शॉर्टकट कैसे बनाएं | कम्यूटर के डेस्कटॉप पर शॉर्टकट या आइकन कैसे बनाये how to make shortcut in computer in hindi
how to make shortcut in computer in hindi शॉर्टकट कैसे बनाएं | कम्यूटर के डेस्कटॉप पर शॉर्टकट या आइकन कैसे बनाये ? windows 10 and 7 all ?
शॉर्टकट कैसे बनाएँ
यदि आप किसी प्रोग्राम के लिए शॉर्टकट बनाना चाहते हैं तो इसकी विधि इस प्रकार है
1. Window XP के डेस्कटॉप पर जाकर माउस का right बटन क्लिक करते हैं तो स्क्रीन पर कुछ विकल्प इस प्रकार दिखाई देते है।
2. अब स्क्रीन पर आनेवाले मेन्यू में New विकल्प पर क्लिक करें।
3. इस मेन्यू में Sortcut विकल्प पर क्लिक करें।
4. अब Command line विकल्प में उस प्रोग्राम का कार्यान्वयन फाइल के नाम को टाइप करें, जिस प्रोग्राम का आप sortcut बनाना चाहते हैं।
5. 5. Next विकल्प पर क्लिक करें।
6. 6. अब Finis विकल्प पर क्लिक करें।
इस तरह आपके प्रोग्राम या फाइल के लिए एक नया शॉर्टकट बन जाता है।
शॉर्टकट या आइकन का नाम बदलना
किसी शॉर्टकट या आइकन का नाम बदलने के लिए निम्न स्टेप लेते हैं
1.Window XP के डेस्कटॉप पर या किसी भी स्थान पर उस शॉर्टकट या आइकन को सिलेक्ट करें, जिसका नाम बदलना है।
2. अब उस आइकन पर माउस का right क्लिक दबाएँ।
3. स्क्रीन पर दिखाए गए मेन्यू में Rename विकल्प पर क्लिक करें।
4. इसके बाद आप जो नाम चाहें, वह टाइप कर सकते हैं।
इस तरह किसी शॉर्टकट या आइकन का नाम बदल सकते हैं।
पेन ड्राइव की फॉरमेटिंग
Window XP में यदि आप अपनी पेन ड्राइव को फॉरमेट करना चाहते हैं तो निम्न विधि है –
1. उस पेन ड्राइव को कंप्यूटर में लगाएँ, जिसे फॉरमेट करना चाहते हैं।
2. Window XP के डेस्कटॉप पर My Computer पर क्लिक करें।
3. अब जिस डिस्क ड्राइव को फॉरमेट करना चाहते हैं, उस पर माउस का right बटन क्लिक करें, परिणामस्वरुप एक मेन्यू सामने आ जाएगा
4. Format … विकल्प पर क्लिक करिए, निम्न एक डायलॉग बॉक्स आ जाए
5. Quick Format पर क्लिक करें, तत्पश्चात् अन्य विकल्पों को अपनी आवश्यकतानुसार चुनकर Start क्लिक करें।
विंडो को मिनिमाइज और मैक्सिमाइज कैसे करें?
window में खोले गए किसी भी सॉफ्टवेयर की विंडो को मिनिमाइज या मैक्सिमाइज करने के लिए ऊपरी दाएँ कोने पर दिखनेवाले मिनिमाइज मैक्सिमाइज बटनों में से किसी एक बटन को दबाते हैं। यदि विंडो मैक्सिमाइज है तो यह बटन रूप में दिखाई देता है। उसे माउस द्वारा क्लिक करने पर विंडो मिनिमाइज हो जाती है।
जब विंडो मिनिमाइज होती है तो यह बटन रूप में दिखाई देता है। इसे माउस द्वारा क्लिक करके विंडो को मैक्सिमाइज किया जा सकता है।
फाइल या फोल्डर ढूँढ़ना
यदि आप अपनी डिस्क में किसी फाइल या फोल्डर को ढूँढ़ना चाहते हैं
1. Window XP के डेस्कटॉप पर जाकर Start विकल्प पर क्लिक करें।
2. अब माउस पॉइंटर को Search विकल्प पर ले जाएँ।
3. Search विकल्प पर क्लिक करते ही निम्न स्क्रीन दिखाई देती है।
4. अब आप All Files and Folders विकल्प पर क्लिक करने के बाद उस फाइल या फोल्डर, जिसे ढूँढ़ना ह का नाम टाइप करके Type दबा दें।
इसी प्रकार आप Internet पर फाइलें ढूँढ़ने के लिए On the Internet या For People विकल्प चुन सकते है।
सिस्टम मैनेजमेंट
सिस्टम मैनेजमेंट में Control Panel के माध्यम से प्रिंटर, मॉडम जैसे उपकरणों को इंस्टॉल करना और हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल एवं अनइंस्टॉल करने जैसे अनेक कार्य किए जाते हैं। कोई भी सेटिंग बदलने के लिए पहले Control Panel पर जाने की आवश्यकता होती है। विधि इसप्रकार है।
1. Window XP के डेस्कटॉप पर जाकर Start बटन पर क्लिक करें।
2. Settings विकल्प पर पॉइंटर रखें।
3. अब Control Panel विकल्प पर क्लिक करेंगे तो Control Panel का डायलॉग बॉक्स खुलकर स्क्रीन पर दिखाई देता है
प्रिंटर की सेटिंग
यदि आपने अपने कंप्यूटर के साथ कोई नया प्रिंटर जोड़ा है और इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले उसे Window XP द्वारा सेट करना पड़ता है। इसी प्रकार, यदि आप कोई प्रिंटर अपने कंप्यूटर से हटाते हैं तो उसकी सेटिंग भी हटानी पड़ेगी। मान लीजिए, आपने अपने कंप्यूटर में नया प्रिंटर लगाया है और उसकी सेटिंग करना चाहते हैं तो ये स्टेप लें
1. Control Panel पर उपलब्ध च्तपदजमते विकल्प पर माउस द्वारा पॉइंटर ले जाकर Add Printer पर क्लिक करें। अब प्रिंटर की सेटिंग के लिए यह डायलॉग बॉक्स स्क्रीन पर आ जाएगा
2. अब अपने प्रिंटर के ड्राइवर के अनुसार विकल्पों को सेट करते जाएँ और अंत में Finis विकल्प पर क्लिक करें। इस तरह आपका प्रिंटर कंप्यूटर में Add हो जाएगा।
Modem का इंस्टॉलेशन करना
Modem के इंस्टॉलेशन के लिए एक विकल्प Control Panel पर उपलब्ध होता है। इसके लिए निम्न स्टेप लेने होंगे
1. यदिExternal Modem है तो कंप्यूटर के Serial Port से (माउस की तरह) मॉडम को कनेक्ट करके जोड़ लेते हैं और यदि Internal Modem है तो इसे कंप्यूटर की कैबिनेट में लगा देते हैं और PCI स्लॉट पर मॉडम कनेक्टर लगा देते हैं।
(ध्यान रखें कि उपर्युक्त कार्य कंप्यूटर ऑफ करके ही करें।)
2. कंप्यूटर On करके Window XP लोड होने की प्रतीक्षा करें। यदि Internal Modem लगाया गया है तो Window XP उसे स्वयं ही इंस्टॉल कर लेगा।
3. यदि External Modem प्रयोग किया गया है तो Control Panel पर जाएँ और Modem विकल्प पर क्लिक करें।
4. Add बटन पर क्लिक करें। अपने मॉडम के अनुसार Specification प्राप्त करने के बाद जब आप OK बटन पर क्लिक करेंगे तो मॉडम का इंस्टॉलेशन शुरू हो जाएगा।
MIDi~ Device कैसे इंस्टॉल करें?
यदि आप कंप्यूटर में ऐसा साउंड कार्ड लगा रहे हैं, जिसमें MIDi~ Port है तो उसकी सेटिंग भी Control Panel द्वारा करते हैं, जिसकी विधि इस प्रकार है
1. कंप्यूटर ऑफ करके मदरबोर्ड पर Sound Card लगाएँ और उसे पेच से कस दें। CD-ROM ड्राइव और स्पीकर से भी इसका कनेक्शन कर दें।
2. कंप्यूटर On करके Window XP को लोड करें और Control Panel पर जाएँ।
3. अब Sounds and Multimedia के Icon पर डबल क्लिक करें।
4. MIDi~ Port विकल्प पर क्लिक करें और सेटिंग बनाएँ। इस तरह आपका Sound Card MIDI डिवाइस के लिए सेट हो जाता है।
हिंदी माध्यम नोट्स
Class 6
Hindi social science science maths English
Class 7
Hindi social science science maths English
Class 8
Hindi social science science maths English
Class 9
Hindi social science science Maths English
Class 10
Hindi Social science science Maths English
Class 11
Hindi sociology physics physical education maths english economics geography History
chemistry business studies biology accountancy political science
Class 12
Hindi physics physical education maths english economics
chemistry business studies biology accountancy Political science History sociology
English medium Notes
Class 6
Hindi social science science maths English
Class 7
Hindi social science science maths English
Class 8
Hindi social science science maths English
Class 9
Hindi social science science Maths English
Class 10
Hindi Social science science Maths English
Class 11
Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics
chemistry business studies biology accountancy
Class 12
Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics