WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

गोताखोर के सिलेंडर में कौन सी गैस होती है | गहरे समुद्र में श्वसन के लिए गोताखोर किसके मिश्रण का उपयोग करते हैं

गहरे समुद्र में गोताखोरी के समय गोताखोर ऑक्सीजन और कौन सी गैस के मिश्रण का उपयोग करते हैं गोताखोर के सिलेंडर में कौन सी गैस होती है | गहरे समुद्र में श्वसन के लिए गोताखोर किसके मिश्रण का उपयोग करते हैं ? The mixture of gases used by deep-sea divers is in hindi ?

उत्तर : हीलियम और ऑक्सीजन के मिश्रण को गोताखोरों द्वारा अपने श्वसन के लिए प्रयुक्त होने वाले सिलेंडर में प्रयुक्त किया जाता है | गहरे समुद्र में ऑक्सीजन टॉक्सिक की तरह कार्य कर सकता है क्योंकि वहां दाब का मान बहुत अधिक हो जाता है इसलिए सिलेंडर में ऑक्सीजन और नाइट्रोजन के अनुपात को कम करने के लिए अक्रिय गैस हीलियम मिलायी जाती है क्योंकि यह अधिक दाब होने की दशा में भी टॉक्सिक की तरह कार्य नहीं करता , अत: सिलेंडर में हीलियम को मिलाने से गोताखोर आसानी से गहरे समुद्र में भी सांस ले सकते है | अगर ऐसा नहीं किया जाए तो गहरे समुद्र में अधिक दाब के कारण शरीर में टॉक्सिक बन सकता है |