WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध कितना होता है ? what should be the resistance of an ideal voltmeter in hindi

what should be the resistance of an ideal voltmeter in hindi आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध कितना होता है ?

 वोल्टमीटर कैसे बनाया जाता है?
-धारामापी के श्रेणीक्रम में एक उच्च प्रतिरोध लगाकर
 आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध कितना होना चाहिए? -अनन्त
आवेश की गति की अवस्था को क्या कहते हैं? -विद्युत्धारा
 अमीटर किस प्रकार बनाया जाता है?
-धारामापी के समानन्तर क्रम में शन्ट लगाकर
 एक आदर्श अमीटर का प्रतिरोध कितना होना चाहिए? -शून्य
 किसी चालक का वह गुण जो विद्युत्धारा के प्रवाह का विरोध करता है, क्या कहलाता है? -प्रतिरोध (Resistance)

 एक 100 वाट का बिजली का बल्ब 10 घंटे जलता है, तो ₹ 5 प्रति यूनिट की दर से विद्युत् खर्च कितना होगा? -₹5
 तड़ित चालक का आविष्कार किसने किया? -बैंजामिन फ्रेंकलिन
 किलोवाट-घण्टा किसकी इकाई है? -विद्युत ऊर्जा
 विद्युत् बल्ब का तन्तु धारा प्रवाहित करने से चमकने लगता है परन्तु तन्तु में धारा ले जाने वाले तार नहीं चमकते। इसका क्या कारण है?
-तन्तु का प्रतिरोध उन तारों की अपेक्षा अधिक होता है।
 सामान्यतः प्रयोग में लायी जाने वाली प्रतिदीप्ति ट्यूब लाइट पर क्या अंकित होता है? -6500K
 मानव शरीर (शुष्क) के विद्युत् प्रतिरोध के परिमाण की कोटि क्या है?
-106 ओम
 विद्युत् उत्पन्न करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है?-यूरेनियम ़ माइका (Mica) किनका कुचालक है?
-ऊष्मा और विद्युत् दोनों का
 जलते हुए विद्युत् बल्ब के तन्तु का ताप सामान्यतः कितना होता है?
-3000°C से 3500°C
 ऐम्पियर क्या मापने की इकाई है? -विद्युत्धारा
 एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत् ऊर्जा का स्रोत क्या होता है?
-सौर बैटरी
 विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक विद्युत् ऊर्जा में बदलने की युक्ति क्या है?
-विद्युत्मोटर
 रासायनिक ऊर्जा का विद्युत् ऊर्जा में रूपान्तरण किसके द्वारा होता है?
-इलेक्ट्रोलिसिस द्वारा
 एकीकृत परिपथ में प्रयुक्त अर्द्धचालक चिप किसकी बनी होती है?
-सिलिकॉन
 प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित करने वाली युक्ति को कहते हैं? -रेक्टीफायर (दिष्टकारी)
 ट्रान्सफॉर्मर कहाँ प्रयुक्त होते हैं? -AC वोल्टेज का उपचयन या
अपचयन करने के लिए
 प्रतिदीप्ति नली में सर्वाधिक प्रयोग होने वाली वस्तु कौन-सी है?
-पारा वाष्प तथा ऑर्गन
 तीन-पिन बिजली के प्लग में सबसे लंबी पिन को कहाँ जोड़ना चाहिए? -आधार सिरे से
 शुष्क सेल (बैटरी) में विद्युत् अपघट्यों के रूप में क्या प्रयोग होता है?
-अमोनियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड
 एक किलोवाट घण्टा (ाॅी) का मान क्या होता है? -3.6×106 जूल
 प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में कैसे बदला जाता है?
-दिष्टकारी द्वारा
 शुष्क सेल में कौन-सी ऊर्जा संग्रहित रहती है -रासायनिक ऊर्जा
 यदि किसी प्रारूपी पदार्थ का वैद्युत प्रतिरोध गिरकर शून्य हो जाता है, तो उस पदार्थ को क्या कहते हैं? -अतिचालक
 जब किसी प्रतिरोधक तार को लम्बा किया जाए तो उसके प्रतिरोध पर क्या प्रभाव पड़ता है? -बढ़ता है
 विद्युत् मरकरी लैम्प में क्या भरा रहता है? -कम दाब पर पारा
 बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन क्या है?
-रेगुलेटर
 किरचॉफ का धारा नियम किस पर आधारित है? -ऊर्जा संरक्षण पर
 1 वोल्ट विभवान्तर द्वारा त्वरित होने पर एक इलेक्ट्रॉन जितनी ऊर्जा प्राप्त करता है, उसे क्या कहते हैं? -1 इलेक्ट्रॉन वोल्ट
 जब साबुन का बुलबुला आवेशित किया जाता है, तब क्या होता है?
-यह फैलता है
 डायनेमो एक मशीन है, उसका क्या काम है?
-गतिज ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा मे परिवर्तित करना
 स्थिर वैद्युत अवक्षेपित्र का प्रयोग किसे नियंत्रित करने के लिए किया जाता है? -वायु-प्रदूषण
 ट्रान्सफॉर्मर किससे काम करता है? -केवल प्रत्यावर्ती धारा से
 ऋणात्मक एवं धनात्मक पदों का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
-बैंजामिन फ्रेंकलिन
 विद्युत् आविष्ट वस्तु का प्रभाव उसके चारों ओर एक सीमित क्षेत्र पर पड़ता है उस क्षेत्र को क्या कहते हैं? -विद्युत् क्षेत्र
 चालक के इकाई क्षेत्रफल पर स्थित आवेश की मात्रा को क्या कहते हैं? -आवेश का पृष्ठ घनत्व
 आवेश का मात्रक कौन सा है? -कूलम्ब
 विद्युतीय क्षेत्र के किसी बिन्दु पर स्थित एकांक धनावेश पर कार्य करने वाले बल को क्या कहते हैं? -विद्युत् क्षेत्र की तीव्रता
 विद्युत् तीव्रता का मात्रक क्या है? -वोल्ट प्रति मीटर
 एकांक धनावेश को अनन्त से विद्युत् क्षेत्र के किसी बिन्दु तक लाने में जो कार्य करना पड़ता है उसे क्या कहते हैं? -विद्युत् विभव
 विद्युत् विभव का मात्रक क्या है? -वोल्ट
 दो भिन्न विभव की वस्तुओं को यदि एक धातु के तार से जोड़ दिया जाये, तो आवेश एक वस्तु से दूसरी वस्तु में प्रवाहित होने लगेगा। किसी चालक में आवेश के इस प्रवाह को क्या कहते हैं? -विद्युत्धारा
 विद्युत्धारा का मात्रक कौन सा होता है? -एम्पीयर
 वोल्टीय सेल का आविष्कार किसने किया? -एल्सेन्ड्रो वोल्टा
 लेक्लांशे सेल का प्रयोग मुख्यतः किसमें होता है?
-विद्युत् घंटी तथा टेलीफोन आदि में
 लेक्लांशे सेल का विद्युत् वाहक बल मुख्यतः कितना होता है?
-1.5 वोल्ट
 शुष्क सेल का प्रयोग मुख्यतः किसमें किया जाता है?
-टॉर्च, ट्रांजिस्टर, रेडियो तथा दीवार घड़ी आदि में
कुछ सेलों के विद्युत् वाहक बल
सेल वि. वा. बल (वोल्ट)
ऽ वोल्टीय सेल 1.08
ऽ डेनियल सेल 1.08
ऽ शुष्क सेल 1.50
ऽ लेक्लाशे सेल 1.50
ऽसीसा संचायक सेल 2.00
ऽ 6 सेल वाली कार बैटरी 12.00

संचारित (Capacitor)
ऽ यह एक ऐसी विद्युतीय व्यवस्था है जिसमें आवेशों को संचित किया जा सकता है अर्थात् विद्युतीय ऊर्जा को संचित किया जा सकता है।
ऽ संधारित्र का उपयोग विद्युत् मोटर तथा इलेक्ट्रॉनिक परिपथ इत्यादि में किया जाता है।
 1 कूलम्ब आवेश की पूरे विद्युत् परिपथ में एक पूर्ण चक्र लगाने हेतु सेल द्वारा प्रदत्त ऊर्जा को क्या कहते हैं ? -विद्युत् वाहक बल
 धारा और विभवान्तर के बीच सम्बन्ध की खोज सर्वप्रथम किसने की?
-जॉर्ज साइमन ओम
 प्रतिरोध की SI इकाई क्या है? -ओम
 विद्युत् परिपथ में विद्युत्धारा की उपस्थिति बताने वाले यन्त्र को क्या कहते है? -धारामापी
 जब किसी चुम्बकीय क्षेत्र में कोई आवेशित कण गति करता है, तो उस पर एक बल आरोपित होता है, उसे क्या कहते हैं? -लॉरेन्ज बल
 लॉरेन्ज बल, कण के आवेश, उसकी चाल तथा चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता में क्या सम्बन्ध है? -लारेन्ज बल, कण के आवेश, उसकी
चाल तथा चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता के अनुक्रमानुपाती होता है
 यदि किसी बेलनाकार वस्तु के चारों ओर विद्युत्रोधी तार को लपेट दिया जाये तो उसे क्या कहते हैं? -परिनालिका