WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

दूरसंचार में प्रयुक्त तरंगे हैं ? दूर संचार में कौनसी तरंगें उपयोग की जाती है which waves are used for telecommunication in hindi

which waves are used for telecommunication in hindi दूर संचार में कौनसी तरंगें उपयोग की जाती है ?

प्रश्न : दूरसंचार में प्रयुक्त तरंगे हैं ? 

(a) infrared waves (IR)
(b) Ultraviolet Radiation (UV)
(c) microwaves (MW)
(d) cosmic rays

उत्तर : (c)
व्याख्या : दूर संचार में सूक्ष्म तरंगों का उपयोग किया जाता है | बिंदु से बिंदु संचार में सूक्ष्म तरंगों का प्रयोग बहुत अधिक किया जाता है या कह सकते है कि मुख्यतः सूक्ष्म तरंगों का प्रयोग किया जाता है और इसका कारण यह है कि सुक्ष्म तरंगों की तरंग दैर्ध्य छोटी या कम होती है जिसके कारण ये किरणें कम आकार के एंटीना के द्वारा भी संकीर्ण बीम में परिवर्तित होकर ग्राही एंटीना की तरफ चली जाती है जिन्हें आसानी से कम साइज़ वाले या उपयुक्त साइज़ वाले एंटीना के द्वारा आसानी से प्राप्त कर लिया जाता है |
अर्थात सूक्ष्म तरंगों की तरंग दैर्ध्य कम होती है जिसके कारण कम ऊँचाई वाले एंटीना के द्वारा भी आसानी से सिग्नल भेजा और प्राप्त किया जा सकता है , और यही कारण है कि दूरसंचार में प्रयुक्त तरंगे microwaves (MW) या सूक्ष्म तरंगें होती है |
इसके अलावा इसे उपयोग करने के कुछ कारण और भी है जैसे –
सूक्ष्म तरंगों को भेजते समय यदि आसपास या रास्ते में कोई माइक्रोवेव उपकरण उसी आवृत्ति पर कार्य कर रहा है तो ये किरणें उस उपकरण में हस्तक्षेप नहीं करती है अर्थात अन्य उपकरणों की उसी आवृति में आपस में कोई हस्तक्षेप नहीं करती है |
इसके अलावा उच्च आवृत्ति की सूक्ष्म तरंगें एक बड़ी मात्रा में सूचना ले जाने की क्षमता रखती है |