WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

अभिक्रिया की कोटि क्या है परिभाषा order of reaction in hindi

order of reaction in hindi definition अभिक्रिया की कोटि की परिभाषा क्या है ?

अभिक्रिया की कोटि (order of reaction )

माना एक अभिक्रिया निम्न है।

N1A  + N2B   =  उत्पाद

अभिक्रिया वेग ∝ [A]n1 [B]n2

अभिक्रिया वेग = k[A]n1 [B]n2

अतः

अभिक्रिया की कोटि (n) = n1+n2

अभिक्रिया की कोटि प्रयोग द्वारा निर्धारित वेग समीकरण में सांद्रता पदों के घातो के योग के बराबर होती है।

अभिक्रिया की कोटि(n) (order of reaction )

क्रियाकारक के उन अणुओं की संख्या जिनकी सान्द्रता में अभिक्रिया के दौरान परिवर्तन होता है उसे अभिक्रिया की कोटि कहते है।

नोट : अभिक्रिया की कोटि 0 , पूर्णांक , भिन्न में हो सकती है।

प्रश्न 1 : निम्न के लिए अभिक्रिया की कोटि बताइये।

अ )                वेग = K[A]1/2 [B]3/2

अभिक्रिया की कोटि = 1/2  + 3/2  = 2

ब)          वेग = K[A]3/2 [B]-1

अभिक्रिया की कोटि = 3/2 -1 = 1/2