WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

स्ट्रेंजर गैस कौन सी है | which of the following is called stranger gas किस गैस को स्ट्रेंजर गैस भी कहते हैं ?

which of the following is called stranger gas known as स्ट्रेंजर गैस कौन सी है ?

किस गैस को स्ट्रेंजर गैस भी कहते हैं ? – जीनॉन

अर्थात जीनोन गैस को स्ट्रेंजर गैस कहा जाता है |

जल में घुलनशील भस्म (Bsae) को क्या कहते हैं ? -क्षार
सभी अम्ल जल में घुलकर प्रदान करते हैं – आयन
भस्मों का स्वाद कैसा होता है ? -खारा
भस्मों के जलीय घोल में कौन-सा आयन होता है ? -OH
सभी लवण क्या होते हैं ? -वैद्युत् अपघट्य
शुद्ध जल में हाइड्रोजन आयन सान्द्रण का क्या मान होता है ? -10-7
कुछ पदार्थों के pH मान पदार्थ
पदार्थ pH मान
ऽ 1M हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (HCI), बैटरी का अम्ल 0.5
ऽ आंत्र रस 1.4
ऽ नीबू का रस 2.4
ऽ सिरका 3.0
ऽ वाइन 3.2
ऽ टमाटर 4.2
ऽ बीयर 4.3
ऽ कॉफी 4.8-5.0
ऽ वायु में उपस्थित जल (जलवाष्प) 5.5
ऽ मूत्र 5.5 से 7.5
ऽ दूध 6.4
ऽ शुद्ध जल 7
ऽ लार 7.2
ऽ मानव रक्त या आँसू 7.4
ऽ खाने का सोडा 8.4
ऽ अण्डे 7.8
ऽ घरों में प्रयुक्त अमोनिया 11.5
ऽ चूना 13
ऽ 1M कॉस्टिक सोडा (NaOH) 14

जिन अम्लों में हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन दोनों उपस्थित होते हैं, उन्हें क्या कहते हैं ? -ऑक्सी अम्ल
जिन अम्लों में केवल हाइड्रोजन उपस्थित रहता है, उन्हें क्या कहते हैं ?
-हाइड्रा अम्ल
जल को शुद्ध करने के लिए कौन-सा अम्ल उपयुक्त होता है ?
-पोटाश एलम
सिरका निर्माण में कौन से अम्ल का प्रयोग होता है ? -ऐसीटिक अम्ल
मोलासेस से चीनी तैयार करने में कौन-सी भस्म प्रयुक्त होती है ?
-मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड
विस्फोटक पदार्थ बनाने में कौन-सा लवण प्रयुक्त होता है ?
-पोटैशियम नाइट्रेट
H2O और जलीय छंव्भ् से भरी परखनलियों में किस प्रकार विभेद किया जा सकता है ? -लाल लिटमस द्वारा
जल का अवशोषण करने वाले लवण क्या कहलाते हैं ?
-हाइग्रोस्कोपिक लवण
अमोनियम क्लोराइड का जलीय विलयन कैसा होता है ? -क्षारीय
गेहूँ में कौन-सा अम्ल उपस्थित होता है ? -ग्लूटैमिक एसिड
वे पदार्थ जिनका रंग अम्ल अथवा क्षारक को मिलाने पर परिवर्तित हो जाता है, क्या कहलाते हैं ? -सूचक
प्राकृतिक सूचक कौन-सा है ? -हल्दी
हल्दी का पीला रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?-करक्यमिन
विभिन्न प्रकार के अम्ल, भस्म एवं लवण तथा उनके उपयोग
अम्ल, भस्म एवं लवण उपयोग
अम्ल
ऽ सल्फ्यूरिक अम्ल कई प्रकार की बैटरी, विस्फोटक, रंग व औषधि
बनाने में।
ऽ नाइट्रिक अम्ल औषधि, उर्वरक तथा विस्फोटक पदार्थों के निर्माण
में, अम्लराज बनाने में।
ऽ हाइड्रोक्लोरिक अम्ल रंग, औषधि तथा बैटरी निर्माण में, अम्लराज बनाने में तथा अभिकर्मक के रूप में।
ऽ ऐसीटिक अम्ल सिरका तथा खट्टे खाद्य पदार्थ बनाने में, एसीटोन बनाने में।
ऽ ऑक्जेलिक अम्ल फोटोग्राफी में, कपड़ों की छपाई व रंगाई में, चमड़े के विरंजन में।
लवण
ऽ सोडियम क्लोराइड मानव आहार का आवश्यक अंग, मांस एवं द्य
मछली के संक्षारण में।
ऽ पोटैशियम नाइट्रेट गन पाउडर बनाने में, काँच उद्योग में, उर्वरक के रूप में।
ऽ पोटाश एलम औषधि निर्माण में, जल के शुद्धिकरण में, चमड़ा उद्योग में।
भस्म / क्षार
ऽ कॉस्टिक सोडा साबुन बनाने में, दवा निर्माण में, पेट्रोलियम के शुद्धिकरण में।
ऽ कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड विरंजक चूर्ण बनाने में, जल को मृदु बनाने में
तथा घरों में चूना पोतने में।
ऽ मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड चीनी उद्योग में, अम्ल विषाक्तीकरण के एण्टीडोट के रूप में।
ऽ मैग्नीशियम ऑक्साइड औषधि निर्माण में, रबड़ पूरक के रूप में, बॉयलरों के प्रयोग में।
Na2CO3 का जलीय विलयन लिटमस पर क्या प्रभाव डालता है?
-लाल लिटमस को नीला कर देता है
अम्ल स्वाद में कैसा होता है ? -खट्टा
पदार्थों की अम्लीयता व क्षारीयता को किसके द्वारा प्रदर्शित करते हैं ?
-pH मूल्य
पी. एच. (pH) मान का निर्धारण किसने किया ? -सॉरेन्सन
अम्ल या क्षार की साधारण मात्राओं को अपनी प्रभावी अम्लता या क्षारकता में पर्याप्त परिवर्तन किए बिना अवशोषित कर लेता है
-बफर विलयन
बफर विलयन
वह विलयन जो अम्ल या क्षार की साधारण मात्राओं को अपनी प्रभावी अम्लता या क्षारकता में पर्याप्त परिवर्तन किए बिना अवशोषित कर लेता है, बफर विलयन (Bfufer solution) कहलाता हैय जैसे-सोडियम ऐसीटेट तथा ऐसीटिक अम्ल का मिश्रण एक प्रभावी बफर विलयन है।

कुछ सूचक, उनके पी-एच (pH) मान
एवं
अम्लीय तथा क्षारीय माध्यम में उनका रंग
सूचक पी-एच (pH) रेंज रंग परिवर्तन
अम्ल क्षार
ऽ फिनॉल्फ्थलीन
ऽ मेथिल औरेन्ज
ऽ मेथिल रैड 8.0 से 9.4
3.2 से 4.5
4.5 से 6.4 रंगहीन
गुलाबी
लाल गुलाबी
पीला
पीला

6. गैसों के गुण
गैसों के आचरण को समझाने का सर्वप्रथम प्रयास किसने किया?
-बर्नोली ने
0°C या 273K को क्या कहते हैं ? -सामान्य ताप
जब बैरोमीटर में पारा (Hg) की ऊँचाई 760 मिमी रहती है तब उस वायुमण्डलीय दाब को क्या कहते हैं ? -सामान्य दाब
0°C ताप और 760 मिमी दाब को क्या कहते हैं ?
-सामान्य ताप एवं दाब (N-T-P.)
समस्थानिकों को अलग-अलग करने में कौन से नियम का प्रयोग होता है ? -गैसों के विसरण नियम का
हाइड्रोजन गैस के विसरण का वेग ऑक्सीजन गैस के विसरण के वेग से कितना अधिक होता है ? -चार गुना
एक निश्चित आयतन वाले गैसीय मिश्रण का कुल दाब अवयवी गैसों के आंशिक दाबों के योगफल के बराबर होता है, यह किसका नियम है?
-डॉल्टन
किस परिकल्पना के अनुसार समान ताप और दाब पर सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की संख्या समान होती है ?
-ऐवोगेड्रो की परिकल्पना
सेन्टीग्रेड ताप को परम ताप या केल्विन में बदलने के लिए क्या करते हैं? -273 जोड़ दिया जाता है
आदर्श गैस समीकरण क्या होता है? -PV = nRT
गैस के अणुओं की अन्तरआण्विक दूरी कम होती है अथवा अधिक ?
-अधिक
प्रमुख गैसीय नियम
गैसीय नियम सम्बन्ध नियतांक
ऽ बॉयल का नियम
ऽ चार्ल्स का नियम
ऽ गैस समीकरण
ऽ आदर्श गैस समीकरण
ऽ ऐवोगेड्रो का नियम
ऽ डाल्टन का आंशिक दाब का नियम V∝ 1/P
V∝ T
PV= RT
PV = nRT
V ∝ n
P=P1़ P2़ P3 T
P


P,T
T,V
‘‘निश्चित ताप पर किसी गैस के दिए हुए द्रव्यमान का दाब उसके आयतन के प्रतिलोमानुपाती होता है।‘‘ यह नियम किसने दिया ?
-बॉयल ने
‘‘दिए हुए ताप पर गैस की एक निश्चित मात्रा के लिए दाब/पनत्व का मान नियत रहता है।‘‘ यह निष्कर्ष किस नियम से निकलता है?
-बॉयल के नियम से
स्थिर ताप पर किसी गैस का आयतन कम करने पर उसके दाब पर क्या अन्तर पड़ता है ? -बढ़ जाता है
‘‘स्थिर दाब पर गैस का आयतन परम ताप के समानुपाती होता है।‘‘ यह किसका नियम है ? -चार्ल्स का नियम
स्थिर ताप पर किसी गैस का दाब तिगुना कर देने पर उसका आयतन कितना हो जाएगा ? -तिहाई
छज्च् पर 22 ग्राम बव, का आयतन क्या होगा? -22.4 ली
भिन्न-भिन्न नियत तापों पर गैसों के आयतन दाब आचरण को दर्शाने के लिए आरेखित चक्र रेखा क्या कहलाती है ? -आइसोथर्मल्स
आदर्श गैस की ऊर्जा किस पर निर्भर करती है ?-मोल की संख्या पर
किस ताप पर सभी गैसें शून्य आयतन प्राप्त करती हैं ? – -273°C
परम ताप का मान क्या होता है ? – -273°C
परम शून्य ताप (Absolute zero temperature) किसे कहते हैं ?
-सैद्धान्तिक रूप से न्यूनतम सम्भव तापमान
गैसों के विसरण का नियम किसने प्रतिपादित किया ? -ग्राह्य ने
‘‘निश्चित ताप और दाब पर विभिन्न गैसों के विसरण के आपेक्षिक वेग उनके घनत्व के वर्गमूल के विपरीत अनुपात में होते हैं।‘‘ यह नियम किसने दिया ? -ग्राह्य ने
गैसों की विसरण दरों और उनके घनत्वों में क्या सम्बन्ध है?

(जहाँ, r1,r2 गैसों की विसरण दर व d1,d2 उनके घनत्व हैं।)
वास्तविक गैस किन परिस्थितियों में आदर्श गैस के समान व्यवहार करती है ? -निम्न दाब व उच्च ताप
किसी कमरे के एक कोने में इत्र की खुली शीशी रख देने से उसकी खुशबू कमरे में सभी भाग में फैल जाती है। ऐसा किस कारण से होता है ? -विसरण
घनत्वों में अन्तर रहते हुए भी गैसों के पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल के विरुद्ध परस्पर घुल-मिल जाने की स्वाभाविक प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
-गैसों का विसरण
एक गैस का वाष्प घनत्व 14 है। उसका अणु भार क्या होगा ? -28
किसी गैस का अणुभार उसके वाष्प घनत्व का कितना होता है?-दोगुना
CO2, के विसरण की गति हवा की अपेक्षा कम होती है, क्योंकि यह हवा से -भारी होती है
गैसों के विसरण हेतु आवश्यक शर्त है कि उनके बीच रासायनिक प्रतिक्रिया -सम्भव न ह्ये
ऑक्सीजन और हाइड्रोजन गैस के विसरण की दर का अनुपात क्या है?
-1ः4
ताप एवं दबाव की समान अवस्थाओं में विभिन्न गैसों के समान आयतन में किसकी संख्या समान होती है ? -अणुओं की
गैसीय समीकरण PV = nRT में त् क्या सूचित करता है ?
-एक मोल गैस को