बोगेनविलिया पौधों में असंगत द्वितीयक वृद्धि bougainvillea anomalous secondary growth in hindi
bougainvillea anomalous secondary growth in hindi बोगेनविलिया पौधों में असंगत द्वितीयक वृद्धि क्या है ? बोगनविलिया अर्थ फ्लावर इन हिंदी |
उत्तरोतर कैम्बियम का निर्माण (formation of successive cambium) : अनेक द्विबीजपत्री पौधों के तनों में (लगभग द्विबीजपत्री के 28 कुलों में) उत्तरोतर द्वितीयक कैम्बियम वलयों के द्वारा भी तने में असंगत द्वितीयक वृद्धि होती है। अधिकांश उदाहरणों में द्वितीयक वृद्धि के समय अन्त:पूलीय और अंतर पूलीय एधा के द्वारा पहले संवहन कैम्बियम की एक वलय बन जाती है। यह कैम्बियम वलय कुछ समय तक सामान्य द्वितीयक वृद्धि का कार्य करती है अर्थात बाहर की तरफ द्वितीयक फ्लोयम और अन्दर की तरफ द्वितीयक जाइलम का निर्माण करती है। यह संवहन ऊतक भी कैम्बियम वलय के द्वारा सभी तरफ निर्मित नहीं होते अपितु कुछ स्थानों पर संवहन बंडल बनते है और संवहन बंडलों के मध्य में सामान्य संयोजी ऊतकों का निर्माण होता है। कुछ समय बाद यह कैम्बियम वलय अपना कार्य करना बंद कर देती है अर्थात निष्क्रिय हो जाती है। तत्पश्चात जैसे ही द्वितीयक वृद्धि और आगे बढती है तो परिरंभ में उपस्थित मृदुतकी कोशिकाएं विभाज्योतकी हो जाती है और दूसरी केम्बियम वलय बनाती है। कभी कभी नयी अतिरिक्त कैम्बियम वलय का निर्माण वल्कुट कोशिकाओं के द्वारा भी होता है। इस प्रकार यहाँ एक के बाद एक अनेक उत्तरोतर कैम्बियम वलयों का निर्माण होता है जिनकी गतिविधि से द्वितीयक संवहन ऊतक बनते है।
अनेक द्विबीजपत्री पौधों जैसे – ऐमेरेन्थस , बोरहाविया , बोगेनविलिया , चीनोपोडियम और मिराबिलिस आदि के तनों में प्राथमिक असंगत संरचना के रूप में मज्जा संवहन बंडल तो पाए जाते है इसके अतिरिक्त उत्तरोतर कैम्बियम वलयों के निर्माण द्वारा “असंगत द्वितीयक वृद्धि” भी देखने को मिलती है। इन उदाहरणों में संवहन कैम्बियम रिंग बनती भी है तो यह बहुत थोड़े समय के लिए ही सक्रीय रहती है। कुछ समय पश्चात् यह निष्क्रिय हो जाती है , जिसकी वजह से बाहर की तरफ दूसरी कैम्बियम वलय की उत्पत्ति होती है। दूसरी वलय का विकास तने के वल्कुट अथवा परिरंभ क्षेत्र से होता है। संवहन क्षेत्र अथवा रम्भ के बाहर बनी हुई कैम्बियम रिंग को बाह्यरम्भीय कैम्बियम कहते है। और इस केम्बियम की स्थिति एक प्रकार से असामान्य मानी जा सकती है।
परिरंभ अथवा वल्कुट में निर्मित यह अतिरिक्त कैम्बियम वलय भी केवल एक वर्ष के लिए ही सक्रीय रहती है इसके बाद यह भी अपना कार्य करना बंद कर देती है। अत: आने वाले साल में द्वितीयक वृद्धि के लिए फिर से एक नयी अतिरिक्त कैम्बियम वलय पहली रिंग के बाहर वल्कुट अथवा परिरंभ से निर्मित होती है। इस प्रकार प्रतिवर्ष क्रमिक रूप से वल्कुट से उत्तरोतर कैम्बियम वलयों का निर्माण होता है।
उपर्युक्त तथ्यों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि वल्कुट अथवा परिरंभ में कैम्बियम रिंग का बनना इसकी असामान्य स्थिति को दर्शाता है जबकि इस अतिरिक्त केम्बियम वलय का केवल थोड़े समय के लिए सक्रीय रहना इसकी असामान्य कार्यशैली को परिलक्षित करता है।
उत्तरोतर अतिरिक्त कैम्बियम वलयों के निर्माण द्वारा होने वाली असंगत द्वितीयक वृद्धि के कुछ प्रमुख उदाहरण निम्नलिखित प्रकार से है –
(i) बोरहेविया (boerhaavia) में प्रारंभिक द्वितीयक वृद्धि के समय सबसे पहले संवहन कैम्बियम की एक सम्पूर्ण वलय बनती है। इसका अन्त:पूलीय भाग अर्थात एधा का वह हिस्सा जो संवहन पूलों के मध्य पाया जाता है वह तो बाहर की तरफ द्वितीयक फ्लोयम और भीतर की तरफ द्वितीयक जाइलम का निर्माण करता है लेकिन इस एधा का अन्तरपूलीय भाग अर्थात वह हिस्सा जो संवहन बंडलों के मध्य कैम्बियम पट्टिका के रूप में अवस्थित होता है वह द्वितीयक संवहन ऊतक नहीं बनाता अपितु बाहर की ओर सामान्य द्वितीयक मृदुतक कोशिकाओं का निर्माण करता है और भीतर की ओर लिग्नीकृत अथवा दृढोतकी संयोजी ऊतक बनाता है। इस प्रकार संवहन कैम्बियम वलय के द्वारा द्वितीयक संवहन ऊतकों जाइलम और फ्लोएम और संयोजी – ऊतकों का एक विषम रूपी घेरा बन जाता है।
सामान्य प्रक्रिया के अनुसार संवहन कैम्बियम की सक्रियता कुछ समय के बाद समाप्त हो जाती है , अत: आगे द्वितीयक वृद्धि के लिए इस कैम्बियम वलय के बाहर की तरफ परिरंभ से एक नयी अतिरिक्त वलय विकसित होती है और पहले वाली कैम्बियम वलय के समान ही यह भी एकांतर क्रम में संवहन ऊतक और संयोजी ऊतकों का निर्माण करती है। इसके निष्क्रिय होने के बाद प्रतिवर्ष एक नयी अतिरिक्त केम्बियम वलय बनती है। इस प्रकार बोरहेविया के परिपक्व तने की आंतरिक संरचना में लगभग 5 से 7 एधा वलय पायी जाती है और संवहनी पूलों के सकेन्द्री वलय योजी ऊत्तक में धंसे हुए दिखाई देते है।
उपर्युक्त विवरण के आधार पर कहा जा सकता है कि बोरहेविया के तने में –
(1) मज्जा में दो संवहन बंडलों की उपस्थिति।
(2) द्वितीयक वृद्धि के अन्तर्गत अतिरिक्त कैम्बियम की उत्तरोतर वलयों का निर्माण , यह दोनों ही रोचक और विशेष महत्व के लक्षण है। यहाँ केम्बियम की स्थिति और सक्रियता दोनों में ही असामान्यता पायी जाती है।
(ii) बोगेनविलिया (bougainvillea) : तने की प्राथमिक आंतरिक संरचना में भी मज्जा संवहन बंडलों के रूप में विसंगति पायी जाती है। यह मज्जा संवहन बंडल प्राथमिक बंडल होते है जो कि संयुक्त , सम्पाशर्वीय , खुले हुए और अन्त:आदिदारुक और बिखरी हुई अवस्था में पाए जाते है। वनस्पतिशास्त्रियो के अनुसार वस्तुतः यह मज्जा बंडल पर्व अनुपथ होते है।
द्वितीयक वृद्धि के दौरान सामान्य संवहनी कैम्बियम वलय का निर्माण होता है और इस कैम्बियम की अन्तरपूलीय एधा द्वारा केवल मृदुतक बनता है और अन्त:पूलीय कैम्बियम कैम्बियम द्वारा ही द्वितीयक संवहन ऊतकों का निर्माण होता है।
कुछ समय बाद संवहन कैम्बियम वलय निष्क्रिय हो जाती है और अब परिरंभ से बाह्य रंभीय रूप में अतिरिक्त कैम्बियम वलय का निर्माण होता है। यह केम्बियम अन्दर की तरफ एकान्तरित रूप से कुछ स्थानों पर द्वितीयक जाइलम और योजी ऊतक एकांतर क्रम में बनाती है और बाहर की तरफ द्वितीयक फ्लोयम और इनके एकांतर क्रम में द्वितीयक मृदुतक के समूह बनाती है।
प्रथम अतिरिक्त कैम्बियम वलय कुछ समय के बाद निष्क्रिय हो जाती है अत: आगामी द्वितीयक वृद्धि के लिए इससे बाहर वल्कुट में दूसरी कैम्बियम रिंग बनती है जो पहले की वलय के समान भीतर की तरफ द्वितीयक जाइलम और संयोजी ऊतक एकान्तरित क्रम में बनाती है। केम्बियम की दूसरी वलय के बन जाने पर पहली रिंग के द्वारा बाहर की तरफ निर्मित द्वितीयक फ्लोएम दूसरी वलय के (जो कि इससे ठीक ऊपर की तरफ व्यवस्थित है) भीतर बनने वाले द्वितीयक जाइलम और संयोजी ऊतकों से घिर जाती है। अत:ल यह संरचना अन्तर्विष्ट फ्लोयम के समान दिखाई पड़ती है। कुछ वनस्पतिशास्त्रियों ने इसे अन्तर्विष्ठ फ्लोयम का नाम भी दिया है परन्तु यह सही नहीं है क्योंकि द्वितीयक फ्लोयम का निर्माण प्रथम कैम्बियम वलय से और इसे घेरने वाले द्वितीयक जाइलम और संयोजी ऊतकों का निर्माण इसके ऊपर स्थित दुसरे कैम्बियम वलय से होता अर्थात दोनों की उत्पत्ति अलग अलग केम्बियम वलय से होती है।
इस प्रकार बोगेनविलिया में निम्नलिखित असंगत संरचनाएँ उपस्थित होती है –
(1) तने के केन्द्रीय भाग अर्थात मज्जा में संयुक्त समपाशर्वीय , वर्धी और अंत:आदिदारुक मज्जा संवहन बण्डल बिखरी हुई अवस्था में पाए जाते है। यह प्राथमिक असंगत संरचना है।
(2) द्वितीयक वृद्धि में उत्तरोतर केम्बियम वलयों का निर्माण होता है। इसमें केम्बियम की स्थिति और सक्रियता दोनों ही असामान्य होती है।
(3) कैम्बियम वलय अन्दर की तरफ एकांतर क्रम में द्वितीयक जाइलम के साथ लिग्नीकृत संयोजी ऊतक बनाती है।
(4) बाहर की तरफ कैम्बियम वलय द्वितीयक फ्लोएम के साथ एकांतर क्रम में मृदुतकी संयोजी ऊतक बनाती है।
(5) दो केम्बियम वलयों के मध्य स्थित द्वितीयक फ्लोएम अंतर्निष्ठ फ्लोयम के रूप में प्रतीत होता है। जबकि वास्तव में यह पूर्ववर्ती कैम्बियम वलय द्वारा निर्मित द्वितीयक फ्लोयम है।
4. एकबीजपत्री तनों में असंगत द्वितीयक वृद्धि (abnormal secondary growth in monocot stem)
प्रश्न और उत्तर
हिंदी माध्यम नोट्स
Class 6
Hindi social science science maths English
Class 7
Hindi social science science maths English
Class 8
Hindi social science science maths English
Class 9
Hindi social science science Maths English
Class 10
Hindi Social science science Maths English
Class 11
Hindi sociology physics physical education maths english economics geography History
chemistry business studies biology accountancy political science
Class 12
Hindi physics physical education maths english economics
chemistry business studies biology accountancy Political science History sociology
English medium Notes
Class 6
Hindi social science science maths English
Class 7
Hindi social science science maths English
Class 8
Hindi social science science maths English
Class 9
Hindi social science science Maths English
Class 10
Hindi Social science science Maths English
Class 11
Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics
chemistry business studies biology accountancy
Class 12
Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics