WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Traffic light ko Hindi mein kya kehte hain meaning what do we say traffic light in hindi ?

प्रश्न : ट्रैफिक टाइट को हिन्दी में क्या कहते है ? Traffic light ko Hindi mein kya kehte hain meaning what do we say traffic light in hindi ?

उत्तर : ट्रैफिक लाइट को हिंदी में “यातायात सिग्नल , यातायात लैंप, यातायात सिकंदरा, सिग्नल लाइट” कहा जा सकता है यहाँ सिग्नल को संकेत और लाइट को बिजली से प्रतिस्थापित किया जा सकता है अर्थात ट्रैफिक लाइट को यातायात बिजली संकेत के नाम से भी जाना जा सकता है |
शहरों में आपने अक्सर देखा होगा कि हर एक चौराहे पर तीन रंग के लाइट देखे जा सकते है जो समय समय पर एक रंग की लाइट जलती है और उस समय पर अन्य दो रंग की लाइट बंद रहती है , वास्तविकता में एक संकेत या सिग्नल का कार्य करती है और वाहन चलाने वाले आदि व्यक्ति उस लाइट के रंग को देखकर ही आगे बढ़ते है अथवा वहां रुक जाते है |
प्रश्न : ट्रैफिक लाइट कौन कौन से रंग की होती है उनका क्या क्या संकेत होता है ?
उत्तर :
चौराहों पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह व्यवस्था कारगर होती है | इसमें तीन रंग के संकेत होते है –
लाल , हरा और पीला |
लाल : यह इस बात का संकेत देता है कि वाहन को रोक दीजिये चौराहें के अन्य तरफ वाले वाहन जाने दीजिये , कुछ समय बाद हरी बत्ती चालू हो जाती है |
हरी : यह इस बात का संकेत है कि अब आप अपना वाहन आगे बढ़ा सकते है और उस समय चौराहें के अन्य तरफ जाने वाले वाहनों को रोक दिया जाता है जैसे यदि किसी को क्रॉस करना हो तो उसे रोक देने का उस समय लाल सिग्नल दीखता है |
पीला : यह सिग्नल दो संकेतों के मध्य का कार्य करता है जैसे पहले से हरा हो रखा है तो पीला हो जाने का मतलब है कि अब सिग्नल लाल होने वाला है कृपया वाहन की गति धीमी कर वाहन रोकने की तैयारी करे |
दूसरी तरफ यदि सिग्नल लाल है और अब पीला सिग्नल दीखता है तो इसका मतलब है कि अब सिग्नल हरा होने वाला है कृपया वाहन को आगे बढाने के लिए वाहन शुरू आदि तैयारी कर ले और जैसे ही हरा हो जाए तुरंत वाहन को आगे बढ़ा ले |
प्रश्न : ट्रैफिक सिग्नल की खोज अथवा प्रारंभ कब और कहाँ हुआ था ? 
उत्तर : सर्वप्रथम हस्तचलित ट्रैफिक लाइट 1868 में इंग्लैंड की राजधानी लन्दन में लगाया गया था , लेकिन यह ट्रैफिक सिग्नल विस्फोट होने के कारण अधिक समय तक नहीं चल सका |
सर्वप्रथम स्वत: चलित और सुरक्षित ट्रैफिक लाइट सिग्नल 1890  को संयुक्त राज्य अमेरिका में लगाया गया |