WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

आप क्या सोचते हैं कि कुतिया जिसने 6 बच्चों को जन्म दिया है, के अण्डाशय से कितने अण्डे मोचित हुए थे?

प्रश्न 21. आप क्या सोचते हैं कि कुतिया जिसने 6 बच्चों को जन्म दिया है , के अण्डाशय से कितने अण्डे मोचित हुए थे ?
उत्तर : यदि किसी कुतिया जानवर के 6 बच्चे उत्पन्न होते हैं तो इसका तात्पर्य है कि उसके अण्डाशय से 6 अण्डे मोचित हुए थे। अनेक छोटे स्तनधारियों में एक बार में अनेक (एक से अधिक) अण्डे मोचित होते हैं जिनके अलग-अलग शुक्राणुओं द्वारा निषेचन से अलग-अलग संतति बनती है।

अर्थात जब किसी मादा जानवर में एक से अधिक अंडे मोचित होते है अर्थात बनते है और वे सभी अंडे नर के अलग अलग शुक्राणुओं के साथ निषेचन क्रिया कर लेते है तो जितने अंडे बने थे उतने ही बच्चे उत्पन्न होते है | यह मानव में भी होता है जब किसी को जुड़वाँ बच्चे होते है तो इसका तात्पर्य है कि मादा के अंडाशय में दो अंडे मोचित हुए है तो पुरुष के दो अलग अलग शुक्राणुओं के साथ निषेचन की क्रिया संपन्न कर दो बच्चे उत्पन्न करते है | यदि एक ही अंडा बना है और शुक्राणु के साथ निषेचन की क्रिया के बाद टूट जाता है तो इस स्थिति में भी दो बच्चे अर्थात जुड़वाँ पैदा होंगे लेकिन वो दिखने में बिलकुल समान होंगे |