WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

अमीटर तथा वोल्टमीटर में अंतर लिखिए | ammeter and voltmeter difference in hindi अमीटर और वोल्टमीटर में अंतर बताओ

ammeter and voltmeter difference in hindi अमीटर तथा वोल्टमीटर में अंतर लिखिए |

विद्युत्

अमीटर तथा वोल्टमीटर की तुलना
अमीटर वोल्टमीटर
ऽ यह किसी विद्युत्-परिपथ में धारा की प्रबलता को नापता है।
ऽ यह विद्युत्-परिपथ के श्रेणीक्रम में जोड़ा जाता है।
ऽ इसका स्केल ऐम्पियर में अंकित रहता है।
ऽ यह एक गैल्वेनोमीटर है जिसके एक शंट लगा होता है। यह किसी विद्युत्-परिपथ में किन्ही दो बिन्दुओं के बीच विभवांतर को मापता है।
यह विद्युत्-परिपथ के समांतर क्रम में जोड़ा जाता है।
इसका स्केल वोल्ट में अंकित रहता है।
यह एक गैल्वेनोमीटर है, जिसके श्रेणीक्रम में उच्च मान का प्रतिरोध लगाया जाता है।
 जब काँच की छड़ को रेशम से रगड़ा जाता है तो छड़ पर कौन-सा आवेश उत्पन्न होता है? -धनावेशित हो जाती है
 दो विद्युत् आवेशों के बीच लगने वाले बल से कौन-सा नियम सम्बन्धित -कूलॉम का नियम
 यदि दो विद्युत् आवेशों के मध्य दूरी को आधा कर दिया जाए तो उनके मध्य विद्युत् बल का मान कितना हो जाएगा? -दूना
 समान आवेशों में क्या होता है? -विकर्षण
 जब एबोनाइट छड़ को बिल्ली की खाल से रगड़ते हैं तो एबोनाइट की छड़ पर कौन-सा आवेश उत्पन्न होता है? -धनावेशित हो जाती है
 वस्तुओं का आवेशन किसके स्थानान्तरण के फलस्वरूप होता है?
-इलेक्ट्रॉन
 आप कार में जा रहे हैं। यदि आसमान से बिजली गिरने वाली हो तो सुरक्षित रहने के लिए क्या करेंगे?
-कार की खिड़कियाँ बन्द कर लेंगे
 दो स्थिर आवेशों के बीच लगने वाला बल उनकी मात्राओं के गुणनफल के अनुक्रमानुपाती तथा उनकी बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है। यह किसका नियम होता है? -कूलॉम का नियम
 किसी विद्युत् परिपथ में इकाई धन आवेश को एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक ले जाने में किए गये कार्य द्वारा किसे मापा जाता है
-विभवान्तर को
 धातुएँ विद्युत् की सुचालक क्यों होती हैं?
-क्योंकि उनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन होते हैं
 अतिचालक का क्या लक्षण है? – उच्च पारगम्यता
 ऐसे पदार्थ जिनमें सामान्य अवस्था में मुक्त इलेक्ट्रॉन नहीं होते, लेकिन विशेष परिस्थितियों जैसे उच्च ताप या अशुद्धि मिलाने पर मुक्त इलेक्ट्रॉन प्राप्त किये जा सकते हैं, क्या कहलाते हैं? -अर्द्धचालक
 ताप के बढ़ाने पर पदार्थों के वैद्युत प्रतिरोध एवं वैद्युत चालकता पर क्या प्रभाव पड़ता है?
-वैद्युत प्रतिरोध बढ़ता है जबकि वैद्युत चालकता घटती है
 किसी आवेशित चालक का सम्पूर्ण आवेश कहाँ रहता है?
-बाहरी पृष्ठ पर रहता है
 इलेक्ट्रिक करेंट का यूनिट कौन-सा है? – ऐम्पियर
 आपस में जुड़ी दो आवेशित वस्तुओं के बीच कब विद्युत्धारा नहीं बहती? -जब वे समान विभव पर होती है
 प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में किससे परिवर्तित किया जाता है?
-रेक्टिफायर एवं डायोड वाल्व द्वारा
 विद्युत् फिटिंग्स में एक तार को भू-सम्पर्कित किया जाता है। इसका क्या कारण है?
– यदि लघु पथन हो जाए तो धारा भूमि में चली जाएगी
 विद्युत् उपकरण में अर्थ (म्ंतजी) का उपयोग क्यों होता है?
-सुरक्षा के लिए
 एक आदर्श वोल्ट मीटर का प्रतिरोध कितना होता है? -अनन्त
 किसी परिपथ में एक बिन्दु पर मिलने वाली धाराओं का बीजीय योग कितना होता है? -शून्य
 एक चालक का प्रतिरोध 440 ओम है। यदि इसे 110 वोल्ट के स्रोत से
जोड़ा जाए तो इससे कितनी धारा प्रवाहित होगी? -0.25 ।
 प्रतिरोध (त्मेपेजंदबम) का मात्रक क्या है? -ओम
 घरों में लगे पंखे, बल्व आदि किस क्रम में लगे होते हैं?
-समानान्तर क्रम में
 ‘किसी चालक के सिरों के बीच विभवान्तर उसमें बहने वाली धारा के समानुपाती होता है।‘ यह किसका नियम है? -ओम का नियम
 यदि किसी तार की त्रिज्या आधी कर दी जाए तो उसका प्रतिरोध कितना हो जाएगा? -सोलह गुना
 15 Ω, 20 Ω तथा 30 Ω के प्रतिरोध समान्तरबद्ध हैं, तो उनका परिणामी समतुल्य प्रतिरोध कितना होगा? -60/90 Ω
 विशिष्ट प्रतिरोध का ैप् मात्रक क्या है? -ओम-मीटर

 विद्युत् चालन के लिए मुख्य रूप से ताँबा ही क्यों प्रयोग किया जाता है? -इसकी विद्युत् प्रतिरोधकता निम्न होती है
 शुष्क सेल क्या है? -प्राथमिक सेल
 ‘वैद्युत अपघटन की क्रिया में किसी इलेक्ट्रोड पर मुक्त हुए पदार्थ की मात्रा सम्पूर्ण प्रवाहित आवेश के अनुक्रमानुपाती होती है।‘ यह किसका नियम है? -फैराडे का विद्युत् अपघटन सम्बन्धी प्रथम नियम
 ‘यदि किसी चालक की भौतिक अवस्था जैसे ताप आदि में कोई परिवर्तन न हो तो चालक के सिरों पर लगाया गया विभवान्तर उसमें प्रवाहित धारा के अनुक्रमानुपाती होता है।‘ यह नियम किसका है?
-ओम का नियम
 एक फ्यूज तार का उपयोग किसके लिए होता है?
-अत्यधिक धारा प्रवाह के समय विद्युत् परिपथ को तोड़ने के लिए
 विद्युत् फ्यूज में इस्तेमाल किया जाने वाला पदार्थ टिन और सीसा का एक मिश्रधातु होता है। इस मिश्रधातु की विशेषता क्या है?
-उच्च विशिष्ट प्रतिरोध एवं निम्न गलनांक
 एक तार की लम्बाई स् मीटर है, तार को खींचकर उसकी लम्बाई 2स् मीटर कर दी जाती है, अब तार का प्रतिरोध कितना हो जाएगा?
-पहले का चार गुना
 एक सामान्य शुष्क सेल कौन-सा विद्युत् अपघट्य होता है?
-अमोनियम क्लोराइड
 फ्यूज (थ्नेम) का क्या सिद्धान्त है? -विद्युत् का ऊष्मीय प्रभाव
 बिजली के बल्ब का फिलामेन्ट किस तत्व से बना होता है? -टंगस्टन
 बल्ब को तोड़ने पर तेज आवाज क्यों होती है?
-क्योकि बल्ब के अन्दर निर्वात् में वायु तेजी से प्रवेश करती है
 बिजली के बल्ब से हवा पूरी तरह से क्यों निकाल दी जाती है? ।
-टंगस्टन तन्तु के उपचयन को रोकने के लिए
 बिजली के बल्ब के मुकाबले फ्लूरोसेन्ट ट्यूब अधिक पसन्द क्यों की जाती है?
-क्योकि फ्लूरेसेन्ट ट्यूब में विद्युत् ऊर्जा लगभग पूरी तरह से प्रकाश ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है
 ट्यूब लाइट (ज्नइम स्पहीज) में व्यय ऊर्जा का लगभग कितना भाग प्रकाश में परिवर्तित होता है? -60-70ः
 100 वाट वाले एक विद्युत् लैम्प का एक दिन में 10 घंटे प्रयोग होता है। एक दिन में लैम्प द्वारा कितनी यूनिट ऊर्जा उपयुक्त होती है?
-1 यूनिट