम) 13. Cu (ताँबा)
6. AI (एल्युमिनियम) 14. Hg (पारा)
7. Zn (जिंक) 15. Ag (चाँदी)
8. Fe (लोहा) 16. Au (सोना)
प्रमुख धातुएँ/यौगिक और उनके उपयोग
हीरा
फिटकरी
एल्युमिनियम सल्फेट
मरक्यूरिक ऑक्साइड
जिंक सल्फेट या उजला थोथा
जिंक क्लोराइड
जिंक
ब्लीचिंग पाउडर
प्लास्टर ऑफ पेरिस
कैल्सियम सल्फेट
(जिप्सम)
कैल्सियम कार्बोनेट
अनार्द्र मैग्नीशियम क्लोराइड
मैग्नीशियम कार्बोनेट
मैग्नीशियम
मैग्नीशियम ऑक्साइड
मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड
कॉपर सल्फेट (नीला थोथा)
क्यूप्रिक क्लोराइड
क्युप्रिक ऑक्साइड
क्यूप्रस ऑक्साइड
कॉपर
सोडियम नाइट्रेट
सोडियम सल्फेट
(ग्लोबर लवण)
सोडियम बाइकार्बोनेट
सोडियम कार्बोनेट आभूषण-निर्माण में, काँच काटने में।
जल को शुद्ध करने तथा औषधि निर्माण में, चमड़ा उद्योग में, कपड़ो की रगाई में।
कागज उद्योग में कपड़ों की छपाई में, आग बुझाने में।
मलहम बनाने में जहर के रूप में थर्मा- मीटर में, सिन्दूर एवं अमलगम बनाने में।
आँखों के लिए लोशन बनाने में, कैलिको
छपाई में, चर्म उद्योग में।
टैक्सटाइल उद्योग में, कार्बनिक सश्लेषण
में, ताम्र, काँच आदि की सतहों को जोड़ने
में।
बैटरी बनाने में, हाइड्रोजन बनाने में। .
कीटाणुनाशक के रूप में, कागज तथा
कपड़ों के विरंजन में।
मूर्ति बनाने में, शल्य-चिकित्सा में पट्टी
बाँधने में।
प्लास्टर ऑफ पेरिस बनाने में, अमोनियम
सल्फेट बनाने में, सीमेन्ट उद्योग में।
चूना बनाने में, टूथपेस्ट बनाने में।
रुई की सजावट में ।
दन्त मंजन, दवा एवं जिप्सम लवण बनाने
में।
फ्लैश बल्ब बनाने में, थर्माइट वेल्डिंग में
रबर पूरक के रूप में, बायलरों के प्रयोग में। चीनी उद्योग में मोलासिस से चीनी तैयार
करने में।
कीटाणुनाशक के रूप में, विद्युत् सेलों में कॉपर के शुद्धिकरण में, रंग बनाने में।
जल-शुद्धिकरण में, धागे की रंगाई में।
नीला तथा हरा काँच बनाने में, पेट्रोलियम
के शुद्धिकरण में।
लाल काँच के निर्माण में, कीटाणुनाशक
के रूप में।
बिजली का तार, बर्तन तथा ब्रास बनाने में खाद के रूप में।
औषधि बनाने में, सस्ता काँच बनाने में।
अग्निशामक यन्त्र, बेकरी उद्योग में
प्रतिकारक के रूप में।
काँच निर्माण में, कागज उद्योग में, जल
की कठोरता दूर करने में।
सीसे की खोज सर्वप्रथम कहाँ हुई? -मिस्त्र में
सीसे के अधिक प्रयोग से किस प्रकार के रोग होते हैं? -मानसिक रोग
मैग्नीशियम की पतली पत्ती जलने पर क्या उत्पन्न करती है?
-चमकीली तेज रोशनी
फ्लैशलाइट के विकास से पहले फोटोग्राफर रोशनी के लिए किसका प्रयोग करते थे? -मैग्नीशियम का चूर्ण जलाते थे
यूरेनियम सबसे पहले किस अयस्क द्वारा प्राप्त किया गया? -पिचब्लैंड
यूरेनियम का उपयोग मुख्यतः कहाँ किया जाता है?
-परमाणु ऊर्जा के रूप में
एक ग्राम यूरेनियम से प्राप्त ऊर्जा के बराबर ऊर्जा प्राप्त करने के लिए कितने कोयले की आवश्यकता पड़ती है? – 12,250 टन
14. अधातुएँ और उनके यौगिक
हाइड्रोजन के खोजकर्ता कौन हैं ? -कैवेन्डिश
किस तत्व को रसायन विज्ञान में अवारा तत्व की संज्ञा दी गई है ?
-हाइड्रोजन
कौन-सा तत्व ब्रह्माण्ड में सर्वाधिक पाया जाता है ? -हाइड्रोजन
वह तत्व जो अम्लों का आवश्यक तात्विक घटक है, कौनसा है ?
-हाइड्रोजन
वह तत्व जिसका परमाणु क्रमांक एवं परमाणु भार दोनों एकसमान होता है, कौन-सा है? -हाइड्रोजन
हाइड्रोजन के समस्थानिकों की संख्या कितनी है ? -तीन
कौन-से हैलोजन का उपयोग पीड़ाहारी की तरह किया जाता है?
-आयोडीन
पराध्वनिक जेट, किस प्रकार प्रदूषण पैदा करता है ?
– O3 परत को पतला करके
पायराइट अयस्क को जलाने से कौन-सी गैस मिलती है ?
-सल्फर डाइऑक्साइड गैस
हाइड्रोजन को वायु में जलाने पर क्या प्राप्त होता है ? -जल
वनस्पति घी के निर्माण में कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है ? -हाइड्रोजन
खाना पकाने के तेल को किस प्रक्रिया द्वारा ‘वनस्पति घी‘ में परिवर्तित किया जा सकता है ? -हाइड्रोजनीकरण द्वारा
हाइड्रोजन का अवशोषण करने वाली धातु कौनसी है? -पैलेडियम
पैलेडियम तथा प्लैटिनम के समान धातुएँ विशेष परिस्थितियों में हाइड्रोजन का बहुत अधिक आयतन अवशोषित कर लेती है। धातु द्वारा अवशोषित हाइड्रोजन क्या कहलाती है ? -अधिधारित हाइड्रोजन
जल एक उत्तम विलायक है, क्योंकि
-इसका डाइलेक्ट्रिक स्थिरांक अधिक है
पौधे नाइट्रोजन को किस रूप में लेते हैं ?
-नाइट्रेट्स
यदि पृथ्वी पर पायी जाने वाली वनस्पतियाँ समाप्त हो जाएँ, तो किस गस की कमी होगी? -ऑक्सीजन
जलती हुई सींक को नाइट्रोजन से भरे जार में ले जाने पर क्या होता है? -बुझ जाती है
कृत्रिम गर्भाधान के लिए बैलों के वीर्य को किसमें रखा जाता है ?
-द्रव नाइट्रोजन में
वातावरण में सर्वाधिक प्रचुर गैस कौन सी है ? -नाइट्रोजन
फ्लैश बल्बों में किसके वायुमण्डल में मैग्नीशियम का तार रखा जाता है?
-नाइट्रोजन
विद्यत बल्ब में प्रयुक्त की जाने वाली गैस कौन-सी है ? -नाइट्रोजन
नाइट्रोजन के खोजकर्ता कौन हैं ? -रदरफोर्ड
क्रायोजेनिक द्रव कौन-सा है ? -द्रव नाइट्रोजन
बढ़ते हुए पौधों को किस तत्व की सबसे अधिक मात्रा में आवश्यकता होती है ? -नाइट्रोजन
नाइट्रोजन का विस्फोटक यौगिक कौन-सा है ? -NCI3
किस उर्वरक में नाइट्रोजन की प्रतिशत मात्रा सबसे अधिक होती है ?
-यूरिया
हिंदी माध्यम नोट्स
Class 6
Hindi social science science maths English
Class 7
Hindi social science science maths English
Class 8
Hindi social science science maths English
Class 9
Hindi social science science Maths English
Class 10
Hindi Social science science Maths English
Class 11
Hindi sociology physics physical education maths english economics geography History
chemistry business studies biology accountancy political science
Class 12
Hindi physics physical education maths english economics
chemistry business studies biology accountancy Political science History sociology
English medium Notes
Class 6
Hindi social science science maths English
Class 7
Hindi social science science maths English
Class 8
Hindi social science science maths English
Class 9
Hindi social science science Maths English
Class 10
Hindi Social science science Maths English
Class 11
Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics
chemistry business studies biology accountancy
Class 12
Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics