यूटिलिटी सॉफ्टवेयर क्या है | यूटिलिटी सॉफ्टवेयर की परिभाषा किसे कहते है , प्रकार उदाहरण what is utility software in hindi
what is utility software in hindi यूटिलिटी सॉफ्टवेयर क्या है | यूटिलिटी सॉफ्टवेयर की परिभाषा किसे कहते है , प्रकार उदाहरण बताइए |
यूटीलिटी सॉफ्टवेयर
यह एक छोटा साफ्टवेयर है जो ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य क्षमता में वृद्धि करता है। यह विशेष रूप से कम्प्यूटर हार्डवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम या अनुप्रयोग के प्रबंधन को एक साथ कार्य करने में सहायता करता है। यूटीलिटी सॉफ्टवेयर एक कार्य या कार्य का एक छोटा भाग पूरा करता है। इसकी सहायता से कम्प्यूटर का उपयोग करना और भी सरल हो जाता है।
1. डिस्क फार्मेटिंग: यह हार्डडिस्क या दूसरे भंडारण माध्यम को उपयोग करने के पहले ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुकूल बनाने में सहायता करता है।
2. डिस्क क्लिनर: यह उपयोगकर्ता को हार्ड डिस्क भर जाने पर अनावश्यक प्रोग्राम को हटाने का निर्णय लेने में मदद करता है तथा हटाकर मेमोरी की क्षमता में वृद्धि करता है।
3. बैकअप प्रोग्राम: यह सॉफ्टवेयर कम्प्यूटर में स्टोर सारे सूचनाओं को कॉपी करके इच्छित जगह पर रखता है जिससे मेमोरी में कोई क्षति होने पर सारे सूचनाओं को फिर से संग्रहित किया जा सकता है।
4. डिस्क कम्प्रेसन: ये सॉफ्टवेयर हार्ड डिस्क के सारे सूचनाओं को कॉम्प्रेस कर देता है ताकि और सूचनाओं को इनमें संग्रहित किया जा सके। स्टोरेज की थोड़ी सी जगह में बहुत सी फाइलों को स्टोर करने के लिए फाइल कम्प्रेसन का प्रयोग किया जाता है।
5. वायरस स्कैनर: ये कम्प्यूटर फाइल तथा फोल्डरों के वायरस को निष्क्रिय करने के लिए स्कैन करता है। इसे एन्टीवायरस भी कहते हैं।
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. ………….. एक प्रोग्राम है जिससे कंप्यूटर का उपयोग करना आसान हो जाता है।
(अ) ओपरेटिंग सिस्टम (ब) ऐप्लिकेशन (स) यूटिलिटी (द) नेटवर्क (इ) इनमें से कोई नहीं
2. प्रोग्राम में त्रुटि (म्ततवत) जिससे गलत या अनुपयुक्त परिणाम उत्पन्न होते हैं, उसे …………………कहते है।
(अ) बग (ब) बाइट (द) यूनिट प्रोब्लम (स) एट्रिब्यूट (इ) इनमें से कोई नहीं
3. कंप्यूटर का प्रत्येक कम्पोनेन्ट या तो ……..होता है
(अ) हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर
(ब) सॉफ्टवेयर या CPU/RAM
(स) ऐप्लिकेशन सॉप्टवेयर या सिस्टम सॉफ्टवेयर
(द) इनपुट डिवाइस या आउटपुट डिवाइस
(इ) इनमें से कोई नहीं
4. सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को……में बदलना है।
(अ) वेब साइट (ब) सूचना (स) प्रोग्राम (द) ऑब्जेक्ट (इ) इनमें से कोई नहीं
5. ……………………, सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढने की एक प्रक्रिया है।
(अ) कम्पाइलिंग (ब) टेस्टिंग (स) रनिंग (द) डीबगिंग (इ) इनमें से कोई नहीं
6. वर्चुअल मेमरी क्या होती है?
(अ) हार्ड डिस्क की मेमरी जिसे ब्च्न् एक्सटेंडेड त्।ड की तरह प्रयोग करता है
(ब) त्।ड में होती है
(स) तभी आवश्यक होती है यदि आपके कम्प्यूटर में कोई त्।ड न हो
(द) फ्लॉपी डिस्कों के लिए बैकअप डिवाइस
(इ) इनमें से कोई नहीं
7. कम्प्यूटर को………बताता है कि इसके कम्पीनेंट्स का प्रयोग कैसे किया जाए?
(अ) युटिलिटी (ब) नेटवर्क (स) ऑपरेटिंग सिस्टम (द) एप्लिकेशन प्रोग्राम
(इ) इनमें से कोई नहीं
8. यूजर, एप्लिकेशन सोफ्टवेयर, हार्डवेयर को कनेक्ट करते हुए, इंटरफेस के रूप में फंक्शन करते हुए किस प्रकार का सोफ्टवेयर कंप्यूटर प्रोसेसों को मैनेज करता है ?
(अ) सिस्टम सोफ्टवेयर (ब) यूटिलिटी प्रोग्राम (स) ट्रान्सलेटर (द) आपरेटिंग सिस्टम (इ) इनमें से कोई नहीं
9. ज्ञात सोफ्टवेयर बग के लिए रिपेअर जो सामान्यतः इंटरनेट पर बिना चार्ज उपलब्ध होता है उसे …………… कहते है।
(अ) वर्शन (ब) पैच (स) ट्यूटोरियल (द) FAQ (इ) इनमें से कोई नहीं
10. बैकअप क्या होता है?
(अ) अपने नेटवर्क को अधिक कंपोनेन्ट जोड़ना ।
(ब) मूल स्रोत से किसी भिन्न डेस्टिनेशन पर कॉपी कर के डाटा का संरक्षण करना
(स) नये डाटा से पुराना डाटा फिल्टर करना
(द) टेप पर डाटा को एक्सेस करना
(इ) इनमें से कोई नहीं
11. कौन-सा प्रोग्राम कम्प्यूटर के विभिन्न भागों का नियंत्रण करता है और प्रयोक्ता को कम्प्यूटर के साथ इंटरऐक्ट करने देता है ?
(अ) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (ब) ओपरेटिंग सिस्टम (स) वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
(द) डाटाबेस प्रोग्राम (इ) इनमें से कोई नहीं
12. प्रोग्रामों का समूह जो आपकी कंप्यूटर सिस्टम के चलने को कंट्रोल करता है और सूचना प्रोसेस करता है उसे……कहते हैं।
(अ) ओपरेटिंग सिस्टम (ब) कंप्यूटर (स) ऑफिस (द) कंपाइलर (इ) इंटरप्रीटर
13. अनुदेशों का सेट जो कंप्यूटर को क्या करना है यह बताता है, उसे…….कहते हैं।
(अ) मेटर (ब) इन्स्ट्रक्टर (स) कंपाइलर (द) प्रोग्राम (इ) डिबग्गर
14. ओपरेटिंग सिस्टम द्वारा सीधे हैंडल नहीं किए जाने वाले अधिकांश कार्य निम्नलिखित में से कौन-सा हैंडल कर सकता है?
(अ) वर्टिकल-मार्केट ऐप्लिकेशन्स (ब) यूटिलिटीज (स) एल्गोरियम्स
(द) इंटेग्रेटेड सॉपटवेयर (इ) कंपाइलर्स
15. कम्प्यूटर की भौतिक बनावट (छू कर महसूस करने योग्य भाग) कहलाती है
(अ) हार्डवेयर (ब) सॉफ्टवेयर (स) की-बोर्ड (द) मेमोरी (इ) इनमें से कोई नहीं
16. डाटा का सुनियोजित रिकार्ड रखने के लिए सामान्यतया इनमें से किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है?
(अ) डाटाबेस सॉफ्टवेयर (ब) वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर (स) ऑपरेटिंग सिस्टम
(द) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (इ) इनमें से कोई नहीं
17. मूल स्रोत से किसी भिन्न डेस्टिनेशन पर कॉपी कर के डाटा का संरक्षण करना क्या कहलाता है ?
(अ) मेश (ब) बूट (स) बैकअप (द) इन्स्टॉलेशन (इ) इनमें से कोई नहीं
18. एम०एस०डॉस आधारित पर्सनल कम्प्यूटरों पर निम्न में से कौन-सा पैकेज डाटाबेस के रूप् में अधिक पाया गया है?
(अ) डोबेस-3 (ब) कोरल (स) वर्ड-स्टार त (द) आटोकैड (इ) इनमें से कोई नहीं
19. DOS का पूरा नाम क्या है?
(अ) डिस्क ऑफ सिस्टम (ब) डिस्क आपरेटिंग सिस्टम (स) डिवाइस आपरेटिंग सिस्टम
(द) डोर आपरेटिंग सिस्टम (इ) इनमें से कोई नहीं
20. कम्प्यूटर पर काम करने के लिए मुख्यतः किसकी जरूरत पड़ती है?
(अ) हार्डवेयर (ब) साप्टवेयर (स) स्कैनर (द) 1 तथा 2 दोनों (इ) इनमें से कोई नहीं
21. एम० एस० डॉस है-
(अ) सिस्टम सॉफ्टवेयर (ब) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (स) यूनिक सॉफ्टवेयर (द) न्यू सॉफ्टवेयर
(इ) इनमें से कोई नहीं
22. पीसी डॉस का कौन-सा संस्करण सर्वाधिक लोकप्रिय है?
(अ)6 (ब)7 (स) 8 (द)9 (इ) इनमें से कोई नहीं
23. यूनिक्स का विकास कब हुआ?
(अ) 1950 (ब) 1955 (द) 1969 (स) 1960 (इ) इनमें से कोई नहीं
24. यूनिक्स की मुख्य भाषा है-
(अ) कोबोल (ब) बेसिक (द) जावा (स) एसेंबली (इ) इनमें से कोई नहीं
25. किसी फर्म के सभी टांजेक्शनों की एक ही बार में ग्रुपिंग और प्रोसैसिंग करने को क्या कहते है?
(अ) डाटाबेस प्रबंध प्रणाली (ब) बैच प्रोसैसिंग (स) रीअल टाइम सिस्टम (द) ऑन लाइन सिस्टम
इ) इनमें से कोई नहीं
26. कम्प्यूटर में काम करने के के लिए किसी साॅफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है?
(अ) सिस्टम (ब) एप्लीकेशन (स) प्रोग्राम (द) पैकेज (इ) इनमें से कोई नहीं
27. कौन-सा सॉफ्टवेयर कम्प्यूटर के हार्डवेयर को नियंत्रित करता है?
(अ) एप्लीकेशन (ब) सिस्टम (स) प्रोग्राम (द) मेमोरी (इ) इनमें से कोई नहीं
28. कम्पाइलर कम्प्यूटर की किस प्रकार की भाषा है?
(अ) उच्चस्तरीय भाषा (ब) निम्नस्तरीय भाषा (स) पास्कल भाषा (द) कोबोल भाषा
(इ) इनमें से कोई नहीं
29. उच्चस्तरीय भाषा में लिखे गये प्रोग्राम को कम्प्यूटर अपनी समझ के लिए निम्नस्तरीय भाषा में किसकी मदद से बदलता है ?
(अ) कम्पाइलर (ब) इंटरप्रेटर (स) दोनों (द) हार्डवेयर
(इ) इनमें से कोई नहीं
30. कम्प्यूटर में सिस्टम सॉफ्टवेयर का सबसे महत्वपूर्ण भाग कौन-सा होता है?
(अ) कम्पाइलर (ब) इंटरप्रेटर (स) ऑपरेटिंग सिस्टम (द) पैकेज
(इ) इनमें से कोई नहीं
31. कम्प्यूटर में उपयोग के लिए बाजार में बिकने वाले प्रोग्राम को क्या कहते हैं ?
(अ) सॉफ्टवेयर प्रोग्राम (ब) सॉफ्टवेयर पैकेज (स) सॉफ्टवेयर सिस्टम (द) सॉफ्टवेयर भाषा
(इ) इनमें से कोई नहीं
32. टर्नकी सिस्टम क्या है?
(अ) हार्डवेयर तथा साफ्टवेयर की पूर्णता है। (ब) साफ्टवेयर की पूर्णता (स) भाषा की पूर्णता
(द) हार्डवेयर की पूर्णता (इ) इनमें से कोई नहीं
33. यूनिक्स के निर्माता हैं
(अ) रॉड फेन्सन (ब) केन थामसन (स) रमावर्त कैथरीन (द) जानसन
(इ) जानसन एवं केन थामसन।
34. यूनिक्स की विशेषताएँ क्या हैं ?
(अ) एक साथ अनेक काम (ब) एक साथ अनेक लोग काम कर सकते हैं (स) काफी सुरक्षित है
(द) करनल डाटा का प्रबंध करता है (इ) उपर्युक्त सभी
35. संकेतों का संग्रह, जो कि कम्प्यूटर को बताता है कि किसी विशेष काम को कैसे किया जायेगा, क्या कहलाता है?
(अ) आंकड़ा संगणना (ब) प्रोग्राम (स) फाइल (द) सूचना (इ) इनमें से कोई नहीं
36. निम्न में से कौन उपभोक्ता एवं हॉर्डवेयर के बीच एक मध्यस्थ (एजेंट) की तरह काम करता है?
(अ) कम्पाइलर (ब) ओ० एस० (स) ट्रांसलेटर (द) उपर्युक्त सभी (इ) इनमें से कोई नहीं
37. कम्प्यूटर की असेम्बली भाषा में लिखे गये प्रोग्राम को मशीन भाषा में बदलने का काम कौन करता है?
(अ) असेम्बलर (ब) कम्पाइलर (स) इंटरप्रिंटर (द) प्रोसेसर (इ) इनमें से कोई नहीं
38. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध बनाने की तकनीक या सुविधा को क्या कहा जाता है।
(अ) इंटरनेट (ब) इंटरफेस (स) इंटरकॉम (द) ईप्रोम (इ) इनमें से कोई नहीं
39. किसी प्रोग्राम की मशीनी भाषा में किया गया अनुवाद क्या कहलाता है ?
(अ) एनालॉग प्रोग्राम (ब) ऑब्जेक्ट प्रोग्राम (स) पर्सनल प्रोग्राम (द) ऑफिसियल प्रोग्राम
(इ) इनमें से कोई नहीं
40. प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे गये मूल प्रोग्राम को क्या कहा जाता है?
(अ) यूथ प्रोग्राम (ब) स्रोत-प्रोग्राम (स) फर्म प्रोग्राम (द) लूप प्रोग्राम
(इ) इनमें से कोई नहीं
41. कैड शब्द का सम्बन्ध कम्प्यूटर में किससे है ?
(अ) एकाउन्ट (ब) डिजाइन से (स) मीडिया (द) साइन्स से
(इ) आर्टस से
42. किस ऑपरेटिंग सिस्टम में उपयोगकर्ता एक साथ कई कम्प्यूटर ऑपरेट कर सकते हैं?
(अ) विंडोज (ब) एम.एस.डॉस (स) टाइम शेयरिंग (द) उपर्युक्त सभी
(इ) इनमें से कोई नहीं
43. कम्प्यूटर का सॉफ्टवेयर पेज मेकर किस ऑपरेटिंग सिस्टम से संबंध रखता है?
(अ) एम० एस० डॉस (ब) यूनिक्स (स) विन्डोज (द) उपर्युक्त सभी
(इ) इनमें से कोई नहीं
44. डाटाबेस में बैंक अप्स का क्या उपयोग होता है?
(अ) सिस्टम की कार्यप्रणाली को चेक करने में (ब) सुरक्षा के लिए
(स) ट्रांजेक्शन का रिकार्ड प्रदान करने हेतु (द) खोये हुए डाटा को वापस करने हेतु
(इ) इनमें से कोई नहीं
45. क्व्ै का उपयोग क्या है?
(अ) “इनपुट‘‘ तथा ‘आउटपुट‘ कार्यों को नियंत्रित करना (ब) यूजर तथा कम्प्यूटर के बीच संबंध स्थापित करना
(स) 1 तथा 2 दोनों (द) इंटरनेट में सहायता करना
(इ) इनमें से कोई नहीं
46. एक सॉफ्टवेयर, जो एच० एल० एल० प्रोग्राम को मशीनी भाषा में परिवर्तित करता है, उसे कहते हैं-
(अ) कम्पाइलर (ब) एसेम्बल (स) लोडर लगाया (द) इंटर प्रेटर (इ) इनमें से कोई नहीं
47. कम्प्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम, नियम तथा कम्प्यूटर क्रियाओं से संबंधित अन्य लिखित (या चिप में दर्ज) सामग्री को कहा जाता है-
(अ) सॉफ्टवेयर (ब) हार्डवेयर (स) नेटवर्क (द) फर्मवेयर (इ) इनमें से कोई नहीं
48. ओरेकल है-
(अ) एक प्रचालन तंत्र (ब) शब्द संसाधक सॉफ्टवेयर (स) डाटाबेस सॉफ्टवेयर
(द) उपर्युक्त तीनों (इ) इनमें से कोई नहीं
49. कौन-सा सॉफ्टवेयर शब्द संसाधन में प्रयोग किया जाता है ?
(अ) पेजमेकर (ब) वर्ड स्टार (स) नेटवर्किंग (द) उपर्युक्त तीनों (इ) इनमें से कोई नहीं
50. Tally सॉफ्टवेयर का प्रयोग किस काम के लिए किया जाता है ?
(अ) क्ज्च् (ब) संचार (स) नेटवर्किंग (द) एकाउंटिंग (इ) इनमें से कोई नहीं
51. असेम्बलर का कार्य है
(अ) बेसिक भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
(ब) उच्चस्तरीय भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
(स) असेम्बली भाषा की यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
(द) असेम्बली भाषा को उच्च स्तरीय भाषा में परिवर्तित करना
52. C.A.D. का तात्पर्य है
(अ) कम्प्यूटर एल्गोरिथम फॉर डिजाइन
(ब) कम्प्यूटर एडेड डिजाइन
(स) कम्प्यूटर एप्लीकेशन इन डिजाइन
(द) उपर्युक्त तीनों
(इ) इनमें से कोई नहीं
53. यूजर यह कैसे निर्धारित कर सकता है कि कम्प्यूटर पर कौन-सा प्रोग्राम उपलब्ध है?
(अ) हार्ड डिस्क की प्रोपर्टिज चेक करके
(ब) बूटिंग प्रोसेस के दौरान इनस्टाल्ड प्रोग्राम देखकर
(स) इनस्टाल्ड प्रोग्राम की लिस्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम चेक कर लो ।
(द) डिस्क पर सेव की गई विद्यमान फाइलें चेक करके
(इ) इनमें से कोई नहीं
54. रीज्यूम बनाने के लिए किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है ?
(अ) एम.एस. वर्ड (ब) पेजमेकर (स) 1 और 2 दोनों (द) जावा (इ) इनमें से कोई नहीं
55. हार्डवेयर में शामिल है-
(अं) डाटा इनपुट करने के लिए प्रयुक्त सभी साधन
(ब) डाटा इनपुट और आउटपुट करने लिए प्रयुक्त कम्प्यूटर और उससे जुड़े सभी साधन
(स) इन्ट्रक्सन के सेट (द) सेंटल प्रोसेसिंग यनिट (इ) इनमें से कोई नहीं
56. कम्प्यूटर प्रोग्रामों को लिखने वाले और उनका परीक्षण करने वाले व्यक्तियों को क्या कहते हैं।
(अ) प्रोग्रामर (ब) कम्प्यूटर विज्ञानी (स) सॉफ्टवेयर इंजीनियर (द) प्रोजेक्ट डेवलपर
(इ) इनमें से कोई नहीं
57. MS&Word ……… का उदाहरण है।
(अ) ऑपरेटिंग सिस्टम (ब) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (स) प्रोसेसिंग डिवाइस (द) इनपुट डिवाइस
(इ) इनमें से कोई नहीं
58. कम्प्यूटर के कम्पोनेंट ठीक से ऑपरेट हो रहे हैं और कनेक्टेड हैं यह सुनिश्चित करने के लिए कौन-सा प्रोसेस चेक करता है?
(अ) बूटिंग (ब) प्रौसेसिंग (स) सेविंग (द) एडिटिंग (इ) इनमें से कोई नहीं
59. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(अ) वर्चुअल मैमरी हार्ड ड्राइव पर स्पेस है जहाँ आपरेटिंग सिस्टम मैमरी-बाउंड होने पर डाटा स्टोर करना आरम्भ करती है
(ब) रैम से डाटा एक्सेस करना वर्चुअल मैमरी से डाटा एक्सेस करने से धीमा होता है
(स) वर्चुअल मैमरी से डाटा प्रयुक्त करते समय, ओपरेटिंग सिस्टम रैम फाइल नामक फाइल बिल्ड करती है
(द) यदि कोई कंप्यूटर मैमरी-बाउंड है तो अधिक रैम जोड़ने से समस्या हल नहीं होगी
(इ) इनमें से कोई नहीं
60. जब आप कम्प्यूटर ऑन करते हैं तब बूट रूटिन यह टेस्ट करता है,
(अ) RAM VsLV (ब) डिस्क ड्राइव टेस्ट (स) मेमोरी टेस्ट (द) पॉवर ऑन सेल्फ टेस्ट
(इ) इनमें से कोई नहीं
61. कम्प्यूटर को बनानेवाले फिजीकल कम्पोनेन्टस को………….. कहते हैं।
(अ) ऑपरेटिंग सिस्टम (ब) हार्डवेयर (स) सॉफ्टवेयर (द) ब्राउजर
(इ) इनमें से कोई नहीं
62. मल्टीपल प्रोसेसर द्वारा दो या अधिक प्रोग्रामों का साथ-साथ प्रोसेसिंग निम्नलिखित हैं-
(अ) मल्टी प्रोग्रामिंग (ब) मल्टीटास्किंग (स) टाइम शेयरिंग (द) मल्टी प्रोसेसिंग
(इ) इनमें से कोई नहीं
63. किसी प्रोग्राम के मानव द्वारा पठनीय वर्शन को…….कहते हैं।
(अ) सोर्स कोड (ब) प्रोग्राम कोड (स) ह्यूमन कोड (द) सिस्टम कोड
(इ) इनमें से कोई नहीं
64. ……एक बार में एक स्टेटमेंट को कन्वर्ट और एक्जीक्यूट करता है।
(अ) कम्पाइलर (ब) इंटरप्रेटर (स) कनवर्टर (द) इन्स्ट्रक्शन्स
(इ) इनमें से कोई नहीं
65. शब्द……किसी उपकरण को यह डेजिग्नेट करता है कि जिसे कंप्यूटर से उसकी फंक्शनैलिटी बढ़ाने के लिए जोड़ा जा सकता है।
(अ) डिजिटल डिवाइस (ब) सिस्टम ऐड-ऑन (स) डिस्क पैक (द) पैरिफेरल डिवाइस
(इ) इनमें से कोई नहीं
66. यदि कंप्यूटर में प्रिंटर या स्कैनर जैसी नई डिवाइस अटैच की जाती है तो डिवाइस का प्रयोग किए जाने से पहले इसका ………………..इंस्टाल किया जाना चाहिए।
(अ) बफर (ब) ड्राइवर (द) सर्वर (स) पेजर (इ) इनमें से कोई नहीं
67. कम्पाइलिंग से……………….क्रिएट होता/होती है।
(अ) पोग्राम स्पेसिफिकेशन (ब) एल्गोरिद्म (स) एक्जीक्यूटेबल प्रोग्राम (द) सब रूटीन
(इ) इनमें से कोई नहीं
68. कंप्यूटर इन्स्ट्रक्शन लिखने के प्रोसैस को ……………….. कहते है।
(अ) एसेम्बलिंग (ब) कम्पाइलिंगा (स) एक्जीक्यूटिंग (द) कोडिंग (इ) इनमें से कोई नहीं
69. सामान्य शब्द ‘पेरिफरल इक्विपमेंट‘ का प्रयोग किसलिए किया जाता है?
(अ) कम्प्यूटर सिस्टम के साथ अटैच की गई कोई भी डिवाइस
(ब) बड़े पैमाने के कंप्यूटर सिस्टम
(स) प्रोग्राम कलेक्शन
(द) कार्यालय के दूसरे उपकरण जो डेस्कटॉप कंप्यूटर से न जुड़े हो
(इ) इनमें से कोई नहीं
70. हार्डवेयर में क्या शामिल है?
(अ) कंप्यूटर में डाटा इनपुट करने के लिए प्रयुक्त सभी डिवाइसें
(ब) अनुदेशों का समूह जिन्हें कंप्यूटर रन करता है या एक्जीक्यूट करता है
(स) कंप्यूटर और इससे जुड़ी वे सभी डिवाइसें जो डाटा के इनपुट और आउटपुट के लिए प्रयुक्त होती है
(द) सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट, मेमरी व स्टोरेज सहित इनफारमेशन को प्रोसैस करने में लगी सभी डिवाइसें
(इ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
1. (स) 2. (अ) 3. (अ) 4. (ब) 5. (द) 6. (अ) 7. (अ) 8. (द) 9. (ब) 10. (ब)
11. (ब) 12. (अ) 13. (द) 14. (ब) 15. (अ) 16. (अ) 17. (स) 18. (अ) 19. (ब) 20. (द)
21. (अ) 22. (ब) 23. (द) 24. (स) 25. (स) 26. (ब) 27. (ब) 28. (ब) 29. (स) 30. (स)
31. (ब) 32. (अ) 33. (ब) 34. (इ) 35 (ब) 36. (अ) 37. (अ) 38. (ब) 39. (ब) 40. (ब)
41. (ब) 42. (स) 43. (स) 44. (द) 45. (स) 46. (अ) 47. (अ) 48. (स) 49 (द) 50. (द)
51. (स) 52. (ब) 53. (ब) 54. (स) 55. (स) 56. (अ) 57. (ब) 58. (अ) 59. (अ) 60. (द)
61. (ब) 62. (द) 63. (ब) 64. (ब) 65. (द) 66. (ब) 67. (स) 68. (द) 69. (अ) 70. (स)
हिंदी माध्यम नोट्स
Class 6
Hindi social science science maths English
Class 7
Hindi social science science maths English
Class 8
Hindi social science science maths English
Class 9
Hindi social science science Maths English
Class 10
Hindi Social science science Maths English
Class 11
Hindi sociology physics physical education maths english economics geography History
chemistry business studies biology accountancy political science
Class 12
Hindi physics physical education maths english economics
chemistry business studies biology accountancy Political science History sociology
English medium Notes
Class 6
Hindi social science science maths English
Class 7
Hindi social science science maths English
Class 8
Hindi social science science maths English
Class 9
Hindi social science science Maths English
Class 10
Hindi Social science science Maths English
Class 11
Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics
chemistry business studies biology accountancy
Class 12
Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics